Thursday, 9 May 2024

Uttrakhand Tunnel Update : 12 दिन बाद मजदूरों को मिलेगी नयी जिंदगी

आज गुरुवार को सभी 41 मजदूर सुरक्षित टनल से बाहर आ सकते हैं

Uttrakhand Tunnel Update : 12 दिन बाद मजदूरों को मिलेगी नयी जिंदगी

Uttrakhand Tunnel Update : उत्तराखण्ड के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों का आज अंदर 12वां दिन है। विदेश से पहुंची मशीनरी और रेस्क्यू दल के तेज़ी से काम करने के कारण रेस्क्यू काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और उम्मीद जतायी जा रही है कि आज गुरुवार को सभी 41 मजदूर सुरक्षित टनल से बाहर आ सकते हैं।

 

Uttrakhand Tunnel Update

 

बीती रात NDRF की टीम सुरंग के भीतर पहुंच चुकी थी और एम्बुलेंस, स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलिंडर आदि भी मौजूद था। किन्तु टनल में अंतिम पड़ाव पर एक सारिया आ जाने से ड्रिंलिंग कार्य को रोकना पड़ा। हालांकि ऑगर मशीन से कटाई का काम तेज़ी से किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द मजदूर बाहर आ सकें।

 

Uttrakhand Tunnel Update

 

Uttrakhnd के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सुरंग के भीतर जाकर युद्ध स्तर पर चल रहे बचाव कार्य का जायजा लिया। इसके अलावा जनरल वी के सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। बचाव कार्य के दौरान रेस्क्यू कर्मियों ने टनल के अंदर कैमरा भी भेजा और मजदूरों से बातचीत की। मजदूरों ने अंदर से अपने सुरक्षित होने का आश्वासन दिया।

 

DRDO ने भेजे ‘दक्ष ब्रदर्स’ रोबोट्स

दक्ष मिनी और दक्ष स्काउट नाम के दो रोबोटिक मशीनरी को भी बचाव कार्यक्रम में शामिल किया गया है। ये रोबोट कठिन भौगोलिक गतिविधियों में कुशल हैं। भारी मात्रा में वजन उठाना, हाई रिजोल्यूशन कैमरा क्षमता और 200 मीटर तक के क्षेत्र में तेज़ मूवमेंट आदि इन दक्ष मिनी की विशेषताएं हैं। वहीं दक्ष स्काउट सीढीयाँ चढ़ने में भी समर्थ है।

 

चारधाम यात्रा के संबंध में चल रहा था काम

उत्तराखंड में सिल्क्यारा और डंडालगांव के मध्य बन रही यह सुरंग चारधाम यात्रा के लिए ऑल वेदर कनेक्टिविटी देने के लिए निर्मित हो रही थी। इसी दौरान 12 नवंबर 2023 को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया और करीब आठ अलग अलग राज्यों के 41 मजदूर इसमें फंस गए।

बॉर्डर पर शहीद हुआ आगरा का लाल, घर में चल रही थी शादी की तैयारी आई शहादत की खबर

Related Post