Thursday, 2 May 2024

UP Big News : UP वालों को लगेगा बिजली का झटका

UP Big Newsलखनऊ। यूपी में 23 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली, गर्मी शुरू होते ही लोगों को लगेगा जोर…

UP Big News  :  UP वालों को लगेगा बिजली का झटका

UP Big Newsलखनऊ। यूपी में 23 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली, गर्मी शुरू होते ही लोगों को लगेगा जोर का झटका। बिजली कंपनियों ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग (UPERC) में एनुअल रेवेन्यू आवश्यकता और टैरिफ एडमिट किया है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा इस दाखिले को स्वीकार कर लिया गया है।

UP Big News :

इस बार गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल (Up electricity bill ) भी लोगों के पसीने भी छुड़ा सकते हैं। यूपी में बिजली कंपनियों से बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जिसमें घरेलू बिजली दरों में 23 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। उधर, उपभोक्ताओं ने बिजली दरों में इस बढ़ोतरी को लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।  विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पूरी तरह से असंवैधानिक है।

क्या है पूरा मामला

 प्रस्ताव के अनुसार घरेलू बिजली (Up electricity bill) की दरों में 18 से 23 फीसदी तक वहीं, कृषि, वाणिज्य व BPL श्रेणी में भी बिजली दरों में इजाफा किया जा सकता है। प्रस्ताव में कृषि में 10-12, वाणिज्य में 12, और BPL श्रेणी में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पिछले तीन सालों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस प्रस्ताव के मद्देनजर मई-जून तक आयोग अपना निर्णय सुनाएगा।

Greater Noida: जनता ने मारा पुलिस के मुंह पर तमाचा, जनता निकली सच, पुलिस निकली झूठी

Up electricity bill hike : उपभोक्ता कर रहे हैं विरोध

बिजली दरों में इस बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (Up State Electricity Consumer Council) के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि खुद उपभोक्ताओं का बिजली विभाग पर 25 हजार 133 करोड़ रुपये सरप्लस है। अवधेश वर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग पहले 25 हजार 133 करोड़ रुपये की बिजली दरों में रियायत दे, उसके बाद ही दरों को बढ़ाने की बात करे। उन्होंने कहा कि  विद्युत दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद पूर्ण विरोध करेगा।

Noida News : 6 माह में भी नहीं हट पाया ट्विन टॉवर का मलबा

Related Post