Thursday, 2 May 2024

एलन मस्क को हुआ 22 अरब डॉलर का नुकसान, अडानी और अंबानी का नाम भी लिस्ट में शामिल

शेयर मार्केट : ग्लोबल शेयर मार्केट में कारोबार का आखिरी दिन यानी शुक्रवार गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर मार्केट…

एलन मस्क को हुआ 22 अरब डॉलर का नुकसान, अडानी और अंबानी का नाम भी लिस्ट में शामिल

शेयर मार्केट : ग्लोबल शेयर मार्केट में कारोबार का आखिरी दिन यानी शुक्रवार गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयर मार्केट में आई गिरावट की मार दुनिया के टॉप 50 में से 47 कारोबारियों की नेटवर्थ पर भी देखने को मिली।

दुनिया के सबसे रईस कारोबारी एलन मस्क के नेटवर्थ में भी लगातार गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को बाजार बंद होने के साथ एलन मस्क को 5.81 अरब डॉलर के नुकसान का सामना करना पड़ा। जबकि गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में से 16.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली। मात्र 2 दिन में एलन मस्क को 22 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार 22 अरब डॉलर के नुकसान के बाद एलन मस्क की नेटवर्क 204 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

टेस्ला के शेयर से हुआ भारी नुकसान :

एलन मस्क की नेटवर्थ, टेस्ला के शेयर में आई गिरावट की वजह से कम हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दो दिन में टेस्ला कंपनी के शेयर 13% नीचे गिरे हैं। जबकि फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में इसके शेयर में 44% की गिरावट देखने को मिली है।

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ हुई कम:

शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के साथ दुनिया के टॉप 10 अमीरों की नेटवर्थ कम हुई है।

  • एलन मस्क – 22 अरब डॉलर की गिरावट (204 अरब डॉलर)
  • बर्नार्ड आरनॉल्ट – 2.07 अरब डॉलर की गिरावट (153 अरब डॉलर)
  • जेफ बेजोस – 3.30 अरब डॉलर की गिरावट (149 डॉलर)

इसके अलावा टॉप 10 के लिस्ट में शामिल बिल गेट्स, लैरी पेज, लैरी एलिसन, सर्गेई ब्रिन, स्टीव वाल्मर, वारेन बफे, मार्क जुकरबर्ग के भी नेटवर्थ में गिरावट दिखी।

अंबानी और अडानी की नेटवर्थ भी हुई कम:

एशिया के सबसे बड़े और पूरी दुनिया में 11वें नंबर के रईस भारत के जानें माने व्यवसाई मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 11.9 करोड डॉलर की गिरावट देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 85.8 अरब डालर रह गई है। वहीं भारत के बिलेनियर और दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी का नेटवर्थ भी कम हुआ है। 21.1 करोड़ों डॉलर की गिरावट के साथ अब इनका नेटवर्थ 59.5 अरब डॉलर रह गया है।

Stock Market: खुलते ही शेयर मार्केट में हुई गिरावट, सेंसेक्स 299 अंक लुढ़का

Related Post