Thursday, 9 May 2024

Noida News : ‘उम्मीद एक नई जिंदगी’ से मिलेगा जीने का नया जज्बा

नोएडा। रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर तथा मानस अस्पताल के सहयोग से एसिड हमले में घायल लोगों का इलाज तथा सर्जरी…

Noida News : ‘उम्मीद एक नई जिंदगी’ से मिलेगा जीने का नया जज्बा

नोएडा। रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर तथा मानस अस्पताल के सहयोग से एसिड हमले में घायल लोगों का इलाज तथा सर्जरी के लिए 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक निशुल्क सर्जरी शिविर लगाया जाएगा।

Noida News

शिविर में विदेशों के डॉक्टर अत्याधुनिक सर्जरी करके एसिड हमले में घायलों को एक नई जिंदगी प्रदान करेंगे। सेक्टर-31 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में आयोजित पत्रकार वार्ता में मानस अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. नमन शर्मा, रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष शशांक अग्रवाल तथा समाजसेवी और रोटरी क्लब ब्लड सेंटर से जुड़े त्रिलोक शर्मा समेत कई लोगों ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

Cricket History:15 मार्च को क्रिकेट का पहला आधिकारिक मुकाबला शुरू

उन्होंने बताया कि मरीजों की निशुल्क सर्जरी के साथ-साथ अस्पताल में उनके रुकने तथा खाने पीने व दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी। शिविर का लाभ उठाने के लिए लोग मोबाइल नंबर 9650000310 पर संपर्क करके पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी रोटरी क्लब तीन सर्जरी कैंप सफलतापूर्वक लगा चुका है, जिसमें 5 दर्जन से अधिक लोगों की निशुल्क सर्जरी करके उनको जीवनदान दिया गया।

Noida News

Alia Bhatt Birthday Special- जन्मदिन मनाने बेटी, पति और मां संग लंदन पहुंची आलिया भट्ट

उम्मीद एक नई जिंदगी के नाम से शुरू इस अभियान के तहत लोगों की जिंदगी में नए रंग भरे जा सकेंगे। ऐसे लोग जो एसिड अटैक के कारण समाज में उपेक्षित हो रहे हैं, उनमें जिंदगी की नई रोशनी लाने के लिए यह एक प्रयास काफी प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है। पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने बताया कि सर्जरी के लिए जर्मनी और ऑस्ट्रिया के डॉक्टरों की टीम आएगी।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post