Saturday, 18 May 2024

Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी ने काशी के कोतवाल को ठोका सलाम, उतारी आरती

Varanasi News : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी कोतवाल मंदिर में…

Varanasi : राष्ट्रपति द्रौपदी ने काशी के कोतवाल को ठोका सलाम, उतारी आरती

Varanasi News : देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी कोतवाल मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और आरती उतारी। इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ रहे।

Varanasi News

आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म दो दिवसीय उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में भाग लिया था, वहीं सोमवार को वह वाराणसी पहुंची। उनके यहां आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाकचौबंद की गई है।

राष्ट्रपति के आगमन के दौरान बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर दशाश्व मेध घाट तक चप्पे-चप्पे पर चौकसी के साथ ही निगरानी की पुख्ता व्यवस्था है। उनका काफिला जिस मार्ग से गुजरे, उस पर यातायात 15 मिनट पहले रोक दिया गया था। पुलिस लाइन में अधिकारियों को पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ ही निगरानी को लेकर किसी भी स्तर पर चूक कतई न होने पाए।

राष्ट्रपति कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुईं। इसके मद्देनजर दशाश्वमेध घाट को फूल- मालाओं से सजाया गया। मां गंगा की आरती में देव दीपावली जैसा नजारा देखने लायक हैं। नौ अर्चक मां गंगा की भव्य आरती की।

Maharashtra: पुलिस ने महिलाओं को हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोका

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post