Tuesday, 7 May 2024

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान होंगी, प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को इस बार फिल्मी दुनिया के…

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman : दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान होंगी, प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman : बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को इस बार फिल्मी दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड (Dadasaheb Phalke Award) के लिए चुना गया है। महान अभिनेत्री वहीदा रहमान इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित होंगी, इस बात की घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की।

अपने लंबे करियर में वहीदा रहमान को गाइड (1965) और नील कमल (1968) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया जा चुका है। वहीं फिल्म रेशमा और शेरा (1971) के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड भी प्राप्त हो चुका है। Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार इस बार वहीदा रहमान को, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

इस बार के दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए सीनियर अभिनेत्री वहीदा रहमान को चुने जाने की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दी। X पर किए अपने ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में अपने बेहतरीन योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे अपने ट्वीट में लिखा, ‘ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद द्वारा पारित किया गया है, वहीदा जी को इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की लीडिंग लेडीज के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है। मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके काम के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का हिस्सा है।’

वहीदा रहमान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, “उन्हें फिल्म रेशमा और शेरा के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। इसके अलावा पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है, जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल लाइफ में सफलता हासिल करने में सक्षम है।”

सभी बड़े अभिनेताओं के साथ किया काम, कई मील का पत्थर फिल्मों का रही हैं हिस्सा

3 फरवरी 1938 को चेन्नई में जन्मी वहीदा जी ने अपने समय के सभी दिग्गज अभिनेताओं देव आनंद, राज कपूर, दिलीप कुमार, धर्मेन्द्र, राजकुमार, शशि कपूर, मनोज कुमार, सुनील दत्त और अमिताभ बच्चन आदि के साथ काम किया था, लेकिन वहीदा और गुरु दत्त की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती थी।

इन दोनों ने मिलकर एक साथ कई यादगार फिल्में दीं, जिनमें प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं। महान अभिनेत्री वहीदा रहमान की ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ फिल्मों को फिल्म इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है।

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman : अब तक सिर्फ 7 महिला कलाकारों को ही मिला यह सम्मान

अभिनेत्री वहीदा रहमान ये अवॉर्ड अर्जित करने वाली मात्र 8वीं महिला हैं। दादा साहेब फाल्के अवार्ड के 54 साल के लंबे इतिहास में अब तक केवल 7 ही महिलाओं को ही यह अवॉर्ड दिया गया है। उनसे पहले देविका रानी, सुलोचना, कानन देवी, दुर्गा खोटे, लता मंगेशकर आशा भोंसले और आशा पारेख को ये सम्मान दिया गया है।

Dadasaheb Phalke to Waheeda Rehman

अगली खबर

Mission Raniganj Trailer : अक्षय कुमार की नई मूवी ‘मिशन रानीगंज’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च, सच्ची घटना पर आधारित है ये फिल्म

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post