Friday, 4 October 2024

Stock Market: इन स्टॉक ने मार्केट में मचाया तहलका, निवेशकों की चमक जाएगी किस्मत

Stock Market: बीते हफ्ते शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप की बात करें तो…

Stock Market: इन स्टॉक ने मार्केट में मचाया तहलका, निवेशकों की चमक जाएगी किस्मत

Stock Market: बीते हफ्ते शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप की बात करें तो तेज़ी देखने को मिली है। BSE Midcap इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी हुई है। इससे पिछले हफ्ते इस इंडेक्स में गिरावट से झटका लगा है। इस साल इंडेक्स में काफी उछाल देखी गई। ये मिडकैप का प्रदर्शन शानदार रहा है।

लॉन्ग टर्म में इस शेयर ने किया कमाल

लॉन्ग टर्म की बात करें तो फाइजर ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीते हफ्ते यह (Stock Market) शेयर 3860 रुपए पर पहुंचकर बंद हो गया था। 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 4660 रुपए और लो 3408 रुपए पर बना हुआ है। लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने 6000 रुपए का टारगेट और 2950 रुपए का स्टॉपलॉस मिलना शुरू किया है। प्राइस वर्तमान स्तर से 55 फीसदी ज्यादा माना जा रहा है। इसका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। इस साल में 13 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न हुई है।

Final Squads of All Countries : ये हैं एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप 2023 में, हिस्सा ले रहे सभी 10 देशों के अंतिम स्क्वाड

पोजिशनल निवेशकों द्वारा Sunteck Realty को चुना गया हैं। बीते हफ्ते यह शेयर 451 रुपए (Sunteck Realty Share Price) पर पहुंचकर बंद हो गया था।इसने कारोबार की बात करें तो 454 रुपए के hike पर पहुंचकर निवेशकों को जमकर लाभ हुआ है। 52 वीक लो 271 रुपए का माना जा रहा है। 600 रुपए का टारगेट और 375 रुपए का स्टॉपलॉस मिला है। टारगेट प्राइस करीब 35 फीसदी अधिक पर पहुंच चुका है। एक महीने में यह शेयर 25 फीसदी, तीन महीने में 60 फीसदी उछाल देखने को मिली है।

शॉर्ट टर्म के शेयर्स में CDSL को चुना है. बीते हफ्ते यह शेयर ने शानदार परफॉर्म से मार्केट में प्रभाव डाला है। और 1360 रुपए (CDSL Share Price Today) पर पहुंचकर बंद रहा जिसमे निवेशकों के लिया काफी स्टॉक के लिए काफी पॉजिटिव मोमेंटम देखने कोमिला था ।एक्सपर्ट ने 1150 रुपए का स्टॉपलॉस और 1650 रुपए का टारगेट मिल गया है। वर्तमान स्तर के साथ देखा जाए तो टारगेट 21 फीसदी अधिक बताया गया है। एक महीने में इस स्टॉक में 20 फीसदी से अधिक की उछाल देखने को मिली है।

Related Post1