Saturday, 4 May 2024

Karnataka News : शिवमोग्गा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

बीजेपी के नेता की हत्या (Murder of BJP Leader) के बाद से ही कर्नाटक में माहौल काफी खराब है। राज्य…

Karnataka News : शिवमोग्गा में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

बीजेपी के नेता की हत्या (Murder of BJP Leader) के बाद से ही कर्नाटक में माहौल काफी खराब है। राज्य के कई इलाको में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कई जगह पर धारा 144 (Sec. 144) लागू है। इसके बावजूद शिवमोग्गा (Shivamogga) जिले के गांधी बाजार इलाके में प्रेम सिंह (Prem Singh) नाम के एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। सावरकर और 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाने को लेकर सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस इस हत्या के पीछे किसका हाथ है, क्या यह सोची समझी साजिश है, आखिर कहा चूक हुई, जैसे कारणों की तलाश कर रही है।

कर्नाटक पुलिस ने शिवमोग्गा जिले में सोमवार को हुई चाकूबाजी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से तीन की पहचान नदीम (25), अब्दुल रहमान (25) और जबीउल्लाह के रूप में की है। जबीउल्लाह के पैर में गोली लगी, जब वह पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने बताया कि नदीम वर्ष-2016 में शिवमोग्गा में गणेश जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक झड़पों में शामिल था। वह वही था जिसने चप्पल फेंकी थी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का किसी संगठन से संबंध तो नहीं है। आलोक कुमार ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि घटना सुनियोजित थी।

स्वतंत्रता दिवस पर अमीर अहमद सर्कल में विनायक दामोदर सावरकर के पोस्टर लगाने को लेकर विवाद के कुछ घंटे बाद शिवमोग्गा के गांधी बाजार इलाके में प्रेम सिंह नाम के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया था। सावरकर और 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान का फ्लेक्स लगाने को लेकर सोमवार को दो गुट आपस में भिड़ गए।

गिरफ्तार चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद शिवमोग्गा के जिला कलेक्टर आर सेल्वामणि ने मंगलवार को शहर और भद्रावती शहर की सीमा में स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश दिया है। इन दोनों जगहों पर 18 अगस्त तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस बीच, पुलिस को तैनात किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है कि कोई अप्रिय घटना न हो।

Related Post