Friday, 3 May 2024

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, तुरंत चेक करें ताज़ा रेट

नई दिल्ली: तेल व गैस कंपनियों (LPG Cylinder Price) की बात करें तो गुरुवार सुबह आम आदमी को महंगाई से…

LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, तुरंत चेक करें ताज़ा रेट

नई दिल्ली: तेल व गैस कंपनियों (LPG Cylinder Price) की बात करें तो गुरुवार सुबह आम आदमी को महंगाई से एक बार और झटका लग गया है। घरेलू व व्यावसायिक एलपीजी गैस दोनों के सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी हो चुकी है। इस माह दूसरी बार दाम बढ़ाया जा चुका है।

राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) अब 1000 रुपये पार पहुंच चुका है। 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर में आज 3.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी, जबकि 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में आठ रुपये बढ़ाया जा चुका है।

कोलकाता में सबसे महंगा रहा घरेलू गैस सिलेंडर

गुरुवार से दिल्ली में देखा जाए तो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1003 रुपये, मुंबई में 1002.50 रुपये, कोलकाता में 1029 रुपये और चेन्नई में 1018.50 रुपये में मिल रहा है। इससे पूर्व 7 मई को घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी।

व्यावसायिक सिलेंडर चेन्नई में हुआ सबसे अधिक महंगा

अब 19 किलो का व्यावसायिक सिलेंडर दिल्ली में देखा जाए तो 2354 रुपये, कोलकाता में 2454 रुपये, मुंबई में 2306 रुपये और चेन्नई में 2507 रुपये में मिलेगा। देशभर में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 1000 रुपये के पार पहुंच चुका है। एक साल में घरेलू सिलेंडर के दाम 800 रुपये से 1000 के पार हो चुके हैं।

महंगाई से राहत की नहीं मिल रही उम्मीद

उधर, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने जानकारी दिया कि बुधवार को जानकारी दिया है कि लगातार बढ़ रही महंगाई से चालू वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। इस दौरान पूरे वित्त वर्ष के दौरान औसत महंगाई नौ साल के उच्चतम स्तर पर 6.9 फीसदी पर पहुंच सकती है।

महामारी में मांग कम होने के बाद भी नवंबर, 2020 तक खुदरा महंगाई 6 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। इसकी एक वजह आपूर्ति पक्ष का बाधित होना भी लग रहा था। जानकारी के मुताबिक 2015-16 से लेकर 2018-19 तक लगातार चार साल पर खुदरा महंगाई औसतन 4.1 फीसदी पहुंच गई थी।

Related Post