Monday, 6 May 2024

Haridwar: शादी के बाद भी प्रेमिका नहीं मनाने दे रही सुहागरात, ये है खास वजह

Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक की सोशल मीडिया पर एक युवती से हुई पहचान उस समय…

Haridwar: शादी के बाद भी प्रेमिका नहीं मनाने दे रही सुहागरात, ये है खास वजह

Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक युवक की सोशल मीडिया पर एक युवती से हुई पहचान उस समय भारी पड़ गई, जब वह युवती को अपनी दुल्हन बनाकर घर तो ले आया। मगर शादी के बाद भी युवती, युवक को सुहागरात नहीं मनाने दे रही है। पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Haridwar News

यह पूरा मामला हरिद्वार जनपद के लक्‍सर का है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रायसी चौकी गांव निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर अकाउंट है। करीब एक साल पहले एक युवती की फोटो व नाम से बने अकाउंट से युवक के पास फ्रैंड रिक्वेस्ट आई। कुछ ही दिन में दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। फिर दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा। इतना ही नहीं युवक को बताया गया कि लड़की के घर वाले तैयार हैं।

इस पर युवक ने अपने परिजनों से बातकर उन्हें भी प्रेम विवाह के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवार की रजामंदी से युवक और युवती की शादी हो गई। युवक की मानें तो शादी के बाद लक्सर आने पर भी उसकी कथित पत्नी ने बीमारी आदि का बहाना बनाकर उससे दूरी बनाए रखी। युवक पहले तो उसका विश्वास करता रहा, बाद में उसने गंभीरता से जानकारी की तो पता चला कि जिसे वह युवती समझकर प्यार करता रहा और शादी करके दुल्हन बनाकर अपने घर लाया, वह असलियत में किन्नर है।

जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो युवक ने उसे वापस उसके घर भेज दिया साथ ही उससे तथा उसके परिजनों से बात करके तलाक देने की मांग की। आरोप है कि किन्नर और परिजनों ने तलाक के बदले युवक से 5 लाख रुपये की मांग की। युवक के पिता ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। वहीं, लक्‍सर के सीओ विवेक कुमार का कहना है कि इस पर हिसार (हरियाणा) के मौहल्ला रामपुरा निवासी पवन गोयल, उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री आरुषि ऊर्फ आशू, पुत्र अंकुर गोयल व अंकुर की पत्नी शिवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Noida News : भरोसे में लेकर ज्वैलर से हड़प लिए पांच लाख

Related Post