Tuesday, 30 April 2024

Reliance Retail Chairman: रिलायंस रिटेल संभालने की ईशा अंबानी को मिलेगी ज़िम्मेदारी, चेयरमैन के पद पर किया जाएगा नियुक्त

नई  दिल्ली: दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर बिजनसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल…

Reliance Retail Chairman: रिलायंस रिटेल संभालने की ईशा अंबानी को मिलेगी ज़िम्मेदारी, चेयरमैन के पद पर किया जाएगा नियुक्त

नई  दिल्ली: दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर बिजनसमैनों में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल (Reliance Retail Chairman)की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। वह रिटेल बिजनेस की चेयरमैन बनने जा रही हैं। दो दिन पहले बात करें तो 27 जून को ही जियो की बोर्ड मीटिंग के दौरान आकाश अंबानी को जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के बोर्ड ने चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया था। इन नियुक्तियों से स्पष्ट हो गया है कि मुकेश अंबानी अपने साम्राज्य को अगली पीढ़ी को सौंपने के प्लान की पूरी तैयारी कर चुके हैं।

आज किया जा सकता है ऐलान

इस मामले की जानकारी हासिल लोगों के हवाले से बताया है कि, ‘ईशा अंबानी के चेयरमैन (Reliance Retail Chairman) बनने की घोषणा बुधवार को होने जा रही है। ईशा वर्तमान में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रही हैं। ईशा ने येल और स्टेनफोर्ड से पढ़ाई पूरी की है। 2015 में उन्होंने देखा जाए तो फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया था। वह जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हो चुकी हैं। उनकी शादी दिसंबर 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हो गई थी।

करीब 900 अरब डॉलर को लेकर बात की जाए तो भारत का रिटेल मार्केट रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो दोनों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी सब्सिडियरी कंपनी की सूची में शामिल हो गया है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बन चुके हैं। भारत का रिटेल मार्केट करीब 900 अरब डॉलर (लगभग 70 लाख करोड़ रुपए) तक पहुंच गया है।

साल 2024 तक इसके 1.3 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़ रुपए) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। यही वजह है कि रिलायंस भारत के रिटेल ऑनलाइन मार्केट के साथ ऑफलाइन मार्केट को कैप्चर करने की योजना बना रही है और इसको लेकर रणनीति तैयार किया है।

युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने को हुई तैयार

28 दिसंबर 2021 को धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर देखा जाए तो मुकेश अंबानी ने जानकारी दिया था कि, ‘युवा पीढ़ी अब लीडरशिप की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो चुकी है। अब मैं उत्तराधिकार की प्रक्रिया को तेज करने का मन बना रही है। हमें नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करना अहम होता है। उन्हें सक्षम बनाना जरूरी होता है। उन्हें प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है।’

Related Post