Saturday, 4 May 2024

Stock Market: शेयर मार्केट में इस हफ्ते होता रहा उतार-चढ़ाव, इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ नुकसान

Stock Market:: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों की वजह से शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार कमजोरी होना शुरु हो…

Stock Market: शेयर मार्केट में इस हफ्ते होता रहा उतार-चढ़ाव, इन शेयर्स से निवेशकों को हुआ नुकसान

Stock Market:: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों की वजह से शुक्रवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार कमजोरी होना शुरु हो गई है। Sensex 123 अंक टूटकर बंद हुआ तो निफ्टी 17,850 पर पहुंचकर कम हो गया है। अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट हो चुकी है। पेटीएम के शेयर 9 फीसदी लुढ़ककर कम हो चुका है। रिलायंस, एचसीएल, टाटा स्टील के शेयर्स में गिरावट हुई है। वहीं इस हफ्ते में लगातार निवेशकों को मुनाफे के साथ नुकसान भी हुआ है।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार की वजह से भारतीय शेयरों में शुक्रवार को गिरावट हो चुकी है। अमेरिकी मंदी की आशंकाओं के कारण वैश्विक इक्विटी में गिरावट देखने को मिली है। इसके नतीजे में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस में सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty) लुढ़ककर बंद हो चुका है।

बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 123.52 अंक या 0.20 फीसदी लुढ़ककर 60,682.70 पर पहुंचकर बन्द हो गया है। जबकि निफ्टी50 को भी 36.95 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट का सामना हो चुक है और 17,856.50 पर जाकर बंद किया गया है।

हफ्ते के दौरान इन शेयर में सबसे अधिक हुआ मुनाफा

इन शेयर में सबसे अधिक मुनाफा हुआ है। इसमें Bartronics India Ltd, Evexia Lifecare Ltd, Quality RO Industries, Captain Technocast, MSR India Ltd, BF Investment Ltd और GCM Commodity & Derivatives Ltd में अधिक मुनाफा हुआ है।

इन शेयर में हुई काफी गिरावट

इन शेयर में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। इसमें Evans Electric, UTL Industries, Edvenswa Enterprises Ltd, JMJ Fintech, Tanvi Foods (India), Kanishk Steel, IEL Ltd, Shelter Infra मे हफ्ते के दौरान सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

अमेरिका में बढ़ती विकास ( Stock Market) चिंताओं को लेकर देखा जाए तो सूचना प्रौद्योगिकी और धातु में 0.8% से अधिक की गिरावट के साथ 13 प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांकों में से ग्यारह में गिरावट हो चुकी है। Paytm का शेयर 55.20 रुपये या 7.82 फीसदी गिरावट के साथ 650.75 रुपये प्रति शेयर कीमत पर हो गया है।

अडानी समेत इन शेयरों में हुई गिरावट

अडानी समूह के शेयरों में बीते दिन की तरह सप्ताह के अंतिम दिन भी कमजोरी जारी रहा। अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 72.70 रुपये या 3.78 फीसदी गिरावट करने के बाद 1,853.00 रुपये प्रति शेयर कीमत पर पहुंच गया था। अडान टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। जबकि अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में भी 5-5 फीसदी की गिरावट दर्ज हो गई है। बीते दिन अडानी समूह के 10 में से 9 शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स में तेजी दर्ज हो चुकी है। (Central Bank Of India) के शेयर्स में 2 फीसदी मजबूती हो गई है। यूनियन बैंक, माहराष्ट्रा बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, पीएनबी, इंडियन ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में मजबूती हो गई है। इसके अलावा पिरामल इंटरप्राइजेज, अरविंदो फार्मा, इंडस टॉवर, टाटा मोटर्स, लारसन एंड टर्बो, भारती एयरटेल, पॉवरग्रिड, सन फॉर्मा, टाइटन और टेक महिंद्रा के शेयर्स में तेजी देखने को मिली है।

Related Post