Friday, 3 May 2024

Taj Mahal : कडे पहरे के बीच ताजमहल में शराब व बीड़ी लेकर घुसे

Taj Mahal: ताजमहल परिसर के अंदर शराब और बीड़ी पीते हुए लोगों का वीडियो सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के…

Taj Mahal : कडे पहरे के बीच ताजमहल में शराब व बीड़ी लेकर घुसे
Taj Mahal: ताजमहल परिसर के अंदर शराब और बीड़ी पीते हुए लोगों का वीडियो सामने आया है। कड़ी सुरक्षा के बाद भी लोग परिसर के अंदर शराब लेकर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को ताजमहल के अंदर डस्टबिन में शराब की बोतल मिली है और वहीं पास में एक महिला खुलेआम बीड़ी पीती दिखाई दी। वीडियो सामने आने के बाद पुरातत्व अधीक्षक ने CISF से पत्र लिख कर जवाब मांगा है।

ताजमहल में सुई से लेकर सुपारी तक ले जाने पर रोक है। दोनों गेटों पर CISF कड़ी तलाशी के बाद ही किसी को अंदर जाने देती है। बाहर सभी बैरियर पर पुलिस तैनात रहती है। इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच भी ताजमहल के अंदर शराब की बोतल और बीड़ी जैसा प्रतिबंधित सामान पहुंच रहा है।

गुरुवार को ताजमहल के अंदर रॉयल गेट के पास फॉर कोड पर रखे डस्टबिन के अंदर शराब की खाली बोतल पड़ी मिली। वहीं पास बैठी एक बुजुर्ग महिला खुलेआम बीड़ी पीती दिखी। कुछ दिन पहले ताजमहल पूर्वी गेट पर ASI कर्मचारी का बीड़ी पीते हुए वीडियो वायरल होने पर उस पर कार्रवाई की गई थी। आप खबर के ऊपर क्लिक करके देख सकते हैं कि महिला किस तरह बिना किसी डर के बीड़ी पी रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुरातत्व अधीक्षक आर के पटेल ने इसे सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक मानते हुए CISF को लेटर लिखकर जवाब मांगा है। आर के पटेल के अनुसार CCTV फुटेज देखे जा रहे हैं। ताजमहल के अंदर शराब की बोतल आना सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।

ताजमहल परिसर के अंदर ताज सुरक्षा प्रभारी के अलावा कोई भी हथियार नहीं ले जा सकता है। ताजमहल के अंदर किसी भी तरह का खाने का सामान, गुटखा, तम्बाकू, शराब का ऐसा सामान जो किसी को नुकसान पहुंचा सकता है नहीं जा सकता। किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ, यहां तक माचिस की तीली भी प्रतिबंधित है।

 

पर्यटक सिर्फ पानी की बोतल अपने साथ ले जा सकते हैं। सामान रखने के लिए गेट पर लॉकर की व्यवस्था है। इसके साथ ही किसी भी तरह का विज्ञापन करने वाला सामान, चैनल की आईडी, किसी कंपनी या संस्थान का नाम लिखे कपड़े आदि भी प्रतिबंधित है। ताजमहल के गेट पर प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट रहती है।

Related Post