Friday, 3 May 2024

Sunny Deol Birthday Special- 66 साल के हुए सनी देओल, बॉबी ने प्यार भरे पोस्ट के साथ किया भाई को बर्थडे विश

Sunny Deol Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल का आज जन्मदिन है। आज इस खास मौके पर प्यारी…

Sunny Deol Birthday Special- 66 साल के हुए सनी देओल, बॉबी ने प्यार भरे पोस्ट के साथ किया भाई को बर्थडे विश

Sunny Deol Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल का आज जन्मदिन है। आज इस खास मौके पर प्यारी सी पोस्ट के साथ भाई बॉबी देओल (Bobby Deol on Sunny Deol Birthday) ने इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- “आई लव यू भैया” इस तस्वीर में दोनों भाइयों के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol)

आइए आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं इनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें –

सनी देओल (Sunny Deol) का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था यह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के पुत्र हैं इनकी माता का नाम है प्रकाश कौर। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। बॉलीवुड में इन्होंने सनी देओल के नाम से काम करना शुरू किया और आज यह सनी देओल के नाम से ही मशहूर है।

फिल्मी सफर-

इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बॉलीवुड फिल्म बेताब (Betab) से की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) नजर आई थी। इनकी पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही और इसके बाद से उन्होंने कई हिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। इंडस्ट्री में इन्हें इनकी धाकड़ आवाज के लिए जाना जाता है। इन्होंने ज्यादातर एक्शन फिल्में की हैं। सनी देओल की आवाज और पर्सनालिटी जिस तरह से है, इसे देखकर यही लगता है कि यह एक्शन फिल्मों के लिए ही बने हैं। सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके एक एक डायलॉग लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं। इनके धाकड़ अंदाज की वजह से इन्हें इंडस्ट्री में यंग एंग्री मैन के रूप में जाना जाता है।

सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा अभिनीत प्रमुख फिल्में हैं – बेताब (1983), सोनी महिवाल (1984), त्रिदेव (1989), चालबाज (1989), वर्दी (1990), क्रोध (1990), घायल (1990), दामिनी (1993), जीत (1996), बॉर्डर (1997), जिद्दी(1997), सलाखें (1998), अर्जुन पंडित (1999), दिल्लगी (1999), प्यार कोई खेल नहीं (1999), इंडियन (2001), गदर (2001), फर्ज (2001), द हीरो (2003)इत्यादि। इन सबके अलावा पी सनी देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

सनी देओल की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें –

सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी का नाम है पूजा देओल। इनके दो बच्चे हैं करण देओल व राजवीर देओल। सनी देओल की पत्नी को बॉलीवुड की चकाचौंध पसंद नहीं है इसलिए वह लाइन टाइम से दूर रहना ही पसंद करती हैं।

जिस तरह से सनी देओल का फिल्मी कैरियर बेमिसाल रहा इनकी निजी जिंदगी में भी काफी तड़के लगे। फिल्मों में धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले सुनील देओल असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही हैं। लेकिन असल जिंदगी में इनका एक और पहलू भी देखने को मिलता है और वह है इनका रोमांटिक पहलू। शादीशुदा होने के बावजूद इनका बॉलीवुड के दो अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है। पहली बार इनका नाम जुड़ा था इनकी पहली फिल्म की हीरोइन अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ। सनी और अमृता के अफेयर की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। उस समय अमृता को नहीं पता था कि सनी शादीशुदा है। लेकिन जैसे ही अमृता सिंह को सनी देओल की शादीशुदा जिंदगी के बारे में पता चला तो उन्होंने इनसे अपना दामन छुड़ा लिया। इसके बाद इनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ भी जुड़ा था हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया। फिलहाल अभी इनकी निजी जिंदगी काफी खुशहाल चल रही है। इनके बेटे करण देओल ने बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। सनी इन दिनों अपने बेटे के ही करियर को सुधारने में लगे हुए हैं।

आज अभिनेता के जन्मदिन पर हम इनकी लंबी आयु स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

 

Related Post