Friday, 3 May 2024

Uber Fare Hike: उबर राइड के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, ड्राइवर को इसका मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद लोगों के लिए उबर की सवारी भी…

Uber Fare Hike: उबर राइड के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, ड्राइवर को इसका मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: देश में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद लोगों के लिए उबर की सवारी भी काफी ज्यादा महंगी होने वाली है। कंपनी के सेंट्रल ऑपरेशन (Uber Fare Hike) डायरेक्टर नीतीश भूषण ने जानकारी दिया है कि देश में कई शहरों में ईंधन की बढ़ती कीमतों के प्रभाव से देखा जाए तो ड्राइवरों को राहत देने के लिए कंपनी ने किराया भी बढ़ाया गया है।

ड्राइवर्स को मिलने वाली है राहत

भूषण ने जानकारी दिया है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों ने सभी को प्रभावित करना शुरू कर दिया है, विशेष रूप से राइडशेयरिंग ड्राइवरों को ईंधन (Uber Fare Hike) की कीमतों में तेजी का बहुत खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। परिषद के चालकों ने इसे कंपनी के लिए एक प्रमुख मुद्दा बताने की बात साझा की है।

उन्होंने ये भी बताया है कि हम हमेशा अपने ड्राइवरों (Uber Drivers) को लेकर ड्राइविंग को एक आकर्षक ऑप्शन बनाने का प्रयास हो रहा है। और हाल ही में किराए में बढ़ोतरी (Uber Fare Hike) से उनकी प्रति ट्रिप आय में बढ़ोतरी होने वाली है।

सवारी लेने के पहले मालूम होना चाहिए डेस्टिनेशन

कंपनी ने जानकारी दिया कि Uber अपने ड्राइवर्स और राइडर्स की समस्या का समाधान करना चाहते हैं तो ड्राइवरों को सवारी स्वीकार करने के पहले ही डेस्टिनेशन दिखाना शुरू किया जा चुका है जिससे राइड कैंसिल करने की घटनाओं में कमी आना शुरू हो सकती है। इसके साथ ही ड्राइवर्स को पेमेंट का मोड भी पहले से पता करने की जरूरत होने जा रही है।

कैश या ऑनलाइन पेमेंट की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो लिए कंपनी ने अपने ड्राइवर्स के लिए दैनिक वेतन प्रोसेस (Daily Pay Process) भी शुरू कर दिया गया है।

 

 

Related Post