Friday, 3 May 2024

Stock Market: शेयर बाजार की हुई है धीमी शुरुआत, सेंसेक्स ने 5 अंक की लगाई छलागं

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चार दिनों से देखा जाए तो तेजी होना शुरु हो गई…

Stock Market: शेयर बाजार की हुई है धीमी शुरुआत, सेंसेक्स ने 5 अंक की लगाई छलागं

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार चार दिनों से देखा जाए तो तेजी होना शुरु हो गई थी। गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स की शुरूआत कमजोर हो गई थी। सेंसेक्स महज 5 अंक बढ़त करने के बाद 55391 के स्तर पर खुला तो निफ्टी 2 अंक ऊपर 16523 के स्तर पर पहुंचकर खुल गया था।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Stock Market) 27 अंकों की गिरावट करने के बाद 55369 पर पहुंच गया था। वहीं 28 अंक नीचे 16492 के स्तर पर मिलना शुरु हो गया था। निफ्टी टॉप गेनर में ओएनजीसी,इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, हिन्डाल्को और सिप्ला जैसे स्टॉक थे तो टॉप लूजर में विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी लाइफ और एशियन पेंट्स के शेयर होना शुरु हो गया है।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी से देखा जाए तो बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में जारी होना शुरु हो गया है और बीएसई सेंसेक्स करीब 630 अंक चढ़ने के बाद बन्द हो गया था, जबकि एनएसई निफ्टी 16,500 अंक के ऊपर पहुंच चुका है। वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और ऊर्जा शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिलना शुरु हो गया था।

सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने जा रहे रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में खरीदारी के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह से भी मजबूत होना शुरु हो गया था।

सरकार के पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन को लेकर बात करें तो अप्रत्याशित लाभ कर घटाये जाने से तेल खोज और उत्पादन तथा रिफाइनरियों से संबंधित शेयरों में अच्छी मांग होना शुरु हो गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.47 प्रतिशत और ओएनजीसी का चार प्रतिशत बढ़ गया था।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 629.91 अंक यानी 1.15 प्रतिशत उछलकर 55,397.53 अंक पर पहुंचकर बन्द हो गया था। कारोबार के दौरान यह 862.64 अंक तक चढ़ना शुरु हो गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 180.30 अंक यानी 1.10 प्रतिशत मजबूत होकर 16,520.85 अंक पर बंद होना शुरु हो गया था।

Related Post