Friday, 3 May 2024

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 94 अंक की लगाई छलांग

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार को बढ़त के बाद खुल गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 94.72…

Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 94 अंक की लगाई छलांग

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार (Indian Stock Market) शुक्रवार को बढ़त के बाद खुल गया. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 94.72 अंक यानी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 66,360.28 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 15.95 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 19,743 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. शुरुआती कारोबार में कोचिन शिपयार्ड के शेयर में नौ फीसदी और आईआरएफसी के शेयर में पांच फीसदी उछाल के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया.

निफ्टी पर लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) में एक फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था. इसी तरह एनटीपीसी और बजाज फिनजर्व में भी तेजी के साथ ट्रेडिंग कर रहा था.

Startup India कांफ्रेंस में झंडे गाड़ने को तैयार हैं युवा, बागपत के अमन भी शामिल

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखा उछाल

BSE Sensex पर लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फिनजर्व, एनटीपीसी, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के शेयर में हरे निशान के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया.

इन शेयरों में हो रही है टूट

सेंसेक्स पर (Stock Market) एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.

GIFT Nifty से मिल रहे थे पॉजिटीव शुरुआत के संकेत
NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में 15 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 19,782.50 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे संकेत मिल रहे थे कि दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रह सकती है.

एशियाई शेयर बाजार में आई गिरावट

अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ने से एशियाई शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, डॉलर में पिछले 9 साल के मुकाबले सबसे लंबे समय तक तेजी देखने को मिल रही थी क्योंकि निवेशकों का ऐसा मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची रह सकती है.

 

Related Post