Friday, 3 May 2024

Share Market: बाज़ार में 477 अंक की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 236 अंक की हुई छलांग

नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी (Share Market) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन देखा जाए तो गुरुवार को बढ़त के साथ…

Share Market: बाज़ार में 477 अंक की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स में 236 अंक की हुई छलांग

नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी (Share Market) हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन देखा जाए तो गुरुवार को बढ़त के साथ खुल गया था। सेंसेक्स 236.95 पॉइंट या 0.42% की बढ़त करने के बाद 57,056.34 पर जबकि निफ्टी 70.20 (0.41%) अंक उछाल करने के बाद 17,108.60 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर, मारुति, रिलायंस सनफार्मा और डॉ रेड्डी के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त हो चुकी है।

सेंसेक्स (Share Market) 477 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 57,296 पर खुल गया था जबकि निफ्टी 151 अंक उछल कर 17,189 पर खुलकर कारोबार कर रहा है। आज सबसे ज्यादा बढ़त फार्मा और FMCG के शेयर में शामिल हो गया है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बढ़त बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप को देखा जाए तो 50 पॉइंट से ज्यादा की बढ़त होना शुरू हो गई है। मिड कैप में अडाणी पावर, वरूण विबरेज, रुचि सोया, ऑयल, इंडिया होटल और क्रिसिल में काफी तेज़ी हुई है। JSW एनर्जी, ट्रेंट, जील, ऑबराय रियल्, इंडुरेंस और माइंड ट्री में गिरावट है। स्मॉल कैप में माणकसिया, चेन्नई पेट्रोलियम, कार ट्रेड ओमेक्स में काफी उछाल है।

फार्मा और FMCG सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़त

निफ्टी के 11 इंडेक्स में 6 में बढ़त और 5 में गिरावट होने जा रही है। इसमें बैंक, ऑटो, FMCG, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक में बढ़त हो चुकी है। वहीं फाइनेंशियल सर्विस, IT, PSU बैंक और रियल्टी में गिरावट होना शुरू हो गई है।

इन स्‍टॉक्‍स पर लगा जा रहा है दांव

निवेशकों ने आज शुरुआत में HUL, Sun Pharma, UPL, Apollo Hospitals और Hindalco Industries जैसी कंपनियों को लेकर शेयरों पर जमकर दांव लगाना शुरू हो गया है। बंपर मांग की वजह से ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, HCL Technologies, Bharti Airtel, Britannia Industries, Bajaj Auto और Kotak Mahindra Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी दिखा दिया हैऔर गिरावट के साथ ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आना शुरू हो चुका है।

 

Related Post