Monday, 6 May 2024

WhatsApp Loan: 30 सैकेंड में Whatsapp पर लोन लेने की मिलेगी सुविधा, पेपरवर्क का भी नहीं होगा झंझट

नई दिल्ली: लीडिंग क्रेडिट फर्म CASHe की तरफ से देखा जाए तो एक खास क्रेडिट सुविधा (WhatsApp Loan) लॉन्च करने…

WhatsApp Loan: 30 सैकेंड में Whatsapp पर लोन लेने की मिलेगी सुविधा, पेपरवर्क का भी नहीं होगा झंझट

नई दिल्ली: लीडिंग क्रेडिट फर्म CASHe की तरफ से देखा जाए तो एक खास क्रेडिट सुविधा (WhatsApp Loan) लॉन्च करने की पहल करने जा रही है। यह सुविधा का फायदा वॉट्सऐप बिजनेस (WhatsApp Business) यूजर्स को मिलने जा रहा है जो कई मायने में काफी खास है। इसस सुविधा के तहत बात करें तो वॉट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म यूजर्स मात्र 30 सेकेंड में लोन हासिल करने के बाद फायदा उठा सकते हैं।

इस सुविधा की खास बात ये है कि यूजर्स (WhatsApp Loan) को कोई दस्तावेज जमा करने की जरुरत नहीं पड़ने जा रही है और ना ही कोई एप्लीकेशन फॉर्म की जरुरत होने वाली है। इसके साथ किसी तरह के ऐप को डाउनलोड करने के बाद 30 सेकेंड में लोन का फायदा लिया जा सकता है।

लोन हासिल करने का क्या होता है विकल्प

सवाल ये अहम माना जा रहा है कि आखिर वॉट्सऐप (WhatsApp Loan Service) की मदद से इंस्टैंट लोन की सुविधा चाहिए तो तो किस प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता है। तो आपको बता दें कि CASHe के सहयोग की मदद को लेकर पेश होने वाली इंस्टैंट लोन की सुविधा को लेकर यूजर्स को WhatsApp चैट बॉक्स पर जाने के बाद सिंपल HI मैसेज टाइप करना होता है।

इसके तुरंत बाद ही इसे +91 80975 53191 पर भेज दिया जाता है। यह मैसेज भेजना है तो वॉट्सऐप बिजनेस यूजर्स को प्री-अप्रूव्ड लोन मिलना शुरु हो जाता है।

कौन ले सकते है इस सुविधा का फायदा

ये एक इंडस्ट्री लीडिंग पहली क्रेडिट लाइन सुविधा होती है। जो AI-पॉवर्ड के तौर पर कार्य करती है। इससे यूजर्स को काफी तेज और बिना किसी बाधा को ध्यान में रखते ही तुरंत लोन हासिल करने की सहायता मिल जाती है। जानकारी के मुताबिक भारत में वॉट्सऐप के लाखों यूजर्स मौजूद हो गए हैं।

इसे CASHe की मदद के तौर पर प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा दिया जा रहा है। इस सुविधा का लुत्फ 24/7 उठाया जा सकता है। इस सर्विस की बात करें तो वॉट्सऐप यूजर्स इसका फायदा ले सकते हैं।

यूजर्स सिंल वॉट्सऐप नंबर +91 80975 53191 पर HI मैसेज लिखने के बाद इसको भेजकर लोन ले सकते हैं। यह एक कॉन्टैक्टलेस मोड माना जा रहा है, जहां से इंस्टैंट क्रेडिट हासिल करना काफी आसान होता है। हालांकि इस सुविधा का लुत्फ सैलरीड कस्टमर ही उठा सकते हैं।

कितना मिल जाएगा लोन

इस सुविधा के तहत देखा जाए तो AI-पॉवर्ड मोड से KYC चेक और वेरिफिकेशन्स की प्रक्रिया को पूरा करना में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके बाद आपकी क्रेडिट लाइन तय किया जाता है। इसका मतलब होता है कि कितना अधिकतम लोन ऑफर किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी साझा कर दिया जाता है। क्रेडिट लाइन आपकी तरफ से देखा जाए तो दी जाने वाली कुछ जानकारी के हिसाब से तय कर दिया जाता है।

Related Post