Friday, 3 May 2024

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान आत्महत्या मामले की अंतिम सुनवाई कल

Jiah Khan Suicide Case: 3 जून 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने अपने जुहू स्थित आवास में आत्महत्या कर…

Jiah Khan Suicide Case: जिया खान आत्महत्या मामले की अंतिम सुनवाई कल

Jiah Khan Suicide Case: 3 जून 2013 को बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने अपने जुहू स्थित आवास में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस को अभिनेत्री के घर से 6 पन्नों का एक लेटर मिला जिसे कथित रूप से जिया खान द्वारा लिखा गया बताया गया।इस पत्र के आधार पर जिया खान (Jiah Khan) के तत्कालीन ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) पर अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप दर्ज किया गया था। 20 अप्रैल को सीबीआई के विशेष जज एएस सैयद ने दोनों पक्षों की अंतिम दलीलें सुनने के बाद फैसला अगली सुनवाई तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। अब इस मामले में आखिरी सुनवाई कल यानी 28 अप्रैल को होगी, जिसमें सीबीआई इस मामले को लेकर अपना फैसला सुना सकती हैं।

साल 2021 में सीबीआई को हैंडओवर हुआ था यह केस-

साल 2021 में जब सेशन कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर उसका अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इसकी जांच की थी इसके बाद अभिनेत्री जिया खान के सुसाइड का मामला एक विशेष सीबीआई अदालत को सौंप दिया गया था।

जिया खान सुसाइड केस में मामले की अभियोजन पक्ष की प्रमुख गवाह एक्ट्रेस जिया की मां राबिया खान (Jiah Khan’s mother Rabiya Khan) है। इन्होंने यह इल्जाम लगाया था कि जिया खान ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है। मामले की नए सिरे से जांच होनी चाहिए। बाद में मुंबई हाई कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।

सीबीआई अदालत को दिए गए बयान में राबिया खान ने कहा कि सूरज जिया के साथ दुर्व्यवहार करता था। राबिया ने अदालत ने यह भी कहा कि न तो पुलिस और ना ही सीबीआई ने यह साबित करने के लिए कोई सबूत इकट्ठा किया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या की थी।

सीबीआई के विशेष जज ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रखा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में अदालत का क्या फैसला सामने आता है।

पुलिस के हाथ लगे जिया के पत्र आदित्य पंचोली का हुआ था जिक्र –

10 जून 2013 को जिया के घर मामले की जांच करने गई मुंबई पुलिस को जिया के घर से 6 पन्नो का एक नोट मिला था। जिसमें आदित्य पंचोली पर अभिनेत्री के साथ इंटिमेट रिलेशनशिप, फिजिकल एब्यूज और मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना के बारे में जिक्र किया गया था। बाद में सीबीआई ने भी यह बात स्वीकार की थी कि मुंबई पुलिस द्वारा जब्त किया गया पत्र जिया द्वारा ही लिखा गया था। इसके बाद से ही आदित्य पंचोली पर केस चल रहा है फिलहाल वह जमानत पर जेल के बाहर है।

कलियुगी मां ने अपने नवजात शिशु के साथ किया ये काम

Related Post