Friday, 3 May 2024

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 594 अंक लुढ़का, 56,799 पर जारी है कारोबार

नई दिल्ली: मई महीने के पहले कारोबार दिन देखा जाए तो आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार (Stock Market)…

Stock Market: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 594 अंक लुढ़का, 56,799 पर जारी है कारोबार

नई दिल्ली: मई महीने के पहले कारोबार दिन देखा जाए तो आज सोमवार 2 मई को शेयर बाजार (Stock Market) बड़ी गिरावट करने के बाद खुल गया था। बीएसएई का सेंसेक्स 594.89 अंक यानी 1.04% लुढ़कने के बाद 56,465.98 पर खुल गया था। फिलहाल सेंसेक्स 264 अंक की गिरावट के बाद 56,799 पर कारोबार जारी है। एनएसई का निफ्टी 142.50 अंक यानी 0.83% की गिरावट होने के बाद 17,102.55 पर खुल गया था।

शुरुआती कारोबार के दौरान बात करें तो बीएसई पर इंडसइंड बैंक (Stock Market) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.71 पर्सेंट की जोरदार तेजी देखने को मिलना शुरु हो गई है। वहीं, टाइटन, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। इन तीनों कंपनियों के शेयरों में 2 पर्सेंट से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है।आज सबसे अधिक गिरावट मेटल और IT शेयराें में हो गया है। बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स-लूजर्स की सूची

निफ्टी के टॉप गेनर्स में एचडीएफसी लाइफ, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैकं, सनफार्मा और एचडीएफसी बैंक के शेयर पहुंच गए हैं। वहीं, टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, अडानी पोर्ट्स, विप्रो और ONGC के शेयर शामिल है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हुई गिरावट

बीएसई का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 पॉइंट से अधिक गिरावट हो चुकी है। मिड कैप में यस बैंक, क्रिसिल, वरूण बिवरेज, बजाज होल्डिंग और बायोकॉन में तेजी हो चुकी है। जबकि क्लीन, टाटा कम्यूनिकेशन, AB कैपिटल, अपोलो हॉस्पिटल, ऑयल, जिंदल स्टील, माइंड ट्री, अशोक ले लैंड और जेएसडब्लू एनर्जी के शेयर लुढ़क गया था। स्मॉल कैप में टाटा केमिकल, गोकुल एग्रो, कैन फिन होम्स, मैन इंडस्ट्री, यश पक्का में तेजी होना शुरु हो गई है।

मेटल, IT और रियल्टी सेक्टर में सबसे अधिक हुआ नुकसान

निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 10 में गिरावट और 1 में तेजी हो गई है। इसमें IT, मेटल और रियल्टी में सबसे अधिक गिरावट हुई है। वहीं बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, फार्मा, PSU बैंक में मामूली बढ़त हो चुकी है। वहीं सिर्फ प्राइवेट बैंक में बढ़त दिखाई दे रही है।

Related Post