Sunday, 4 May 2025

नोएडा से 3 किशोरियों का अपहरण, माँ के पास सो रहा मासूम बच्चा चोरी

Chetna Manch |

Noida News (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अलग-अलग स्थानों से जहां तीन किशोरियों का अपहरण कर लिया गया, वहीं अपनी मां के पास सो रहे एक 9 माह के बच्चे को चोरी कर लिया गया। बच्चा चोरी होने से परिजनों और पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

Noida News in hindi

मूल रूप से जनपद फिरोजाबाद निवासी कालिया ने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में दर्ज कराई रिपोर्ट बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ दीपावली पर सेक्टर-18 मार्केट में रंगोली बेचने के लिए गया था। उसने मेट्रो स्टेशन के पास रंगोली की दुकान लगाई हुई थी। 9 नवंबर की रात्रि को वह अपनी पत्नी को बच्चों के साथ मेट्रो स्टेशन के पास सो रहा था। सुबह के समय जब वह उठे तो उनका 9 महीने का बेटा उनके पास से गायब मिला। उन्होंने अपने बच्चों को काफी तलाश में का प्रयास किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

इसी थाना क्षेत्र के सेक्टर-31 में रहने वाली काजल (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी बीते 14 नवंबर की शाम को घर से बिना बताए चली गई। उन्होंने जब अपनी बेटी के बारे में खोजबीन की तो पता चला कि सेक्टर-11 में साफ सफाई का काम करने वाला दिलीप नामक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भाग ले गया है।

थाना दादरी में कस्बा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 13 वर्षीय भतीजी 9 नवंबर से घर से गायब है। काफी तलाशने पर भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। वहीं थाना जेवर में सिरसा खादर गांव निवासी रमेश (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके 16 वर्षीय बेटी बीते 13 नवंबर को घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई उन्होंने जब उसकी तलाश की तो पता चला कि उसे पड़ोस में रहने वाला दीपक नामक युवक बहला-फुसलाकर भाग ले गया है।

Noida News कोबरा सांप ने मासूम बच्ची को डसा, अस्पताल में तोड़ा दम

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यीडा की मिक्‍स लैंड यूज योजना में दो बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने पिछले माह मिक्‍स लैंड यूज की योजना लांच की थी। मिक्‍स लैंड यूज के भूखंड सेक्‍टर 24ए में आरक्षित किए गए हैं। इसमें 10-10 एकड़ के पांच प्‍लाट आवंटित किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्‍ताह भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण की इस योजना के तहत दो बड़ी कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। मिक्‍स लैंड यूज योजना के तहत आवंटित भूमि के 75 फीसदी भूखंड के हिस्‍से पर इंडस्‍ट्री और बाकी 25 फीसदी भूखंड पर आवासीय और कामर्शियल और संस्‍थागत गतिविधयां संचालित की जाएंगी। आवास की सुविधा होने से इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को आवास के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

कंपनियां करीब चार हजार करोड़ का करेंगी निवेश

यमुना प्राधिकरण की इस मिक्‍स लैंड यूज योजना की भूखंड में पहली बार चार हजार करोड़ का निवेश का प्‍लान लेकर दो कंपनियों ने इच्‍छा जताई है। ये दो बड़ी कंपनियां स्‍मार्ट वॉच एंड डिवाइस और इलेक्‍ट्रो डिवाइस कंपनियां हैं जिन्‍हें भूखंड आवंटित किया जाएगा। इन कंपनियों के आने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अधिकारियों के अनुसार इस सप्‍ताह तक इन कंपनियों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।

Greater Noida News in hindi

रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे

2500 करोड़ का निवेश का प्‍लान लेकर स्‍मार्ट वॉच एंड डिवाइस कंपनी फॉयर बोल्‍ट के नाम से स्‍मार्ट वॉच और अन्‍य गैजेट बनाती है। दूसरी ओर इलेक्‍ट्रो डिवाइसेस कंपनी 1490 करोड़ रुपये निवेश की योजना लेकर आई है। यह कंपनी सोनी जैसे बड़े ब्रांडों के लिए इलईडी टीवी और अन्‍य पार्ट्स बनाती है।  इन दोनों कंपनियों के निवेश से यहां पर बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा जिससे बेरोजगारों और यथायोग्‍य अवसरों की तलाश में जुटे लोगों को बेहतर मौका मिलेगा।

सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा कि मिक्‍स लैंड यूज योजना में दो कंपनियां निवेश करने के लिए आगे आई हैं। इससे करोड़ों रुपये का निवेश आएगा जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी सप्‍ताह दोनों कंपनियों को भूखंड का आवंटन कर दिया जाएगा।

ख़ाली पड़े मकान से आ रही थी ज़ोर की बदबू, ताला तोड़कर देखा तो पता चला

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News कोबरा सांप ने मासूम बच्ची को डसा, अस्पताल में तोड़ा दम

Chetna Manch |

Noida News : सांपों का जहर सप्लाई करने को लेकर उत्तर प्रदेश का नोएडा इस समय देशभर में सुर्खियां बटोर रहा है। इस केस में जहरीले सांपों का जिक्र भी आया है। वहीं जहरीले सांप को लेकर नोएडा से एक अहम खबर आ रही है। नोएडा के सेक्टर 116 में झाड़ियां के बीच छिपे एक जहरीले सांप ने मासूम बच्ची को डस लिया आनन फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है।

Noida News in hindi

सेक्टर 116 में हुआ हादसा

नोएडा के सेक्टर 116 में पड़े कई खाली प्लाटों में इन दोनों बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। इन झाड़ियों में जहरीले जीव जंतु रहते हैं। इन्हीं खाली प्लॉट के पास कुछ मजदूर झुग्गी डालकर रह रहे हैं। सेक्टर 116 के प्लाट संख्या एस 223 के पास संतोष अहिरवार का परिवार रहता है। संतोष मूल रुप से हमीरपुर जनपद का रहने वला है।

शनिवार की रात संतोष का परिवार सो रहा था। बुधवार की रात झाड़ियों से निकले कोबरा सांप ने संतोष की 3 वर्षीय बेटी रानी डस लिया। मासूम बच्ची रानी के चीखने पर परिजन हड़बड़ा कर उठे तो उन्हें वहां से एक काला सांप जाता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसके पैर पर सांप के डसने का निशान था और खून बह रहा था।

परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने झाड़ियां में छुपे हुए कोबरा सांप को ढूंढ कर मार डाला। मासूम बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों में मातम छा गया।

झाड़ियों की नहीं होती सफाई

नोएडा के सेक्टर 117 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कोशिंदर यादव ने बताया कि सेक्टर में स्थित खाली प्लाटों पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हैं। इन झाड़ियां में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतुओं ने अपना बसेरा बना लिया है, जो आए दिन घरों में घुस जाते हैं। नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी कभी भी खाली प्लाटों में होगी झाड़ियों की सफाई नहीं करते हैं। सेक्टर वासिया द्वारा कई बार नोएडा प्राधिकरण से शिकायत की गई, लेकिन इसके बावजूद इसके प्राधिकरण अधिकारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण लोगों में जहरीले जीव जंतुओं का भय बना हुआ है।

हैवानियत की हद : दरोगा को उठा उठाकर पटका, किया अधमरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर विदेशी महिला से ठगी,स्कैमर ने खाते से उड़ाए हजारों डॉलर

फेसबुक पर ऑस्ट्रेलियाई महिला हुई ठगी का शिकार; स्कैमर ने खाते से उड़ाए 83000 रुपए

चेतना मंच |

Fraud On Facebook: टैक्नोलॉजी की बदौलत आज 1 सेकेंड में पैसे का लेन-देन हो जाता है, लेकिन इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन स्कैम भी उतने ही बढ़ रहे हैं। अभी हाल ही में 55 साल की ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गई, और वो भी तब, जब वो फेसबुक मार्केटप्लेस पर जूते की एक जोड़ी बेचने की कोशिश कर रही थी।

फेसबुक मार्केटप्लेस पर कर रही थी जूते बेचने की कोशिश; गवाए 1000 डॉलर

महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर जूते की एक जोड़ी बेचने के लिए पोस्ट डाली, जिसकी कीमत उसने $60 रखी थी। जिसके बाद, एक खरीदार ने उसी प्लैटफॉर्म पर उनके साथ संपर्क किया और जूते खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। यह व्यक्ति दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के व्हायल्ला में रहने वाला है। उस स्कैमर ने खुद को एक किसान बताया और पेमेंट भी उसी मार्केटप्लेस पर करने पर जोर दिया।

उस महिला को यह सुरक्षित नहीं लगा, क्योंकि ऑनलाइन घोटालों से वो वाकिफ थी, इसलिए उसने PayPal का उपयोग करने का सुझाव दिया। लेकिन खरीदार ने कहा कि उसके पास PayPal खाता भी है, लेकिन इस मार्केटप्लेस पर भुगतान करने से कोई परेशानी नहीं होगी, और प्लैटफॉर्म पर पेमेंट की जानकारी भी रहेगी। उसकी ये बातें सुनकर वो महिला मान गई।

स्कैमर्स की मास्टर माइंड प्लानिंग

इसके बाद, सबसे पहले घोटालेबाज ने महिला को फेसबुक के जरिए एक लिंक भेजा और उस पर क्लिक करने को कहा। महिला को शुरुआत में यह थोड़ा अटपटा सा लगा, लेकिन उसने सोचा कि यह सत्यापन (वेरिफिकेशन) के लिए है और उसने लिंक पर क्लिक किया। इसके बाद वो एक वेबपेज पर पहुंच गई, जहां उसे अपने बैंक का नाम चुनने और अपना एक्सेस कोड देने जैसी कुछ जानकारी भरनी थी। महिला ने ठीक वैसा ही किया, जिसके बाद, उसे अपने बैंक से मैसेज मिला, जिसमें इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक नई डिवाइस को रजिस्टर करने की एक्सेस मांगी गई थी। दुर्भाग्य से, अनजाने में उसने परमिशन दे दी, जिससे घोटालेबाज उसके खाते तक पहुंच गए। और मिनटों में 1,000 डॉलर निकाल लिए। कुछ देर बाद, जब महिला ने अपने खाते का बैलेंस देखा, तो 60 डॉलर आने की बजाय 1000 डॉलर उसके खाते से निकाले जा चुके थे। परेशान महिला ने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया, जिसके बाद बैंक ने उनका कार्ड रद्द कर दिया। जिसकी बदौलत, स्कैमर्स बाकी 3,000 डॉलर निकालने में असफल रहे।

बैंक फ्रॉड हो जाए, तो क्या करें?

अगर कभी आपके साथ भी बैंकिंग फ्रॉड हो, तो जल्द से जल्द अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, और उन्हें इस फ्रॉड की पूरी जानकारी दें। वहां पर आप ट्रांजैक्शन पर डिस्प्यूट यानी चार्जबैक केस दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस से संपर्क करें, उन्हें अपने बैंक अकाउंट और ट्रांजेक्शन से जुड़ी पूरी जानकारी दें। अगर आपके पास उस फ्रॉड से जुड़ी बातचीत के सक्रीनशॉट हैं, तो वो भी सबूत के तौर बैंक और पुलिस के साथ साझाा करें।

असल में, ऐसे मामलों में कई बार तो पैसे रिकवर हो जाते हैं, लेकिन कई बार नहीं हो पाते। बता दें कि ऑनलाइन स्कैम से जुड़े अधिकांश मामले IT एक्ट 2000 के तहत आते हैं। और दोषियों के खिलाफ धारा 43, 65, 66 और 67 के तहत मुकदमा चलता है। हालांकि IPC की धारा 420, 120बी और 406 के तहत भी केस दर्ज हो सकता है।

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

ट्रक ने अचानक से मारा कट, हादसे में चली गई बाइक सवार की जान

Chetna Manch |

Greater Noida (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज गति में जा रहे ट्रक द्वारा अचानक कट मारने से बाइक सवार संतुलन खो बैठा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर स्लिप हो गई। बाइक पर बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Greater Noida News

जानकारी के अनुसार, राजू एनक्लेव भारत विहार दिल्ली निवासी अरुण अपनी मां पान कुमारी और बहन सोनम के साथ बाइक से अपने पैतृक गांव चुरकी जनपद जालौन जा रहा था। यमुना एक्सप्रेसवे पर चुहड़पुर अंडरपास के पास पीछे से तेज गति में आ रहे ट्रक चालक ने अचानक तेजी से कट मारा। इस कारण अरुण हड़बड़ा गया जिससे बाइक स्लिप हो गई। हादसे में अरुण उसकी मां पान कुमारी और बहन सोनम दोनों घायल हो गए।

ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना बीटा-2 पुलिस ने घायलों को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया। अरुण की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान अरुण ने दम तोड़ दिया।

इस संबंध में मृतक के मामा प्रेमचंद ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हैवानियत की हद : दरोगा को उठा उठाकर पटका, किया अधमरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शुरू हो रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ, जानें नहाय खाय-खरना से लेकर सभी नियम  

सूर्य उपासना का विशेष लोक पर्व छठ भारत में मनाए जाने वाले अत्यंत ही विशेष त्यौहारों में स्थान पाता है.

चेतना मंच |

Chhath puja 2023: सूर्य उपासना का विशेष लोक पर्व छठ भारत में मनाए जाने वाले अत्यंत ही विशेष त्यौहारों में स्थान पाता है. जन मानस की आस्था से जुड़ा यह महापर्व छठ इस वर्ष 17 नवंबर से आरंभ होगा और 19 नवंबर के दिन इस पर्व का विशेष पूजा उपासना के साथ समापन होगा. छठ पर्व का संबंध परंपराओं से बहुत गहराई के साथ जुड़ा हुआ माना जाता है. इस समय पर सूर्य भगवान के उगते तथा अस्त होते दोनों ही समय को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. छठ पर्व सूर्य की पूजा के साथ छठी मैय्या को समर्पित दिन है.

छठ पूजा मुहूर्त

छठ पूजा का समय कई नामों से जाना जाता है. इस दिन को सूर्य षष्ठी, छठी, डाला छठ इत्यादि नामों से भी पुकारा जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी का समय छठ पर्व के रुप में मनाया जाता है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि का प्रारम्भ 18 नवम्बर, 2023 को सुबह 09:18 बजे के करीब होगा. षष्ठी तिथि का समापन 19 नवम्बर, 2023 को सुबह 07:23 बजे के करीब होगा. ऎसे में छठ पूजा रविवार 19 नवम्बर, 2023 को मनाई जाएगी. इस दिन सूर्योदय का समय 06:46 पर होगा और सूर्यास्त समय छठ पूजा के दिन सूर्य अस्त होने का समय 17:26 पर होगा.

नहाय खाय 

छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला पर्व होता है. यह एक अत्यंत ही कठोर एवं समर्पण से भरा उत्सव है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में पहले दिन का समय नहाय-खाय के रुप में संपन्न होता है. नहाय-खाय का समय 17 नवंबर के दिन होगा. नहाय खाय में व्रत रखने वाला प्रात:काल समय पर ही नदी इत्यादि में स्नान के पश्चात साफ नवीन वस्त्र धारण करता है.

खरना  

छठ पर्व का दूसरा दिन खरना कहलाता है. इस साल खरना 18 नवंबर 2023 को संपन्न होगा. खरना के दिन एक समय मीठा भोजन किया जाता है तथा इसके बाद इस दिन नमक नहीं खाया जाता.

संध्या अर्घ्य

छठ पर्व का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य के रुप में जाना जाता है. शाम के समय सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इस दिन हजारों की संख्या में भक्ति घाटों एवं नदियों में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. 19 नवंबर 2023 को सूर्यास्त होने का समय शाम 17:26 होगा. यह समय अत्यंत ही विशिष्ट होता है और बेहद महत्वपूर्ण.

उगते सूर्य का पूजन 

छठ पर्व का अंतिम एवं चौथा दिन जो उगते सूर्य की उपासना एवं अर्घ्य देने के साथ संपन्न होता है. इस दिन पूजा उपासना के पश्चात व्रत संपूर्ण होता है तथा भक्तों को छठी मैय्या का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

लोक परंपराओं से जुड़ा पर्व छठ 

छठ का पर्व मान्यताओं एवं परंपराओं का अदभुत संगम रहा है. यह पर्व लोक आस्था का केन्द्र भी है. बिहार एवं पूर्वांचल से संबंधित क्षेत्रों में बेहद ही उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है, लेकिन आज के संदर्भ में इस पर्व को देश ही नहीं अपितु विदेशों में रह रहे भारतीयों में भी उसी रुप में देखने को मिलता है.
एस्ट्रोलॉजर राजरानी

राशिफल 16 नवंबर 2023- आज इन राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की विशेष कृपा

गाज़ियाबाद में प्रदूषित हवा बनी घातक,बच्चे और बुजुर्ग पहुँच रहे अस्पताल

गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण और मौसम में अचानक आए बदलाव से बच्चों में खांसी जुकाम, गले की बीमारियां और वायरल बुखार में अचानक से वृद्धि आई है

चेतना मंच |

Ghaziabad Air Pollution :  गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण और मौसम में अचानक आए बदलाव से बच्चों में खांसी जुकाम, गले की बीमारियां और वायरल बुखार में अचानक से वृद्धि आई है। गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में ओपीडी में लगभग 100 बच्चे खांसी, जुकाम, वायरल से प्रभावित हो कर आए और लगभग 50 बच्चे अन्य बीमारियों से अस्पताल पहुंचे।,गाजियाबाद में मरीजो की संख्या मे अचानक हुई वृद्धि को निजी अस्पताल के डॉक्टर बी पी त्यागी ने मौसम में बदलाव के अलावा दीपावली के बाद आतिशबाजी से हुए टॉक्सिक प्रदूषण को बताया है। डॉक्टर बीपी त्यागी ने कहा, प्रदूषण का उतार-चढ़ाव बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक प्रभाव डालता है और खासतौर से दीपावली के त्योहार पर गाजियाबाद दिल्ली एनसीआर में आतिशबाजी से जो प्रदूषण बढ़ा है उसमें कई ऐसे मेटल टॉक्सिन है जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए घातक हो सकते हैं । यही नहीं वह मां के गर्भ  में पल रहे बच्चों को अपंगता भी दे सकते हैं। आतिशबाजी से उत्पन्न प्रदूषण में मोनोऑक्साइड हिमोग्लोबिन में मिल कर जानलेवा भी हो सकता है ।

प्रदूषण में मेटल टॉक्सिन बच्चे बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए घातक, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत

डॉ बी पी त्यागी ने बताया के आतिशबाजी के प्रदूषण में कार्बन डाइऑक्साइड नाइट्रेट सल्फर और घातक टॉक्सिन होते हैं जो बच्चों और बुजुर्गों में साइनस ,फेफड़ों की बीमारी,गले की बीमारी ,और खांसी  का कारण बनते हैं । बच्चों और बुजुर्गों पर प्रदूषण और मौसम के बदलाव का बहुत असर पड़ता है और बच्चों के फेफड़े की विकास की क्षमता भी कम हो जाती है,गर्भ में पल रहे बच्चे का तो आतिशबाजी के धुएं और प्रदूषण से अपंगता तक आने का खतरा होता है । यह  जहर के समान है, जैसे हम गर्भवती को चंद्र ग्रहण से बचने का सुझाव देते हैं ठीक इसी समय प्रदूषित हवा में बच्चों,बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

प्रदूषण से प्रीमेच्योर जन्म की समस्या भी बढ़ रही है

डॉ बी पी त्यागी ने बताया कि प्रदूषण गर्भवती महिलाओं के लिए भी काफी बड़ा खतरा बन रहा है और इससे प्रीमेच्योर बच्चे पैदा होने की समस्या बढ़ गई  है, क्योंकि माँ की गर्भनाल के जरिए जहरीले टॉक्सिंन बच्चों के अंदर चले जाते हैं और यह तमाम तरह की समस्या पैदा कर देते है, प्रदूषण से बच्चे 9 माह की बजाय सात या साढ़े सात महीने में प्रीमेच्योर भी पैदा हो रहे हैं।

प्रदूषण का जहर हार्ट अटैक का कारण

डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि प्रदूषण का यह जहर हार्ट अटैक तक का कारण बन सकता है। दरअसल वह हार्ट अटैक नहीं होता बल्कि प्रदूषण के कारण कुछ मेटल टॉक्सिन हमारे फेफड़ों में चले जाते हैं जिससे दिल की गति रुक जाती है और लोग उसे हार्ट अटैक का नाम दे देते हैं। आतिशबाजी और प्रदूषण के समय जो लोग खुली सड़कों पर रेहडी पटरी वाले या अन्य सड़कों पर सोते हैं या अधिक समय बाहर बिताने वालों के लिए प्रदूषण जहर का काम करता है।

मौसम के इस बदलाव में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा कैसे करें सावधानियां

डॉ पी पी त्यागी ने बताया, प्रदूषण के जहर को फेफड़े में जाने से रोकने के लिए हमें मास्क पहनना चाहिए और अगर हो सके तो हमें सुबह और शाम बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि सुबह और शाम के समय प्रदूषण का लेवल और बढ़ जाता है। इसके अलावा हमें खुद को डिहाइड्रेट रखने के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में पीना चाहिए।

डॉक्टर त्यागी ने स्वच्छ हवा खुली सांस के लिए सरकार को भी जिम्मेदार बताया है और कहा है कि सरकार का दायित्व बनता है कि कि वह प्रदूषण की समस्या को कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त कदम उठाएं और उन्होंने इस बारे में दिल्ली का उदाहरण देते हुए भी कहा कि दिल्ली आज का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है ऐसी जगह तो खास तौर से ऑक्सीजन के चेंबर बनाए जाने चाहिए जहां लोग पहले ऑक्सीजन लेकर तब अपने काम पर जा सके। दूसरी तरफ जैसा की सरकार ने प्लान बनाया था आर्टिफिशियल बारिश के जरिए भी प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा सकता है।

प्रदूषण की जहरीली हवा से बचने के लिए क्या करें 

प्रदूषित हवा से बचने के लिए घर के दरवाजे खिड़कियां ऐसे मौसम में बंद रखें। प्रदूषण की जहरीली हवा से बचने का सबसे अच्छा उपाय खुद को इस जहरीली हवा से बचाना ही है।  बहुत ज्यादा मजबूरी अगर निकालने की आती है तो हम मास्क पहने अगर हो सके तो उसे कुछ देर बाद हल्का सा गीला भी कर ले इससे जहरीली हवा अंदर कम प्रवे कर पाएगी। मौसम में बदलाव और वायु प्रदूषण लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रहा है। इसके चलते खांसी, जुकाम, सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द के मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है। जिला एमएमजी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के साथ बच्चों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। वायु प्रदूषण की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे है।

एमजी जिला अस्पताल गाजियाबाद में बाल मरीजों की संख्या में इजाफा

गाजियाबाद एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर और प्रशासन के मुताबिक मौसम में आए बदलाव और प्रदूषित हवा से अस्पताल में अचानक से मरीज बच्चों की संख्या बढ़ी है। इसमें अधिकांश मरीज जुकाम,खांसी बुखार गले की बीमारियां वायरल आदि के आ रहे हैं और उनकी संख्या ओपीडी में 100 से 150 के बीच तक पहुँच गई है । गाजियाबाद अस्पताल के डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी के मुताबिक इतना घबराने की जरूरत नहीं है बच्चों को दवाई देकर और उन्हें सावधानियां बरतने के प्रिस्क्रिप्शन के साथ घर भेज दिया गया है।  लेकिन इसके बावजूद इस मौसम में बच्चों के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है।

मीना कौशिक

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

हैवानियत की हद : दरोगा को उठा उठाकर पटका, किया अधमरा

Chetna Manch |

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भले ही माफियाओं और शातिर अपराधियों पर चाबुक चलाया जा रहा हो, लेकिन इसके बावजूद बदमाशों को हौंसले पस्त नहीं हो रहे हैं। बदमाश खाकी वर्दी पर कहर बरपा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां पर आधा दर्जन से अधिक लोगों एक दरोगा और अन्य पुलिस वालों पर इस टूट पड़े। बताया जाता है कि आरोपियों ने पुलिस वालों को उठा उठाकर पटका और दरोगों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया। घायल दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

UP News in hindi

मामला बाराबंकी के सूरतगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर खाला है। बताया जाता है कि यहां पर हेतमापुर धाम का मेले का आयोजन हो रहा है। मेले में कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सब इंस्पेक्टर (दरोगा) राजाराम की भी मेले में ड्यूटी लगाई गई थी। बुधवार को दारोगा राजाराम ड्यूटी खत्म कर अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस कैंप पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि मेले में टैंट मालिक अनवर और उसके लड़कों का एक दुकानदार के साथ विवाद हो गया।

विवाद की सूचना मिलते ही दरोगा राजाराम अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने मामले को शांत करवाने की कोशिश की तो टैंट मालिक अनवर, उसके लड़के और कुछ अन्य लोगों ने पुलिस टीम पर जामलेवा हमला कर दिया। उन पर लात घूंसे बरसाए। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस वालों को उठा-उठा कर पटका और मौके से फरार हो गए।

इस हमले में मोहम्मदपुर खाला थाने के दरोगा राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जब बदमाश राजाराम की पिटाई कर रहे थे तो किसी ने इसका वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घायल दरोगा के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण राजाराम को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

Chetna Manch |

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली, जहां की जनता पर केंद्र की भाजपा और स्टेट की आप सरकार नजर रखती है। लेकिन इसके बावजूद यहां पर खुलेआम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है, लोगों को खुलेआम बिना किसी रोकटोक के मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। दिल्ली के पॉश इलाके में चल रहे फर्जी अस्पताल और फर्जी डॉक्टरों का गोरखधंधा बेहद ही रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

Delhi News in hindi

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली (दक्षिणी दिल्ली) के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में एक क्लीनिक में सर्जरी के बाद 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। रोगी की मौत के मामले में संलिप्तता को लेकर चार फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फर्जी डॉक्टर नीरज अग्रवाल, उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल, डॉक्टर जसप्रीत और ओटी टेक्निशियन महेंद्र के रूप में हुई। जांच में उनके अपराध की परतें खुलीं तो पुलिस वालों के भी होश उड़ गए।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, निजी नर्सिंग होम में बिना डिग्री वाला डॉक्टर गॉल ब्लैडर के मरीजों का ऑपरेशन कर रहा था। एक सप्ताह पहले एक मरीज की मौत हुई थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

जांच में खुल रही असलियत

फर्जी अस्पताल के गोरखधंधे की पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो परत दर परत असलियत खुलती चली गई। पता चला कि इस नर्सिंग होम की पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी। वर्ष 2022 में भी एक महिला की मौत सर्जरी के बाद हुई थी, जिसे प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। मृतका के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि डॉक्टरों ने प्रसव बिना ही सर्जरी कर दी थी।

पुलिस जांच में पता चला कि यह अग्रवाल मेडिकल सेंटर डॉक्टर नीरज अग्रवाल का है। नीरज पहले सफदरजंग अस्पताल में नौकरी कर चुका है। कुछ साल काम करने के बाद उसने यह मेडिकल सेंटर खोला जिसमें उसकी पत्नी पूजा अग्रवाल एक रिसेप्शनिस्ट, Nursing Staff के तौर पर काम कर रही थी। इस अस्पताल में ऑपरेशन टेक्नीशियन के तौर पर महेंद्र भी काम करता था। इन तीनों ने इस अस्पताल में डॉक्टर जसप्रीत जो कि एक सर्जन है उसका लेटर हेड रखा था।

Delhi News – MBBS डॉक्टर समेत चार गिरफ्तार

बताया जाता है कि इस अस्पताल में जब कोई मरीज आता तो उसे ऑपरेशन के लिए बोला जाता था। प्रस्क्रिप्शन डॉक्टर जसप्रीत के नाम से बनती थी। जबकि ऑपरेशन टेक्नीशियन महेंद्र करता था। इन लोगों की लापरवाही से ही कई लोगों की ऑपरेशन के बाद जान गई। पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पुलिस ने हेल्थ सेंटर से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां, एक्सपायरी सर्जिकल ब्लेड, अलग-अलग पेशेंट के प्रिसक्रिप्शन कई बैंक की 47 चेक बुक, 56 एटीएम कार्ड समते 6 क्रेडिट कार्ड मशीन बरामद की हैं।

पुलिस इस जांच कर रही है कि सफदरजंग अस्पताल में आने वाले मरीजों को यहां कैसे रेफर किया जाता था। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। आने वाले समय और भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

जेवर : अज्ञात वाहन ने बोलेरो के चालक को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जेवर : अज्ञात वाहन ने बोलेरो के चालक को उतारा मौत के घाट

Chetna Manch |

Greater Noida/ जेवर : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में एक अज्ञात वाहन चालक ने बोलेरों कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक बोलेरो कार का चालक बताया जाता है। हादसे को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया।

Greater Noida News

जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर रोड पर नीमका चौकी के पास एक अज्ञात वाहन ने बोलेरो कार नंबर UP15 DW9466 को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान 26 वर्षीय टीकम पुत्र नानक निवासी ग्राम रोही, थाना जेवर के रूप में हुई है। मृतक युवक कार का चालक बताया जाता है।

जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोही निवासी नानक चंद का 28 वर्षीय पुत्र टीकम सिंह बुधवार की रात गांव मुढरह से जेवर खुर्जा मार्ग से अपनी बोलेरो गाड़ी लेकर अपने गांव रोही जेवर लौट रहा था। जैसे ही वह नीमका चौकी के सामने पहुंचा तो अज्ञात वाहन चालक ने बोलेरो से को जोरदार टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। चालक टीकम सिंह को काफी मशक्कत के बाद लहुलुहान व बेहोशी की अवस्था में कार से बाहर निकाला गया। कोतवाली जेवर पुलिस व राहगीरों की मदद से चालक टीकम सिंह गंभीर अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

टीकम सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के ससुर सोमवीर सिंह ने फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जेवर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

एयरबेग खुलने के बाद भी नहीं बची चालक की जान

बोलेरो चालक टीकम सिंह की अज्ञात वाहन से हुई जोरदार टक्कर के बाद गाड़ी के एयरबेग भी खुल गए थे, जो चालक की जान नहीं बचा पाये। चालक की ड्राईवर सीट पर बुरी तरह से फंसने व लहुलुहान अवस्था में तड़प तड़प कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक की छह साल पूर्व हुई थी शादी

मृतक के ससुर गांव ग्यारोली जिला बुलंदशहर निवासी सोमबीर सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री का विवाह 6 साल पूर्व टीकम सिंह के साथ हुआ था। दामाद की दर्दनाक मौत से मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया।

डंपर से हादसे की आंशका
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुलेरो गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण आगे चल रहे डंपर में पीछे से घुस गई जिसके कारण बोलेरो चालक टीकम सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल से अज्ञात डंपर चालक गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा के 124 गांवों में दौड़ेगी ई बसें, तैयार किए गए रुट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दूसरा सेमीफाइनल मैच: जीतना है तो अफ्रीका को इस कमजोरी से निबटना होगा

चेतना मंच |

दूसरा सेमीफाइनल मैच: विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होगी। ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 5 बार की विश्व विजेता है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई है। इस मैच में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुक़ाबले की संभावना है।

दूसरा सेमीफाइनल मैच: ऑस्ट्रेलिया ने की है फॉर्म में शानदार वापसी

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चिर परिचित फॉर्म में वापस आ चुकी है। इस विश्व कप की शुरुआत में जरूर वो भटकती हुई नजर आ रही थी, लेकिन 2 हार के बाद उसने यादगार वापसी की है। शुरुआती 2 मैचों को गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 7 मैच जीते और वो अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई करने में सफल रही।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श शानदार फॉर्म में हैं। तो वहीं गेंदबाजी में एडम ज़म्पा भी जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क की फॉर्म चिंता का विषय है, जो इस बार बिल्कुल भी लय नहीं पकड़ सके हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

कुछ कर गुजरने के मूड में है साउथ अफ्रीका, दूसरा सेमीफाइनल मैच

हमेशा विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में चोक करने वाली अफ्रीकी टीम के इरादे इस बार अलग नजर आ रहे हैं। वो दशकों से चले आ रहे मिथक को तोड़ने के मूड में नजर आ रही है। इस विश्व कप में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उसने अपने 9 में 7 मैच जीते हैं। उसे सिर्फ भारत और नीदरलैंड्स के खिलाफ ही हार मिली है, बाकी टीमों को उसने शिकस्त दी है।

इस विश्व कप में अंतिम बार खेल रहे साउथ अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और रासी वैन डेर डुसेन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। इस विश्व कप में पहली बार खेल रहे गेराल्ड कोएत्ज़ी और मार्को जानसन ने इंजर्ड नोर्किया की कमी जरा भी नहीं खलने दी है। केशव महाराज और कगिसो रबाडा भी अच्छी फॉर्म में हैं। बाद में बल्लेबाजी करना साउथ अफ्रीका की कमी बनकर उभरी है। अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपनी इस कमजोरी से पार पाना पड़ेगा।

दूसरा सेमीफाइनल मैच: दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

दक्षिण अफ्रीका की टीम:

टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा : दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, एक की मौत, कई घायल

Chetna Manch |

Greater Noida : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया। इस दौरान हुई गोलीबारी की चपेट में आकर एक किशोर की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस मामले में ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

Greater Noida News

मामला ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहवलीपुर का है। जहां मंगलवार की देर रात मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। यह संघर्ष इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव किया गया और गोलियां चलाई गई। संघर्ष में दोनों पक्षों के एक किशोर समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से जेवर के निजी अस्पताल में भती कराया है। जहां से किशोर की हालत को अति गंभीर देखते हुए नोएडा हायर सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में 40 वर्षीय नरेंद्र पुत्र यदवीर सिंह, 53 वर्षीय होरीलाल पुत्र मंगत सिंह, 12 वर्षीय मोहित पुत्र राकेश तथा कपिल पुत्र राजपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गोली लगने से किशोर मोहित की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद पुलिस पर गांव में मौजूद है और तनाव की स्थिति है।

आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

India vs New Zealand Semi Final: शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी, आने वाली पीढ़ियां…, पीएम मोदी ने विराट कोहली और शमी के लिए कही ये बात

चेतना मंच |

India vs New Zealand Semi Final: क्रिकेट विश्वकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत ने कीवी टीम को 70 रनों से मात दी। भारतीय टीम की इस जीत से पीएम मोदी भी गदगद हो गए। उन्होंने सेमी की इस जीत को शानदार जीत बताया। वहीं भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए विराट कोहली को उनके सेंचुरी और शमी को उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (7 विकेट) के लिए खास मैसेज भी लिखा।

pm modi congratulates team india

पीएम मोदी ने X पर लिखा कि आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। शामी बहुत अच्छा खेले। वहीं विराट के लिए पीएम ने लिखा- आज विराट कोहली न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके स्थायी समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड स्थापित करते रहें।

India vs New Zealand Semi Final

पीएम मोदी ने भारतीय टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएं देते हुए लिखा- भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

india entered world cup final

गौरतलब है कि भारत 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। भारत की जीत के साथ ही देशभर में जश्न का माहौल है। भारत की जीत के बाद देशभर में आतिशबाजी की गई। भारत ने 398 रनों का टारगेट न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया था। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

युवाओं के लिए खुशखबरी, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा यमुना प्राधिकरण

Chetna Manch |

Greater Noida : यूपी के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। खबर यह है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर दे रहा है। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) मिक्स लैंड यूज योजना के तहत दो बड़ी कंपनियों से हाथ मिला रहा है। यह दोनों बड़ी कंपनियां लगभग चार हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगी जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Greater Noida News

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा मिक्स लैंड यूज योजना के तहत दो जानी मानी कंपनी स्मार्ट वाच एंड डिवाइस तथा इलेक्ट्रो डिवाइसेस को भूखंड आवंटित करेगा। मिक्स लैंड यूज के भूखंड सेक्टर-24ए में आरक्षित किए हैं। इसी सप्ताह भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि YEIDA ने पिछले महीने मिक्स लैंड यूज की योजना लांच की थी। इसमें 10-10 एकड़ के पांच भूखंडों की योजना में स्मार्ट वाच एंड डिवाइस और इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी ने निवेश की इच्छा जताई है। स्मार्ट वाच एंड डिवाइस कंपनी फायर बोल्ट के नाम से स्मार्ट वाॅच व अन्य गैजेट बनाती है। कंपनी 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। जबकि इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी 1490 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह कंपनी सोनी जैसे बड़े ब्रांडों के लिए LED TV व अन्य पार्ट्स बनाती है।

मिक्स लैंड यूज के तहत आवंटित भूखंड के 75 फीसदी हिस्से पर इंडस्ट्री और बाकी के 25 फीसदी पर आवासीय, कॉमर्शियल व संस्थागत गतिविधियां संचालित की जाएंगी। आवास की सुविधा होने से इन कंपनियाें में काम करने वाले कर्मचारियों को रहने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

YEIDA के सीईओ डॉ. अरुणवीर​ सिंह ने बताया कि मिक्स लैंड यूज योजना में स्मार्ट वाच एंड डिवाइस और इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी निवेश करने के लिए आगे आई हैं। इसी सप्ताह दोनों कंपनियों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। इससे करोड़ों रुपये का निवेश आएगा। इन दोनों कंपनियों के निवेश करने के लिए युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Sahara India Pariwar News: सुब्रत रॉय के निधन के बाद कौन होगा सहारा ग्रुप का अगला मालिक?

चेतना मंच |

Sahara India Pariwar News: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का लंबी बीमारी के कारण 14 नवंबर को निधन हो गया। रॉय के निधन के बाद इसकी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि आखिर सहारा को ‘सहारा’ कौन देगा। इसका अगला मालिक कौन होगा? क्योंकि वर्तमान में सहारा इंडिया परिवार की कीनेटवर्थ 2.59 लाख करोड़ रुपए है।

Sahara India Pariwar News

सुब्रत रॉय 75 वर्ष की आयु में इस परिवार को छोड़ गए। उन्हें अपने समूह की कंपनियों-सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसआईआरईएल) और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एसएचआईसीएल) को लेकर कई विनियामक और कानूनी लड़ाइयों का सामना करना पड़ा। इन कंपनियों पर पोंजी योजनाओं के साथ नियमों को दरकिनार करने का आरोप लगाया गया था, उनके समूह ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया था।

Sahara Group News

सेबी ने 2011 में सहारा ग्रुप की दो कंपन‍ियों को 3 करोड़ निवेशकों से जुटाए गए पैसे को वापस करने का आदेश दिया था। सेबी के इस आदेश को लेकर रॉय ने लंबी लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा था कि 95% निवेशकों के पैसे वापस कर दिए गए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो शीर्ष अदालत ने भी 31 अगस्त 2012 को सेबी के आदेश को बरकरार रखा। इसके साथ ही दोनों कंपनियों को निवेशकों से इकट्ठा क‍िये गए पैसे को 15 परसेंट ब्याज के साथ वापस करने को कहा गया। आदेश का पालन नहीं करने पर सुब्रत रॉय को 2 साल जेल में बिताने पड़े।

कौन होगा सहारा इंडिया परिवार का अगला मालिक? (Who will be the owner of Sahara Group?)

अब जब सुब्रत रॉय नहीं हैं तो उनके साम्राज्य को कौन संभालेगा, इसकी चर्चाएं भी जोरों पर हैं। रॉय की पत्नी स्वप्ना रॉय हैं। इसके साथ ही उनके दो बेटे- सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय हैं। सुब्रत रॉय ने कभी भी अपने वारिश के नाम की घोषणा नहीं की। वहीं कंपनी ने भी यह नहीं बताया है कि इस ग्रुप को अब कौन संभालेगा।

Sahara Business

गौरतलब है कि भी सहारा ग्रुप के पास अभी भी करीब 9 करोड़ निवेशक हैं। कंपनी के 5,000 से ज्यादा ऑफिस, मॉल और बिल्डिंग भी हैं। सहारा ग्रुप ने रियल एस्टेट, फाइनेंस, इंफ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एयरलाइन, फॉर्मूला वन रेस, आईपीएल में कारोबार करती थी। वहीं भारत में अरबों की जमीन और विदेश में होटल और घर भी हैं।

दिल्ली में फर्जी अस्पताल : जिंदगी को मौत बनाने वाले खिलाड़ी

बड़ी खबर : ग्रेटर नोएडा के 124 गांवों में दौड़ेगी ई बसें, तैयार किए गए रुट

Chetna Manch |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए यह खबर खुश करने वाली है। ग्रामीणों को अब अपने गांव से दूसरे गांव और नोएडा व ग्रेटर नोएडा आने जाने के लिए परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 124 गांवों में ई बसों का संचालन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इन बसों का संचालन होने से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। बसों के संचालन के लिए 11 रुट तैयार किए गए हैं,​ जिन पर इन बसों का संचालन किया जाएगा।

Greater Noida News

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 124 गांव ऐसे हैं, जिन्हें जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए कई मर्तबा तैयारी की गई, लेकिन कोई न कोई अड़चन बीच में आ जाती है। अब फिर से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (रोडवेज) के अधिकारियों ने तैयारी शुरू की है। रोडवेज विभाग ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 124 गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए 11 रुट तैयार किए हैं। रुट तय करने के बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार, शासन द्वारा तय किए गए रूट पर यात्रियों की संभावित संख्या का पता लगाया जाएगा। साथ ही अनुमानित राजस्व की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके साथ ही बसें विभाग के स्तर से संचालित होंगी या अनुबंध के आधार पर संचालित होंगी। हालांकि यह सभी फैसले शासन स्तर से लिए जाएंगे। ग्रामीण बस सेवा शुरू होने से दादरी और जेवर तहसील क्षेत्र नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़ जाएगा।

रोडवेज के स्थानीय अधिकारियों द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव में 26 यात्रियों वाली छोटी इ-बसें चलाने की मांग की गई है।

रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित कुमार श्रीवास्ताव बताते हैं कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। ई-बसों के विषय में भी फैसला शासन स्तर से ही किया जाएगा।

एल्विश यादव मामला : क्या है लाल डायरी, जिसमें दफन हैं कई राज

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

एल्विश यादव मामला : क्या है लाल डायरी, जिसमें दफन हैं कई राज

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टी के आयोजन और सांपों की जहर सप्लाई मामले में एक ‘लाल डायरी’ सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस लाल डायरी में चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव से संबंधित कई राज दफन हैं। जांच के दौरान पुलिस को मिली लाल डायरी को पुलिस कोर्ट में पेश कर सकती है। इस हाईप्रोफाइल मामले में जेल में बंद पांचों आरोपियों की दुबारा रिमांड लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, लेकिन इस अर्जी पर कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि एल्विश यादव प्रकरण की जांच के दौरान नोएडा पुलिस के हाथ एक ‘लाल डायरी’ हाथ लगी है। पुलिस अब इस लाल डायरी को आधार बनाकर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। बताया जाता है कि इस मामले में जेल में बंद पांचों आरोपियों की रिमांड के दौरान एक कई सबूत हाथ लगे हैं, जो पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। ​रिमांड के दौरान ही पुलिस को लाल डायरी के बारे में पता चला। बताया जाता हे कि इस लाल डायरी में कई लोगों के मोबाइल नंबर मिले हैं। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर एक डेटा बेस तैयार करने में जुटी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव मामले में नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस वन्य जीव क्रूरता अधिनियम की धारा भी मामले में बढ़ाने जा रही है। इस केस में एक बार फिर से पुलिस ने अपने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस सेल को एक्टिव कर दिया है। लगातार लोगों पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों द्वारा दावा किया जा रहा है कि जयपुर गई टीम को भी वहां से कई सबूत मिले हैं। नोएडा के डूब क्षेत्र में बने फार्म हाउसों में रेव पार्टी होती थी। इसका पहले भी कई बार खुलासा हो चुका है। यहां कसीनो तक पकड़ा जा चुका है। यहां हुईं पुरानी पार्टियों का डेटा भी निकाला जा रहा है।

बताया जाता है कि पकड़ा गया राहुल सिर्फ एल्विश और फाजिलपुरिया ही नहीं बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी एनसीआर में पार्टी में सांप और वेनम लेकर जाता था। उनके नाम तो नहीं, लेकिन उनके मध्यस्थ के नाम इसमें शामिल हैं। केस में अब मीडिएटर के जरिए ही पुलिस उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनके लिए राहुल सांप और वेनम लेकर जाता था।

आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

लेखपाल की करामात, सर्वे कार्यालय से गायब जमीन की खतौनी के कागजात

Chetna Manch |

Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के किसानों की जमीन को हरियाणा के किसानों के नाम कर दिए जाने के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खुलासा यह हुआ है गौतमबुद्धनगर जनपद के सर्वे कार्यालय से यूपी हरियाणा की सीमा पर स्थित हरियाणा के किसानों की तीन एकड़ जमीन के कागजात गायब है। आरोपी लेखपाल ने हरियाणा की जमीन की असली खतौनी के कागजात सर्वे कार्यालय में जमा ही नहीं कराई और 500 एकड़ जमीन की फर्जी खतौनी जमा की थी। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) प्रशासन ने सर्वे लेखपाल के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। सदर तहसीलदार को जांच सौंपी गई है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि गौतमबुद्धनगर के फलैंदा गांव में हरियाणा के किसानों की तीन एकड़ जमीन है। 1974 में दीक्षित अवार्ड के समय तीन एकड़ जमीन की खतौनी बनी थी। उसे हरियाणा से गौतमबुद्धनगर भेज दी थी, लेकिन माफिया ने हरियाणा से 500 एकड़ जमीन की फर्जी खतौनी बनवा ली और गौतमबुद्धनगर में तीन एकड़ की जगह 500 एकड़ जमीन करा ली।

अब जब मामले की जांच शुरू हुई तो लेखपाल की करामात सामने आ रही है। प्रशासन ने तीन एकड़ जमीन की मूल खतौनी की तलाश शुरू की, लेकिन वह खतौनी रिकाॅर्ड रूम से ही नहीं बल्कि कार्यालय से भी गायब है, हालांकि जेवर तहसील के राजस्व रिकॉर्ड में प्रतिलिपि रखी है। कलेक्ट्रेट स्थित सर्वे कार्यालय में भी मूल खतौनी नहीं मिली है।

दो दिन तक अफसरों और कर्मचारियों ने काफी तलाश किया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि फलैंदा गांव के दस्तावेज तत्कालीन सर्वे लेखपाल दीपक कुमार के पास थे। तबादला होने के समय उन्होंने गांव के दस्तावेज जमा किए है, लेकिन उनमें 500 एकड़ की खतौनी जमा की है, जो फर्जी है। खतौनी गायब करने में तत्कालीन सर्वे लेखपाल की भूमिका संदिग्ध है। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद आरोपी लेखपाल पर एफआईआर या अन्य कार्रवाई हो सकती है।

अफसरों का कहना है कि आरोपी सर्वे लेखपाल का जुलाई में तबादला सोनभद्र कर दिया गया था, लेकिन उसने अब तक वहां तैनाती नहीं ली है। अब जांच के बाद लेखपाल पर कार्रवाई की तलवार लटकी है।

आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Noida News: नहीं सुधर रहे नोएडा के हालात, AQI स्तर 448

Chetna Manch |

Noida News: उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर और ​देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की तमाम तरह की अपील और हिदायतों को नजरअंदाज कर लोग पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। हालात यह है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रेड जोन में बना हुआ है और हालात सामान्य होते नजर नहीं आ रहे हैं।

Noida News in hindi

बुधवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रेड जोन में बना रहा, वहीं गुरुवार को AQI 448 दर्ज किया गया। जबकि ग्रेटर नोएडा में इसका स्तर 338 रिकॉर्ड हुआ। वायु प्रदूषण की रोकथाम के इंतजामों में खानापूर्ति की जा रही है। उधर क्रेडाई एनसीआर ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों पर लगी रोक को हटाने की मांग की है।

ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपायों के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। केवल कुछ ही निर्माणाधीन साइटों पर एंटी स्मॉग गन से छिड़काव किया जा रहा है। सड़कों पर प्राधिकरण छिड़काव नहीं करा रहा है। क्रेडाई के अध्यक्ष ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखकर एनसीआर के प्रोजेक्टों को समय पर पूरा करने का हवाला देकर निर्माण से रोक हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अभी ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 400 से नीचे है। ऐसे में रोक हटाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि निर्माण पर रोक से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। इससे वह घर लौट रहे हैं।

आज का समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

समाचार 16 नवंबर 2023 : जल्दी ही मिलना शुरू होगा गंगा जल, वोल्वो में ​भीषण आग

Chetna Manch | Updated :

Samachar : नमस्कार। आशा है आप सभी स्वस्थ व प्रसन्न होंगे, और आपने दीपावली के छुट्टियों को अच्छे इसे इंज्वाय किया होगा। चेतना मंच की इस विशेष पेशकश में हम बात करेंगे, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के प्रमुख समाचारों की। राहतभरी खबर यह है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पिडले करीब एक माह से बंद पड़ी गंगा जल की सप्लाई फिर से शुरू होने वाली है।

Samachar :  10 बड़ी खबर

1. किंग कोहली का 50वां शतक, क्रिकेट के भगवान को किया सलाम

क्रिकेट वर्ल्डकप-2023 के पहले सेमीफाइनल में आज किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विरोट कोहली ने वनडे मैचों में आज अपना 50वां शतक ठोक कर सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकार्ड तोड़ने के बाद विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर को हाथ उठाकर सलाम किया। पूरी खबर पढ़े

2. नोएडा से बिहार जा रही वोल्वो में भीषण आग

यूपी के नोएडा से बिहार जा रही वोल्वो बस में अचानक आग लग गई। बस में 50 से 60 सवारियां मौजूद थीं। बता दें कि ये यात्री छठ पूजा के लिए जा रहे थे, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही बस में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बस में भीषण आग लग गई। पूरी खबर पढ़े

3. नोएडा में नहीं लगायेंगे हेल्मेट, क्या उखाड़ लेगी पुलिस !

उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की भरमार है। अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालक लाख सख्ती के बावजूद यातायात नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते हैं। कानून तोड़ने वालों में पुलिस का भी खौफ नहीं है। नोएडा में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल्स (यातायात नियम) टू-व्हीलर चालक तोड़ते हैं। रेड लाइट जम्प करने के साथ ही नोएडा में दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट भी नहीं पहनते हैं। पूरी खबर पढ़े

4. जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का फिर मिलेगा सुनहरा मौका

ग्रेटर नोएडा के नजदीक बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास अपने सपनों का घर बनाने से चूक गये लोगों को एक बार फिर जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण कुछ महीनों के इंतजार के बाद जल्द ही जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉट की स्कीम लाएगी। पूरी खबर पढ़े

5. ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक नामी स्कूल की टीचर के साथ ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ ऐसी हरकत हुई की टीचर के होश उड़ गए। नोएडा के इस स्‍कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला टीचर के साथ खूब बदसलूकी और गाली गलौज भी की गई। पूरी खबर पढ़े

6. नोएडा शहर में फिर से मिलेगा गंगा जल

नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू होने वाली है। गंग नहर की सफाई का काम पूरा हो चुका है। नहर में गंगा जल आना भी शुरू हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया है कि बुधवार की रात तक नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़े

7. सड़कों पर लगने वाले जाम से न डरें, शीघ्र आ रही है एयर टैक्सी

यदि आप प्रतिदिन दिल्‍ली एनसीआर में सड़क मार्ग से आते-जाते हैं तो सड़कों के जाम में जरूर फंसते होंगे। जाम में फंसते ही आप सोचते होंगे कि काश हवा में उड़ने वाली कार मिल जाती। चिंता न करें जल्द ही हवा में उड़ने वाली कार ई-एयर टैक्सी (E-air taxi) आने वाली है। पूरी खबर पढ़े

8. ग्रेटर नोएडा में IGL गैस की पाइपलाइन में लगी आग

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्रेटर नोएडा में साइट बी स्थित एक कंपनी के बाहर से निकल रही IGL की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। आग को समय रहते बुझा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पूरी खबर पढ़े

9. यीडा के इस फैसले से किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब हो जाएगी पूरी

यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के आसपास के किसानों की एक अहम मांग पूरी होने वाली है। ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना सिटी विकसित कर रहे यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का फैसला कर लिया है। पूरी खबर पढ़े

10. दबंगों ने घर में घुसकर देवर-भाभी को लाठी-डंडों से पीटा

थाना दादरी क्षेत्र के दौलत राम कॉलोनी में दबंग युवकों ने घर में घुसकर देवर-भाभी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो गए। पूरी खबर पढ़े

चलते चलते

राशिफल 16 नवंबर 2023- आज इन राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की विशेष कृपा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 16 नवंबर 2023- आज इन राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की विशेष कृपा

Supriya Srivastava |

16 नवंबर 2023-(गुरुवार) (राशिफल 16 नवंबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी। धन लाभ के योग बन रहे हैं। दिन शांतिपूर्ण व्यतीत होगा। नौकरी में परिवर्तन तथा स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। रुका हुआ कार्य पूरा होगा व मान सम्मान में वृद्धि होगी।

वृषभ राशि (Taurus)-

मानसिक शांति बनाए रखने का करे प्रयास। नौकरी में जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से मन थोड़ा व्यथित हो सकता है। मित्र का सहयोग मिलेगा। सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यर्थ के विवाद में पड़ सकते हैं। क्रोध पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे लेकिन बातचीत में संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें। माता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।

कर्क राशि (Cancer)-

मन अशांत रहेगा, लेकिन वाणी में मधुरता बनाए रखने में सफल रहेंगे। शैक्षिक कार्यों में सुधार होगा। व्यवसाय में वृद्धि के योग बन रहे हैं। मन में भ्रम की भावना पैदा हो सकती है।

सिंह राशि (Leo)-

मन अशांत रहेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। धन अधिक खर्च हो सकता है। खानपान में रुचि बढ़ेगी। परिवार के सहयोग से बड़ी मुश्किलें आसानी पूर्वक हल हो जाएंगी।

कन्या राशि (Virgo)-

मन परेशान रहेगा। आवेश में आकर कोई फैसला ना ले। परिवार में किसी धार्मिक कार्य का आयोजन हो सकता है। खानपान में रुचि बढ़ेगी। खास मित्र के सहयोग से तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे। किसी खास पर जा सकते हैं।

तुला राशि (Libra)-

आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। पैतृक धन की प्राप्ति होगी। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। भाई बंधुओं का पूरा सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन खुशहाली भरा होगा नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए आज शुभ समाचार मिल सकता है। व्यवसाय से जुड़े जातक नए क्षेत्र में निवेश कर सकते हैं।कारोबार के संदर्भ में किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज बातचीत में संतुलन बनाए रखने का प्रयास करें। व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचें। परिवार में वाद विवाद की संभावना है।नौकरी के संदर्भ में किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा।

मकर राशि (Capricorn) –

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। व्यवसाय में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्य में सफलता मिलेगी। आपसी मतभेद की वजह से मन थोड़ा दुखी हो सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius) –

नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कारोबार पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आत्मविश्वास में कमी का अनुभव कर सकते हैं। परिवार का तनाव भरा माहौल आपके मन को चिंतित कर सकता है।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। मन थोड़ा परेशान रह सकता है। धैर्य शीलता बनाए रखने का प्रयास करें। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। दिनचर्या थोड़ी अव्यवस्थित हो सकती है। वाणी में सौम्यता बनाए रखने का प्रयास करें।

पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया

चेतना मंच |

पहला सेमीफाइनल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत के बाद भारत को कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मैच को संघर्ष के बाद भारत ने जीत लिया। भारत की ओर से विराट, अय्यर, गिल और शमी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। इस 70 रनों की जीत के साथ भारत ने अब फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

पहला सेमीफाइनल: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया विशाल स्कोर

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत को इस स्कोर तक पहुँचने में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों का अहम योगदान रहा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आतिशी पारी खेलते हुए टिम को तेज तर्रार शुरुआत दी। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले पावर प्ले में भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 47 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभाला और अच्छे शॉट लगाए। विराट के साथ मिलकर वो टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते दिख रहे थे, तभी क्रेम्प आने के कारण गिल को मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने वहीं से पारी की शुरुआत की, जहां पिछली पारी खत्म की थी।

इसके बाद विराट ने जहां अपना 50वां शतक जड़ा, तो वहीं अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक पूरा किया। इसके बाद केएल राहुल ने भी तेज तर्रार पारी खेली। सूर्या तेजी से रन बनाने के प्रयास में जल्दी आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से सऊदी ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वो महंगे रहे। सेंटनर ने विकेट जरूर नहीं लिया, लेकिन केवल वो ही किफ़ायती रहे।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

शुरुआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड की वापसी, पहला सेमीफाइनल

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में ही 2 झटके लग गए। उसके दोनों ओपनर तेजी से रन बनाने के प्रयास में मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। पहले डेवोन कॉनवे और फिर फॉर्म में चल रहे रचिन रवीन्द्र भी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिशेल ने मोर्चा संभाला। दोनों मैच में कीवी टीम को वापस लेकर आए।

इन दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए 181 रन जोड़े। इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ने का श्रेय फिर शमी को गया। विलियमसन को 69 रनों पर आउट कर शमी ने भारत की वापसी कराई। इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए फिलिप्स ने डेरेल का अच्छा साथ दिया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की आस को जीवित रखा।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

पहला सेमीफाइनल: शमी के 7 विकेट से भारत फाइनल में पहुंचा

लेकिन फिलिप्स के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी के करिश्माई प्रदर्शन के सामने डेरेल मिशेल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज नहीं टिक सका। डेरेल मिशेल ने जरूर जुझारू पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने शमी का शिकार बनने से पहले 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शमी ने भारत की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए।

उनके इस यादगार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ऑल आउट करते हुए, भारत ने 70 रनों से ये मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस तरह भारत ने कीवी टीम से पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फ़ाइनल मैच 19 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

इंजमाम का दावा: इंजमाम ने ऐसा क्या कहा? भड़के भज्जी ने सुनाई खरी खोटी

चेतना मंच |

इंजमाम का दावा: हर व्यक्ति को अपने धर्म को मानने का, उसमें अपनी आस्था रखने का पूरा अधिकार है। प्रायः व्यक्ति ऐसा करते भी हैं। क्रिकेटर भी इससे अछूते नहीं हैं, उनकी भी अपने-अपने धर्म में आस्था होती है, ये गलत भी नहीं है। लेकिन पाकिस्तान के अधिकांश खिलाड़ियों की अपने धर्म में तो गहरी आस्था है ही, साथ ही वो अपने धर्म का प्रचार प्रसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते।

इतिहास में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जब पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने दूसरे देश के अन्य धर्मों को मानने वाले खिलाड़ियों को इस्लाम मानने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है। कई बार खिलाड़ियों को इससे कुछ हद तक प्रभावित होते हुए भी देखा गया है। खुद पाकिस्तान के ही गैर मुस्लिम खिलाड़ी युसुफ योहाना को धर्म परिवर्तित करके मोहम्मद युसुफ बनते देखा गया है।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

इंजमाम का दावा: भड़के भज्जी ने सुनाई उन्हें खरी खोटी

इंजमाम की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें वो हरभजन सिंह के धर्म परिवर्तन के बारे में सोचने का दावा करते नजर हुए आए। इंजमाम के इस दावे पर हरभजन सिंह भड़क गए। भज्जी ने एक्स पर लिखा कि “ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? मैं एक भारतीय और एक सिख हूँ और मुझे इस पर गर्व है। इंजमाम ने जो भी कहा वो बकवास है। ये बकवास बात करते फालतू लोग कुछ भी बोलते हैं।”

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

इससे पूर्व इंजमाम ने किया था भज्जी को लेकर दावा

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि “मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे। नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था, जहां हम नमाज पढ़ा करते थे। हमने भारतीय क्रिकेटर्स इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को भी नमाज के लिए बुलाया था। इनके साथ दो तीन और भारतीय खिलाड़ी भी आते थे। हालांकि वो नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे और उन्हें बेहद ही पसंद करते थे।”

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

भज्जी का जिक्र करते हुए इंजमाम ने कहा कि “भज्जी ने एक बार मुझसे कहा था कि ‘मौलाना जो भी कहते हैं, सही कहते हैं। मेरा भी मन करता है कि उनकी बात मान लूं।’ फिर मैंने भज्जी से पूछा कि ‘तो फिर दिक्कत क्या है?’ तो हरभजन ने कहा कि ‘मैं आपको देखता हूं और फिर रुक जाता हूं। क्योंकि आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है’।”

इंजमाम का दावा: लारा को लेकर भी  किया दावा

इंजमाम उल हक ने लारा को लेकर भी कुछ इसी तरह दावा किया और कहा कि “एक मैच के बाद मोहम्मद यूसूफ ने ब्रायन लारा को खाने पर दावत दी। जब वह खाने पर आए तो युसूफ ने उन्हें अल्लाह के बारे में बताया। जिसे सुनने के बाद लारा ने प्रभावित होकर कहा कि ‘जिंदगी ऐसे ही गुजारनी चाहिए जैसे मुसलमान जीते हैं’।” मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के पूर्व पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होनें 2005 में ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया था।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ख़ाली पड़े मकान से आ रही थी ज़ोर की बदबू, ताला तोड़कर देखा तो पता चला

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर के ककोड क्षेत्र में बंद मकान के अंदर एक प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है। आस पास के ग्रामीणों को जब बदबू आई तो उन्होंने घर का ताला खोला। ताला खोलने के बाद देखा कि अंदर एक लाश पड़ी हुई है। सूचना के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि हत्या 2-3 दिन पहले की गई होगी। जानकारी के मुताबिक़ प्रॉपर्टी डीलर की दो दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में मकान को बाहर से ताला लगा दिया गया।

घर के अंदर मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव

मामला बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र का है। ककोड थाना क्षेत्र के एक गाँव के घर से ग्रामीणों को बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने घर का ताला तोड़कर देखा तो अंदर एक लाश पड़ी हुई थी। व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौक़े पर पहुँची। मृतक ककोड देहात में अपनी भांजी बबिता पत्नी संजय निवासी गाँव अरोड़ा के मकान में रह रहा था। तेजपाल पुत्र हरिशचंद्र बंद पड़े मकान में मृत पाया गया। 54 वर्षीय तेजपाल की घर के अंदर हत्या कर दी गई और बाहर से लॉक लगा दिया गया। तेजपाल गाँव भीछँट सुजानपुर थाना ककोड का रहने वाला है। बुधवार सुबह भांजी के ख़ाली पड़े मकान में उसका शव मिला था। जब आस पास के लोगों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को ख़बर की।

Uttar Pradesh News in hindi

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौक़े पर पहुँची। शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सामने आ रहा है कि तेजपाल का अपनी पत्नी से काफ़ी दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते अपनी भांजी के ख़ाली पड़े मकान में रह रहे थे। मृतक के गर्दन पर गोली के निशान हैं। फॉरेंसिक टीम पुलिस टीम मौक़े पर पहुँच कर जाँच पड़ताल कर रही है।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कायस्थ समाज ने की भगवान श्री चित्रगुप्त व कलम दवात की पूजा

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News ग्रेटर नोएडा : बुधवार को यमद्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोगों ने अपने कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त जी व कलम दवात की पूजा अर्चना माता वैष्णों देवी मंदिर नवादा निकट मिहिर भोज सिटी पार्क में की।

मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से पूजन करवाया

मंदिर के पुजारी पंडित रामदेव शास्त्री, पंडित रवि मिश्रा,  पंडित सुभाष  ने विधि विधान से पूजा व हवन कराया। महिला मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन कीर्तन कार्यक्रम में महिलाओं ने “जय चित्रगुप्त यमेश तव शरणागतम शरणागतम” व भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति की। विनय एवं टीम ने भजन संध्या की प्रस्तुति देकर माहौल  को भक्तिमय बना दिया।

भव्य आरती व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य आरती व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सभी समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि भगवान श्री चित्रगुप्त यमराज के दरबार में सभी प्राणियों के पाप पूण्य का लेखा जोखा रखते हैं। यमद्वितीया के दिन कायस्थ समाज के लोग कलम दवात की पूजा के साथ अपने कुल देवता भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करते हैं।

Uttar Pradesh News in hindi

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर संजय श्रीवास्त, राजेश माथुर, अनिल श्रीवास्तव, राज श्रीवास्तव, विश्वन्धु निगम , धर्मेन्द्र बच्चन, अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अरविंद श्रीवास्तव, रोहित प्रियदर्शन, राघवेंद्र श्रीवास्तव, सुधीर सक्सेना , सुजाता सिन्हा, प्रीति बच्चन, रेखा श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव समस्त चित्रांश परिवार मौजूद रहे।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शिक्षकों के लिए बड़ी खबर.. अब मन चाहे स्कूलों में करवा सकेंगे स्थानांतरण

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News परिषदीय विद्यालय/उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए एक नई और अच्छी खबर है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब अपनी पसंद के स्कूलों में स्थानांतरण करवा सकेंगे । वह भी बिना किसी सिफारिश के अपनी क्षमता के आधार पर अब अपना स्थानांतरण करने का आवेदन कर सकेंगे। लेकिन आपको उसके लिए एक छोटी सी परीक्षा देनी होगी। जानिए स्कूलों में अपने मनचाहे स्तांनांतरण कराने के लिए क्या है नया तरीका।

मन चाहे स्कूलों में स्थानांतरण के लिए देना होगा कंपोजिट आधारित सीबी टेस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के लिए यह अच्छी खबर लेकर आई है कि वह अपने मनचाहे स्कूल में अपनी योग्यता के आधार पर ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी के सामने सिफारिश लगाने या प्रार्थना करने की जरूरत नहीं। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट देकर वह अपने मनचाहे ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं और यही नहीं इसी टेस्ट के आधार पर अभ्युदय स्कूलों में उनका चयन भी हो सकेगा। आपकी क्षमता के आधार पर आपको स्कूलों में स्थानांतरण मिल सकेगा।

प्रदेश के सभी जिलों में किया जाएगा कंपोजिट आधारित टेस्ट सीटीबी का आयोजन

प्रदेश के सभी जिलों में सीटीबी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। शिक्षा निदेशक विजय करण के मुताबिक इस व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है और अगले महीने से ही यह टेस्ट लागू करने की तैयारी चल रही है इसकी शुरुआत अभ्युदय कंपोजिट स्कूलों से की जाएगी।

Uttar Pradesh News in hindi

शिक्षकों में प्रतिस्पर्धा से बढ़ेगा शिक्षा की गुणवत्ता

महानिदेशक के अनुसार ऐसे परीक्षा आयोजित करने से और उनको प्रशिक्षित करने से शिक्षकों में प्रति स्पर्धा बढ़ेगी और वह मनचाहे स्कूलों में भर्ती के लिए अपने आप को अपडेट रखेंगे और उनकी शिक्षा का स्‍तर बेहतर हो सकेगा।

हर जिले में खोले जाएंगे अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय

शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए आयाम जोड़े जा रहे हैं ताकि शिक्षा का स्‍तर बेहतर हो सके। सरकार सभी जिलों में एक-एक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय खोलने जा रही है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर शिक्षक अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय में चयन के लिए भी चुने जाएंगे और दूसरी तरफ परिषद विद्यालयों में मनचाहे स्थानांतरण करने की सुविधा भी पा सकेंगे। अंतरण प्रतिवर्ष कंपोजिट आधारित परीक्षा के आधार पर हो सकेंगे। इस परीक्षा के तहत बेसिक शिक्षा विद्यालय स्तर पर शिक्षकों का कौशल बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

INDvsNZ Sachin on Kohli: “विराट के ‘विराट’ खिलाड़ी बनने पर हूं काफी खुश…”, कोहली के शतक और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली द्वारा शतक बनाने और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी राय एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर की है।

चेतना मंच |

INDvsNZ Sachin on Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली है और शतक बनाया है। यह शतक विराट के वनडे करियर का 50वां शतक है। विराट ने इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में आज जब विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो इस पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया भी आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट का एक फोटो शेयर किया है। यही नहीं सचिन ने अपने इस पोस्ट में विराट के बारे में कुछ बातें भी कही है।

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जब मैं विराट कोहली से पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला तो वे मेरे पैर छुने लगे और यह देख उसके सहयोगी विराट से मजाक करने लगे।

उन्होंने कहा कि वे भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे और हंसने लगे थे। सचिन ने आगे लिखा है कि बहुत जल्द विराट ने अपने खेल से मेरा दिल जीत लिया था। वे विराट के ‘विराट’ खिलाड़ी बनने पर काफी खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन ने आगे लिखा है कि यह उनके लिए काफी बड़ी बात है कि विराट ने उनका रिकॉर्ट वल्ड कप में और उनके ही होम ग्रांड में तोड़ा है। वे विराट के शतक लगाने पर काफी खुश दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि सचिन के साथ कई बड़ी हस्तियों ने भी विराट को उनके शतक पर उन्हें बधाई दी है।

कोहली का वल्ड कप में प्रदर्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में भारत के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोहली ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन, पाकिस्तान के खिलाफ फिर 72 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन, श्रीलंका के खिलाफ 34 रन, बांग्लादेश के खिलाफ एक रन और इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाएं हैं।

बुलंदशहर के शाहजहाँ फैजुल क़ादरी ने पत्नी की याद में बनवा दिया ताजमहल

चेतना मंच |

Taj Mahal of Bulandshahr आपने आगरा का ताजमहल तो देखा ही होगा, लेकिन आगरा के ताजमहल की तरह बुलंदशहर में भी ताजमहल है। आज हम इस कहानी को आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि नवंबर के महीने में साल 2018 में इस ताजमहल को बनाने वाले शाहजहाँ कि एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई। इसके बाद से ही ताज महल वीरान पड़ा है और इसका काम भी रुक गया है। ये ताजमहल आगरा वाले ताजमहल जितना ख़ूबसूरत बेशक़ न हो लेकिन प्रेम उतना ही मौजूद है इस बुलंदशहर के ताजमहल में।

पत्नी की मोहब्बत में बना दिया ताज महल

बुलंदशहर ज़िले के डिबाई तहसील के गाँव सेराकला में भी एक ताज महल मौजूद है। ये आगरा जितना ख़ूबसूरत तो नहीं लेकिन प्रेम, मोहब्बत की गवाही देता है। यह इमारत पूरी नहीं हो पाई लेकिन जब तक इसे बनाने वाले फैजुल क़ादरी ज़िंदा थे उन्होंने अपनी पाई पाई इसमें लगा दी। इस पूरी कहानी की शुरुआत साल 2011 में हुई। साल 2011 में इलाक़े के रहने वाले क़ादरी साहब की पत्नी का इंतकाल हो गया। फैजुल क़ादरी पोस्ट ऑफ़िस के पूर्व कर्मचारी थे। उन्होंने अपनी पत्नी के इंतकाल के बाद अपनी पत्नी की याद में ताजमहल की तर्ज़ पर मक़बरा बनवाने की ठानी। इसके लिए वह कुछ मज़दूरों को आगरा के ताजमहल का दौरा भी करा कर लाए। क़ादरी साहब ने अपनी पेंशन और अपनी ज़मीन के टुकड़े को बेच कर इस ताजमहल के निर्माण को शुरू कराया। धीरे धीरे काम आगे बढ़ा और ताज महल बनकर तैयार हो गया। धीरे धीरे ये कहानी ना सिर्फ़ शहर बल्कि दूर दराज़ इलाकों तक भी पहुँच गई कि कैसे क़ादरी साहब अपनी बेग़म की याद में ताजमहल का निर्माण करा रहे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंज़ूर था। 2018 का साल आया और क़ादरी साहब का देहांत हो गया।

Taj Mahal of Bulandshahr news in hindi

तमन्‍ना अधूरी ही रह गई

नियति के आगे किसी की नहीं चलती है। और कादरी साहब भी नियति के शिकार हो गए। दरअसल उन्हें एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं सके। नवंबर 2018 में उनका निधन हुआ। तबसे ताजमहल ऐसी स्थिति में है। जब क़ादरी जीवित थे उस वक़्त के लोग बताते हैं कि वह अक्सर इस ताजमहल के पास आकर अपना पूरा पूरा दिन बिताया करते थे। क़ादरी साहब की दरियादिली इतनी थी के अपनी पत्नी के मक़बरे के नज़दीक एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज है, जिसकी ज़मीन क़ादरी साहब ने सरकार को दी ताकि इस कॉलेज का निर्माण हो सके। इसके पीछे सोच ये थी के गाँव की बच्चियां दूर दराज़ इलाक़े में पढ़ने जाती हैं उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए इस कॉलेज के निर्माण की पहल की गई।

आख़िरी वक़्त में सिर्फ़ ताजमहल के लिए सोचते थे

क़ादरी साहब के परिवार वालों का कहना है कि वह अपने आख़िरी समय में भी ताजमहल के बारे में ही सोचते रहे। नवंबर 2018 में भी जिस दिन उनका देहांत हुआ उस दिन वे अपने ताजमहल के लिए पत्थर लेने जा रहे थे लेकिन उनका एक्सीडेंट हो गया जिस कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया और क़ादरी साहब ने दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जब शुरुआती दौर में क़ादरी साहब इस मक़बरे को बनवा रहे थे तो लोग उनके ऊपर तरह तरह के क़सीदे किया करते थे लेकिन वो अपने काम पर अटल रहे। आज यह ताज महल बनकर तैयार है जिसे उनके प्रेम के प्रतीक के तौर पर याद किया जाता है।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा से बिहार जा रही वोल्वो में भीषण आग,छठ पूजा के लिए जा रहे थे घर

यात्री छठ पूजा के लिए जा रहे थे, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही बस में शॉर्ट सर्किट हो गया

चेतना मंच |

Bus On Fire In Noida : यूपी के नोएडा से बिहार जा रही वोल्वो बस में अचानक आग लग गई। बस में 50 से 60 सवारियां मौजूद थीं। बता दें कि ये यात्री छठ पूजा के लिए जा रहे थे, लेकिन अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही बस में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे बस में भीषण आग लग गई।

 

 

वोल्वो में लगी भीषण आग; बस में थे करीब 60 यात्री

यह हादसा, आज यानी 15 नवंबर, बुधवार को 3 से 3:15 के बीच हुआ। जब यह हादसा हुआ, तो बस नोएडा-ग्रेटर नोएडा हाईवे पर सेक्टर 126 से गुजर रही थी। देखते ही देखते अचानक यात्रियों से भरी बस आग का गोला बन गई। हालांकि गनीमत रहा कि सारे यात्री सुरक्षित हैं। सूत्रों के मुताबिक बस (नंबर यूपी 53 जीटी 2907) का नाम गोरखधाम है, जो नोएडा के सेक्टर 37 से रवाना हुई थी और बिहार के सिवान शहर जा रही थी।

मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस की गाडि़यों ने बुझाई आग:

अचानक आग लगने की वजह से बस में अफरा तफरी मच गई। इमरजेंसी गेट के जरिए सभी यात्रियों को उनके सामान समेत सुरक्षित बाहर निकाला गया। इतने में वहा फायर सर्विस की गाडि़यां पहुंच गईं, जिसके बाद आग को बुझाया गया। हालांकि इस घटना की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का काफी देर तक जाम लगा रहा।

जम्मू के जिला डोडा में गहरी खाई में गिरी बस; 36 लोगों की मौके पर मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

WC23 Semi Final INDvsNZ: विराट कोहली से लेकर केन विलियमसन तक…जानें किन खिलाड़ियों के पास है कौन सी लक्जरी कार

भारत और न्यूजीलैंड के किन खिलाड़ियों के पास कौन सी कार है और उनकी खुबी क्या है। आइए आज के इस पोस्ट में उसे जानने की कोशिश करते हैं।

चेतना मंच |

WC23 Semi Final INDvsNZ: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में खेलने वाले कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें कार्स बहुत पसंद है। इन खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो दुनिया के बेहतरीन कार्स के मालिक भी है। ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो बेशकीमती कारों के मालिक है और हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि उनके यहां कौन-कौन सी कार्स मौजूद है।

विराट कोहली और केन विलियमसन के पास है ये कार्स

भारत के शीर्ष क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली के पास कई आलीशान कार्स हैं। उनके पास ऑडी का आर 8 एलएमएक्स है जो बहुत कम लोगों के पास है और इसकी कीमत लाखों में है। वहीं अगर बात करें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन की तो उनके पास पर कई विदेशी और कीमती कारें है। उनके पास जर्मन कार ब्रांड द्वारा निर्मित सबसे बड़ी एसयूवी, पिछली पीढ़ी की मर्सिडीज बेंज जीएलएस है जिसे वे काफी पसंद से चलाते है।

हार्दिक पांड्या और मिशेल सेंटनर इन कार के है मालिक

अपने आक्रामक गेमप्ले के लिए जाने जाने वाले हार्दिक पांड्या के पास लैम्बोर्गिनी हुराकन ईवो है जो एक हाई-परफॉर्मेंस कारों में से एक है। इस कार में 5.2L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड इंजन है जो इसे और भी खास बनाता है। वहीं गेंदबाजी ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर की अगर बात करेंगे तो इनके पास एक प्रसिद्ध जापानी कार निर्माता लेक्सस एनएक्स का हाइब्रिड मध्यम आकार का लक्जरी एसयूवी है।

केएल राहुल, मैट हेनरी और श्रेयस अय्यर के कारों की लिस्ट

टीम इंडिया के खिलाड़ी केएल राहुल के पास बीएमडब्ल्यू के पोर्टफोलियो में फ्लैगशिप लक्जरी एसयूवी और प्री-फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू एक्स 7 है जो उन्हें काफी पसंद है। इन कारों की कीमत लोखों तो करोड़ों में आती है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी के पास टेस्ला मॉडल एस है जिसे चलाना उन्हें काफी पसंद है। एक तेज गेंदबाज के रूप में यह कार उन पर सूट भी करती है।

वहीं अगर भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर की अगर बात करेंगे तो उनके पास 4.0L बाय-टर्बो V8 इंजन के साथ मर्सिडीज बेंज G63 AMG है। यह एक बेहतरीन कारों में से एक है और यह कार केवल कुछ लोगों के पास ही है।

इजराइल ने किया गाजा में संसद पर कब्जा, हमास से सरेंडर करने को कहा

चेतना मंच |

Israel hamas war इजराइल ने हमास के तमाम ठिकानों को नष्‍ट करते हुए गाजा पर कब्‍जा कर लेने का दावा किया है। गाजा की संसद पर उसके सैनिकों ने कब्‍जा कर लिया है। और इजराइल ने गाजा की संसद पर इजराइल का झंडा भी फहरा दिया है। गाजा की नाकेबंदी के बाद गाजा में घुसी इजराइली सेना ने बुधवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा हॉस्पिटल को भी अपने कब्‍जे में ले लिया है। अस्पताल पर कब्‍जे के दौरान उसके अंदर कुछ जगहों पर इजराइली सैनिकों और हमास के लड़ाकों के बीच जंग भी हुआ और अभी भी हमास के लोगों के वहां होने का संदेह इजराइली सैनिकों को है। इजराइल ने हमास संगठन से सरेंडर करने को भी कहा है। इजराइल की खुफि‍या जानकारी के मुताबिक इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। UN के मुताबिक, अस्पताल के अंदर मरीजों और स्टाफ को मिलाकर करीब 2300 लोग मौजूद हैं। इजराइल ने वहां डाक्‍टरों को अस्‍पताल से बाहर जाने को कहा लेकिन डाक्‍टरों ने बाहर जाने से मना कर दिया।

हमास का हेडक्‍वार्टर होने के चक्‍कर में अल शिफ अस्‍पताल पर कब्‍जा किया

इजराइल की खुफि‍या जानकारी के मुताबिक इसी अस्पताल के नीचे हमास का हेडक्वार्टर है। इसीलिए इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने अल-शिफा अस्पताल में कुछ चुनिंदा ठिकानों पर हमास के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और उसे कब्‍जे में ले लिया। हालांकि अस्पताल के अंदर कितने सैनिक घुसे हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई। अभी भी दोनों के बीच छिटपुट जंग हो ही रहा है।

उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल होने का दावा

इजराइली सैनिकों के गाजा में अल शिफा अस्‍पताल को कब्‍जे में लेने के बाद इजराइल के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को कहा कि सेना का उत्तरी गाजा पट्टी पर पूरी तरह से कंट्रोल हो चुका है। हालांकि, हमास के लड़ाके जमीन के अंदर बनी सुरंग में अभी भी छुपे हैं। हमने उन सुरंगों की पहचान भी कर ली है। इजराइल ने गाजा सिटी सेंटर और संसद पर भी कब्जा कर लिया। और संसद पर तो इजराइली झंडा भी फहरा दिया गया है।

हमास का पक्ष लेने पर ट्रूडो पर भड़के नेतन्याहू

इस युद्ध में हमास का पक्ष लेने पर कनाडा के PM ट्रूडो पर नेतन्‍याहू भड़क गए हैं। PM ट्रूडो ने कहा कि गाजा में महिलाओं और बच्चों की हत्या हो रही है। पूरी दुनिया ये देख रही है। हम डॉक्टरों, मरने वाले के परिजनों और जो फिलिस्तीनी बच पाए हैं, उनकी बातें सुन रहे हैं। मैं इजराइल की सरकार से इसे रोकने की अपील करता हूं। इसी बात को लेकर ट्रूडो से PM नेतन्याहू नाराज हैं। नेतन्‍याहू ने कहा- हमास ने आम लोगों का सिर काटकर, उन्हें जलाकर नरसंहार किया है। हमने तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है। इजराइल की पूरी कोशिश है कि जंग से आम नागरिकों को दूर रखा जाए। हम फिलिस्तीनियों को सुरक्षित निकलने के लिए कॉरिडोर बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमास लोगों को बंदूक की नोक पर रोकने की कोशिश कर रहा है। वॉर क्राइम के लिए हमास को जवाबदेह ठहराना चाहिए। फिलिस्तीनियों को इस जंग में इजराइल का साथ देना चाहिए।

Israel hamas war News in hindi 

अमेरिका से अरब देशों की बढ़ रही दूरी

इजराइली प्रधानमंत्री जंग के बाद भी गाजा पर अपना कब्जा चाहते हैं। ऐसा बाकी दुनियां का मानना है, इसकी वजह से अरब देश अमेरिका से दूर होते जा रहे हैं। इजराइल और हमास के बीच 40 दिनों से जंग जारी है। जिसमें अब तक 11,300 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इजराइल में करीब 1200 लोगों ने जान गंवाई है। यह बात भी सही है कि अंदरखाने अमेरिका युद्ध के बाद चाहता है कि फिलिस्तीन अथॉरिटी (PA) जंग के बाद गाजा का एडमिनिस्ट्रेशन संभाले, लेकिन नेतन्याहू ने सिर्फ यहां पूरी तरह कब्जा चाहते हैं, बल्कि एडमिनिस्ट्रेशन भी अपने हाथ में चाहते हैं। अरब देशों को लगता है कि नेतन्याहू अब अमेरिका की बात भी मानने को तैयार नहीं हैं।

बंधकों के परिजन इजराइली संसद पहुंचे

इस युद्ध के शुरुआत में हमास ने इजराइल में नरसंहार करते हुए उसके 240 लोगों को हमास ने बंधक बनाा लिया था। जो हमास की कैद में आज भी बंधक हैं। और इन सभी को गाजा में किसी जगह रखा गया है। इनके परिजन इजराइली संसद नीसेट पहुंचे हैं। और यहां उन्होंने संसद की अलग-अलग कमेटियों से मुलाकात की। इन सभी की एक ही मांग थी कि उनके फैमिली मेंबर्स को जल्द से जल्द हमास की कैद से निकाला जाए। इन सभी परिजनों की ये जिज्ञासा थी कि आखिर इजराइली सरकार बंधकों की रिहाई के लिए क्या कदम उठा रही है।

अस्पताल पर हमले को लेकर बाइडेन चिंतित

दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ताजा घटनाक्रम में अस्पताल पर हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अस्पतालों को क्षतिग्रस्‍त नहीं किया जाएगा। उनकी सुरक्षा जरूरी है। हम इस बात को लेकर इजराइलियों के संपर्क में हैं। दूसरी ओर नेतन्याहू ने कहा, अगर हम इन्हें खत्म नहीं करेंगे तो ये वापस आ जाएंगे।

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच क्यों है विवाद

मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में है। यहां फिलहाल हमास का कब्जा है। ये इजराइल विरोधी समूह है। सितंबर 2005 में इजराइल ने गाजा पट्टी से अपनी सेना वापस बुला ली थी। 2007 में इजराइल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन का कहना है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र फिलिस्तीन राष्ट्र की स्थापना हो।

 

 

किंग कोहली का 50वां शतक, क्रिकेट के भगवान को किया सलाम

क्रिकेट वर्ल्डकप-2023 के पहले सेमीफाइनल में आज किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है

चेतना मंच |

Virat Kohli Record : क्रिकेट वर्ल्डकप-2023 के पहले सेमीफाइनल में आज किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विरोट कोहली ने वनडे मैचों में आज अपना 50वां शतक ठोक कर सचिन तेंदुलकर का 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रिकार्ड तोड़ने के बाद विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद सचिन तेंदुलकर को हाथ उठाकर सलाम किया।

पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था।

वानखेडे़ स्टेडियम में क्रिकेट विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में किंग कोहली का बल्ला जमकर बरसा और उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के विश्व रिकार्ड को तोड़ते हुए 50वां शतक ठोंक दिया।

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन हुईं घोषित, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

Nana Patekar ने फैन को जड़ा थप्पड़, वीडियो देख भड़के फैंस

Anuradha Audichya |

अक्सर अपने बेबाक बयानों और बॉलीवुड की कण्ट्रोवर्सी में बने रहने वाले दमदार एक्टर Nana Patekar ने हाल ही में अपनी फ़िल्म की शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्टर के द्वारा अपने प्रशंसक के साथ किये गए इस बर्ताव के कारण लोगों में काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है।

जर्नी फ़िल्म की चल रही है शूटिंग

Bollywoo के पुराने एवं दमदार कलाकारों में से एक Nana Patekar इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म जर्नी की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। आपको बता दें कि फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर चल रही है। इसके अलावा वाराणसी के अन्य घाटों पर भी फ़िल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया जा रहा है।

 

ज़ब भड़क उठे Nana Patekar…

 

फ़िल्म जर्नी की चलती शूटिंग के दौरान ही एक लड़का सेट के अंदर घुस आता है और एक्टर Nana Patekar के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगता है। फैन के इस बर्ताव से नाराज़ हुए नाना ने लड़के के सिर पर तेज़ थप्पड़ मार दिया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही पास खड़े क्रू मेंबर ने लड़के की गर्दन पकड़ कर उसे सेट से बाहर कर दिया।

 

 

 

पास में मौजूद अन्य लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल कर दिया। एक्टर Nana Patekar के इस व्यवहार से आहत फैंस एवं अन्य लोगों ने जमकर उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया है। फैंस ने nana की इस हरकत पर गुस्सा दिखाते हुए कहा कि, ” कम से कम आम लोगों की इज्जत तो कीजिये साहब.. ”

 

किस कहानी को पर्दे पर दर्शाएगी फ़िल्म जर्नी?

Gadar 2 का निर्देशन कर चुके मँझे हुए निर्देशक अनिल शर्मा एक बार फिर बेहतेरीन कहानी को पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार हैं और इस कहानी का शीर्षक रहेगा जर्नी। एक पिता और बेटे के जीवन की जर्नी को दिखाती इस फ़िल्म में अन्य बेहतर कलाकार संजय मिश्रा एवं उत्कर्ष शर्मा आदि भी मौजूद हैं।

Tiger 3 Review: टाइगर की दहाड़ के साथ सलमान खान की धमाकेदार दीवाली, जानें दर्शको का रिस्पॉन्स

टीम इंडिया से गद्दारी करके, दुश्मन देश के कोच बन जाएंगे रवि शास्त्री?

चेतना मंच |

टीम इंडिया से गद्दारी: एक समय टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके पूर्व भारतीय ऑल राउंडर रवि शास्त्री क्या टीम इंडिया से गद्दारी करके किसी और देश के कोच बनने जा रहे हैं? ये सवाल इसलिए उठा क्योंकि जब कमेंटरी कर रहे पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री से उनके साथी कमेंटेटर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन ने इंग्लैंड के कोच बनने का सवाल किया, तो शास्त्री ने जवाब में हाँ कहा।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

टीम इंडिया से गद्दारी: क्या है ये पूरा मामला?

दरअसल हुआ यूं कि जब दो दिग्गज रवि शास्त्री और इयान मॉर्गन विश्व कप के एक मैच के दौरान कमेंटरी कर रहे थे, तभी इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन से निराश उनके एक समर्थक ने एक पोस्टर दिखाया, जिस पर लिखा था “इंग्लैंड टीम को एक भारतीय कोच की आवश्यकता है।” दर्शक की इस बात पर इयान मॉर्गन ने रवि शास्त्री से सवाल पूछा कि “क्या आप इंग्लैंड टीम के कोच बनना चाहेंगे?”

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

इस पर पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने कहा “हाँ, मैं इंग्लैंड की टीम के साथ जरूर जुड़ना चाहूँगा।” जिससे लगा कि वाकई वो इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं। उनके इस जवाब से टीम इंडिया को चाहने वाले लोग हैरान रह गए। इस जवाब के लिए उन्हें भारतीय टीम का दुश्मन समझा जाने लगा। उन्हें टीम इंडिया का गद्दार माना जाने लगा। हालांकि इसके बाद उन्होंने आगे अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा कि “लेकिन मैं सिर्फ इंग्लैंड टीम को हिन्दी सिखाने के लिए ही वहाँ जाऊंगा।”

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

टीम इंडिया से गद्दारी

दरअसल शास्त्री ने कोच बनने से इंकार करते हुए सिर्फ हिन्दी सिखाने के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुडने की बात मज़ाक में कही थी। उनका इंग्लैंड से जुडने का कोई गंभीर इरादा नहीं है, वो सिर्फ हंसी ठिठोली कर रहे थे। उन्होंने अपने हिन्दी में दिए गए जवाब को ट्रांसलेट कर इयान मॉर्गन को समझाया और फिर दोनों ही इस मज़ाक पर हंस पड़े। भारतीय टीम के प्रशंसकों ने भी उनके इंकार करने के बाद राहत की सांस ली।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा में नहीं लगायेंगे हेल्मेट, क्या उखाड़ लेगी पुलिस !

रेड लाइट जम्प करने के साथ ही नोएडा में दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट भी नहीं पहनते हैं

चेतना मंच |

Noida News Live : उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की भरमार है। अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले वाहन चालक लाख सख्ती के बावजूद यातायात नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते हैं। कानून तोड़ने वालों में पुलिस का भी खौफ नहीं है। नोएडा में सबसे ज्यादा ट्रैफिक रूल्स (यातायात नियम) टू-व्हीलर चालक तोड़ते हैं। रेड लाइट जम्प करने के साथ ही नोएडा में दुपहिया वाहन चालक हेल्मेट भी नहीं पहनते हैं।

यातायात सुरक्षा माह में सबसे ज्यादा चालान

उत्तर प्रदेश में हर वर्ष नवंबर माह शुरू होते ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा माह चलाया जाता है। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) कमिश्नरेट में भी यातायात पुलिस कड़ी मेहनत के साथ यातायात सुरक्षा माह चलाती है। इस दौरान जहां स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है। वहीं ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों के जमकर चालान भी काटती है।

एक दिन में काटे ढाई हजार चालान

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के दौरान अकेले 14 नवंबर 2023 को ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले ढाई हजार से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया। इसके साथ ही कुल 9 वाहनों को सीज भी किया गया। सबसे ज्यादा चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के काटे गए। यातायात पुलिस ने महज एक दिन में 1 हजार 480 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे जिन्होंने हेल्मेट नहीं लगाया हुआ था। इसके साथ ही बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले 136, रॉग साइड (विपरीत दिशा) में दौड़ने वाले 42, दोपहिया वाहन पर 3 सवारी करने वाले 19, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करने वाले 9, बिना डीएल 21, गलत नंबर प्लेट के 47, रेड लाइट का उल्लंघन पर 59, नो पॉर्किंग के 293 तथा 213 चालान अन्य ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के काटे गये।

प्रदूषण फैलाने वालों के चालान

दिल्ली-NCR में इन दिनों प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक है इसको देखते हुए ग्रेप-4 सिस्टम लागू किया गया है और बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों को चलाने पर रोक है। इस नियम को तोड़ने वाले 107 वाहन चालकों के भी चालान महज एक दिन में किये गये। वहीं ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 7 तथा वायु प्रदूषण फैलाने वाले 31 वाहन चालकों के चालान काटे गये हैं।

जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का फिर मिलेगा सुनहरा मौका

इन 5 चीजों को गर्म करके खाना है जानलेवा! हो सकती है गंभीर बीमारियां, पढ़ें एक्सपर्ट्स की राय

खाने वाली कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें दोबारा गर्म करके खाना नहीं चाहिए। जानकार इनसे परहेज करने की सलाह देते हैं।

चेतना मंच |

Diet Tips in Hindi: बहुत से लोग ऐसे हैं जो खाने-पीने के चीजों को बहुत ही जल्दी-जल्दी खाते हैं। इससे उनके सेहत पर बुरा असर पड़ता है। जानकारों का मानना है कि खाने को सही से पका कर और सही समय पर ही उसे खाना चाहिए। लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो खाना पक जाए तो वे लोग किसी कारण खाने को उस वक्त नहीं खाते है और बाद में भी उसे गर्म करके खाते है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की अगर माने तो लोगों की यह आदत बहुत ही खराब है और उससे उनके सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। वे इन आदतों के कारण फूड पॉयजनिंग जैसी गंभीर समस्याओं की चेतावनी देते हैं।

ऐसे में कुछ चीजें ऐसे हैं जिन्हें दोबारा गर्म करके सेवन किया जाए तो उससे हेल्थ को भारी नुकसान पहुंचता है। आज के इस लेख में हम उन्हें चीजों के बारे में चर्चा करेंगे साथ ही उसके नुकसान के बारे में भी जानकारी देंगे।

इन चीजों को दोबारा गर्म करके न खाएं

अगर आप भी चाय को बनाकर लंबे समय के लिए उसे छोड़ देते है और फिर उसे गर्म करने पीते है तो यह गलत आदत है। जानकारों की माने तो चाय के ठंडा हो जाने के बाद उसके पोषक तत्व खत्म हो जाते है, ऐसे में बाद में गर्म करके पीने से कोई लाभ नहीं होता है।

इस तरह दोबारा चाय गर्म करके पीने से उसमें फफूंदी-बैक्टीरिया पनप सकते है। यही नहीं इस तरह के चाय को पीने से लोगों के पेट में खराबी, उल्टी, दस्त, ऐंठन और पाचन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

पालक (Spinach) को भी दोबारा गर्म करके नहीं खाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पालक में आयरन होता है जिसे गर्म करने पर पालक ऑक्साइड हो जाता है और वह सेहत को नुकसान पहुंचाता है। यही नही गर्म किए हुए पालक खाने से लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो सकती हैं। उनहें पेट, फेफड़े और बेस्ट कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

इससे भी बनाएं दूरी

जानकार कुकिंग ऑयल (Cooking Oil) को भी दोबारा गर्म करने और उसे इस्तेमाल करने से मना करते हैं। वे कहते है कि जब तैल को दोबारा गर्म किया जाता है तो उसमें मौजूद फैट ट्रांस फैट में बदल जाता है जिससे हेल्थ प्रभावित होता है। उनके अनुसार, इसके सेवन से पेट का कैंसर, लिवर कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं।

मशरूम (Mushroom) भी एक ऐसा खाना है जिसे बनाने के तुरंत बाद उसे खा लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसमें मौजूद प्रोटीम खत्म हो जाता है और इससे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट्स चावल की भी दोबारा गर्म करके खाने से मना करते है। उनका कहना है कि इस तरह से चावल के सेवन से फूड पॉयजनिंग की शिकायत हो सकती है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का फिर मिलेगा सुनहरा मौका

जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का फिर मिलेगा सुनहरा मौका

चेतना मंच |

Jewar Airport News ग्रेटर नोएडा के नजदीक बन रहे एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के पास अपने सपनों का घर बनाने से चूक गये लोगों को एक बार फिर जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण कुछ महीनों के इंतजार के बाद जल्द ही जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉट की स्कीम लाएगी।

यीडा की आवासीय प्लॉटों की स्कीम हिट

आपको बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय, व्यवसायिक, औद्योगिक, शैक्षणिक संस्थानों के विकास का काम यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) कर रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीईओ (CEO) डॉ. अरूण वीर सिंह को जेवर एयरपोर्ट के पास विकास करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। यीडा के सीईओ(CEO) डॉ. अरूण वीर सिंह ने अभी हाल ही में जेवर एयरपोर्ट के पास आवासीय प्लॉटों की स्कीम लांच की थी। 1184 प्लॉटों की यह स्कीम काफी हिट साबित हुई है। स्कीम के हिट होने के बाद दिल्ली एनसीआर(NCR) के अलावा देश भर के लोगों की नजर जेवर एयरपोर्ट पर टिकी हुई है। यीडा ने पिछले दिनों 120 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर की आवासीय प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। जिसके लिए 1 लाख 40 हजार आवेदकों ने अपने ऑन लाइन आवेदन किये थे। 18 अक्टूबर को निकाले गये ड्रॉ में 1184 भाग्यशाली लोगों को प्लॉट मिल चुके हैं। यीडा कुछ सेक्टर्स में प्लॉटों पर कब्जा भी देने लगा है। वहीं जिन लोगों ने आवेदन किये थे और ड्रॉ में उनका नाम नहीं आया उन्हें जमा कराया गया पैसा भी वापस मिलने लगा है।

Jewar Airport News in hindi

यीडा करेगी नया आवासीय सेक्टर डवलपमेंट

ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने वालों की रुचि को देखते हुए यमुना विकास प्राधिकरण (यीडा) नया आवासीय सेक्टर बनाने जा रही है। यमुना प्राधिकरण ने इसके लिए 1100 हेक्टेयर जमीन का भू-अर्जन करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जाएगा और उसके बाद किसानों से जमीन अधिग्रहित की जाएगी। यीडा द्वारा तैयार प्रस्ताव में नये आवासीय सेक्टर-5 में 50 प्रतिशत जमीन पर 2000 आवासीय प्लॉटों की स्कीम वर्ष 2024 के जनवरी महीने में लाई जाएगी। साथ ही बाकी के 50 प्रतिशत हिस्से की जमीन पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां विकसित की जाएंगी। यीडा की पिछली आवासीय प्लॉटों की स्कीम 2023 के प्रति लोगों के भारी रुझान को देखते हुए यह नया सेक्टर जेवर एयरपोर्ट के पास 120 मीटर रोड से एकदम सटा हुआ होगा। यमुना विकास प्राधिकरण की योजना है कि इस सेक्टर से होते हुए चोला रेलवे स्टेशन के लिए एक्सप्रेस-वे की सीधी कनेक्टविटी हो जाए।

कैशियर से लूट मामले में सात शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में आए 2000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार), 15 नवंबर को सुबह 11:30 बजे किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है

चेतना मंच |

PM Kisan Yojana 15th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (बुधवार), 15 नवंबर को सुबह 11:30 बजे किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए 2000 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर 4 महीने में 2000 रुपये देती है।

भारतीय आदिवासी और स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुण्डा की जयंती पर दिया किसानों को तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड गए और वहां बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी जिले में उनकी जन्मभूमि पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने आज, किसान योजना की 15वीं किस्त भी जारी कर दी है।

कैसे पता करें आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं

इस योजना से जुड़े सभी किसानों को 15वीं किस्त जारी होने का मैसेज आ गया है। अगर आपको अपने मोबाइल नंबर पर अब तक ऐसा कोई मैसेज नहीं मिला है, तो आप अपने बैंक के मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करके अपना बैलेंस चेक करके किस्त के बारे में जान सकते हैं। किस्त का पता करने के लिए आप सीधा अपने बैंक भी जा सकते हैं। बैंक में जाने के बाद आपको अपनी पासबुक प्रिंट करानी है, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आए हैं या नहीं। अगर आपके पास एटीएम है, तो आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से मिनी स्टेटमेंट भी निकलवा सकते हैं।

योजना के आधिकारिक पोर्टल पर मिलेगी सारी जानकारी 

सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। अब यहां पर दिए गए बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करें।
जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, जैसे आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर आखिर में गेट स्टेटस के बटन पर क्लिक करें।
जिसके बाद, आपको लेटेस्ट अमाउंट के सबमिट होने की डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अगर आपको फिर भी, इससे जुड़ी कोई समस्या आ रही है, तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।

क्या है किसान सम्मान निधि योजना: प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान), केंद्र सरकार की एक स्कीम है। 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य छोटे किसानों को आर्थिक सहायता देना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000/- रुपये दिए जाते हैं, जो कि हर 4 महीने में 3 समान किस्तों में दिए जाते हैं। यानी केंद्र सरकार हर 4 महीने में किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर करती है। बता दें कि इस स्कीम के तहत पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2022-23 में पात्र देश के लाभार्थी किसानों को कुल 58,201.85 करोड़ की राशि वितरित की गई थी। इतना ही नहीं, देश भर में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम दी जा चुकी है।

जम्मू के जिला डोडा में गहरी खाई में गिरी बस; 36 लोगों की मौके पर मौत

पत्नी से अवैध संबंधों के श़क में चचेरे भाई ने मारी भाई को गोली, घायल लड़ रहा ज़िंदगी की जंग

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अवैध संबंधों के श़क में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।

अवैध संबंधों के श़क में मारी गोली

मामला बुलंदशहर के थाना सलेमपुर के गाँव चिट्टा का है। यहाँ पर एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। अवैध संबंधों के श़क में इस वारदात को अंजाम दिया गया। दिन दहाड़े इस गोलीकांड से लोग दहल गए। सलेमपुर स्थित चिट्टा गाँव में इरशाद और आरिफ नाम के दो भाई रहते हैं। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। इरशाद को यह शक था कि उसकी पत्नी का आरिफ़ से अवैध संबंध है। इस शक के चलते आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा होता था। साथ ही दोनों चचेरे भाइयों में भी झगड़ा हुआ करता था। इसी अवैध संबंधों के श़क में इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। बुधवार को सुबह हुए विवाद में इरशाद ने ग़ुस्से में आरिफ़ को गोली मार दी। गोली लगने से आरिफ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही ये वारदात हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दूसरी ओर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया।

Uttar Pradesh News in hindi

पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही

इस विवाद में आरिफ़ को गोली लगी है, उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले में कार्यवाही कर रही है। अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अवैध संबंधों के श़क में एक भाई ने ही दूसरे भाई को गोली मारने की यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वारदात के सामने आने के बाद यह लोगों के लिए सोचने का विषय बन गया है।

पिता को गोली मारने वाले ने जमानत पर छूटते ही पत्‍नी पर चलाई गोली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कैशियर से लूट मामले में सात शातिर लुटेरे गिरफ्तार

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना लोनी बॉर्डर पुलिस कमिश्नर और 6 टीमों ने 6 नवंबर को कैशियर से 4:30 लाख रुपये लूटे जाने की घटना का पर्दाफाश किया है। और पुलिस ने इस मामले में लूट करने वाले सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे में एक लाख 60  हजार रुपये नकद, लूट में प्रयोग की हुई मोटर साइकिल, दो अवैध तमंचे व चार जिंदा कारतूस और दो अन्य चोरी की साइकिल बरामद की है।

कलेक्शन लेकर आते समय कैशियर से लूटी थी रकम

गाजियाबाद ग्रामीण केडीसीपी ने बताया कि 6 नवंबर को महेंद्र यादव वादी द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसमें संतोष बिहार इंद्रपुरी से कैशियर कलेक्शन लेकर आ रहा था और रास्ते में लुटेरों ने उनसे 4:30 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से टीम गठित करके जांच शुरू कर दी। थी। डीपी ग्रामीण गाजियाबाद ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस बाबत 11 नवंबर को एक शातिर बदमाश गिरफ्तार किया गया था और 6 बदमाशों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। टोटल 7 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।

Ghaziabad News in hindi 

बदमाशों से रकम व अन्‍य सामान बरामद

पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 160000 कैश नगद बरामद किए हैं और जो उन्होंने लूट में बाइक प्रयोग की थी उसके अलावा दो अन्य चोरी की बाइक, चार जिंदा कारतूस दो तमंचे और एक खोखा बरामद किया है। सातों गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि पहले एक बदमाश को 11 नवंबर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और बाकी को उसकी निशानदेही पर 14 नवंबर को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि बदमाशों में मुख्य नाम यश करण, मयंक सचिन, करण और बाबा कुणाल, गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जम्मू के जिला डोडा में गहरी खाई में गिरी बस; 36 लोगों की मौके पर मौत

बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। हादसा इतना गंभीर था कि इसमें 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

चेतना मंच |

Jammu Bus Accident : जम्मू संभाग के जिला डोडा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। घटना है जिला अस्सर की, जहां एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूत्रों के मुताबिक यह बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। हादसा इतना गंभीर था कि इसमें 36 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं।

जम्मू के जिला डोडा में गहरी खाई में गिरी बस; 36 लोगों की मौके पर मौत बस में कुल 55 लोग सवार थे

जीएमसी डोडा में चल रहा है घायलों का ईलाज; 2 को जीएमसी जम्मू किया रैफर

फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। बता दें कि इनमें से भी कुछ की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ने की आशंका है। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं, जिनमें से 6 की हालत बहुत गंभीर है। इनमें से 2 लोगों की नाजु़क हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

ओवरटेक के चलते हुआ हादसा

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके तुरंत बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर 3 बसें एक साथ चल रही थीं और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंच कर पीडि़तों से मिले। अधिकारियों ने यह आश्वासन दिलाया है कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज देने की हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

 

सहारा श्री सुब्रत रॉय का लखनऊ में कल होगा अंतिम संस्कार

एचसीएल के इंजीनियर का लैपटॉप व मोबाइल चोरी

चेतना मंच |

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से चोरों ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का लैपटॉप में मोबाइल फोन चोरी कर लिया। नोएडा के पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

रात में सोते समय हुई चोरी

मूल रूप से प्रयागराज निवासी कुमार गौरव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह हाल में सर्फाबाद गांव में किराए पर रह रहा है और एचसीएल (HCL) टेक कंपनी में जॉब करता है। बीते 1 नवंबर की रात्रि को वह अपने कमरे में सोया हुआ था कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान किसी चोर ने मौका पाकर उनके कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस जल्‍द चोरों का पता लगाएगी

पीडि़त के शिकायत मिलने पर पुलिस का कहना है कि बहुत जल्‍द ही चोरों का पता लगाकर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा। अक्‍सर इस तरह की चोरियों में आसपास के लोगों का ही हाथ होता है। जो जरा भी की गई असावधानी का फायदा उठाकर ऐसी वारदात कर बैठते हैं।

Noida News in hindi

वेयरहाउस से लाखों का माल साफ

ग्रेटर नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर-130 स्थित वेयरहाउस से चोरों ने लाखों रुपये के इलेक्ट्रिक वायर के बंडल चोरी कर लिए। सेक्टर 91 में रहने वाले ज्ञानेंद्र कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बिजली का ठेकेदार है सामान रखने के लिए उसने अपना वेयरहाउस सेक्टर 130 में बनाया हुआ है। बीते दिनों चोरों ने उसके वेयरहाउस से इलेक्ट्रिक वायर के करीब 70 बंडल चोरी कर लिए। चोरी गए इलेक्ट्रिक वायर की कीमत लाखों रुपये है। थाने में पीड़ित की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पिता को गोली मारने वाले ने जमानत पर छूटते ही पत्‍नी पर चलाई गोली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सहारा श्री सुब्रत रॉय का लखनऊ में कल होगा अंतिम संस्कार

आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी

चेतना मंच |

Subrata Roy :  सहारा श्री सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर आज दोपहर बाद लखनऊ पहुंचेगा। उनका कल देर रात मुंबई के एक अस्पताल में देर रात निधन हो गया था। मृत्यु की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। आज उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा। लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

मुंबई में चल रहा था इलाज

आपको बता दें कि सहारा श्री सुब्रत रॉय कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। मुंबई के निजी अस्पताल में बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था। सहारा समूह की तरफ से जारी प्रेस नोट में उनकी मौत की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। इसके अलावा सहारा श्री हाइपर टेंशन और बीपी के मरीज भी बताए गए हैं।

विशेष विमान से लखनऊ पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। शाम पांच बजे के आसपास पार्थिव शरीर गोमती नगर स्थित सहारा सिटी में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। सहारा समूह से जुड़े हुए गुलाम जीशान ने बताया कि कल सुबह तक शव लोगों के दर्शन के लिए वहां रखा जाएगा। ऐसी उम्मीद है कि सहारा समूह से जुड़े हुए देश भर के कर्मचारी बड़ी संख्या में वहां पहुंच सकते हैं। दोपहर 12.00 बजे विपुल खंड गोमतीनगर से उनकी अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी। गुरुवार को गोमती नगर के बैकुंठ धाम में सहारा श्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार का समय कल ही तय किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है । 

 

सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दु:खद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति दें।
– योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री उप्र

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सहारा श्री सुब्रत रॉय के निधन पर शोक व्यक्त किया है । 

 

 

 

सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदय वाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने।
अखिलेश यादव
राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

सहारा श्री सुब्रत रॉय अपने पीछे परिवार में पत्नी स्वप्ना रॉय ,दो पुत्र सुशांतों रॉय व सीमांतों रॉय ,दो पुत्रवधु व पोते- पोतियों को छोड़ गए हैं ।

सुब्रत राय का निधन: ‘सहारा श्री सुब्रत राय’ दुनिया से अलविदा, अपने दम पर खड़ा किया था बड़ा साम्राज्य

 

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन हुईं घोषित, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

चेतना मंच |

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: 13वें विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड का आमना सामना हो रहा है। ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे में स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में टॉस हो चुका है, जो भारत ने जीता है। दोनों देशों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। भारतीय टीम ने इस प्रेशर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी है और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। इस फैसले की वजह इस मैदान का रिकॉर्ड है, जो पहले खेलने वाली टीमों का फ़ेवर करता है। शाम को भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं, भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही हैं, जिस टीम के साथ पिछले मैच में खेली थीं। भारत पिछले कई मैचों से इसी प्लेइंग इलेवन के ही साथ उतर रही है। न्यूजीलैंड ने भी पिछले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम में कोई छेड़छाड़ करना उचित नहीं समझा है।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

कांटे की टक्कर की उम्मीद

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच में कड़े संघर्ष की आशा की जा रही है। पिछले 20 सालों में भारत को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो जीत उसे पिछले मुक़ाबले में मिली थी। संयोग से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आपस में टकराईं थीं, तब न्यूजीलैंड टीम ने भारत को शिकस्त दी थी। तब उसने रोमांचक मुक़ाबले में भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: इस प्रकार है –

भारतीय की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी।

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पिता को गोली मारने वाले ने जमानत पर छूटते ही पत्‍नी पर चलाई गोली

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में अपने पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल गए बेटे ने जमानत पर छूटने के बाद अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए उस पर गोली चला दी। पत्नी पर गोली चलाने वाले पति को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस भी बरामद हुआ है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में अपने पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल भेजा गया था।

पिता पर तमंचे से चलाई थी गोली

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अपनी पत्नी पर जान लेवा हमला करने का आरोपी ग्राम समाधिपुर के रेलवे फाटक के पास खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मार कर धर्मेद्र पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब 10 माह पूर्व उसने घरेलू विवाद में अपने पिता पर तमंचे से फायर कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हाल ही में वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था। घर आकर उसने अपनी पत्नी से जेल में मिलने ना आने के लिए पूछा तो उसकी पत्नी ने उसे ही गलत ठहरा दिया जिस पर उसे गुस्सा आ गया। गुस्से में उसने अपनी पत्नी को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। निशाना चूकने के कारण उसकी पत्नी बच गई। जिसके बाद उसने तमंचे की बट से उसका सिर फाड़ दिया और मौके से फरार हो गया। वह अपनी पत्नी के साथ-साथ अपने पिता को भी ठिकाने लगाने की फिराक में था।

Uttar Pradesh News in hindi

घरेलू विवाद में पत्नी पर चाकू से हमला

नोएडा में घरेलू विवाद में पति ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान ससुराल वालों ने भी महिला के साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घरेलू विवाद में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की

गिझौड़ गांव में रहने वाली पल्लवी (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते 13 नवंबर को घरेलू विवाद में उसके पति ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान ससुराल वालों ने उसे बचाने के बजाय उसके पति का ही साथ दिया। पल्लवी का आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके पति ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया और ससुराल वालों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। किसी तरह उसने फोन कर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कमरे से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति व उसके ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दबंगों ने घर में घुसकर देवर-भाभी को लाठी-डंडों से पीटा

थाना दादरी क्षेत्र के दौलत राम कॉलोनी में दबंग युवकों ने घर में घुसकर देवर-भाभी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी क्षेत्र के दौलत राम कॉलोनी में दबंग युवकों ने घर में घुसकर देवर-भाभी के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक धमकी देकर फरार हो गए।

जान से मारने की धमकी देकर हुये फरार

ग्रेटर नोएडा के दौलतराम कॉलोनी निवासी पिंकी भाटी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह दीपावली को अपने देवर के साथ रिश्तेदारों से मिलकर घर वापस लौट रही थी। जब वह अपने घर के पास पहुंची तो उसका पड़ोसी अक्षय पुत्र राजेश मास्टर उनके गली में गाड़ी लेकर खड़ा था और उनके बेटे लकी के साथ गाली-गलौज कर रहा था। पिंकी के मुताबिक उसने अक्षय को समझाने का प्रयास किया तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से चला गया।

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला बोला

देर रात्रि वह अपने परिवार के सदस्य गोलू, बादल व हर्ष आदि के साथ ग्रेटर नोएडा उनके घर पहुंचा और उनके देवर कमलजीत भाटी के साथ गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से कमलजीत भाटी पर हमला बोलकर उन्हें अधमरा कर दिया। इस दौरान कमलजीत को बचाने के लिए जब वह तथा उनकी देवरानी मंजू पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। झगड़ा होते देखकर आस-पड़ोस के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। पीड़िता की शिकायत पर Greater Noida पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथ, ईंट से कुचल कर प्रेमी की हत्या

 

 

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर के साथ हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के एक नामी स्कूल की टीचर के साथ ऑनलाइन क्लास के दौरान कुछ ऐसी हरकत हुई की टीचर के होश उड़ गए। नोएडा के इस स्‍कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला टीचर के साथ खूब बदसलूकी और गाली गलौज भी की गई।

गूगल मीट के दौरान बदसलूकी

नोएडा के सेक्टर-12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्यालय जैसे नोएडा के नामी स्कूल की महिला टीचर के साथ ऐसी गंदी हरकत की गई है। स्कूल की अध्यापिका रेखा (काल्पनिक नाम) ने इस संबंध में थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में रेखा ने बताया कि प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है और छात्रों की ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए हैं। रेखा ने बताया कि बीते 8 व 9 नवंबर को जब दोपहर 1:00 बजे वह 9वीं कक्षा के छात्रों के साथ गूगल मीट ऐप के जरिए ऑनलाइन क्लास ले रही थी तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ऑनलाइन आकर उनके ऊपर अश्लील फब्तियां कसी गई और उनके साथ गाली-गलौज भी की गई। ऑनलाइन गूगल मीट के दौरान उनके साथ हुई इस हरकत से उनके होश उड़ गए।

दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

महिला टीचर ने नोएडा पुलिस से शिकायत में कहा है कि उनके साथ बदसलूकी करने वालों की पहचान कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाए। इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सर्विलांस का सहारा ले रही है।

Noida News in hindi

ऑनलाइन क्‍लास के दौरान हुई घटना

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण के कारण कुछ स्‍कूलों में ऑनलाइन क्‍लास चलाया गया है। और इसी ऑनलाइन क्‍लास के दौरान महिला शिक्षक के साथ किसी छात्र के ही जानने वाले लोगों ने क्‍लास के दौरान ही ऑनलाइन अश्‍लील बातें करने से एक शिक्षक का अपमान और इज्‍जत मानमर्यादा का हनन कोई छोटी बात नहीं है। ऐसी हरकतों पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, महिला का क्‍या हुआ हाल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News नोएडा और गाजियाबाद के बीच में बसी खोड़ा कालोनी में बुधवार को सुबह गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर में हुए विस्फोट से खाना बना रही महिला के ऊपर मकान का मलबा गिर गया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर

नोएडा और गाजियाबाद के बीच बसे खोड़ा कालोनी में बुधवार सुबह मधु विहार गली नंबर-9 में श्याम सिंह के मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रह रहे राजकुमार की पत्नी खाना बना रही थी। इस समय गैस का रिसाव होने से सिलेंडर फट गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान का बीच वाला हिस्सा गिर गया।

Uttar Pradesh News in hindi 

मकान का कुछ हिस्‍सा कार पर गिरा

मकान का हिस्सा गिरने से खाना बना रही महिला विमलेश घायल हो गई। घायल अवस्था में महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल दिल्ली में भर्ती कराया गया है। विमलेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। धमाके के आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर की ओर भागे। पुलिस मौके पर जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हादसे में अन्य कोई घायल नहीं हुआ है। मकान का कुछ हिस्सा घर के बाहर खड़ी कार पर भी गिरा है।

बड़ा हादसा होने से बचा

खोड़ा कालानी के मधु विहार के एक मकान में गैस में रिसाव होने से गैस सिलेंडर फट जाने से जोरदार धमाका होना और मकान के बीच का हिस्‍सा ध्‍वस्‍त हो जाने के बाद बड़े हादसे की संभावना थी। लेकिन केवल एक महिला जिसके सिर पर मलबा गिरा वही भर घायल हुई। इस दुर्घटना का दायरा काफी बड़ा हो सकता था लेकिन उस समय वहां महिला के अलावा किसी के न होने से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। हालांकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उप्र का निर्यात बढ़कर 1.74 लाख करोड़ हो गया : दुर्गा शंकर मिश्रा

उप्र के प्रमुख सचिव ने किया अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी मंडप का उद्घाटन

चेतना मंच |

Trade Fair 2023 : उप्र के प्रमुख सचिव ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में यूपी मंडप का उद्घाटन किया। दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू हुए 42 वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला- 2023 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश मंडप का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश पवेलियन के ओडीओपी मार्ट में हस्त निर्मित उत्पादों के विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया।

कारीगरों एवं हस्तशिल्पियों से किया संवाद

मुख्य सचिव ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को 500 वर्ष पश्चात रामलला अपने मंदिर में विराजेंगे और हम बड़े भाग्यशाली हैं कि हम सब इसके साक्षी बनेंगे। उत्तर प्रदेश पवेलियन में प्रदेश के सभी जनपदों के ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। उत्तर प्रदेश को महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर तथा दिल्ली राज्यों के साथ-साथ फोकस स्टेट के रूप में प्रदर्शित किया गया है। पिछले वर्ष 2022 में भी उत्तर प्रदेश को फोकस स्टेट के रूप में प्रदर्शित किया गया था।

उप्र का निर्यात बढ़कर 1.74 लाख करोड़

मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ओडीओपी के माध्यम से प्रत्येक जिले के उत्पाद को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निर्यात किए जाने पर कार्य किया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश का एक्सपोर्ट 86 करोड़ से बढ़कर 1.74 लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में जब उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हुई तो उत्तर प्रदेश में 35.50 लाख करोड़ का एमओयू साइन हुआ, जो इस समय बढ़कर 38 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।

लोंगो ने की Swami Prasad Maurya के खिलाफ नारेबाजी, हज़रतगंज थाना में तहरीर दर्ज़

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा में IGL गैस की पाइपलाइन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

ग्रेटर नोएडा में साइट बी स्थित एक कंपनी के बाहर से निकल रही IGL की गैस पाइपलाइन में आग लग गई

चेतना मंच |

Greater Noida Breaking : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्रेटर नोएडा में साइट बी स्थित एक कंपनी के बाहर से निकल रही IGL की गैस पाइपलाइन में आग लग गई। आग को समय रहते बुझा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

मरम्मत के दौरान लगी आग

गौतमबुद्धनगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र में स्थित साइट बी में स्थित एक कंपनी के सामने से निकल रही IGL गैस की पाइपलाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा था। मरम्मत के दौरान अचानक गैस पाइपलाइन में आग लग गई। पाइपलाइन में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आग लगने की सूचना नोएडा के फायर डिपार्टमेंट को मिली जिस पर तुरंत घटनास्थल पर फायर सर्विस यूनिट की 4 गाड़ियां भेजी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने समय रहते गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा दिया।

Mahadev Betting App: महादेव ऐप मामले में जुड़ा अब नामचीन व्यवसाई का नाम, दर्ज हुई FIR

 

 

समय रहते गैस पाइपलाइन में लगी आग को बुझा दिया

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। गैस लीकेज की वजह से पाइप लाइन में लगी आग के कारण कंपनी का कुछ बाहरी हिस्सा गिर गया। सीएफओ ने बताया कि मरम्मत के दौरान हादसा हुआ है।

दिल्ली नोएडा का दम घोटने वाली पराली का इस IAS ने किया पक्का इलाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : जेवर एयरपोर्ट के पास लगेगी भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा

Supriya Srivastava |

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा शहर के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है । खबर आई है कि ग्रेटर नोएडा के पास निर्मित हो रहे जेवर एयरपोर्ट की ठीक बगल में भगवान शिव की एक भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी । ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थापित होने वाली भगवान शिव की यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति होगी । इस मूर्ति को स्थापित करने की अनुमति उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही दे चुके हैं । यहां यह बताना भी जरूरी है कि CM योगी भगवान शिव के साधक, उपासक भगवान शिव के मार्ग पर चलने वाले योगी हैं ।

दुनिया की सबसे ऊंची शिव की प्रतिमा:

गौरतलब है कि अभी तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग परिसर में भगवान शिव की सबसे ऊंची 112 फीट की प्रतिमा स्थापित है। आदि योगी की 112 फीट की ये प्रतिमा पूरे विश्व में शिव जी की सबसे ऊंची प्रतिमा है, लेकिन अब जेवर एयरपोर्ट के नजदीक आदि योगी की प्रतिमा से भी दो गुना अधिक ऊंचाई की, 260 फीट ऊंची शिव जी की प्रतिमा स्थापित होने वाली है। ये ग्रेटर नोएडा की बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

Greater Noida: शिव जी की सबसे ऊंची प्रतिमा के लिए मिली सीएम योगी आदित्यनाथ की सहमति :

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेवर एयरपोर्ट के नजदीक शिवजी की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिल चुकी है, हालांकि एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से प्रतिमा स्थापित करने के लिए विमानन मंत्रालय से भी अनुमति लेना आवश्यक है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जानकारी के लिए बता दें जेवर एयरपोर्ट के नजदीक शिवजी की बड़ी प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव ईशा फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया है। ईशा फाउंडेशन वहीं संस्था है जिसने तमिलनाडु के कोयंबटूर में आदि योगी की 112 फीट की प्रतिमा की स्थापना की है। फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने मूर्ति स्थापना के विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत भी की।

नोएडा में शिव जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए फाउंडेशन ने सरकार से 200 एकड़ जमीन की मांग की है, जिसके लिए जेवर एयरपोर्ट के करीब स्थित अमरपुर पलाका गांव का चयन किया गया है।

ग्रेटर नोएडा में शिव जी की 260 फीट ऊंची प्रतिमा :

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक शिवजी की 260 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए सर्वप्रथम विमानन मंत्रालय की अनुमति हेतु वार्तालाप के निर्देश दिए जा चुके हैं। खबरों के मुताबिक विमानन मंत्रालय द्वारा प्रतिमा की ऊंचाई को लेकर मौखिक सहमति दी जा चुकी है। अभी लिखित अनुमति के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दिल्ली नोएडा का दम घोटने वाली पराली का इस IAS ने किया पक्का इलाज

दिल्ली नोएडा का दम घोटने वाली पराली का इस IAS ने किया पक्का इलाज

किसान क्यों जलाते हैं पराली एक आईएएस अधिकारी जिसने जिलें मे 80%तक काबू की समस्या

चेतना मंच |

Delhi Air Pollution : हर साल सर्दी की शुरुआत से पहले दिल्ली नोएडा एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण सभी के लियें मुसीबत का सबब बन जाता हैं । जिसकी वजह से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है । दिल्ली नोएडा में प्रदूषण के बहुत से कारण है, लेकिन उनमे से एक कारण खेतों में जलने वाले कृषि अवशेष/पराली/स्ट्रॉ बर्निंग भी है। नोएडा एनसीआर में इससे ज्यादा परेशानी श्वास सम्बंधित मरीजों को होती है, उसमे भी बच्चो एवम बुजुर्गो को सबसे अधिक परेशानी होती हैं।

क्या होती हैं पराली:

पराली फसल का वो हिस्सा है जो धान काटते समय जड़ से नही काटा जाता है, बल्कि ऊपर का कुछ हिस्सा छोड़ दिया जाता है। अब नई फसल के लिए खाली खेत चाहिए। तो छूटे हुए हिस्से को जलाने के लिए आग लगा दी जाती है ताकि खेत तुरंत रबी की फसल के लिए तैयार हो सकें।

ये कम मेहनत और कम बजट मे खेतों को साफ करने का तरीका है । इससे जो धुआं उठता है वो आसपास के इलाकों तक पहुंच जाता है और लंबे समय तक हवा में टिका रहता है। दिल्ली-एनसीआर के साथ भी यही हो रहा है।

वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदूषण:

वैज्ञानिकों के अनुसार एक टन कृषि अवशेष जलाने से 2 Kg-सल्फर डाईऑक्साइड ,3Kg-कणिका तत्व,60Kg – कार्बनमोनोक्साइड ,1460Kg कार्बनडाइऑक्साइड गैस निकलती हैं जो एक बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाती है ।

मशीनीकरण ने उत्पाद के साथ मुश्किलें भी बढ़ायी:

मशीनीकरण ने जहां खेतों का उत्पाद बढ़ाया है वही कुछ मुश्किलें भी खड़ी की है । आजकल  खेती में मशीनों का चलन बढ़ रहा था और लोग हाथों से फसल कटाई की बजाय मशीनों के उपयोग की तरफ तेजी से बढ़ रहे थे और इससे पराली खेत में ज्यादा मात्रा में बचने लगी जिन्हें साफ़ करने के लिए जलाना सबसे आसान रास्ता माना गया है।वर्ष दिसंबर 2015 मे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने भी पर्यावरण हित और किसानों के हित में उक्त चारों राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगा दी थी और सरकार को आदेश दिया गया था कि किसानों को मशीनों पर सब्सिडी दी जाए, उन्हें जागरूक किया जाये, जिससे वह पराली को जलाने के बजाए उचित निस्तारण कर सकें। इसके साथ ही NGT का आदेश था की जो भी किसान पराली जलाते पाएं जायें उं पर फाइन लगाया जायें । लेकिन इस आदेश का पालन ठीक से ना हो पाने के कारण पराली लगातार जलाई जा रही है और हर साल प्रदूषण बढ़ रहा है ।

किसानों कर साथ मिल कर ठोस नीति बनाएं:

यदि पराली को खेत मे ही छोड़ दिया जाता है तो उसे गलने में काफ़ी समय लगेगा और उससे दूसरी फ़सल में समस्या आएगी हालांकि इस पराली को बायो कम्पोस्ट के माध्यम से खाद बनाकर खेत मे डाला जाए तो यह खेती के लिए अमृत है इससे अगली फसल बिना बजारू पेस्टिसाइड और खाद अच्छी हो सकती है। लेकिन कई किसान जानकारी के अभाव में अगली फ़सल के उद्देश्य से इसे जला कर ख़त्म करना पसंद करते हैं। दो मौसमों के बीच कम अंतराल के कारण पराली जलाना पसंदीदा तरीका है। इससे रात भर में जमीन साफ हो जाती है। अन्य तरीकों के लिए कम से कम 20 से 30 दिनों की आवश्यकता होती है। इससे रबी सीजन के लिए बुआई प्रक्रिया में देरी होती है। ऐसे मे सरकार को फाइन के साथ पराली के निस्तारण  के लिए किसानों से सलाह लेकर एक ठोस निति बनाई जाए।

साल 2021 मे पराली जलाने की सबसे ज्यादा समस्या:Delhi Air Pollution 

साल 2021 मे पराली जलाने की समस्या सबसे ज्यादा हरियाणा और पंजाब से आयी थी। लेकिन वहा के कलक्टर विक्रम यादव ने इस समस्या को बहुत हद तक अपने काबू मे कर लिया। उनहोंने ने पराली के अन्य वैकल्पिक उपयोग खोजें और किसानों को पराली ना जलाने के लियें जागरुक किया ।

कौन हैं विक्रम यादव:

साल 2021 मे विक्रम यादव की अंबाला में जिला कलेक्टर के तौर पर तैनाती हुई । उन्होनें कुछ ही महीनों के भीतर उन्‍होंने सैकड़ों एकड़ भूमि पर पराली जलाने से रोकने के लिए सरकारी मशीनरी लगा दी। उन्होंने अत्यधिक बल के उपयोग के बिना इसे हासिल किया। साल 2020 की रिपोर्ट की तुलना मे पराली जलाने की घटनाओं मे 80 प्रतिशत की कमी आयी। पराली जलाने से होने वाले नुक्सान और खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा किसान कार्यक्रम और रैलियाँ आयोजित की गईं। इसके अलावा स्थानीय लोगों को एक प्रभावी संदेश भेजने के लिए ईंधन स्टेशनों, दीवारों और होर्डिंग्स जैसे सार्वजनिक स्थानों का भी इस्‍तेमाल किया गया।

पराली के लियें रिवर्सिबल हल:

उनका कहना है कि कृषि अपशिष्ट को कम करने के लिए सरकारी सब्सिडी के साथ स्मार्ट सीडर मशीनें, श्रेडर और अन्य उपकरण पेश किए। अन्य तकनीकी समाधान जैसे कि एक रैक के साथ स्ट्रॉ बेलर, एक रोटरी स्लेशर, एक हाइड्रोलिक रिवर्सिबल हल और अन्य जो अवशेषों को उर्वरक में बदल देते हैं, किसानों के लिए पेश किए गए थे।उन्होनें किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी) के बारें मे बताया जहा से किसानों को उपकरण किराए पर लेने या उन्हें सीधे खरीदने का विकल्प मिला। उनका ध्यान रेड जोन वाले खेतों मे आग के मामलें को शून्य तक कम करना था।

जागरुकता अभियान चलाए:

दिल्ली नोएडा  मे पहले पराली जलाने की वजह से उपजे स्मोग से बुरा हाल हो जाता था । इस तरह जागरुकता अभियान महीनों तक चला और सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। 15 सितंबर से 30 अक्टूबर, 2020 के बीच 702 मामले दर्ज किए गए। 2021 में इसी समय सीमा के लिए पंजीकृत मामलों की संख्या घटकर 146 हो गई।उनका कहना है कि इसके बाद आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया। लेकिन 41 किसानों को पराली या अपशिष्ट जलाने के लियें जुर्माना मिला। हालाँकि, विक्रम का लक्ष्य संख्याओं को शून्य पर लाना है। उनका कहना है कि आने वाले वर्षों में इस पहल की सफलता लगातार बनी रहेगी और यह अन्य किसानों के लिए पराली जलाने से रोकने के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगी।

सुब्रत राय का निधन: ‘सहारा श्री सुब्रत राय’ दुनिया से अलविदा, अपने दम पर खड़ा किया था बड़ा साम्राज्य

 

ग्रेटर नोएडा में गोवर्धन पूजा पर खूनी खेल,किशोर को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के मोहबलीपुर गांव में बीती रात पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने पड़ोसी के घर पर धावा बोलकर गोवर्धन पूजा कर रहे लोगों पर फायरिंग

चेतना मंच |

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के मोहबलीपुर गांव में बीती रात पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने पड़ोसी के घर पर धावा बोलकर गोवर्धन पूजा कर रहे लोगों पर फायरिंग की गोली लगने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। ग्रेटर नोएडा  में इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है।

घटना के बाद से गांव में तनाव 

ग्रेटर नोएडा के ग्राम मोहबलीपुर निवासी राकेश का कुछ माह पूर्व पड़ोस में रहने वाले सोनू से खेत से भुट्टा तोड़ने को लेकर वाद विवाद हो गया था। उस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। दोनों तरफ से ही थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच रंजिश चली आ रही थी। थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि वह अपने घर में गोवर्धन पूजा कर रहे थे। इस दौरान सोनू , गौरव, शिव, धर्मेंद्र, रंजीत, अभिराज, निशांत व दो अन्य अज्ञात लोग जबरन उनके घर में घुस आए और गाली गलौज शुरू कर दी। सभी आरोपी हथियारों से लैस थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गोवर्धन पूजा कर रहे लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी।

गोवर्धन पूजा कर रहे लोगों पर फायरिंग 

आरोपियों द्वारा चलाई गई एक गोली उनके बेटे मोहित के माथे में लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। इस दौरान फायरिंग में नरेंद्र व हरेंद्र उर्फ कपिल भी गोली लगने से घायल होकर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मोहित व अन्य लोगों को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल पहुंचाया जहां मोहित की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे जेपी अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया।

उपचार के दौरान मोहित ने दम तोड़ दिया

ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। ग्रेटर नोएडा एडीसीपी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि बीती रात बाइक हटाने के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जो मारपीट में तब्दील हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले और पथराव व फायरिंग हुई। पीड़ित राकेश की शिकायत पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्रेटर नोएडा में इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में मारे गए किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। गोवर्धन पूजा के दौरान हुई इस घटना से राकेश के घर में मातम पसर गया है। वहीं गांव में तनाव व्याप्त हो गया है। तनाव को देखकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथ, ईंट से कुचल कर प्रेमी की हत्या

Bride Market: यहाँ सब्जियों और कपड़ों के जैसे मार्केट में मिलती है बीवी

Anuradha Audichya |

बुलगरिया (Bride Market) देश में सालों से चली आ रही इस अजीबोगरीब प्रथा के बारे में सुन कर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। यहाँ पर आम वस्तुओं की तरह दुल्हनों का भी बाजार लगता है जहाँ से लड़के वाले अपनी मनपसंद दुल्हन को खरीद कर ले जा सकते हैं। आइये जानते हैं इस प्रथा के पीछे की सारी जानकारी…

Bride Market

बुलगरिया देश की इस ख़ास जगह का नाम है स्तारा जागोर जहाँ पर सब्जियों, कपड़ों और जूतों की नहीं बल्कि दुल्हनों की मंडी लगती है। लड़के वाले सपरिवार आकर यहाँ पर दुल्हन को पसंद करते हैं और फिर उनके निर्धारित दाम को चुकाने के बाद खरीद कर अपने घर ले जाते हैं।

Bride Market

सिर्फ इतना ही नहीं, बाज़ार में बिकने वाली आम चीजों की तरह यहाँ पर लड़की के दाम पर मोलभाव भी किया जाता है और जिस दाम पर लड़की और लड़का पक्ष राजी हो जाते हैं, वो दाम लड़के की तरफ से चुका कर लड़की को पत्नी/बहू का दर्जा दिया जाता है।

सालों पुरानी है दुल्हन बिक्री की ये प्रथा…

कई वर्षों से बुलगरिया में चली आ रही दुल्हन मंडी और दुल्हन बिक्री की यह प्रथा कोई नयी नहीं बल्कि कई साल पुरानी है। यहाँ की सरकार भी लोगों को दुल्हन खरीदने की इजाजत देती है।

 

क्या है दुल्हन मंडी में लड़की बेचने के नियम?

बुलगरिया की इस अजीब प्रथा के कुछ ख़ास नियम भी हैं जैसे कि,

  • लड़की का परिवार एक गरीब घर से आना चाहिये। आर्थिक रूप से मज़बूत लड़की पक्ष को इस मंडी में लड़की देने की अनुमति नहीं होती है।
  • लड़की का परिवार कलाईदक्षि समुदाय से आना चाहिये।
  • लड़के पक्ष के द्वारा खरीदी गयी लड़की को पत्नी का दर्जा देना अनिवार्य होता है।
  • लड़की कुंवारी होनी चाहिये ताकि उसके परिवार के लोग एक अच्छी कीमत मार्केट में तय कर सकें।

बुलगरिया की ये दुल्हन मंडी सिर्फ उन लड़कियों या परिवारों के लिए लगती है जोकि आर्थिक रूप से मजबूत नहीं हैं और शादी विवाह जैसे बड़े काम का खर्च नहीं उठा सकते हैं।

सुहाग रात को संस्कृत में किस नाम से जानते हैं ? सवाल का जवाब देने वाला होगा परम ज्ञानी

पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा रंगे हाथ, ईंट से कुचल कर प्रेमी की हत्या

महिला अपने प्रेमी के साथ थी मौजूद तभी पहुँच गया पति, फिर हुई हत्या कूड़े के ढेर में छुपाया शव

चेतना मंच |

Bulandshahr Murder : बुलंदशहर में मोबाइल विक्रेता की हत्या का पुलिस ने ख़ुलासा कर दिया है। इस मामले का ख़ुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है। आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ़्तार किया गया है। अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई। कूड़े के ढेर में मोबाइल विक्रेता की लाश मिली थी। पुलिस ने पूरे मामले का ख़ुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

पत्नी और मोबाइल दुकानदार थे एक साथ तभी पहुँच गया पति

बुलंदशहर पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई एक मोबाइल विक्रेता की हत्या का ख़ुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में  महिला और उसके पति को गिरफ़्तार किया है। मृतक अमित का महिला से अवैध संबंध था। इन्हीं अवैध संबंधों के चलते मृतक की हत्या की गई थी। दरअसल 3 दिन पहले नगर कोतवाली क्षेत्र के नया गाँव का रहने वाला अमित घर से कुछ देर में लौटने का कह कर गया था लेकिन लौटा नहीं। अमित मोबाइल की दुकान चलाता है।

महिला अपने प्रेमी के साथ थी मौजूद तभी पहुँच गया पति, फिर हुई हत्या, कूड़े के ढेर में छुपाया शव

नौ नवंबर को दुकान बंद करने के बाद घर पहुँचा और घर से निकल गया। अमित का शव 11 नवंबर को घर के ही कुछ दूर कूड़े के ढेर में पड़ा हुआ मिला था। तब से ही पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने तकनीकी पहलुओं से जाँच शुरू की तो एक महिला का नाम सामने आया। दरअसल मृतक और इस महिला के बीच बातचीत होती थी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ सच सच बता दिया। महिला ने बताया कि नौ नवंबर की रात को अमित उस महिला से घर से कुछ दूर सुनसान इलाक़े में मिला था जहाँ पर महिला के पति ने मृतक अमित और महिला को एक साथ देख लिया। पत्नी को प्रेमी के साथ देख पति को ग़ुस्सा आ गया। ग़ुस्से में आकर महिला के पति ने अमित के सर पर ईंट से प्रहार कर दिया। इसके बाद बर्फ़ तोड़ने वाले औज़ार से भी अमित पर वार किया गया जिस कारण अमित की मौत हो गई। बाद में अमित के शव कों कूड़े के ढेर में छुपा दिया गया।

पुलिस ने किया पूरे मामले का ख़ुलासा

पुलिस ने इस पूरे मामले का ख़ुलासा कर दिया है। आरोपी पति पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आला क़त्ल भी बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला पहले भी एक मामले में जेल जा चुकी है। अवैध संबंधों के चलते अमित की हत्या की गई थी।

लोंगो ने की Swami Prasad Maurya के खिलाफ नारेबाजी, हज़रतगंज थाना में तहरीर दर्ज़

Mahadev Betting App: महादेव ऐप मामले में जुड़ा अब नामचीन व्यवसाई का नाम, दर्ज हुई FIR

Supriya Srivastava |

Mahadev Betting App: मुंबई पुलिस ने महादेव बेटिंग एप मामले में 32 नए लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, इस मामले में डाबर कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन और कंपनी के डायरेक्टर गौरव बर्मन का नाम भी सामने आया है।

सोशल एक्टिविस्ट की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला :

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के एक सोशल एक्टिविस्ट के शिकायत पर मुंबई पुलिस ने 7 नवंबर को 32 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस FIR में महादेव बेटिंग ऐप मामले में डाबर कंपनी के अध्यक्ष मोहित बर्मन और डायरेक्टर गौरव बर्मन के साथ जाने-माने अभिनेता साहिल खान का नाम भी शामिल है।

वही बर्मन परिवार से जब इस मामले में बातचीत की गई तो परिवार ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार और झूठा बताया। बर्मन परिवार का कहना है कि- “हम स्पष्ट रूप से आरोपी से इनकार करते हैं और मानते हैं की गहन जात से हमारी स्थिति सही हो जाएगी और इन आरोपों की निराधार प्रकृति प्रदर्शित होगी।”

Mahadev Betting App मामले में अब तक सामने आ चुके हैं कई बड़े नाम :

महादेव बेटिंग एप मामले में अब तक कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई बड़े सितारों के इसमें शामिल होने की खबर सामने आई है। ईडी लगातार इस मामले में जांच कर रही है और रोज कुछ ना कुछ बड़े खुलासे हो रहे हैं। ईडी की याचिका पर कार्यवाही करते हुए केंद्र ने महादेव ऐप समेत 22 अवैध बेटिंग साइट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। इन साइटों का संचालन सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल द्वारा किया जा रहा था।

महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में 34 बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ED के निशाने पर

Aadhar Pan Link न होने के कारण CBDT ने रद्द किये 11.5 करोड़ पैन कार्ड।

Anuradha Audichya |

अगर आप भी किसी कारणवश Aadhar Pan Link कराने से चूक गए हैं तो आपको कई आर्थिक कार्यों में मुश्किल आ सकती है। CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ) के द्वारा निष्क्रिय किये गए 11.5 करोड़ पैन कार्ड का पुनः उपयोग करने पर आपको भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने Aadhar Pan Link कराने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की थी।

कौन सी दिक्क़तों का करना पड़ सकता है सामना?

Aadhar Pan Link न होने के कारण डी एक्टिवेट किये गए पैन कार्ड के कारण अब वे लोग कुछ बैंक एवं अन्य अर्थ संबंधी काम नहीं कर सकेंगे। जैसे कि

  • टैक्स रिफंड के लिए क्लेम करना,
  • डी मैट अकाउंट खोलना,
  • म्यूच्यूअल फण्ड खाता खोलना,
  •  50 हजार से अधिक की धनराशि का भुगतान करना,
  • जमीन खरीदने में पैन कार्ड का प्रयोग करना,
  • क्रेडिट एवं डेबिट के लिए अप्लाई करना आदि।

इसके साथ ही साथ अगर आप कोई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको ज्यादा टैक्स भरने के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

कैसे कर सकते हैं निष्क्रिय पैन कार्ड को एक्टिवेट?

Aadhar Pan Link न होने के कारण निष्क्रिय हुए पैन कार्ड को पुनः सक्रिय करने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ नियमों का पालन कर सकते हैं।

  1. आयकर विभाग में अपने क्षेत्र के AO को एक पत्र लिखें।
  2. पत्र के साथ ही मांगे गए दस्तावेजों को संलग्न करें।
  3. पिछले तीन साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी दें।
  4. निर्धारित क्षति पूर्ती बांड भी दें।

इन सभी दस्तावेजों को जमा करने के बाद आपको 10 से 15 दिन का इंतज़ार करना पड़ सकता है। हालांकि आप पैन कार्ड एक्टिवेशन प्रक्रिया का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

किनके Aadhar Pan हुए आटोमेटिक लिंक?

अगर आपका pan कार्ड 1 जुलाई 2017 के बाद जारी हुआ है तो आपको Aadhar Pan Link संबंधी किसी भी प्रक्रिया को करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये स्वतः ही link करके प्रदान किये गए हैं। इस तिथि से पूर्व जारी किये गए Pan Card को मैन्युअल तरीके से link कराने की आवश्यकता है।

वेल्डिंग करने वाले के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग से हड़कंप

इस थीम के साथ मनाया जा रहा World COPD Day, एक्सपर्ट से जानें बढ़ते प्रदूषण में सीओपीडी से बचाव का तरीका

Supriya Srivastava |

World COPD Day 2023: आज वर्ल्ड क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज डे (COPD) है। प्रतिवर्ष फेफड़ों से संबंधित इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नवंबर महीने के तीसरे बुधवार का दिन वर्ल्ड सीओपीडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड सीओपीडी डे 15 नवंबर यानि आज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आइए जानते हैं, इस दिन का इतिहास, महत्व वर्ल्ड सीओपीडी डे 2023 की थीम के बारे में। इसके साथ ही एक्सपर्ट से जानिए बढ़ते प्रदूषण में सीओपीडी से बचने के उपाय के बारे में।

वर्ल्ड सीओपीडी डे (World COPD Day) का इतिहास:

क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज दे प्रतिवर्ष नवंबर महीने के तीसरे बुधवार को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2002 में की गई थी। इसकी शुरुआत दुनिया भर के स्वास्थ्य कर्मचारी और कापड रोगियों के सहयोग से फेफड़े संबंधित बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक ग्लोबल इनिशिएटिव के रूप में की गई थी। इसके बाद से ही प्रतिवर्ष नवंबर महीने के तीसरे बुधवार को दुनिया भर में ये दिन मनाया जाने लगा।

वर्ल्ड सीओपीडी डे का महत्व :

सीओपीडी फेफड़ों से संबंधित एक गंभीर बीमारी है। इसके प्रति अगर जागरूक नहीं रहा गया और सतर्कता ना बढ़ती गई तो यह जानलेवा साबित हो जाती है। ऐसे में इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है। वर्ल्ड सीओपीडी डे मनाने का मुख्य उद्देश्य ही लोगों को सांस संबंधित समस्याओं के विषय में जानकारी मुहैया कराना और उन्हें प्रदूषण से होने वाले रोगों और प्रदूषण की रोकथाम के प्रति जागरूकता देना है।

World COPD Day 2023 थीम:

वर्ल्ड सीओपीडी डे मनाने के लिए प्रतिवर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 के लिए जो थीम निर्धारित की गई है, वो है – Breathing is Life – Act Earlier” सांस लेना ही जीवन है इस पर जल्दी कार्य करें।”

सीओपीडी (क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज) क्या है ?

सीओपीडी एक फेफड़ों से संबंधित बीमारी है। इस बीमारी में फेफड़ों के एयरवेज सिकुड़ जाते हैं, जिसकी वजह से फेफड़ों में एयर फ्लो रुकने लगता है जिसकी वजह से सांस लेने में अत्यधिक मुश्किल होने लगती है। यह एक गंभीर बीमारी है, जो जानलेवा भी साबित हो जाती है।

कैसे होती है सीओपीडी?

सीओपीडी की समस्या मुख्य तौर पर अत्यधिक धूम्रपान या धुएं की संपर्क में अधिक रहने की वजह से होती है। इस समस्या का एक प्रमुख कारण वायु प्रदूषण भी हो सकता है। वायु प्रदूषण एल्वीयोलर लेवल पर फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। दरअसल एलवियोली एक ऐसी थैली है जहां पर कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन गैस का एक्सचेंज होता है पर बढ़ते हुए प्रदूषण की वजह से यह थैली डैमेज हो जाती है, जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

सीओपीडी के लक्षण :

सीओपीडी की समस्या होने पर सांस लेने में तकलीफ, खांसी, गले में सरसराहट, सीने में जकड़न, सीने में दर्द और किसी भी काम को करने में जल्द थकान के लक्षण दिखाई देते हैं।

बढ़ते प्रदूषण में सीओपीडी से कैसे बचे ?

  • फेफड़ों की समस्या से बचने के लिए फेफड़ों की सुरक्षा करना बहुत आवश्यक है। इसके लिए अपने रूटीन में कुछ बदलाव करना जरूरी है।
  • धूम्रपान और धुआं फेफड़ों के लिए सबसे अधिक हानिकारक होता है। इसलिए फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए धूम्रपान से बचाना अत्यंत आवश्यक है।
  • हवा में फैले प्रदूषण से बचने के लिए घर के अंदर एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • घर के अंदर वेंटिलेशन अच्छा होना चाहिए।
  • घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करने से काफी हद तक वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।
  • नियमित तौर पर व्यायाम करने से फेफड़ों के कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
  • सीओपीडी के लक्षण दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज करने के बजाय जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • यदि किसी व्यक्ति को अस्थमा जैसी पुरानी बीमारियां हो तो उसे नियमित तौर पर जांच करना चाहिए और निर्धारित दवाओं का समय पर सेवन करना चाहिए।

इस थीम के साथ मनाया जा रहा World Vegan Day 2023, जानें इस दिन का इतिहास एवं महत्व

लोंगो ने की Swami Prasad Maurya के खिलाफ नारेबाजी, हज़रतगंज थाना में तहरीर दर्ज़

चेतना मंच |

Lucknow: स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए हेडलाइन्स में बने रहते हैं। लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी (SP) नेता स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) मुश्किलों में पड़ सकते हैं। SP नेता के विवादित बयान से गुस्साए लोगों ने  उनके खिलाफ हज़रतगंज थाना में तहरीर दर्ज़ कार्रवाई है . इसी मौके पर लोगों  ने थाना  के बाहर  नारेबाजी भी की. आपको बता दें क़ि तहरीर  दर्ज़ करवाने वाले लोग अखिल भारत हिन्दू महासभा के हैं .

अखिल भारत हिन्दू महासभा का जोरदार प्रदर्शन

कल यानि मंगलवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समर्थकों के साथ थाना में  तहरीर दी और  मौके पर बोले कि स्वामी प्रसाद मौर्या अक्सर सनातन धर्म का अपमान, हिन्दू देवी-देवता और रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिपण्णी करते हैं .

Swami Prasad Maurya का निष्कासन की मांग 

प्रदर्शन का रहे लोगों  का मानना है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को चोट पहुंचाई है. अखिल भारत हिन्दू महासभा के लोगों ने FIR दर्ज़ कराने की तहरीर कोतवाली थाना हज़रतगंज में दी. आपको बता देँ कि  पुलिस इस मामले में जाँच शुरू कर दी है .हिन्दू महासभा के लोगों मीडिया से बातचीत करते हुए स्वामी प्रासा मौर्य का निष्कासन की भी मांग किए.

 

 

राशिफल 15 नवंबर 2023- मेष, वृषभ, मकर समेत इन राशियों के लिए थोड़ा मुश्किल साबित होगा आज का दिन

Supriya Srivastava |

15 नवंबर 2023-(बुधवार) (राशिफल 15 नवंबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

आज का दिन आपके लिए तनाव भरा साबित हो सकता है। चोट अथवा दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है। स्वाभिमान को चोट लग सकती हैं। आज के दिन नकारात्मकता हावी रहेगी।

वृषक राशि (Taurus)-

आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष से कोई दुखद खबर सुनने को मिल सकती है। फंसा हुआ धन वापस मिलेगा। नौकरी में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। किसी नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। जल्दबाजी में कोई भी फैसला ना लें।

मिथुन राशि (Gemini)-

आज का दिन आपके लिए अनुकूल है। आज यात्रा करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। सरकारी कार्यों में आज राहत की खबर सुनने को मिलेगी। जीवन साथी का पूरा सहयोग मिलेगा। घर में हंसी खुशी का माहौल रहेगा।

कर्क राशि (Cancer)-

आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना होगी। अधिक खर्च की वजह से आज मन थोड़ा विचलित हो सकता है। बेवजह का भ्रम हो सकता है, अतः सोच समझकर किसी फैसले पर पहुंचे। स्वास्थ्य संबंधी छोटी मोटी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह राशि (Leo)-

आज के दिन छोटी-मोटी समस्याएं लगी रहेगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन अनुकूल है। धार्मिक क्रियाकलापों में आज आपका रुझान बढ़ेगा। व्यवसाय में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। परिवार तथा मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा।

कन्या राशि (Virgo)-

आज आपका दिन सामाजिक कार्यों में व्यतीत होगा। समाज में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। नौकरी में पदोन्नति के आसार है। किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण प्राप्त हो सकता है। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। मान सम्मान में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

तुला राशि (Libra)-

आज का दिन हंसी खुशी व्यतीत होगा। मनपसंद व्यंजन खाने को मिलेंगे। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार और नौकरी में लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। बेवजह की बहस में पड़ने से बचें।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन मुश्किल भरा रह सकता है। शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। बेवजह के खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। बेवजह की बातों पर ध्यान ना दें और हंसी मजाक करने से बचें। आय में वृद्धि के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।

धनु राशि (Sagittarius)-

आज रोजगार से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। कोई कीमती वस्तु उपहार में मिल सकती है। व्यवसाय से जुड़ी किसी सफल यात्रा पर जा सकते हैं। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आज का दिन अनुकूल है। आज आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन मेहनत के अनुरूप फल ना मिलने से मन थोड़ा परेशान भी रह सकता है।

मकर राशि (Capricorn) –

आज नौकरी और व्यवसाय सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं सामने आ सकती है अतः सावधानी रखने की आवश्यकता है। आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी। कोई दुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।

कुंभ राशि (Aquarius) –

आज का दिन आपके लिए लाभ लेकर आने वाला है। आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आर्थिक लाभ के भी योग बनते दिखाई दे रहे हैं। खास मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आर्थिक लाभ के योग बनते दिखाई दे रहे हैं। आज आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। भविष्य से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

सुब्रत राय का निधन: ‘सहारा श्री सुब्रत राय’ दुनिया से अलविदा, अपने दम पर खड़ा किया था बड़ा साम्राज्य

चेतना मंच | Updated :

सुब्रत राय का निधन: सहारा प्रमुख और देश के जाने माने बिजनेसमैन सुब्रत राय अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद मुंबई में उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर कल लखनऊ लाया जाएगा। जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जा सकेगी। कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित सुब्रत राय का मुंबई के एक निजी हॉस्पिटल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने रात्रि 22.30 बजे अंतिम सांस ली। उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ।

नहीं रहे सहारा श्री सुब्रत राय

सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सहारा श्री सुब्रत राय का मंगलवार कि रात साढ़े दस बजे हृदयगति रुक जाने के देहांत हो गया। वो 75 साल के थे और कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। लंबे समय से बीमार सहारा श्री मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें शुगर, बीपी सहित कई बीमारियों ने घेरा हुआ था। उन्हें 12 नवंबर को यहाँ भर्ती कराया गया था। सुब्रत राय का संबंध उत्तर प्रदेश से था। उनके निधन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है।

सुब्रत राय का निधन: ऐसा रहा सुब्रत राय के जीवन का सफर

Subrata Roy
Subrata Roy

सुब्रत रॉय का जन्म 10 जून 1948 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। वे भारत के एक प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक थे। साल 1978 में सुब्रत रॉय ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर स्कूटर पर बिस्कुट और नमकीन बेचने का काम शुरू किया। उन्होंने गोरखपुर शहर में मात्र 2000 रुपए और एक लेंब्रेटा स्कूटर के साथ अपना छोटा सा बिजनेस शुरू किया था।

एक कमरे में दो कुर्सी और एक स्कूटर के साथ बिजनेस शुरू किया और फिर उन्होंने फिर देखते ही देखते उन्होंने अपनी इच्छा शक्ति के दम पर इसे एक बड़े साम्राज्य में बदल डाला। उन्होंने 2 हजार से दो लाख करोड़ रुपये तक का सफर तय कर किया। उन्हें सहारा श्री के नाम से भी जाना जाता था।

ऐसा था सहारा इंडिया का साम्राज्य

कभी सहारा इंडिया ग्रुप की 4 हजार से ज्‍यादा कंपनियां खड़ी हो गई थीं। इनमें से 4 शेयर बाजार में सूचीबद्ध थीं। सहारा ग्रुप सालों तक इंडियन क्रिकेट टीम और इंडियन हॉकी टीम का स्‍पॉन्‍सर रहा। यही नहीं सहारा ने लखनऊ में सहारा शहर भी बसाया। जिसमें सभी तरह की सुख सुविधाएं जैसे कि हेलीपैड, क्रिकेट स्‍टेडियम, गोल्‍फ कोर्ट, थियेटर से लेकर पेट्रोल पंप तक मौजूद थे।

सुब्रत रॉय ने मुंबई में एम्बी वैली टाउनशिप भी बनाया। वहाँ भी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यही नहीं सहारा श्री ने इसके अलावा अमेरिका में भी 2 आलीशान होटल खोले। देखते ही देखते सुब्रत रॉय ने इतना बड़ा साम्राज्‍य खड़ा कर दिया। जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

सुब्रत राय का निधन:  विवादों से भी रहा है सहारा प्रमुख का नाता

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का विवादों से भी नाता रहा है। विवादों के चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था और वो जमानत पर थे। उन पर लोगों के भुगतान नहीं करने के आरोप लगे थे। जिसकी सुनवाई पटना हाईकोर्ट में चल रही थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस मामले में सहारा इंडिया का दावा है कि वो लोगों को भुगतान किए जाने वाली रकम सेबी के पास जमा करा चुके हैं।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: अगर भारत ने ये गलती की तो होगा नुकसान

चेतना मंच |

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर, बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड का आमना सामना होगा। ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे में स्टेडियम में खेला जाएगा। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत को इस मैच में फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड की टीम हर बार अच्छा प्रदर्शन करती आई है, इसलिए उसको जरा भी हल्के में नहीं लिया जा सकता। अगर भारत ने ऐसा किया तो उसको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल: इस मैच में रोमांचक संघर्ष की आशा

इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस सेमीफाइनल मैच में रोमांचक संघर्ष की उम्मीद की जा रही है। पिछले 20 सालों में भारत को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो जीत उसे पिछले मुक़ाबले में मिली थी। संयोग से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आपस में टकराईं थीं, तब बाजी कीवी टीम के हाथ लगी थी। तब उसने रोमांचक मैच में भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

अगर बारिश के कारण ये मैच धूल गया तो कीवी टीम के अरमान भी साथ में धुल जाएंगे। क्योंकि अंक तालिका में टॉप पर रहने के कारण उस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। ऐसा होने पर न्यूजीलैंड की टीम के हाथ निराशा लगेगी।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

भारत का प्रदर्शन रहा है लाजवाब, भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

भारतीय टीम इस समय सुनहरे दौर से गुजर रही है। इसका पता इसी बात से चलता है कि भारत इस विश्व कप में एकमात्र अजेय टीम है। उसने अपने सभी मैच काफी हद तक आसानी से जीते हैं। हराना तो दूर उससे संघर्ष कराने की हिम्मत भी बहुत कम टीमें कर पाई हैं। बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फिर फील्डिंग भारतीय टीम इस समय हर डिपार्टमेन्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

भारतीय बल्लेबाजी को हमेशा से ही भारत का मजबूत पक्ष माना जाता रहा है, लेकिन इस समय भारतीय गेंदबाजों की गेंदें भी कहर बरपा रही हैं। विरोधी बल्लेबाजों की उन्होंने नींद हराम कर दी है। सारी दुनिया भारतीय तेज गेंदबाजों का लोहा मान रही है और उनकी प्रशंसा कर रही है। टीम को चोट के कारण बाहर हो गए अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ी हार्दिक पाण्ड्या की कमी नहीं खली है।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

न्यूजीलैंड ने भी की है लड़खड़ाने के बाद वापसी

न्यूजीलैंड की टीम ने इस विश्व कप की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन आधा सफर तय होते-होते वो लड़खड़ा गई। अपने शुरुआती चारों मैच जीतने वाली कीवी टीम को उसके बाद अगले 4 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उसका सेमीफाइनल का गणित गड़बड़ा गया, लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली।

भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल

कप्तान केन विलियमसन ने वापसी के बाद अच्छी फॉर्म दिखाई है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी अब अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। रचिन रवींद्र को इस विश्व कप की खोज माना जा रहा है, वो इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। डेरेल मिशेल की फॉर्म भी इस विश्व कप में शानदार रही है। इसी तरह मिचेल सेंटनर ने भी अपना खूब प्रभाव छोड़ा है।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

भारत बनाम न्यूजीलैंड दोनों टीमें इस प्रकार है –

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड की टीम:

केन विलियमसन (कप्तान), काइली जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

गाजियाबाद में कृष्ण भक्‍तों ने बांधा शमां, भक्तिमय हो गया पूरा शहर

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। गोवर्धन पूजा के अवसर पर गाजियाबाद शहर में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। नजारा इतना भक्तिमय था कि ऐसा लगा कि मानो गाजियाबाद का राजनगर मोहल्‍ला ही नहीं बल्कि पूरा गाजियाबाद शहर भगवान कृष्‍ण की भक्ति में डूब गया हो। गाजियाबाद के प्रत्‍येक कृष्‍ण भक्‍त के अंदर भक्ति की भावना हिलोरें ले रही थी। ऐसा लग रहा था मानो पूरा गाजियाबाद महानगर भक्ति के अथाह समुद्र में डूब गया हो।

गाजियाबाद के इस्‍कान मंदिर में हुआ कार्यक्रम

गाजियाबाद के इस्‍कान मंदिर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर गोवर्धन पर राजनगर इस्कॉन मंदिर में एक ही दिन में लगभग एक लाख भक्तजन आते हैं। राजनगर स्थित इस्कॉन मंदिर में मंदिर के उपाध्यक्ष धनंजय जगन्नाथ दास जी ने बताया कि प्रतिवर्ष गोवर्धन पूजा के पर्व पर यहां लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। यहां श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लेते हैं और गोवर्धन की परिक्रमा करते हैं।

कैसे बनाया गोवर्धन

इस्कॉन मंदिर के उपाध्यक्ष धनंजय जगन्नाथ दास ने बताया कि भगवान श्री कृष्णा गिरिराज गोवर्धन बनाने में एक क्विंटल चावल और 1 क्विंटल हलवे का प्रयोग किया गया है और पके हुए चावल और हलवे से गोवर्धन बनाया गया। इसी की परिक्रमा करके भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया। श्री जगन्नाथ जी ने बताया कि गोवर्धन के इन्हीं पके हुए चावल और हलवे को प्रसाद के रूप में प्रतिवर्ष बांटा जाता है और इस बार भी यही प्रसाद बांटा जा रहा है।

Ghaziabad News in hindi

सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था

मंदिर में कृष्ण के दर्शन और गोवर्धन परिक्रमा के बाद भक्त जनों को ऐसा महसूस हुआ जैसे श्री कृष्ण भगवान स्वयं गाजियाबाद में प्रकट हो गए हैं और गाजियाबाद के भक्तजन उनके दर्शन करने के लिए लालायित हैं। सभी ने सुबह से ही वहां जाकर पूजन अर्चन भक्ति पूर्ण संगीत में कृष्ण जी को याद करके और उनका आशीर्वाद पाने के लिए भावपूर्ण ढंग से पूजा की और धूमधाम से यहां पर पूजा अर्चन किया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तों का दांता लग गया था। और इसके बाद संध्याकालीन गोवर्धन की पूजा प्रसाद और आरती का भव्य आयोजन किया गया इस भव्य आयोजन में श्री कृष्णा हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा। संगीत की गूंज कानों में गूंज कर प्रभु के साक्षात दर्शन करा रही थी और सभी भक्त कृष्‍णमय हो गए थे और गिरिराज की परिक्रमा के साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा करते हुए ऐसा लगा कि स्वयं कृष्ण भगवान गोवर्धन को उंगली पर उठाने आ गए हैं।

कार्यक्रम में सभी ने लिया हिस्सा

भक्त कोई छोटा या बड़ा नहीं होता चाहे राजनीतिक दल हो या व्यवसाय कार्यकर्ता हो या फिर आसपास के कोई भी निवासी सभी ने इस्कॉन मंदिर के कृष्ण पूजा और गोवर्धन पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया।

कृष्ण देते हैं कर्म की प्रेरणा

यहां आए कुछ प्रमुख कृष्ण भक्तों ने यह प्रेरणा दी कि श्री कृष्णा अपने भक्तों को उंगली पर गोवर्धन उठाकर यह प्रेरणा देते हैं कि आपकी आत्म शक्ति के सामने कोई भी मुसीबत का पहाड़ आसानी से उठाया जा सकता है और आपकी कर्म शक्ति से ताकतवर कुछ भी नहीं है। श्री कृष्ण हमारे जीवन दर्शन को कर्म शक्ति का संदेश देते हैं और वह बताते हैं जिसने भगवान कृष्ण के दर्शन को अपना लिया वह अपने जीवन में सफलता और परिवार का तमाम सुख प्राप्त करते हैं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्‍ण के  संदेश के साथ भक्तों ने श्री कृष्ण की जय जयकार की।

प्रस्तुति मीना कौशिक

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दीपावली पर लगी आग के बाद गाजियाबाद का आदित्‍य मॉल फि‍र होने वाला है गुलजार

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर के आदित्‍य मॉल में आग लगने की खबर तथा आग की तपिश अब ठंडी हो गई है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्थित आदित्‍य मेगा सिटी मॉल में दीपावली पर आग लग गई थी। आदित्‍य मॉल में लगी आग इतनी बिकराल थी कि मॉल का एक हिस्‍सा जलकर लगभग खाक हो गया था। आदित्‍य मॉल के मालिकों के निर्देश पर कर्मचारियों द्वारा की गई कड़ी मेहनत से मॉल के खराब हुए हिस्‍से को तेजी से ठीक किया गया है। अब जल्‍दी ही गाजियाबाद के सिनेमा प्रेमी एक बार फि‍र फि‍ल्‍म देखने का आनंद ले सकेंगे।

जल गया था आदित्‍य मॉल का बड़ा हिस्‍सा

गौरतलब है कि सोमवार को इंदिरापुरम आदित्य मॉल में प्रथम मंजिल पर आग लग गई थी और आग लगने से अन्य स्थलों पर धुआं धुआं फैल गया था। क्योंकि अंदर ही अंदर चारों ओडी के वायरिंग भी जल गए थे, इसलिए उनका मरम्‍मत किया जा रहा है। यह शॉर्ट सर्किट प्रथम तल के बिजली के पैनल में हुआ था। जिन लोगों ने अपनी ऑनलाइन फिल्म देखने के लिए टिकट बुक की थी उनको अभी पैसा वापस किया जा रहा है वे टिकट दिखा कर पैसा वापस ले सकते हैं। आदित्य मॉल ऑडी के प्रबंधक ने संभावना जताई है कि जल्‍द वायरिंग पूरी कर दी जाएगी और दर्शक फिर से समानता फिल्म देख सकेंगे।

बाल बाल बचे थे लगभग 550 से भी अधिक लोग

कल आदित्य मॉल के प्रथम स्थल पर आग लगने की घटना में लोग बाल बाल बचे थे और सभी फ्लोर पर धुआं भरने के बाद पर मुश्किल से उन्हें सुरक्षा के साथ बाहर निकला गया था। जिसके बाद अब मॉल में वायरिंग और मरम्मत बदलने का काम शुरू हो गया है। मॉल के चार ऑडी में फिल्म देख रहे 550 लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया था।

आदित्य मॉल में फिर से दिखने लगी चहल कदमी

इंदिरापुरम के वैभवखंड के आदित्य मेगा सिटी मॉल में सोमवार देर रात हुई आग लगने की घटना के बाद फिर से लोगों की चहल कदमी दिखने लगी है। घटना से प्रभावित लोगों के टिकट का सात दिन में ऑनलाइन भुगतान कराया जाएगा। आज वहां लोग मॉल में आते जाते दिखाई पड़े।

Ghaziabad News in hindi

आदित्य मॉल में सिनेमा के प्रबंधक ने कहा

सिनेमा के प्रबंधक राहुल त्यागी के मुताबिक मॉल के तृतीय तल पर चार ऑडी हैं। और उनमें बिजली के संबंधित सभी पैनल की मरम्मत शुरू हो गई है और जल्‍द सभी पैनल पूरी तरह से दुरुस्त कर दिए जाएंगे। इसके बाद दर्शक फिर से फिल्में देखने आ सकेंगे। कल जब आदित्य मॉल में आग लगी उसे समय 12वीं फेल फिल्म का शो चल रहा था और लगभग 550 लोगों को प्रबंधन द्वारा बाहर सुरक्षा के एक साथ निकाल गया। हालांकि धुआं से अफरा तफरी मच गई थी, लेकिन ईश्वर की कृपा से सभी लोग बाल बाल बच गए और इस बीच आदित्य मॉल के प्रबंध सुरक्षा कर्मियों ने अपने फायर सिस्टम से आग पर काबू पाया।

 अभी ऑडी की लिए हैं बंद

आदित्य मॉल में आग लगने के कारण अभी फिल्म ऑडी की लाइट बंद है और उन्हें दुरस्त करने का काम शुरू किया गया है। इस बारे में राहुल त्यागी ने बताया कि वायरिंग फुंकने से सभी ऑडी की लाइट बंद है। वायरिंग बदलने और मरम्मत कराने में पांच छह दिन लगेंगे। अगले सोमवार से चारों ऑडी को चालू करा दिया जाएगा और फिल्म देख सकेंगे। वहीं ऑफलाइन टिकट लेने वाले अपना टिकट दिखाकर अपना भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन टिकट वालों के एक सप्ताह में सेटलमेंट करा दिया जाएगा।

प्रस्तुति मीना कौशिक

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कौशांबी पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ करके घेरा, जानें पुलिस ने इनका क्‍या किया

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। थाना कौशांबी के अंतर्गत 2/3 की पुलिया पर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों 2/3 पुलिया के पास घेराबंदी करके गिरफ्तार किया गया। पुलिस एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया की थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के अंतर्गत दो बदमाशों को घेराबंदी करके मुठभेड़ करने के साथ ही गिरफ्तार किया गया।

बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़

एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि हल्का प्रभारी सोमवार शाम गश्त पर थे और उन्होंने गश्त के दौरान बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर दो बदमाशों को संदिग्ध हालत में उधर से गुजरते हुए देखा। उन्होंने रोकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश नहीं रुके। और उन्होंने कौशांबी हल्का प्रभारी पर गोली चलाई। और इस बीच हल्का प्रभारी ने थाना इंदिरापुरम के हेड और संबंधित पुलिस अधिकारियों को तुरंत नेट पर सूचना दी। मौके पर अन्य ACO भी पहुंच गए और कौशांबी हल्का प्रभारी और एसीओ पुलिस टीम ने मिलकर 2/3 पुलिया के कच्चे रास्ते पर उनकी घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad News in hindi

मुठभेड़ में पुलिस को आत्मरक्षा के लिए गोली भी चलानी पड़ी

पुलिस पर बदमाशों ने फिर से गोली चलाई और उस दौरान पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसे बाद में अस्पताल में इलाज भी के लिए भी भेजा गया।

लूट का एक मोबाइल बरामद

एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया की बदमाश की पहचान अंकित और विकास के रूप में हुई है और  इनसे लूट का एक मोबाइल भी बरामद किया गया। और जिस बाइक पर यह सवार थे वह बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक थी। एसीपी स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने अन्य क्या-क्या अपराध किए हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रस्तुति मीना कौशिक

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सुहाग रात को संस्कृत में किस नाम से जानते हैं ? सवाल का जवाब देने वाला होगा परम ज्ञानी

सुहाग रात हिन्दी का एक पवित्र शब्द है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने सुहाग रात शब्द न सुना हो

चेतना मंच |

Suhagrat Sanskrit Name  सुहाग रात हिन्दी का एक पवित्र शब्द है। शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जिसने सुहाग रात शब्द न सुना हो। इस शब्द को शादी-विवाह करने वाले भी जानते हैं और जिन लोगों ने शादी नहीं भी की तथा भविष्य में करेंगे वे भी सुहाग रात मनाने के सपने भी जरूर देखते हैं। दुनिया का कोई भी धर्म हो सभी धर्मों में शादी अथवा विवाह करने का प्रावधान मौजूद है। इन शादियों में धर्म एवं क्षेत्र के मुताबिक अलग-अलग प्रकार की रश्में निभाई जाती हैं। सबसे बड़ी रश्म का नाम सुहाग रात होता है। ज्यादातर धर्मों में इस रश्म को सुहाग रात के नाम से जानते हैं।

सुहाग रात के हैं कई नाम

दरअसल अलग-अलग भाषा में सुहाग रात को अलग-अलग नामों से जाना जाता है। सुहाग रात हिन्दी का शब्द है। इसका अर्थ होता है अपने सुहाग के साथ विवाह के बाद पति-पत्नी की पहली रात। अंग्रेजी भाषा में सुहाग रात को First Night  जाता है। चेतना मंच ने कुछ दिन पहले आपको यह भी बताया था कि सुहाग रात का उर्दू में बहुत ही आकर्षक नाम होता है।

बड़े बडे हुए फेल

उर्दू में सुहाग रात को शब-ए-उरूसी (शबे-उरूसी) कहते हैं। अब आज का सवाल कि क्या आपको पता है सुहाग रात को संस्कृत में क्या कहते हैं ?(Suhagrat Sanskrit Name) इस सवाल का जवाब बड़े-बड़े ज्ञानवान नागरिक भी नहीं दे पाए हैं। अनेक छात्र, प्रोफेसर, आईएएस अफसर, आईपीएस अफसर, इंजीनियर, डाक्टर तथा वकील भी इस सवाल का जवाब देने में फेल साबित हुए हैं। हम आपको बता रहे हैं ताकि आप ज्ञानवान साबित हो सकें।

सुहाग रात का संस्कृत नाम

इस नाम से पुकारते हैं सुहाग रात को

संस्कृत भाषा दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा है। संस्कृत में ही भारत के तमाम धार्मिक ग्रंथ, वेद तथा पुराण लिखे गये हैं। इस भाषा की महानता यह है कि संस्कृत भाषा के पास दुनिया की प्रत्येक भाषा से अधिक बड़ा शब्दकोष है। बात यदि सुहाग रात की करें तो संस्कृत भाषा में सुहाग रात वाले पवित्र मिलन की रात को मधु चंद्रिका कहते हैं। संस्कृत भाषा जानने वाले अधिकतर लोग आपको बता देंगे कि मधु चंद्रिका जैसा प्यार शब्द संस्कृत के अलावा दुनिया की किसी भी भाषा को शब्दकोष में मौजूद नहीं है।

इस तरह के मर्दों से इंप्रेस होती हैं महिलाएं, रहती हैं हमेशा खुश

बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री की होने वाली है शादी, निकाली अपनी ही पर्ची

बाबा बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री बहुत जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले है

चेतना मंच |

Baba Bageshwar Dham : बाबा बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री बहुत जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले है। बाबा बागेश्वर धाम में जल्द ही शादी की शहनाई बजने वाली है। यह बात हम नहीं बोल या लिख रहे हैं बल्कि बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने स्वयं अपने भाग्य की पर्ची खोलते हुए घोषणा कर दी है कि वह जल्द ही विवाह के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। बाबा की इस घोषणा से बागेश्वर धाम के सभी भक्त प्रसन्न हो गए हैं।

माता-पिता की आज्ञा से शादी

बाबा बागेश्वर धाम वाले आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने समारोह में बकायदा अपने दिव्य दरबार में शादी करने की घोषणा की है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की घोषणा वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बाबा बागेश्वर धाम के तमाम भक्त उनकी इस घोषणा से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अपने बयान में बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि माता-पिता की आज्ञा से गुरू जी का आशीर्वाद लेकर वे बहुत जल्द ही विवाह करने वाले हैं। धीरेन्द्र शास्त्री ने विवाह की तारीख का ऐलान नहीं किया है। जानकार सूत्रों का दावा है कि जनवरी-2024 में बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की शादी हो जाएगी। नीचे दिए गए वीडियो में आप भी सुन लीजिए कि अपनी शादी की “पर्ची” कैसे निकाली है। बाबा बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री ने

 

शादी एक लडडू है

इस वीडियो में Baba Bageshwar Dham वाले धीरेन्द्र शास्त्री साफ बोल रहे हैं कि शादी एक अनोखा लडडू है जिस किसी ने यह अनोखा लडडू नहीं खाया वह भी पछताया और जिस किसी ने शादी वाला अनोखा लडडू खा लिया वह भी पछताया। वीडियो में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बोल रहे हैं कि यह तो मजाक की बात हुई किन्तु हम जल्द ही माता-पिता की आज्ञा लेकर गुरूजी के आशीर्वाद से शादी कर लेंगे। दरअसल मुंबई के जिस कार्यक्रम का यह वीडियो है उस कार्यक्रम में Baba Bageshwar Dham धीरेन्द्र शास्त्री ने एक भक्त ने उनसे पूछा कि उनकी (बाबा की) शादी कब होगी। उसी प्रश्न का उत्तर देते हुए धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शादी करने की घोषणा कर दी।

नोएडा व दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी,दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

चेतना मंच |

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाकिस्तान का विश्व कप 2023 का सफर समाप्त हो चुका है, टीम इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान की टीम इस बार भी नॉक आउट के लिए क्वालिफ़ाई करने में नाकाम रही। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आना तय माना जा रहा था। हुआ भी कुछ ऐसा ही है, पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की गाज गिरी है पाक टीम के गेंदबाजी कोच पर। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने पद से हटने का फैसला किया है।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: मोर्कल ने पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ा

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुद पीसीबी ने इसकी जानकारी दी है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल इस साल जून में छह महीने के अनुबंध पर पाकिस्तान टीम में शामिल हुए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनकी जगह नए गेंदबाजी कोच के नाम का एलान करेगा।

इसकी जानकारी देते हुए पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उचित समय पर उनके प्रतिस्थापन की घोषणा करेगा। पाकिस्तान का अगला काम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर, 2023 से सात जनवरी, 2024 तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है।”

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

टीम के खराब प्रदर्शन का भुगता खामियाजा, मोर्न मोर्कल का इस्तीफा

विश्व कप 2023 के आगाज से पहले पाकिस्तान की गेंदबाजी को उनकी सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा था। लेकिन टूर्नामेंट में ये टीम की ताकत नहीं सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरी। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी हों या हारिस राऊफ उम्मीदों या फिर उनके स्पिनर, वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। सभी ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। यही मोर्न मोर्कल के इस्तीफे का कारण बना।

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बनाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल-पुथल होने की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी। अंतिम चार में नहीं पहुंचने के बाद मोर्ने मोर्केल समेत टीम के बाकी कोचों पर पहले से ही खतरा मंडरा रहा था। माना जा रहा है कि टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से भी कप्तानी छीनी जा सकती है।

सेमीफाइनल लाइन अप तय हुआ, भारत का सामना सेमीफाइनल में इस टीम से होगा

ऐसा रहा मोर्न मोर्कल का कार्यकाल

कार्यभार संभालने के बाद पाकिस्तान टीम के साथ मोर्न मोर्कल का पहला काम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा था। मोर्कल ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को कोचिंग दी, जिसे पाकिस्तान ने 2-0 से जीता, और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में पाकिस्तान ने सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद एशिया कप और विश्व कप में टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नोएडा शहर में फिर से मिलेगा गंगा जल, शुरू होने वाली है सप्लाई

नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू होने वाली है

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा शहर में रहने वाले नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि नोएडा शहर में गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू होने वाली है। गंग नहर की सफाई का काम पूरा हो चुका है। नहर में गंगा जल आना भी शुरू हो गया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया है कि बुधवार की रात तक नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

23 दिन से बंद थी आपूर्ति

यहां यह बताना जरूरी है कि नोएडा के नागरिकों को पीने के पानी की आपूर्ति में 70 प्रतिशत हिस्सा गंगा जल का रहता है। गाजियाबाद जिले के मुरादनगर से होकर गुजरने वाली गंग नहर में से पाइपों के जरिए गंगा जल को नोएडा तक पहुंचाया जाता है। 24 अक्टूबर 2023 से गंग नहर में सफाई का काम चल रहा था। इस कारण नोएडा में गंगा जल की आपूर्ति ठप्प हो गई थी। गंगा जल की आपूर्ति ठप्प होने से नोएडा शहर के अनेक सेक्टरों में पानी की किल्लत पैदा हो गयी थी। उप्र सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गंग नहर की सफाई का काम पूरा हो गया है। हरिद्वार से गंगनहर को गंगा जल छोडा जा चुका है। गंगा जल को गाजियाबाद तक लाया जा चुका है। बुधवार की रात तक नोएडा में भी गंगा जल की आपूर्ति एक बार फिर शुरू हो जाएगी।

सब कुछ हो जााएगा सामान्य

आपको बता दें कि गंग नहर में सफाई के दौरान नोएडा में गंगाजल की आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गयी थी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि गंगा जल की आपूर्ति बंद रहने के दौरान भी नोएडा के सेक्टरों में पानी की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में बनी रहेगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का यह दावा हवा-हवाई साबित हुआ। दीपावली जैसे पवित्र त्यौहार में भी नोएडा के अनेक घरों में पानी की किल्लत बनी रही। लोगों ने बाजार से पानी खरीदकर अपनी दीपावली मनाई। नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सतीश पाल ने बताया कि बुधवार यानि 15 नवंबर 2023 से नोएडा के सभी क्षेत्रों में गंगा जल की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी। एसीईओ ने बताया कि 17 नवंबर से शुरू हो रहे छठ पर्व से पहले नोएडा के सभी सेक्टरों में गंगाजल पर्याप्त मात्रा में मिलने लगेगा।

यीडा के इस फैसले से किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब हो जाएगी पूरी, नहीं देना पड़ेगा ब्याज

सड़कों पर लगने वाले जाम से न डरें, शीघ्र आ रही है एयर टैक्सी

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। यदि आप प्रतिदिन दिल्‍ली एनसीआर में सड़क मार्ग से आते-जाते हैं तो सड़कों के जाम में जरूर फंसते होंगे। जाम में फंसते ही आप सोचते होंगे कि काश हवा में उड़ने वाली कार मिल जाती। चिंता न करें जल्द ही हवा में उड़ने वाली कार ई-एयर टैक्सी (E-air taxi) आने वाली है। एयर टैक्सी की उड़ान सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर(Delhi NCR) में शुरू होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा गुरूग्राम के नागरिक जल्द ही एयर टैक्सी(air taxi) में बैठकर हवा में उड़ान भरते हुए नजर आएंगे।

क्या होती है एयर टैक्सी(air taxi)

आपको बता दें कि एयर टैक्सी(air taxi) हवा में उड़ने वाला एक वाहन होता है। इस वाहन को ठीक हैलीकॉप्टर की तरह से डिजाइन किया जाता है। एयर टैक्सी(air taxi) की सुविधा दुनिया के कई देशों में उपलब्ध हो चुकी है। दावा किया जा रहा है कि भारत में एयर टैक्सी(air taxi) की सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी। दिल्ली-एनसीआर(Delhi NCR) के शहर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली तथा गुरूग्राम के नागरिकों को सबसे पहले  एयर टैक्सी(air taxi) का सफर करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

कनॉट प्लेस से गुरूग्राम तक पहली एयर टैक्सी (air taxi)

भारत की प्रथम एयर टैक्सी(air taxi) भारत की राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार कनॉट प्लेस से गुरूग्राम के बीच शुरू होगी। यह एयर टैक्सी(air taxi) इलेक्ट्रिक बैटरी के द्वारा चलेगी। एक टैक्सी में पॉयलेट के अलावा चार सवारी एक साथ यात्रा कर सकेंगी। अभी सड़क मार्ग से यात्रा करने पर दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरूग्राम तक पहुंचने में 1 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है। सड़क पर जाम लग जाए तो पता नहीं कि यह यात्रा कितने घंटे में पूरी होगी। एयर टैक्सी(air taxi) के द्वारा दिल्ली के कनॉट प्लेस से मात्र 7 मिनट में आप गुरूग्राम पहुंच जाएंगे। एयर टैक्सी(air taxi) का यह सफर बेहद सुखद होगा।

Noida News in hindi 

यह कंपनी कर रही है तैयारी

आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर(Delhi NCR) में भारत की पहली एयर टैक्सी(air taxi) सर्विस को शुरू करने की तैयारी भारत की एक प्रमुख एविएशन कंपनी कर रही है। भारत में पहली एयर टैक्सी(air taxi) चलाने वाली पहली कंपनी होगी इंडिगो कंपनी। इंडिगो नामक ब्राण्ड वाली मूल कंपनी का नाम इंटरग्लोबल इंटरप्राइजेज (IGI) भारत में पहली ऑल इलेक्ट्रिक हवाई टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इंडिगो ब्राण्ड वाली (IGI) ने भारत में एयर टैक्सी(air taxi) सेवा शुरू करने के लिए कैलिफोर्निया की प्रसिद्ध कंपनी आर्चर एविएशन नामक कंपनी से समझौता किया है। आर्चर एविएशन के साथ दुनिया की अनेक बड़ी एविएशन कंपनियों का सपोर्ट प्राप्त है।

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में भी चलेगी एयर टैक्सी(air taxi)

आईजीआई(IGI) के सूत्रों का दावा है कि वर्ष-2026 शुरू होते-होते दिल्ली-एनसीआर में एयर टैक्सी(air taxi)  की सेवा शुरू कर दी जाएगी। सबसे पहले तो एयर टैक्सी(air taxi) को कनॉट प्लेस से गुरूग्राम के बीच चलाया जाएगा। फिर नोएडा व ग्रेटर नोएडा को भी दिल्ली से एयर टैक्सी(air taxi) के मार्ग से जोड़ा जाएगा। आईजीआई(IGI) की निगाह ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट पर भी टिकी हुई है। एनसीआर के अलग-अलग शहर से जेवर एयरपोर्ट तक भी एयर टैक्सी(air taxi) उड़ाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Om Prakash Rajbhar नेताओं को बोला दो मुंहा सांप, मन्त्री पद न मिलने से निराश

चेतना मंच |

उत्तरप्रदेश (UP) के मंत्रिमंडल में शामिल होने की खबरों के बीच एनडीए (NDA) के सहयोगी दल सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा है कि इंडिया (INDIA) गठबंधन के कई बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं। राजभर के इस बयान से अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वो मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार के बाद निर्णय लेंगे कि उन्हें किस दल के साथ रहना है।

नेताओं बोले  दो मुंहे सांप

उनसे समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर प्रश्न किया गया तो उन्होने कहा कि सभी नेता दो मुंहे सांप कि तरह होते हैं। कौन किधर , कहाँ, कब पलट जाएगा ये कोई नहीं जानता है। उनमें से मैं भी एक हूँ।

मंत्री पद न मिलने से निराश 

राजभर हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं, इस बार भी उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। राजनितिक पंडित इस बयान को उनकी दबाव बनाने की रणनीति मान रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राजभर NDA में मंत्री पद की लालसा लेकर ही आए थे। इसलिए उनके NDA में शामिल होने के बाद से ही उनको मंत्री बनाये जाने की अटकलें लगाई जा रही थी। पहले कयास लगाया जा रहा था कि दशहरा तक राजभर को मंत्री पद का शपथ दिलवाया जाएगा। लेकिन अभी तक राजभर मंत्री मंडल में शामिल नहीं किए गए हैं। उनका यह बयान मंत्री पद न मिलने की निराशा की ओर संकेत कर रहा है।

आपको बता दें कि Om Prakash Rajbhar की पार्टी का नाम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी है। 2024 लोक सभा चुनाव से पहले Om Prakash Rajbhar एक बार फिर एनडीए (NDA) में शामिल हो गए। अमित शाह के अनुसार Om Prakash Rajbhar का NDA में शामिल होने से BJP उत्तरप्रदेश में और मज़बूत हो गई है।

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

CM योगी से शिकायत करने पर लिखी गई महिला को कलंकित करने की FIR

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले में त्वरित कारवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

चेतना मंच |

Ghaziabad News : गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गंभीर मामला सामने आया है जिसमें बदमाशों ने महिला के घर में घुसकर नहाते समय उसका वीडियो बनाया और उसे बाथरूम से जबरन खींच कर दुष्कर्म का प्रयास किया ,यही नहीं विरोध करने पर महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया गया जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई और वह बेहोश हो गई थी। गाजियाबाद में हुई इस घटना की योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद मामले में त्वरित कारवाई करते हुए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद तुरंत हुई कार्यवाही

योगी पोर्टल पर शिकायत के बाद पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए त्वरित प्रभाव से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इन पर पीड़ित महिला के साथ मारपीट और गंभीर रूप से घायल करने का भी आरोप है। इस मामले में गाजियाबाद मसूरी थाने में 9 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पूर्व में भी महिला को तंग करते रहे हैं और छेड़छाड़ की शिकायत भी स्थानीय चौकी पर की गई थी लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया नतीजतन पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज की और डीजीपी को भी शिकायत की गई तब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई है।

पीड़ित महिला मसूरी क्षेत्र में अपने मां और पति के साथ रहती है..

गाजियाबाद  के  मसूरी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि वह पिछले 10 वर्षों से मसूरी में अपनी मां और पति के साथ रह रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को की गई शिकायत में अपने पड़ोस के रहने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है । वह जब भी घर से बाहर निकलती थी उसके साथ आरोपी छेड़ खानी करते थे। इसकी शिकायत पीड़िता ने नाहर चौकी में की थी। महिला के आरोप के मुताबिक पुलिस में शिकायत करने पर दबाव देकर समझौता करा लिया जाता है। महिला ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार ऐसी हरकत कर चुके हैं। पुलिस द्वारा कोई कारवाई न करने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने उसके घर में ही घुसकर नहाते समय वीडियो बनाया और जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की और मार पिटाई की जिस महिला को सर में गंभीर चोट आई और वह बेहोश भी हो गई थी।

गाजियाबाद की पीड़ित महिला को जब स्थानीय स्तर पर न्याय नही मिला तब मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करने का फैसला लिया और पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मामले की छानबीन कर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

जुनैद ,नदीम ,मारूफ ,इमरान पर अश्लील वीडियो बनाने और दुष्कर्म करने के प्रयास का आरोप..

आरोप है कि गाजियाबाद के रहने वाले जुनैद, नदीम, मारूफ और इमरान ने उसकी नहाते वक्त अश्लील वीडियो बनाया और उसे नग्न हालत में बाथरूम से खींचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे बुरी तरह से पीटा।  इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके घर में घुसकर लूटपाट भी की है। एसीपी मसूरी, गाजियाबाद नरेश कुमार का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मीना कौशिक

महापौर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद स्थापना दिवस को लेकर क्या कहा.. सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

एनजीटी का कड़ा फरमान, ग्रेटर नोएडा के मामले में एक्शन के निर्देश

चेतना मंच |

Greater Noida News  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने ग्रेटर नोएडा शहर के मामले में कड़ा निर्देश जारी किया है। अपने सख्त फरमान में एनजीटी ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को कहा है कि ग्रेटर नोएडा शहर की एनआरआई सिटी में एसटीपी के मामले में तुरंत कार्यवाही करें। एनजीटी ने यह आदेश ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी की आरडब्ल्यूए की एक याचिका पर दिया है।

ग्रेटर नोएडा की पुरानी मांग

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा शहर के ओमेगा-2 सेक्टर में एनआरआई रेजीडेंसी अपार्टमेंट स्थापित है। इस अपार्टमेंट को एनआरआई सिटी भी कहा जाता है। ग्रेटर नोएडा की एनआईआर सिटी के अपार्टमेंट में 800 से अधिक परिवार रहते हैं। यहां रहने वाले नागरिक लम्बे अर्से से मांग कर रहे थे कि उनकी सोसायटी में सीवेज सिस्टम प्लांट (एसटीपी) की प्रॉपर व्यवस्था कराई जाए। ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था न होने के कारण लाखों लीटर पानी की रोड पर बर्बादी हो रही है। नागरिकों का आरोप है कि बार-बार मांग करने के बावजूद एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था नहीं हुई है।

आरडब्ल्यूए ने की थी रिट

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन से कोई मदद न मिलने के कारण ग्रेटर नोएडा शहर के ओमेगा-2 सेक्टर की एनआरआई रेजीडेंस अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन ने एनजीटी में रिट याचिका दायर की थी। एनजीटी ने सुनवाई करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया है। अपनी निस्तारण आदेश में एनजीटी ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) को खास निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी में एसटीपी की प्रॉपर व्यवस्था कराने की कार्यवाही को तुरंत अमल में लाया जाए।

Greater Noida News in hindi 

सेक्टर-55 में श्री चित्रगुप्त पूजन समारोह कल : डा. राजन श्रीवास्तव

नोएडा में  बुधवार को यम द्वितीया के शुभ अवसर पर सेक्टर-55 स्थित शिव शक्ति मंदिर में पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त का पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कायस्थ सभा तथा श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट एवं श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यह जानकारी ट्रस्ट के न्यासी डॉ. राजन श्रीवास्तव तथा कायस्थ सभा के अध्यक्ष आर एन श्रीवास्तव एवं महामंत्री विक्रम श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 55 के सी ब्लॉक स्थित शिव शक्ति मंदिर में स्थापित श्री चित्रगुप्त मंदिर में प्रात: 9 बजे पूजन होगा तत्पश्चात 12:30 बजे भंडारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मालूम हो कि श्री शिव शक्ति मंदिर में चित्रगुप्त प्रतिमा स्थापित होने के बाद से हर वर्ष यहां पर धूमधाम से चित्रगुप्त पूजन समारोह आयोजित होता है। जिसमें कायस्थ समाज के हजारों लोग सपरिवार शामिल होते हैं।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पूरे 32 साल बाद टूट गई रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया की प्रेम कहानी

यह एक कड़वा सच है कि गारमेंट्स के प्रसिद्ध ब्रांड रेमंडस के मालिक गौतम सिघानिया व उनकी पत्नी नवाज मोदी की प्रेम कहानी का 32 साल बाद दु:खद अंत हो गया है

चेतना मंच |

Delhi News : यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है न ही किसी उपन्यास का कथानक है। यह एक कड़वा सच है कि गारमेंट्स के प्रसिद्ध ब्रांड रेमंडस के मालिक गौतम सिघानिया व उनकी पत्नी नवाज मोदी की प्रेम कहानी का 32 साल बाद दु:खद अंत हो गया है। पूरे 32 साल तक शादी के बंधन को निभाते हुए इस दीवाली की पूर्व संध्या पर गौतम सिघानिया व पत्नी नवाज मोदी एक-दूसरे के विरोधी हो गये हैं।

अनोखी है दोनों की लव-स्टोरी

आपको पता ही होगा कि एक जमाना था कि जब 1980 के दशक तक रेमंड्स के कपड़ों को “द कंप्लीट मैन” तथा “फील्स लाइक हैवन” जैसे नामों से संबोधित किया जाता था। रेमंड्स के कपड़ों के बिना हर कोई शादी अधूरी मानी जाती थी। अब उसी रेमंड्स कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया की 32 साल पुरानी शादी के टूटने को दुर्भाग्य के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने वर्ष 1999 में आपस में बेइंतहा प्यार किया था। उनके प्यार की खुमारी कुछ इस कदर बढ़ी थी कि अलग-अलग महजबों के होने के बावजूद वर्ष 1999 में गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने लव-मैरिज कर ली थी। गौतम सिंघनिया की पत्नी नवाज मोदी मूलत: पारसी धर्म की हैं। उनके पिता भारत सरकार के सॉलिस्टर जनरल (सरकारी वकील) रह चुके हैं। नवाज मोदी के पिता का नाम नादर मोदी है। नादर मोदी को जब दोनों की प्रेम-कहानी का पता चला तो वे बिल्कुल भी अपनी बेटी नवाज मोदी की शादी सिंधी लड़के गौतम सिंघानिया से करने को तैयार नहीं थे। नवाज शादी करने की जिद पर अड़ गई थीं। अपनी बेटी की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गई। गौतम सिंघानिया ने अनेक मौकों पर जिक्र किया है कि पारसी लड़की से शादी करना कोई आसान काम नहीं था। दोनों के धर्म अलग-अलग थे इसलिए दोनों के संस्कार भी अलग-अलग थे। दिवाली से ठीक एक दिन पहले गौतम सिंघानिया ने एक्स…… पर एक पोस्ट करके 32 साल पुरानी लव स्टोरी टूट जाने की जानकारी दी। इस लव-स्टोरी के टूटने की सूचना पर सिंघानिया परिवार के परिचितों, रिश्तेदारों एवं जानकारों में घोर निराशा फैल गयी है।

दोनों की दो बेटियां

आपको यह भी बता दें कि रेमंड्स ब्रांड को बनाने वाली रेमंड्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया तथा उनकी पत्नी नवाज मोदी की दो बेटी हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम निहारिका व छोटी बेटी का नाम निशा है। गौतम सिंघानिया अपनी दोनों बेटियों को बेहद प्यार करते हैं। बेटियों के विषय में जब भी गौतम सिंघानिया सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते या फिर किसी समारोह में बोलते हैं तो अपनी दोनों बेटियों को दो अनमोल हीरे बताकर संबोधित करते हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों बेटियां माता अथवा पिता किसके पास रहेंगी।

पिता से भी हो चुका है विवाद

इसे भी दुर्भाग्यपूर्ण कहेंगे कि गौतम सिंघानिया का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद हो चुका है। सब जानते हैं कि विजयपत सिंघानिया ने ही रेमंड्स कंपनी की नींव रखी थी। विजयपत सिंघानिया के दूरदृष्टिपूर्ण नजरिये के कारण ही रेमंड्स ब्रांड दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ था। आरोप है कि विजयपत सिंघानिया और उनके पुत्र गौतम सिंघानिया के बीच प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि गौतम सिंघानिया ने अपने पिता को घर से निकाल दिया था। पारिवारिक रिश्तों को ढंग से न निभा पाने के कारण पूरे कारोबारी जगत में गौतम सिंघानिया की खूब आलोचना होती है। अपने पिता विजयपत सिंघानिया को घर से निकालने के कारण गौतम सिंघानिया को कलयुगी बेटे के नाम से पुकारा जाता है। अब पत्नी के साथ रिश्ता टूट जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गौतम सिंघानिया को कलयुगी पति के नाम से संबोधित किया जा रहा है।

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

 

हत्या की सजा काट रहे वृद्ध कैदी की मौत

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)।जनपद गौतमबुद्धनगर के लुक्सर स्थित जिला कारागार में हत्या के मामले में 10 वर्ष की सजा काट रहे कैदी की मौत हो गई। जेल में हालत बिगड़ने पर कैदी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने दम तोड़ दिया।

नाथीराम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था

ग्राम खेड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर निवासी (68 वर्षीय) नाथीराम पुत्र स्वर्गीय अतर सिंह हत्या के एक मामले में लुक्सर स्थित जेल में 10 वर्ष की सजा काट रहा था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2014 में हत्या का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में जनपद सहारनपुर के जिला न्यायालय द्वारा उसे (10 वर्ष) की सजा सुनाई गई थी। नाथीराम को कुछ दिनों पूर्व लुक्सर जेल में ट्रांसफर किया गया था। नाथीराम पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। बीते 6 नवंबर को तबीयत बिगड़ने पर पहले उसे जेल के अस्पताल ले जाएगा यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान नाथीराम की मौत हो गई। जेल प्रशासन ने नाथीराम के परिजनों को उसकी मौत की सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

लुक्सर स्थित जिला जेल में पिछले 6 माह के दौरान कई कैदियों की मौत

जेल प्रशासन का कहना है कि नाथीराम की मौत बीमारी की वजह से हुई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। बता दें कि लुक्सर स्थित जिला जेल में पिछले 6 माह के दौरान कई कैदियों की मौत हो चुकी है।

Greater Noida News in hindi 

छत से गिरकर युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल में संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरने के कारण युवक की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र में डिवाइडर पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। भंगेल की राजीव कॉलोनी में रहने वाला (20 वर्षीय) गोलू पुत्र चमन बीती रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मकान की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे गंभीर स्थिति में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संभवत: पैर फिसलने के कारण गोलू छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।

डिवाइडर पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला

इसी थाना क्षेत्र के कचहरी चौकी क्षेत्र में डिवाइडर पर एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। युवक की शिनाख्त ग्राम जहांगीराबाद बुलंदशहर निवासी तेजपाल पुत्र राजवीर के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच को पता चला है कि तेजपाल अपने चचेरे भाई सोनू के साथ नगला गांव में किराए पर रह रहा था। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तेजपाल शराब पीने का आदी था और संभवत शराब के अत्यधिक सेवन के कारण उसकी मौत हुई है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दबंगों ने दो भाईयों पर बरपाया कहर, लोहे की रॉड से किया लहूलुहान

चेतना मंच |

Noida News नोएडा (चेतना मंच)। दोस्त के साथ मारपीट कर रहे दबंगों को रोकना दो भाइयों को खासा महंगा पड़ा। दबंगों ने दोनों भाइयों के साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपियों में एक भाजपा नेता का भाई बताया जाता है। पीड़ित पक्ष में थाना सेक्टर-24 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपियों ने मारपीट के बाद जान से मारने की दी धमकी

ग्राम सर्फाबाद निवासी सत्येंद्र यादव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जितेंद्र यादव व स्वतंत्र दीपावली के अवसर पर होशियापुर गांव में रहने वाले अपने दोस्त जसविंदर व जसवीर के यहां मिठाई देने के लिए गए थे। वह होशियापुर गांव के पास पहुंचे। यहां सड़क पर अजय यादव, रिंकू निवासी ग्राम सोरखा, तिलक यादव निवासी होशियारपुर व संजीव निवासी सर्फाबाद उनके दोस्त जसविंदर व जसवीर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए। झगड़ा होता देखकर जितेंद्र व सतेंद्र ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। इस पर चारों आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी। झगड़े में जितेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आईं और दोनों को लहू लहान करने के बाद चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। स्वतंत्र यादव ने बताया कि उन्हें जब इस बात की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और अपने दोनों भाइयों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Noida News in hindi

आरोपियों पर विभिन्‍न धाराओं में मामला दर्ज

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तिलक यादव, अजय यादव, रिंकू व संजीव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक आरोपी रिंकू भाजपा नेता का भाई है इस पर पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा आदि के कई मामले दर्ज हैं।

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

पूरे 72 घंटों तक शराबी के शरीर में मौजूद रहती है शराब

एक पुराना फिल्मी गीत है कि “महंगी हुई शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो”

चेतना मंच |

Alcohol Fact : एक पुराना फिल्मी गीत है कि “महंगी हुई शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो”। हम आपसे निवेदन करते हैं कि यदि कोई मजबूरी न हो तो शराब नहीं पीनी चाहिए। फिर भी यदि आप शराब पीते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि मानव शरीर में शराब कितनी देर तक मौजूद रहती है। एक ताजा रिसर्च के मुताबिक शराब पीने के बाद मानव शरीर में 72 घंटे तक शराब की मौजूदगी रहती है।

कैसे काम करती है शराब

आपको बता दें कि खाने-पीने में प्रयोग होने वाले दो ड्रिंक (पेय पदार्थ) ऐसे हैं जो पेट में जाने से पहले सीधे मानव के खून में प्रवेश करते हैं। इनमें से एक ड्रिंक है शहद तथा दूसरा है शराब। शराब इसके पीने वाले के खून में सीधे प्रवेश करती है। जैसे ही वह खून मस्तिष्क तक पहुंचता है। शराब का असर मस्तिष्क पर होने लगता है और धीरे-धीरे शराबी व्यक्ति बेहोशी की तरफ बढ़ता है। खून के बाद शराब लीवर की तरफ बढ़ती है तथा किड़नी के मार्ग होते हुए पेट की तरफ बढ़ती है। आजकल की दुनिया में शराब पीना लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है। लेकिन पीने वालों को यह नहीं पता है कि शराब पीने से उनके ब्लड से लेकर शरीर के अधिकतर अंग खराब हो रहे होते हैं।

72 घंटे तक रहती है शराब

ताजा रिसर्च के मुताबिक शराब पीने के बाद आपकी बॉडी में 72 घंटे में इसका असर रहता है। यह अलग-अलग तरीकों पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के टेस्ट कराकर शरीर में शराब की मौजूदगी का पता लगाते हैं। शराब पीते ही 30 सेकेंड के बाद आपके ब्लड में मिल जाती है। अगर ब्लड टेस्ट के जरिए एल्कोहल की जांच करा रहे हैं तो आपको पता चलेगा कि मात्र 6 घंटे तक ही शराब आपके ब्लड में मौजूद रहती है। सांस के जरिए एल्कोहल की जांच कराने पर पता चलेगा कि 24 घंटे तक शराब आपके शरीर में मौजूद है। सबसे अहम टेस्ट यूरिन के जरिए शरीर में एल्कोहल का पता लगाना है। यदि आप यूरिन टेस्ट के जरिए शरीर में एल्कोहल की मौजूदगी का टेस्ट कराते हैं तो आपको यह जानकार हैरानी होगी कि शराब पीने के 72 घंटे बाद तक आपके शरीर में एल्कोहल की मात्रा मौजूद रहती है।

कितनी पिएं शराब ?

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

हम आपको शराब पीने की सलाह बिल्कुल नहीं दे रहे हैं। तमाम डाक्टर भी आपको आए दिन समझाते होंगे कि शराब पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है। फिर भी आपने देखा होगा कि नई लाइफ स्टाइल के चलते शराब आज-कल एक फैशन बन गया है। यदि आपको शराब पीनी ही है तो डाक्टर यही सलाह देते हैं कि आप हफ्ते में 30 एमएल वाले 10 से अधिक शराब के पैग बिल्कुल न पिएं। हफ्ते में शराब के 30 एमएल वाले 10 पैग और 1 दिन में 4 पैग से अधिक पीना बेहद खतरनाक हो सकता है। नोएडा में प्रैक्टिस करने वाले प्रसिद्ध फिजिशियन डा. गिरीश वैष्णव (डा. जीसी वैष्णव) शराब पीने की एक महत्वपूर्ण टैक्निक बताते हैं। डा. वैष्णव की इस टेक्निक का नाम“3-D”

है। Alcohol Fact

क्या है “3-D”

डा. जीसी वैष्णव ने बताया कि यदि शराब पीना आपकी आदत में शामिल ही हो गया है तो आप“3-D”का ध्यान अवश्य रखें। “3-डी” के पहले डी का अर्थ है। D- डायलूट यानि शराब में अधिक से अधिक मात्रा में पानी मिलाएं। दूसरी D का अर्थ है D-डिस्टेंश यानि एक पैग से दूसरे पैग के बीच में दूरी रखें तथा पूरा समय लगाएं। डा. जीसी वैष्णव के “3-डी” के तीसरे D- का अर्थ है D- यानि डाईट। उनका कहना है कि शराब का सेवन करते समय अधिक से अधिक मात्रा में प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करें। इससे शराब से होने वाली हानि कम हो जाती है।

हर व्यक्ति को अपने रुम में लगाने चाहिए ये पौधे, बीमारियां रहती हैं दूर

अनजान लोगों से “डील” करना पड़ा भारी, तीन दिनों तक रहा बंधक

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। यूपी के नोएडा शहर के एक युवक को अनजान लोगों के साथ डील (कारोबार) करना भारी पड़ा है। अनजान युवकों ने नोएडा के युवक को तीन दिन तक गुरुग्राम में बंधक बनाकर रखा। आप भी यदि किसी अनजान व्यक्ति के साथ डील करते हैं तो जरा सावधान रहकर ही काम करें। कहीं बाद में आपको भी नोएडा के इस युवक की तरह पछताना न पड़ जाए।

क्या है पूरा मामला

यह मामला नोएडा शहर में रहने वाले नरेन्द्र शर्मा नामक युवक से जुड़ा है। नरेन्द्र शर्मा नोएडा के सेक्टर-45 में रहते हैं। यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम से लेकर अमेरिका में रह रही नरेन्द्र शर्मा की पत्नी तक फैला है। नरेन्द्र शर्मा विभिन्न बैंकों से लोन दिलाने वाली एक फर्म (डीएसए) में कर्मचारी हैं। इसी काम के लिए गुरुग्राम के कुछ युवकों ने उससे संपर्क करके उसे गुरुग्राम बुलाया था। जिन युवकों ने उसे बुलाया था उनकी कोई तहकीकात किए बिना नरेन्द्र शर्मा नोएडा से गुरुग्राम चला गया। थोड़ी देर तो सब ठीक-ठाक रहा किन्तु बाद में गुरुग्राम के उन अनजान युवकों ने नरेन्द्र शर्मा को बंधक बनाकर उसकी खूब पिटाई की। पिटाई करते हुए नरेन्द्र शर्मा का वीडियो भी बनाया गया। उस वीडियो को अमेरिका में रह रही नरेन्द्र शर्मा की पत्नी के पास भेजकर उससे एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गई। नोएडा शहर में रह रहे नरेन्द्र शर्मा के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर गुरुग्राम की पुलिस ने बड़ी मुश्किल से नरेन्द्र शर्मा को अनजान युवकों के चंगुल से बचाया है।

Noida News in hindi

कैसे हुई वारदात

तीन दिन तक बंधक रहने के बाद नोएडा आकर नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वे तथा उनकी फर्म बैंकों से लोन दिलवाने के काम के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों के लिए डोनेशन दिलवाने का भी काम करते हैं। इसी काम के लिए कुछ लोगों ने फोन करके उसे गुरुग्राम के इफको चौक पर मिलने के लिए बुलाया। बिना किसी डर व भय के वह गुरुग्राम चला गया। वहां थोड़ी सी बातचीत के बाद उसे बंधक बना लिया गया। तीन दिन तक उसको बंधक बनाकर अलग-अलग स्थानों पर रखा और खूब मारपीट की गयी। मारपीट करते हुए उसकी वीडियो बनाकर उसकी पत्नी से एक करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी गयी। नरेन्द्र शर्मा ने नोएडा के सेक्टर-45 में अपने आवास पर बताया कि हरियाणा पुलिस की मदद से वह बचकर आया है। वह अब ठीक है। आगे से वह अब किसी अनजान व्यक्ति के साथ “डील” नहीं करने वाला।

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Kolkata News: कोलकाता के बेलगछिया में कार ने दुकान में मारी टक्कर, 1 की मौत-3 अन्य घायल

कोलकाता के बेलगछिया इलाके में एक कार के एक दुकान में टक्कर मारने से एक शख्स की मौत हो गई है। यही नहीं चार अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

चेतना मंच |

Kolkata News: कोलकाता के बेलगछिया इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। यह हादसा बेलगछिया के आर जी कर अस्पताल के करीब हुआ है। जानकारी के अनुसार, हादसे में चार अन्य लोगों को भी चोट आई है और उनका इलाज भी चल रहा है।

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया था और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया था। गुस्साई भीड़ ने रास्ता भी जाम किया था जिसे बाद में पुलिस द्वारा खाली करा लिया गया था। त्योहार के इस सीजन में कई अन्य घटनाएं भी घटने की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला

कोलकाता शहर के लोकल खबरों को कवर करने वाले द लोकल जर्नलिस्ट की एक खबर के अनुसार, यह हादसा आज सुबह साढ़े सात बजे के करीब हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, एक कार जो बेलगछिया चौराहे पर यू टर्न लेने की कोशिश कर रही थी उसने अपना नियंत्रण खो दिया था और पास के एक दुकान में जाकर टकरा गई। ऐसे में दुकान को काभी नुकसान पहुंचा है और वहां मौजूद चार लोग हादसे में घायल भी हुए है।

रिपोर्ट में एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें घटनास्थल पर लोगों की भीड़ देखी गई है। कार चालक की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है।

पहले भी हुए है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है। कुछ दिन पहले ही कोलकाता के बेहाला इलाके में दो बसों के बीच हुए टक्कर में कई यात्री घायल हो गए थे। यही नहीं इसी इलाके में चार अगस्त को भी एक ही घटना घटी थी जिसमें मिट्टी से लदी एक लॉरी के टक्कर मारने से एक दूसरे क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की जान चली गई थी।

Noida News: अब बच्चों के घर जाएंगे 511 स्कूलों के टीचर

चेतना मंच |

Noida News । यूपी के नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के 511 स्कूलों के टीचर बच्चों के घर-घर जाएंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बच्चों के घर जाकर टीचर सभी बच्चों के अभिभावकों को खास ज्ञान देंगे।

सरकारी योजना है

शायद आप इस खबर को पढ़कर आश्चर्य में पड़ गए होंगे। हम आपको बता देते हैं कि टीचर बच्चों के घर क्यों जाएंगे और क्या करेंगे। यह पूरी योजना गौतमबुद्धनगर जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने तैयार की है। ऐश्वर्या लक्ष्मी को सख्त और ईमानदार शिक्षाधिकारी माना जाता है। उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में 551 सरकारी स्कूल (परिषदीय विद्यालय) हैं। इन सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होती जा रही है। बच्चों की उपस्थिति कम होना बेहद चिंता का विषय है। इसी बात को लेकर यह पहल की गई है।

बच्चे नहीं आते तो टीचर जाएंगे घर

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि बच्चों के स्कूल में न आने के कारण उनकी शिक्षा पूरी तरह से नहीं हो पा रही है। साथ ही स्कूलों में टीचर भी खाली बैठे रहते हैं। ऐसे में शिक्षा विभाग ने एक पहल करने का फैसला किया है। फैसला यह है कि जो बच्चे दाखिले के बाद भी स्कूल नहीं आ रहे हैं। हमारे टीचर उन बच्चों के घर जाएंगे। बच्चों के घर जाकर टीचर बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करेंगे। टीचर अभिभावकों को बताएंगे कि बच्चों का स्कूल में जाना क्यों और कितना जरूरी है। शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि उनका यह प्रयोग अवश्य ही सफल हो जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति मात्र 60 प्रतिशत तक ही दर्ज हो पा रही है। इस संख्या को नई योजना से बढ़ाया जाएगा। Noida News

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

शराब की दो करोड़ बोतल गटक गए नोएडा के शराबी, खूब पी रहे देशी भी

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। आज हम आपके सामने शराब तथा शराबियों के चौंकाने वाले आंकड़े रख रहे हैं। सबसे बड़ा आंकड़ा तो यह है कि पिछले मात्र 7 महीने में नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के शराब पीने वाले शराब की दो करोड़ 16 हजार 770 बोतल शराब पी गए हैं। दूसरा बड़ा आंकड़ा यह है कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले में सात महीने में शराबी एक हजार करोड़ रुपये की शराब गटक गए हैं।

क्या बताते हैं आंकड़े

आपको बता दें कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र हर मामले में अनोखा क्षेत्र है। नोएडा को यूपी का प्रवेश द्वार तथा यूपी की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा यूपी का वह शहर भी है जहां सबसे अधिक पढ़े-लिखे (साक्षर) नागरिक रहते हैं। इसी नोएडा व ग्रेटर नोएडा यानि गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी विभाग ने हाल ही में शराब की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों में पिछले 7 महीनों यानि अप्रैल से अक्टूबर तक का जिक्र किया गया है। ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं। हम तो आंकड़े पढ़कर चौंक गए हैं। अब चौंकने की बारी आपकी है।

दो करोड़ बोतल पी गए

आबकारी विभाग के मुताबिक पिछले सात महीनों में नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक करोड़ 20 लाख 50 हजार लीटर देशी शराब की बिक्री हुई है। इसी प्रकार 79 लाख 67 हजार 355 बोतल अंग्रेजी शराब की बिक्री नोएडा व ग्रेटर नोएडा को मिलाकर बने पूरे गौतमबुद्धनगर जिले में हुई है। इतना ही नहीं सात महीनों में तीन करोड़ 11 हजार बीयर की केन की बिक्री भी यहां की शराब की दुकानों की मार्फत हुई है। अंग्रेजी तथा देशी शराब के साथ बीयर की बिक्री की कीमत की बात करें तो 1 हजार करोड़ रुपये की शराब की बिक्री दर्ज की गयी है।

Noida News in hindi

इस साल यानि 2023 में शराब की बिक्री 44 प्रतिशत तक बढ़ी

आबकारी विभाग ने पिछले तीन वर्षों के आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि इस साल यानि 2023 में शराब की बिक्री 44 प्रतिशत तक बढ़ गयी है। नोएडा में तैनात जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि गौतमबुद्धनगर जिले में अंग्रेजी शराब की 140 दुकानें हैं। वहीं देशी शराब की 231 दुकान, बीयर की 138 दुकान तथा 25 मॉडल शॉप स्थापित हैं। शराब की 44 प्रतिशत बिक्री बढ़ जाने को लेकर नोएडा के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस बिक्री से प्रदेश को मोटा राजस्व मुनाफा हुआ है।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

चिता से महिला का शव उठाकर ले आई नोएडा पुलिस

चेतना मंच |

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के छपरौला क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने पहुंचे पति को नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद पहुंचकर अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। पुलिस महिला के शव को चिता से उठाकर ले आई और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्‍या है पूरा मामला

मूल रूप से बिहार के रहने वाला धनंजय यादव अपनी पत्नी रिंकी कुमारी व बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के छपरौला गांव में रह रहा था। सोमवार की तड़के वह कुछ लोगों के साथ अपनी पत्नी के शव को लेकर गाजियाबाद के हिंडन स्थित अंतिम निवास पहुंचा। धनंजय यादव के हाव-भाव को देखकर अंतिम संस्कार कर रहे कर्मी को संदेह हुआ। उसने जब चिता पर रखी महिला के शव को देखा तो उसकी गर्दन पर फंदे का गहरा निशान था। शक के आधार पर जब उसने धनंजय यादव से पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गया। इसके बाद अंतिम निवास के कर्मचारियों ने थाना बादलपुर पुलिस को फोन कर महिला की संदिग्ध मौत की सूचना दी।

Greater Noida News in hindi

पुलिस को अंतिम निवास के कर्मचारियों ने दी सूचना

थाना बादलपुर प्रभारी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गाजियाबाद हिंडन स्थित अंतिम निवास से फोन आया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए आया है। महिला के गले पर निशान है। सूचना के आधार पर पुलिस गाजियाबाद के हिंडन नदी के तट पर पहुंची और शव को अपने कब्‍जे में लेकर साथ ले आई। शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रिंकी ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। सोमवार सुबह जब धनंजय यादव सो कर उठा तो उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए उसने गाजियाबाद के हिंडन नदी के किनारे बने अंतिम निवास पर अपनी पत्नी  का अंतिम संस्कार करने के लिए ले गया। यहां शक होने पर अंतिम निवास के कर्मियों ने पुलिस को सूचना दे दी प्रारंभिक जांच में पता चला है कि करीब 13 वर्ष पूर्व दोनों की शादी हुई थी और उनके बच्चे भी हैं थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाई दूज : जानें इस दिन का महत्व और भाई को टीका करने का शुभ मुहूर्त

शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर मनाया जाता है. इस दिन का संबंध यम देव तथा यमुना से माना गया है

चेतना मंच |

Bhai Dooj 2023 Shubh Muhurt :  भाई दूज का पर्व हर वर्ष कार्तिक माह की द्वितीया के दिन मनाई जाती है. इस साल 2023 में यह पर 15 नवंबर के दिन मनाया जाएगा. भैया दूज को यम द्वितीया के रुप में भी पूजा जाता है. भाई बहन के स्नेह को दर्शाता यह पर्व बेहद ही विशेष माना गया है. भैया दूज का महत्व पौराणिक रुप से बहुत खास रहा है. इस दिन पर जहां बहने अपने भाईयों को तिलक लगा कर उनकी दीर्घायु की कामना करती हैं साथ ही भाई को प्रेम पूर्वक कई तरह के मिष्ठान एवं भोजन करवाती है. यह दिवस भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रती बनता है. इस पर्व को भाई-बहन के रिश्ते की शुभता झलकती है तथा जीवन में शुभता को प्रदान करने वाली होती है.

भैया दूज मुहूर्त 2023

इस दिन बहनें अपने प्रेम को भाई के समक्ष उसके जीवन की शुभता एवं सौभाग्य के रुप में देने की कामना करने वाली होती हैं इस वर्ष भाई दूज का पर्व बुधवार को 15 नवंबर 2023 के दिन संपन्न होगा. इस वर्ष द्वितीया तिथि का प्रारम्भ 14 नवम्बर 2023 को दोपहर 14:36 पर आरंभ होगी और द्वितीया तिथि समाप्त होगी 15 नवम्बर, 2023 को 13:47 पर. इस समय के दौरान उदया तिथि की प्रप्ति 15 नवम्बर के दिन होने के कारण इस दिन मनाई जाने वाली है.

भैया दूज कथा और विशेष

भाई दूज का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर मनाया जाता है. इस दिन का संबंध यम देव तथा यमुना से माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यम और यमुना सूर्य देव की संतानें हैं तथा दोनों भाई बहन जब अपके कार्यों को प्राप्त करते हुए अलग अलग लोक में स्थापित होते हैं तो कई समय तक दोनों का मिलाप एक दूसरे से नहीं हो पाता है. ऎसे में एक बाय यम देव के मन में अपनी बहन से मिलने की इच्छा जागृत होती है तब वह यमुना से मिलने के लिए उनके पास यमुना घाट पर आते हैं.यमुना अपने भाई को बहुत दिनों बाद देख कर अत्यंत प्रसन्न होती है तथा आदर भाव से यमदेव का स्वागत करती हैं.

यमुना जी ने अपने भाई का स्वागत किया तथा उन्हें प्रेम से भोजन कराती हैं. बहन के इस प्रेम भाव को देख कर यमराज अत्यंत प्रसन्न होते हैं तथा उन्हें वर मांगने को कहते हैं तब यमुना जी कहती है की आज के दिन जैसे आप मेरे घर आएं हैं तो वैसे ही जब भाई अपनी बहन से मिलें और इस दिन उन सभी को अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति प्राप्त हो. तब यमराज ने अपनी बहन की इच्छाओं को पूरा किया और तब से भैया दूज के दिन बहनें अपने भाईयों की सलामती के लिए उनका तिलकर करती हैं तथा भाई भी अपनी बहन के सुख एवं सौभाग्य की रक्षा का वचन देते हैं. इस प्रकार यह पर्व आज भी बेहद विशेष रुप से अपना स्थान बनाए हुए है.

दिल्ली में आज से दिखेगी अयोध्या के “श्री राम लला मंदिर” की झलक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

महापौर सुनीता दयाल ने गाजियाबाद स्थापना दिवस को लेकर क्या कहा.. सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे

चेतना मंच |

Ghaziabad News गाजियाबाद। मंगलवार 14 नवंबर को गाजियाबाद की स्थापना दिवस पर गाजियाबाद की प्रथम महिला महापौर सुनीता दयाल ने विशेष बातचीत में कहा कि आज का गाजियाबाद स्थापना दिवस के बाद से एकदम परिवर्तित है। आज गाजियाबाद में रैपिडेक्स रेल से लेकर हॉट सिटी एक सेफ सिटी तक बुलंदियों को छुआ है। और उत्तर प्रदेश की सरकार ने गाजियाबाद को रोजगार औद्योगिक विकास, पुलिस कमिश्नर और महिलाओं के थाने से लेकर गाजियाबाद को स्वच्छता से लेकर सड़कों तक नई पहचान दी है।

सिस्टम को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने लायक बनाउंगी

महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि गाजियाबाद की महापौर के नाते मैं गाजियाबाद को और अधिक सुंदर स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए और बेहतर ढंग से कार्य करूंगी। और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं नागरिक सुविधाओं के लिए गाजियाबाद के सिस्टम को पूरी पारदर्शिता के साथ काम करने के लिए बेहतर कार्य करूंगी। हमारा लक्ष्य गाजियाबाद को विकसित सुरक्षित और नागरिक सुविधाओं वाला पारदर्शिता के साथ कार्य करने वाला एक ऐसा गाजियाबाद जिसमें हम सब गर्व से कह सकें, यह हमारा ग़ाज़ियाबाद है।

गाजियाबाद को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगी

मैं गाजियाबाद की बेटी हूं और गाजियाबाद को अच्छे से समझती हूं। मैंने बहुत हिम्मत और समझदारी से कुर्सी पर बैठते ही स्थितियों को समझा है और उन चुनौतियों का सामना किया। मुझे लगता है कुर्सी बदलने से नहीं बल्कि सिस्टम के दिमाग में व्याप्त चुनौतियों से हमें जूझना होता है और मैं पूरी पारदर्शिता के साथ अपने सिस्टम को संभाल कर गाजियाबाद को बुलंदियों पर पहुंचाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडूंगी।

गाजियाबाद को नई पहचान देना ही मेरा मकसद

उल्लेखनीय है की गाजियाबाद की बेटी सुनीता दयाल गाजियाबाद की हर छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी समस्याओं से अवगत रही हैं। और उन्होंने छात्र जीवन से ही गाजियाबाद की एक-एक गली में महिला नेता के रूप में अपनी खास पहचान बनाई और जब वह महापौर के पद पर आई हैं तो वह कहती हैं कि मैं किसी भी गलतफहमी में नहीं रहना चाहती और हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े विकास के कार्य को समझदारी और हिम्मत से शार्ट आउट करके गाजियाबाद को नई पहचान देना ही मेरा मकसद है।

Ghaziabad News in hindi

शुरुआती दौर में थी कई चुनौतियां

शुरुआती दौर में जब महापौर के पद पर सुनीता दयाल ने कुर्सी संभाली तो उनके सामने अचानक से कूड़ा निपटाने संबंधी समस्याओं से लेकर कुछ और भी समस्याएं चुनौती के रूप में खड़ी हो गई थी लेकिन सुनीता दयाल का कहना है कि चुनौतियां कुर्सी बदलने से हल नहीं होती बल्कि सिस्टम के लोगों में मस्तिष्क में शामिल होती है। इसलिए हमें अपने सिस्टम को सुधारना सबसे बड़ी चुनौती होती है और मैंने बहुत हिम्मत और समझदारी के साथ उन चुनौतियों का सामना किया और गाजियाबाद में छात्र जीवन से ही मैंने महिला राजनीति पर रहते हुए बुलंदियों के झंडे गाड़े हैं क्योंकि मैं गाजियाबाद को अच्छे से समझती हूं। उल्लेखनीय है कि आज जब हम गाजियाबाद का 47 वां स्थापना दिवस की बात कर रहे हैं तो हमें बीते पन्नों में जाकर यह भी कहना होगा कि हम ने कब गाजियाबाद की स्थापना रखी थी और किसने रखी थी तो आपको बता दें।

मैं हूं गाजियाबाद

मैं जिला गाजियाबाद हूं और मंगलवार को मेरा जन्म दिवस है। मंगलवार ही के दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने 14 नवंबर 1976 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर गाजियाबाद को मेरठ की एक तहसील से जिला घोषित किया। 47 वर्षों के सफर में अब तेजी से बदली है गाजियाबाद की सूरत! गाजियाबाद को हॉट सिटी और सेफ सिटी और गाजियाबाद कॉरिडोर बनाने के साथ ही गाजियाबाद की अलग पहचान बनी है। गाजियाबाद ने पिछले तमाम बरसों में अपनी खराब छवि होते हुए देखकर तमाम पीड़ा भी महसूस की है लेकिन आज योगी सरकार में गाजियाबाद को सेफ सिटी और हॉट सिटी बनाने के लिए योगी मोदी की डबल इंजन सरकार ने उसके चौतरफा विकास को लेकर तेजी से काम किए हैं।

आज गाजियाबाद की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में है

गाजियाबाद की आज औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी पहचान बन गई है और यहां पर विदेश से भी योगी सरकार के पास निवेश के बड़े-बड़े ऑफर आए हैं। और यहां पर कॉरिडोर के निर्माण के लिए रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण और सांस्कृतिक पहचान के साथ नवनिर्माण के साथ ही यहां पर रैपिडेक्स ट्रेल जो कि दुनिया की सबसे आधुनिक और तेज चलने वाली ट्रेन है उसका तोहफा यहां स्वयं प्रधानमंत्री ने दिया। सामुदायिक केंदों से लेकर शिक्षा स्वास्थ्य केद्रों तक रोजगार से लेकर महिला थानों तक योगी की एक ही नीति है कि महिला की सुरक्षा और विकास को अग्रणी स्थान देना है। और गाजियाबाद में रोजगार स्वास्थ्य विकास और उसकी सांस्कृतिक पहचान को एक्शन लेते हुए जिले को सर्वोत्तम जिला बनाने के लिए हॉट सिटी में रखा गया है। और कई करोड़ के योजनाओं से लेकर कॉरिडोर के प्रथम चरण पूरा करके प्रधानमंत्री जी ने स्वयं हाल ही में तोहफा दिया है।

27000 से अधिक उद्योगों की नगरी है गाजियाबाद

47 वर्षों में विकास की राह पर लंबा सफर तय किया है। मेरी पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में होती है। मैं अपने में छोटे-बड़े 27 हजार से अधिक उद्योगों को समेटे हुए हूं।

Ghaziabad News
Ghaziabad News

 

दुनिया की सबसे तेज गति वाली आधुनिकतम रैपिडेक्स रेल का तोहफा भी गाजियाबाद को मिला

भारत में पहली बार एशिया की सबसे आधुनिक और सबसे तेज गति वाली रैपिडेक्स रेल का तोहफा गाजियाबाद को मिला है। जिससे गाजियाबाद के नौजवानों महिलाओं और यहां के लोगों का जीवन बेहतर होने की तरफ तेज गति से बढ़ा है। और इससे भविष्य में गाजियाबाद विकास के बुलंदियों को छूकर सबसे यही कह सकेगा हां मैं हूं गाजियाबाद।

गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट और पिंक महिला थाना की स्थापना

गाजियाबाद के जनजीवन को सुरक्षित बनाने के लिए योगी सरकार ने यहां पर पुलिस कमिश्नरेट की स्थापना की है और पुलिस कर्मियों की संख्या से लेकर महिला पुलिस थानों तक यहां पर सुरक्षा इंतजाम को सर्वश्रेष्ठ प्राथमिकता दी गई है। जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद पुलिसकर्मियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पुलिसकर्मियों की संख्या 5500 से बढ़कर सात हजार हो गई है। यातायात कर्मियों की संख्या 250 से बढ़कर 507 और थाने 25 से बढ़कर 27 हो गई। पुलिस अधिकारियों के पदों में भी वृद्धि हुई है। पुलिस के संसाधनों में भी इस दौरान बढ़ोतरी हुई है। जिससे पुलिसिंग बेहतर करने का प्रयास है।

गाजियाबाद हाईटेक बना है

खेत-खलिहानों में तेजी से आवासीय भवनों का निर्माण हो रहा है। दो हाइटेक टाउनशिप और आठ इंटीग्रेटेड सिटी विकसित की जा रही हैं। राजनगर एक्सटेंशन विकसित होने से दो लाख लोगों को आशियाना मिला है।

प्रदूषण बना चुनौती

एक तरफ जिला तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है । वहीं दिल्ली-एनसीआर के साथ जिले में बढ़ता हुआ प्रदूषण विकास के मुंह पर धब्बा लगा रहा है। बढ़ते वाहनों की संख्या से वायु प्रदूषण साल दर साल बढ़ता जा रहा।

प्रदूषण के के बारे में  महापौर सुनीता दयाल ने कहा

गाजियाबाद ने जहां एक तरफ औद्योगिक नगरी बनकर अपनी खास पहचान बनाई और वह चौतरफा बुलंदियों के विकास को छू रहा है वहीं वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या ने प्रदूषण को बढ़ावा दिया है लेकिन गाजियाबाद में प्रदूषण को कंट्रोल करना अब मेरी प्राथमिकता होगी।

गाजियाबाद को स्वच्छ सुंदर और बेहतर सुविधाओं वाला नगर बनाना है

गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि गाजियाबाद को सुंदर स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना और विकसित बनाना मेरी प्राथमिकता है और उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की योगी मोदी सरकार ने गाजियाबाद में जिस तरह से बड़े-बड़े विकास करने की तरफ कदम बढ़ाया है वहीं मुझे गाजियाबाद की बेटी के रूप में गाजियाबाद शहर को देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जमीन के टुकड़े को लेकर किसान नेताओं में रार, थाने पर डाला डेरा

नोएडा शहर के डूबे क्षेत्र में जमीन के टुकड़े को लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता दो फाड़ होकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा शहर के डूब क्षेत्र में जमीन के टुकड़े को लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने वाले संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता दो फाड़ होकर एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं। नोएडा क्षेत्र की कीमती जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के किसान नेता थाने पर डेरा डाले हुए हैं। मामला किसान यूनियन से जुड़ा होने के कारण नोएडा पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती हुई दिख रही है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने नोएडा क्षेत्र में पड़ने वाली अपनी डूब क्षेत्र की जमीन नोएडा के गांव याकूतपुर में रहने वाले सतवीर शर्मा को जोतने बोने के लिए दे रखी है। सतवीर शर्मा पिछले काफी समय से इस जमीन पर खेती कर रहे हैं। बताया जाता है कि अचानक नोएडा क्षेत्र से भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव बेली भाटी अपने साथियों के साथ उक्त जमीन पर पहुंच गए। बेली भाटी ने सतबीर को बताया कि उक्त जमीन उसने खेती के लिए ले ली है। इसके बाद उसने जमीन पर ट्रैक्टर चलवा दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर सतवीर शर्मा पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे और इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्ष जमीन पर अपना हक जताते हुए आपस में उलझ पड़े और दोनों के बीच मारपीट हुई।

यूनियन के दोनों गुटों के नेताओं के बीच हुई  बहस

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोएडा के थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। बेली भाटी के थाने ले जाने की सूचना मिलने पर उसके सहयोगी किसान नेता थाने पहुंच गए और पुलिस पर उसे छोड़ने का दबाव बनाने लगे। वहीं इस बात की जानकारी जब यूनियन के दूसरे गुट को लगी तो वह भी सतवीर शर्मा के समर्थन में थाने पहुंच गए। बताया जाता है कि यूनियन के दोनों गुटों के नेताओं के बीच आपसी बहस भी हुई। मामला उलझता देखकर पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ रही है कि दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। इस मामले में अभी आपसी बातचीत चल रही है।

हिस्ट्री शीटर है किसान नेता

पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेली भाटी नोएडा के थाना फेज-2 का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। भारतीय किसान यूनियन का पूर्व पदाधिकारी होने के कारण उसे यूनियन के कुछ नेताओं का संरक्षण मिलता रहता है। अभी कुछ दिनों पूर्व भी नोएडा के ही याकूबपुर गांव में बेली भाटी का जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले को भी यूनियन नेताओं के दबाव में रफा दफा कर दिया गया था। जमीन के विवाद को लेकर यूनियन नेताओं की आपसी लड़ाई चर्चा का विषय बन गई है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

 

 

नोएडा में परचून की दुकान में फटा सिलेंडर, मचा हड़कंप

नोएडा सेक्टर 73 स्टेशन सर्फाबाद गांव में आज सुबह एक परचून की दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया

चेतना मंच |

NoidA Cylinder Blast : नोएडा सेक्टर 73 स्टेशन सर्फाबाद गांव में आज सुबह एक परचून की दुकान में गैस रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट की वजह से गांव में अफरा तफरी मच गई सिलेंडर फटने के कारण दुकानदार झुलस गया। गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

विस्फोट के बाद गांव में मची अफरा तफरी

सर्फाबाद गांव में परचून की दुकान चलाने वाला जयकरण अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का भी काम करता था । आज सुबह वह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहा था इस दौरान गैस लीक हो गई और सिलेंडर ने आग पकड़ ली।  जयकरण ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया इस दौरान तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया।  गैस सिलेंडर फटने के कारण जयकरण झुलस गया और दुकान में आग लग गई । विस्फोट की बात सुनकर गांव में अफरा तफरी मच गई।  इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों को हादसे की सूचना दी, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।  घायल जयकरण को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

गांव में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर भरने का काम 

बता दें कि गांव देहातों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर भरने का काम किया जा रहा है।  पुलिस व फायर कर्मियों को इस पूरे गोरख धंधे की जानकारी है लेकिन वह देखकर भी इसे अनदेखा कर देते हैं। पूर्व में भी गैस रिफिलिंग के दौरान जिले में कई बड़े हादसे हो चुके हैं इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन ने इनसे सबक नहीं लिया है ऐसा लगता है कि शायद पुलिस प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बुलंदशहर में दीपावली पर हुई आतिशबाज़ी के बाद बढ़े वायु प्रदूषण से हाल बेहाल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में दीपावली पर लोगों से आतिशबाज़ी न छोड़ने की अपील की गई थी, कारण था हवा में बढ़ता प्रदूषण लेकिन इस अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। दीपावली पर जमकर आतिशबाज़ी हुई, जिसका सीधा असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर हुआ। जिससे हवा की गुणवत्ता ख़राब हो गई और लोगों को अब स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।

दीपावली पर हुई जमकर आतिशबाज़ी

दरअसल बुलंदशहर ज़िले में आतिशबाज़ी की बिक्री पर दीपावली के समय रोक लगााई गई थी, जिसकी वजह थी आतिशबाज़ी के कारण होने वाला वायु प्रदूषण। इस रोक का या फिर लोगों से यह अपील करने का कि दीपावली पर आतिशबाज़ी ना छोड़ें, इसका कोई असर नहीं हुआ। इस अपील के बावजूद दीपावली की रात जमकर आतिशबाज़ी हुई। आतिशबाज़ी के कारण वायु प्रदूषण से हवा की सेहत ख़राब हो गयी। प्रदूषण का स्तर ग्रीन ज़ोन से सीधे रेड ज़ोन में पहुँच गया। इसके साथ प्रदूषण के चलते आँखों में जलन और अन्य दिक्कतें भी होने लगी। एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 पर पहुँच गया है।

Uttar Pradesh News in hindi 

हल्‍की बारिश से प्रदूषण में आई थी भारी कमी

धनतेरस के दिन हल्की बारिश, तेज़ रफ़्तार से चली हवाओं के कारण प्रदूषण में भारी कमी आयी थी। एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड ज़ोन से ग्रीन ज़ोन में पहुँच गया था। दीपावली पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 134 था लेकिन यह ज़्यादा देर तक नहीं चला क्योंकि दीपावली पर लोगों ने ख़ूब आतिशबाज़ी की जिस कारण वायु प्रदूषण पूरी तरह से दूषित हो गया और एयर क्वालिटी इंडेक्स 303 रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। अब प्रदूषण बढ़ने के कारण लोगों को फिर से ज़हरीली हवाओं का सामना करना पड़ेगा जिससे सीधे तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या होना लाज़मी है।

फिर से हुई प्रदूषण की समस्या

दीपावली से पहले लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था। प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं देखने को मिल रही थी। यह समस्या सबसे ज़्यादा साँस संबंधित स्वास्थ्य समस्या झेल रहे मरीज़ों के लिए घातक साबित हो रही थी। साथ साथ नाक कान गले पर भी असर कर रही थी। दीपावली से पहले प्रदूषण में भारी कमी आयी थी लेकिन दीपावली पर हुई आतिशबाज़ी से फिर से हवा ग्रीन ज़ोन से रेड ज़ोन में पहुँची और प्रदूषण बढ़ गया है। और अब लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

यीडा के इस फैसले से किसानों की वर्षों पुरानी मांग अब हो जाएगी पूरी, नहीं देना पड़ेगा ब्याज

इस प्रस्ताव से यीडा के हजारों किसानों तथा उनके परिवारों को फायदा होगा

चेतना मंच |

YEIDA Big News यूपी के ग्रेटर नोएडा के पास बन रहे जेवर एयरपोर्ट के आसपास के किसानों की एक अहम मांग पूरी होने वाली है। ग्रेटर नोएडा शहर की बगल में यमुना सिटी विकसित कर रहे यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किसानों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करने का फैसला कर लिया है। इस मांग के पूरा होने पर यीडा क्षेत्र के किसानों को विकास शुल्क पर ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

किसान कर रहे थे मांग

ग्रेटर नोएडा तथा यीडा के क्षेत्र में सक्रिय अनेक किसान संगठन लम्बे अर्से से यह मांग कर रहे थे। किसान नेताओं ने बताया कि यीडा किसानों की जमीन अधिग्रहित करता है। जमीन के मुआवजे के साथ ही साथ किसानों को उनके जमीन के 7 प्रतिशत के बराबर विकसित आवासीय भूखंड दिया जाता है। 7 प्रतिशत वाले भूखंड पर निर्धारित समय में भवन न बनाने पर भूखंड के लिए दिए जाने वाले विकास शुल्क पर यीडा ब्याज लगा देता है। कुछ किसानों पर तो लाखों रूपये का ब्याज लगाया जा चुका है। किसान नेता ब्याज की इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिकारी ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसान नेताओं की इस मांग को पूरा करने के लिए तैयार हो गए हैं।

बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव

यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के CEO डा. अरूणवीर सिंह ने बताया कि किसानों द्वारा किए जाने वाले विकास शुल्क पर लगने वाले ब्याज को समाप्त करने के लिए यीडा के बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जा रहा है। नवंबर-2023 के आखिरी सप्ताह में होने वाली बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रस्ताव में व्यवस्था है कि 7 प्रतिशत आबादी वाले प्लॉट पर समय से निर्माण कार्य न कर पाने वाले किसानों को आगे से विकास शुल्क पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसानों को पहले से ही ब्याज पर छूट देने की यह व्यवस्था कर रखी है। इस कारण अधिकारियों को उम्मीद है कि बोर्ड की बैठक में ब्याज न लगाने की व्यवस्था वाला प्रस्ताव पारित हो जाएगा। फिर इस प्रस्ताव को शासन के पास भेजकर वहां से भी अनुमोदित कराया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के किसान नेता आदेश मलिक ने बताया कि इस प्रस्ताव से यीडा के हजारों किसानों तथा उनके परिवारों को फायदा होगा। सभी किसान नेताओं ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

नोएडा व दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी,दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

नोएडा, दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख से भी अधिक नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है

चेतना मंच |

Noida News Live : नोएडा, दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख से भी अधिक नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नोएडा के चिल्ला रैगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक जाम की समस्या से अब निजात मिल जाएगी। दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक तमाम वाहन सरपट दौड़ेंगे। इस मार्ग पर प्रतिदिन नोएडा दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख लोगों के आवागमन का अनुमान है।

6 किलोमीटर लम्बा एलिवेटेड रोड

आपको बता दें कि दिल्ली के मयूर विहार की तरफ से नोएडा होते हुए ग्रेटर नोएडा तक आने-जाने वाले वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ता है। इस जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए नोएडा शहर के प्रवेश द्वार चिल्ला रेगुलेटर से लेकर नेाएडा के महामाया फ्लाईओवर तक 5.96 किलोमीटर लम्बी ऐलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। इस रोड को बनाने का काम पहले ही यूपी स्टेड ब्रिज कॉर्पोरेशन को सौंपा जा चुका है। अब यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन ने इस रोड को बनाने का टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर में 3 वर्ष के अंदर रोड बनाने की समय सीमा तय की गयी है साथ ही रोड बनाने वाली कंपनी को 5 वर्षों तक इस एलिवेटेड रोड का रख-रखाव भी करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण की देख-रेख में रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष-2026 में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक वाहन चालक बिना रूके सरपट दौड़ सकेंगे। सबको पता है कि महामाया फ्लाईओवर से आगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बना हुआ है। अभी तक नोएडा के सेक्टर-14ए से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम की भारी समस्या रहती है। रोजाना हजारों वाहन नोएडा शहर के इस जाम में फंसे रहते हैं। नई एलिवेटेड रोड बन जाने से नोएडा से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक कहीं भी जाम नहीं लगेगा। अनुमान है कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के बीच 5 लाख तक यात्री सफर करेंगे।

शाहदरा ड्रेन के ऊपर बनेगी रोड

आपको बता दें कि नोएडा के चिल्ला रेग्लुेटर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड दिल्ली की तरफ से नोएडा होकर जा रही शाहदरा ड्रेन के ऊपर बनाई जाएगी। एलिवेटेड रोड से नोएडा के सेक्टर-14ए को जोड़ने के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे। इस रोड पर नोएडा के सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16 व सेक्टर-18 तक रैंप के जरिए पहुंच मार्ग दिया जाएगा। नोएडा के नागरिकों के लिए एलिवेटेड रोड का बनना किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

दिल्ली में आज से दिखेगी अयोध्या के “श्री राम लला मंदिर” की झलक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

भाई दूज पर मायके जाने की जिद पत्नी को पड़ी भारी, गुस्से में पति ने लगाई फांसी

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News : आजकल पति पत्‍नी का रिश्‍ता भी बहुत नाजुक हो गया है। छोटी-छोटी बातों पर पति-पत्‍नी ऐसा निर्णय ले लेते हैं जिससे उनके साथ ही पूरे परिवार का नुकसान हो जाता है। इसी तरह का एक मामला यूपी के कौशांबी जिले में भाई दूज पर देखने को मिला। जहां भाई दूज पर पत्‍नी के घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। और देखते देखते बातों ही बातों में ये झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने गुस्‍से में कमरा बंद कर फांसी लगा ली। इसके बाद पत्नी ने भी गुस्से में आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की।

महिला को रस्‍सी काटकर बचाया गया

पति के फांसी लगाने के बाद भी पत्‍नी का गुस्‍सा नहीं शांत हुआ और उसने भी कमरे में जाकर रस्‍सी का फंदा बनाया और अपने गले में फांसी लगा ली। लेकिन सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला को रस्सी काटकर बचा लिया। पुलिस ने आनन-फानन में पति को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि मायके जाने को लेकर दंपति में विवाद हुआ था, उसी के बाद गुस्‍से में पति ने ये कदम उठा लिया।

Uttar Pradesh News in hindi

जानिए क्‍या है पूरा मामला

भाई दूज के मौके पर यूपी के कौसांबी में विवाहित एक महिला ने अपने मायके जाने की जिद पकड़ ली। दूसरी ओर महिला का पति उसे इस अवसर पर मायके नहीं जाने दे रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे पति पत्‍नी में बहस ने गंभीर रूप ले लिया और अत्‍यधि‍क गुस्‍से में आकर पति ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। इसके बाद गुस्‍से में ही पत्‍नी ने भी कमरे में जाकर रस्‍सी का फंदा बनाकर उससे फांसी लगा लिया। गनीमत ये रही कि डायल 112 पर समय से सूचना मिलने पर उन लोगों ने आकर पत्‍नी को फंदा काटकर नीचे उतारा और उसे अस्‍पताल में भर्ती करवाया। इस तरह पत्‍नी की जान बच गई।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

सचिन पायलट ने ग्रेटर नोएडा में पूजा करके मांगा जीत का आशीर्वाद

दरअसल ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव से राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट का सीधा संबंध है।

चेतना मंच |

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ही सीधे तार राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 से जुड़े हुए हैं। दरअसल ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव से राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट का सीधा संबंध है। ग्रेटर नोएडा का यह प्रसिद्ध गांव वैदपुरा राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस के प्रमुख नेता सचिन पायलट का पैतृक गांव है। सचिन पायलट हर साल त्यौहार मनने के लिए ग्रेटर नोएडा आते हैं। सोमवार को सचिन पायलट ने अपने पैतृक गांव Greater Noida के वैदपुरा गांव में गोवर्धन पूजन करके राजस्थान के चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा।

सचिन पायलट का हुआ स्वागत

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार (13 नवंबर) को ग्रेटर नोएडा के वैदपुरा गांव में पहुंचे। गांव में पहुंचने तथा गांव तक आने के मार्ग में जगह-जगह सचिन पायलट का भव्य स्वागत किया गया। वैदपुरा गांव में पहुंचकर सचिन पायलट ने अपने पिता स्व. राजेश पायलट की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके पिता स्व. राजेश पायलट देश के प्रसिद्ध किसान नेता थे। उनके पैतृक गांव वैदपुरा में उनकी समाधि स्थापित है। समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करके सचिन पायलट ने अपने पिता को पूरी शिददत के साथ याद किया।

पूजा करके लिया आशीर्वाद

इस दौरान सचिन पायलट ने Greater Noida के अपने गांव वैदपुरा में गोवर्धन पूजन भी किया। गोवर्धन पूजन करके उन्होंने राजस्थान में अपनी पार्टी कांग्रेस व अपने लिए भगवान से जीत का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अजय चौधरी, कांग्रेस के नोएडा महानगर के अध्यक्ष राजकुमार तंवर, नोएडा के युवा कांग्रेस नेता गौतम अवाना, कांग्रेस के नेता बबली नागर, Greater Noida क्षेत्र में कांग्रेस के नेता मनोज चौधरी, कांग्रेस के नेता देवेन्द्र भाटी, फिरे सिंह नागर, ललित अवाना, हरेन्द्र शर्मा, सुखबीर धामा, जितेन्द्र अवाना, हेमंत शर्मा, अशोक शर्मा तथा प्रमोद शर्मा के साथ ही साथ नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय अनेक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न गांवों के प्रधान व प्रमुख नागरिक मौजूद थे।
Greater Noida में रहने वाले प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पंडित पीतांबर शर्मा ने बताया कि सचिन पायलट के पिता स्व. राजेश पायलट भी हर वर्ष त्यौहारों पर अपने पैतृक गांव में आते थे। उनके पुत्र सचिन पायलट ने भी लगातार ग्रेटर नोएडा आकर अपने पिता की परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

पटाखों के जुनून ने बर्बाद कर दी नोएडा की कई ज़िदगियां

अकेले नोएडा गाजियाबाद जिले में पटाखों के जुनून ने 200 से अधिक घरों में मातम मनवा दिया है

चेतना मंच |

Noida News : इसे दीवानगी कहें, जुनून कहें या पागलपन पटाखों के धुएं ने सबको हैरान कर रखा है। अकेले नोएडा गाजियाबाद जिले में पटाखों के जुनून ने 200 से अधिक घरों में मातम मनवा दिया है। नोएडा के एक युवक के ऊपर फेंके गए पटाखे ने तो नोएडा की जेजे कालोनी के युवक की जिंदगी में अंधेरा भर दिया है। नोएडा के सेक्टर-10 में पटाखों के हमलों से घायल हुआ युवक जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है।

छत से फेंके गए पटाखे ने किया बर्बाद

दीवाली पर अपने कार्यस्थल से घर जा रहे नोएडा के युवक को दीवाली के पटाखे ने जीवन भर का दु:ख दे दिया है। नोएडा शहर के सेक्टर-10 में हुए इस हादसे ने नोएडा की ही जेजे कालोनी में रहने वाले युवक आर्यन को इस कदर जख्मी कर दिया है कि वह अस्पताल में जीवन तथा मौत के बीच झूल रहा है। नोएडा पुलिस ने आर्यन पर पटाखा फेंकने वाले अज्ञात नागरिकों के विरूद्ध FIR दर्ज की है। समाचार लिखे जाने तक आर्यन की हालत खराब है। नोएडा पुलिस अभी तक पटाखा फेंकने वाले अपराधी का पता नहीं लगा पाई है।

ऐसे हुआ हादसा

दीवाली पर पटाखे छुड़ाने का जुनून कुछ लोगों के सिर पर ऐसे चढ़ा कि उन्होंने आर्यन की जिंदगी बर्बाद कर दी। नोएडा की जेजे कालोनी में रहने वाला आर्यन नेाएडा के ही सेक्टर-10 में काम करता है। दीवाली की शाम को वह अपने घर जा रहा था। नोएडा के सेक्टर-10 में ए और बी ब्लॉक के बीच वाली सड़क पर किसी ने अपनी छत से आर्यन के ऊपर जलता हुआ पटाखा फेंक दिया। पटाखा सीधा आर्यन के ऊपर गिरकर फटा। पटाखा फटने से आर्यन पूरी तरह से झुलस गया। सूचना मिलने पर आर्यन के परिजनों ने उसे नोएडा के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यह समाचार लिखे जाने तक आर्यन की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
आर्यन के पिता दिलीप ने बताया कि उन्होंने पटाखे से हमला करने की रिपोर्ट नोएडा के सेक्टर-20 थाने में दर्ज करायी है। नोएडा पुलिस 17 वर्ष के आर्यन के ऊपर पटाखा फेंकने वाले की पहचन करने की कोशिश कर रही है। नोएडा पुलिस का कहना है कि जल्दी ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।

200 से अधिक झुलसे

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र को मिलाकर बने गौतमबुद्धनगर जिले में दीवाली पर पटाखों से 200 से अधिक नागरिक झुलस गए हैं। नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में पटाखों से जलने व झुलसने पर सैकड़ों लोग भर्ती हुए हैं। एक दर्जन झुलसे हुए मरीजों को हायर सेंटर तथा नोएडा से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर किया गया है। यह तस्वीर तो अकेले नोएडा व ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की है। पूरे देश में तो पटाखों के घटिया जुनून के कारण लाखों लोगों की जिंदगी बदरंग हो गई है।

वेल्डिंग करने वाले के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग से हड़कंप

अभी भी बरकरार है बुखार का प्रकोप, 15 वर्षीय छात्र की बुखार के बाद मौत

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में बुखार का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है। बुखार के साथ साथ प्रदूषण लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। अब जहांगीराबाद में बुखार से एक मौत होने की ख़बर आई है। दीवाली के पर्व पर छात्र की मौत से घर में मातम छा  गया है।

बुखार के बाद हुई छात्र की मौत

बुलंदशहर नगर और आस पास के गाँव में बुखार का प्रकोप अभी भी कम नहीं हुआ है। बुखार से कई लोग पीड़ित हैं साथ ही कुछ मौतों की ख़बर भी आई है। इसके साथ साथ प्रदूषण भी लोगों को परेशान कर रहा है। जहाँ एक तरफ़ दीवाली से पहले प्रदूषण में भारी कमी आई थी लेकिन दीवाली पर हुई आतिशबाज़ी के बाद फिर से हवा रेड ज़ोन में पहुँच गई है। दीवाली के मौक़े पर ही एक छात्र की बुखार के चलते मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। दरअसल नगर के मोहल्ला प्रभु दयाल निवासी सोनू कंसल के 15 वर्षीय पुत्र की बुख़ार के कारण मौत हो गई।

मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा

जानकारी के मुताबिक़ सामने आया है कि छात्र कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। लगातार उसका इलाज कराया जा रहा था। निजी चिकित्सक से उसका इलाज करा रहे थे। इसके बाद उसे हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया था। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

Uttar Pradesh News in hindi 

बुखार के साथ साथ प्रदूषण का क़हर

इस मौत के बाद फिर से बुखार लोगों को डरा रहा है। कुछ दिन पहले भारी तादाद में लोग बुखार से पीड़ित होकर सरकारी और निजी अस्पताल पहुंचकर इलाज करा रहे थे धीरे धीरे मौतों की संख्या बढ़ रही थी लेकिन धीरे धीरे बुखार का प्रकोप कम हो रहा था। बुखार का प्रकोप कम हुआ लेकिन प्रदूषण की मार लोगों को झेलनी पड़ रही थी। बारिश के बाद प्रदूषण कम हुआ लेकिन दीवाली की आतिशबाज़ी ने फिर से हवा को रेड ज़ोन में ला दिया। अब बुखार से जहांगीराबाद में हुई मौत से फिर से यह चर्चा और चिंता का विषय है कि क्या बुखार का प्रकोप पूरी तरीक़े से ख़त्म नहीं हुआ है।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध जिले के स्थापना दिवस पर लगा बधाईयों का तांता

सबसे पुराने जिले गाजियाबाद का 47वां जन्मदिन (स्थापना दिवस) मनाया जा रहा है। गाजियाबाद जिले की स्थापना वर्ष 1976 में 14 नवंबर को हुई

चेतना मंच |

Ghaziabad : भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते ही सबसे पुराने जिले गाजियाबाद का 47वां जन्मदिन (स्थापना दिवस) मनाया जा रहा है। गाजियाबाद जिले की स्थापना वर्ष 1976 में 14 नवंबर को हुई थी। 14 नवंबर 1976 से पहले गाजियाबाद मेरठ जिले का हिस्सा हुआ करता था। गाजियाबाद जिले के स्थापना दिवस पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। UP के CM योगी आदित्यनाथ समेत लाखों लोगों ने गाजियाबाद के स्थापना दिवस पर गाजियाबाद वासियों को बधाई दी है। गाजियाबाद के सबसे पुराने पत्रकारों में गिने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार सुशील शर्मा ने गाजियाबाद जिले पर विस्तार से प्रकाश डाला है।

बाल दिवस पर बना जिला

आपको बता दें कि 14 नवम्बर 1976 को गाजियाबाद जिला बना। इस वर्ष 47 वीं वर्षगांठ है। जिला बनने से पहले यह मेरठ जिले की तहसील था। 1975 में आपातकाल से पूर्व इसे सब- जिला बनाकर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर 14 नवम्बर (बाल दिवस) पर विधिवत जिला घोषित किया गया। उस समय गाजियाबाद में शामिल हापुड़ जिला , गाजियाबाद की तहसील था। वर्ष 1998 में गठित जिला गौतमबुद्धनगर भी गाजियाबाद जनपद का हिस्सा रहा। गाजियाबाद जनपद प्रारम्भ से उद्योग नगर था। 1970 के दशक में जब पश्चिम बंगाल में नक्सली आंदोलन चरम सीमा पर था कलकत्ता के बहुत से उद्योग गाजियाबाद आ गये थे। कानपुर तब अविभाजित उ.प्र. की प्रथम उद्योग नगरी थी। जहां से प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा रेवेन्यू मिलता था। यह वह समय था जब कानपुर का स्थान गाजियाबाद ने ले लिया था। उस समय गाजियाबाद के सांसद बी. पी. मौर्य थे तथा विधायक प्यारे लाल शर्मा थे। देश की राजधानी समीप होने के कारण गाजियाबाद की खबरें राजधानी के अखबारों में प्रमुखता से छपती थी। बड़े उद्योगों के आने के बाद यहां के सफेदपोश अपराधी फिरौती और अपहरण में सक्रिय हो गये, जिसका नतीजा गाजियाबाद अपराध नगरी के नाम से पूरे देश में मशहूर हो गया। उद्योग पलायन करने लगे। श्रमिक यूनियनें भी इन्हीं सफेदपोश अपराधियों के संरक्षण में थी। जिससे धड़ाधड़ उद्योग बंद होते चले गये। गाजियाबाद के चेयरमैन और बाद में महानगर बनने पर मेयर , विधायक और सांसद रहे अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने नगर और जनपद के विकास के स्थान पर अपना और अपने परिवार की सम्पत्ति का बेहिसाब विस्तार किया । आज़ सभी धनकुबेर हैं।

उन्हें भी याद करें

Ghaziabad के लोगों को जीडीए के उपाध्यक्ष रहे धर्मेंद्र देव को नहीं भूलना चाहिए जिनके कार्यकाल में यह नगर , महानगर बना। जीडीए के साथ -साथ तब वह नगर निगम के भी प्रशासक थे। तभी उन्होंने महानगर की योजना बनाई थी। गाजियाबाद की तमाम नई-नई कालौनियां भी धर्मेंद्र देव के काल में ही घोषित की गयी थी। गाजियाबाद में एक समय ऐसा रहा जब शहर में बड़े-बडे उद्यमियों की मौजूदगी के बावजूद शहर रहीस बी.बी. बिन्दल (माडर्न इंडस्ट्रीज), हरियन्त चौधरी (चौधरी सिनेमा व चौधरी भवन के मालिक) व राजेन्द्र मंगल (फिल्म फाइनेंसर) ही जाने जाते थे। राजेन्द्र मंगल की चौधरी मोड़ स्थित कोठी पर जिले के आला पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनिंदा जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की दावतों का आयोजन होता था।

समय के साथ गाजियाबाद का स्वरुप तेजी से बदला

Ghaziabad में माल,मल्टीफ्लेक्स ,फलाई ओवरों, मैट्रो, रेपिड रेल,एलिवेटिड रोड, बाई पास, आकाश छूती 26 वीं मंजिलें तथा इससे भी ऊंची बनती इमारतों में गाजियाबाद से ज्यादा दिल्ली में नौकरी और अपना रोजगार कर रहे लोगों का बसेरा है। दिल्ली से सटी कालौनियों में रहने वालों का गाजियाबाद शहर से कम दिल्ली आवागमन ज्यादा रहता है। गाजियाबाद निवासी देश के ख्यातिप्राप्त कथाकार से रा यात्री, देश के ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप तलवार, दिवंगत ओज के राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त गज़लकार दिवंगत डॉ कुंअर बेचैन ऐसी शख्सियत हैं। जिन्होंने गाजियाबाद का नाम रोशन किया है। गाजियाबाद पहले भी और अब भी पत्रकार व हिन्दी सेवी गोपाल कृष्ण कौल, गुरशरण लाल अदीब, मेंहदी नज्मी, शम्स गाजियाबादी,इशरतकिरतपुरी, रामेश्वर उपाध्याय, चन्द्र दत्त इन्दू , हर प्रसाद शास्त्री, चन्द्र भान गर्ग, श्याम सुन्दर वैद्य (मेरे पिता जो तडक वैद्य के नाम से मशहूर थे), चिरंजी लाल पाराशर,योगेन्द्र पाल बागी, कैलाश आजाद, मधू सुदन दयाल सम्पादक, ब्रह्मा नंद पंत,शिव कुमार गोयल , तेलूराम काम्बोज, डॉ श्याम निर्मम, प्रेम किशोर पटाखा, विनय संकोची,मासूम गाजियाबादी, जमील हापुडी, धनंजय सिंह, गोविंद गुलशन,रमा सिंह,जकी तारीक व सुभाष चन्दर के कारण प्रसिद्ध है।
वर्तमान में प्रमोद शर्मा, विद्या शंकर तिवारी, अशोक निर्वाण , गगन सेठी राष्ट्रीय चैनल और राष्ट्रीय अखबारों में गाजियाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं। गाजियाबाद के महाविद्यालयों के प्राचार्य रहे दिवंगत गुरूदेव बी. एस. माथुर, आर. बी. एल. गोस्वामी व बी. एस. गोयल चौधरी चरणसिंह विश्व विद्यालय के उपकुलपति रहे हैं। वर्तमान में अनेक साहित्यिक संस्थाएं महानगर, हिन्डनपार व लाइनपार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
राष्ट्रपति पुरस्कार एवं फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त संगीतज्ञ पंडित हरिदत्त शर्मा, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निर्देशक रहे दिनेश खन्ना, प्रख्यात रंगकर्मी व अभिनेता आभूषण, सुरेन्द्र पाल सिंह,निशी कान्त दीक्षित, प्रेम प्रकाश कुमार के कारण भी गाजियाबाद का नाम रोशन है।
Ghaziabad के 47वें स्थापना दिवस पर उप्र के CM योगी आदित्यनाथ, अनेक सांसदों तथा विधायकों ने गाजियाबाद के नागरिकों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। Ghaziabad के नागरिकों को दी जा रही शुभकामनाओं में जिले का स्वरूप बनाये रखने व सांस्कृतिक विरासत तथा धरोहर को आगे बढ़ाने की कामना की जा रही है।

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

मुजफ्फरनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा , दिल्ली के 6 दोस्तों की गई जान

Supriya Srivastava |

Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में 6 दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यह घटना मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहे के NH-52 हाईवे पर घटित हुई है।

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 6 दोस्त कार में सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे। छप्पर थाना क्षेत्र के NH 52 हाईवे पर कार ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और कर में सवार अच्छा लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस फोर्स ने बहुत मुश्किल से ट्रक के नीचे फंसी कर को क्रेन की मदद से बाहर निकाला और फिर कार के अंदर से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं। फिलहाल उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली,हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

दिल्ली में आज से दिखेगी अयोध्या के “श्री राम लला मंदिर” की झलक

आज से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय  व्यापार मेले में 13 देश हिस्सा लेंगे। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू होगा।

चेतना मंच |

Trade Fair 2023  : दिल्ली का व्यापार मेला हर साल देश विदेश मे आकर्षण का केंद्र बनता है। लेकिन इस बार 42वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रामलला आकर्षण का खास केंद्र रहेंगे। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भले ही प्रभु श्रीराम 22 जनवरी को विराजमान होंगे लेकिन दिल्ली के प्रगति मैदान में इस मंदिर की झलक मंगलवार से ही देखी जा सकेगी। उत्तर प्रदेश मंडप में राम मंदिर की प्रतिकृति खासतौर पर तैयार की जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में अयोध्या राम मंदिर की झलक

आज से शुरू हो रहे अंतर्राष्ट्रीय  व्यापार मेले में 13 देश हिस्सा लेंगे। वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर आधारित 42वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू होगा। 27 नवंबर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन भारत मंडपम के सभागार में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश करेंगे।

इस बार अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने वाले 13 देशों के साथ 25 राज्य और देश विदेश के 3500 प्रदर्शक भाग लेंगे। 18 नवंबर तक पहले पांच दिन व्यापारी दर्शक, जबकि 19 से 27 नवंबर तक आम लोग सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक दर्शक मेला घूम सकेंगे। मेले का पार्टनर राज्य बिहार और केरल जबकि फोकस राज्य दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर और झारखंड होगा।

यहां से मिलेगा प्रवेश

गेट नंबर-एक,चार, छह और गेट नंबर-10 से दर्शक मेले में प्रवेश कर सकेंगे। हाल नं. दो मे फोकस राज्य उत्तर प्रदेश का मंडप तैयार करवा रहीं सवीना जेटली ने बताया कि इसे सर्वाधिक दो हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। मंडप में राम मंदिर के गुंबद और छत की प्रतिकृति रहेगी तो इसमें मंदिर और रामलला की उपस्थिति का एहसास कराने का प्रयास भी रहेगा। इसके अलावा यहां एक जिला, एक उत्पाद थीम पर राज्य की विकास गाथा का प्रदर्शन होगा ताे अन्य उपलब्धियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रियल एस्टेट का काम करने वाले एक बिल्डर के पीएसओ को उसके साथी ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में पीएसओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

चेतना मंच |

Noida Breaking : नोएडा में रियल एस्टेट का काम करने वाले एक बिल्डर के पीएसओ को उसके साथी ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में पीएसओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस आरोपी के तलाश कर रही है।

गोली मार कर आरोपी फरार

मूल रूप से सीतापुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा नोएडा के सेक्टर 96 में रियल एस्टेट का काम करने वाले विष्णु शर्मा के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर पीएसओ के रूप में काम कार्यरत है। बीती रात्रि सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के पास उसे एक व्यक्ति ने गोली मार दी। लहू लुहान हालत में पड़ा देख कर लोगों ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस और थाना सेक्टर 142 पुलिस पहुंची जिसके बाद पुष्पेंद्र को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके साथ ड्राइवर के रूप में काम करने वाले गुलावली गांव निवासी कपिल शर्मा पुत्र जिले राम शर्मा ने उसे गोली मारी है।

मेट्रो स्टेशन के पास हुई घटना

नोएडा थाना 142 प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि पुष्पेंद्र कुमार की के बयान पर आरोपी कपिल शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कपिल शर्मा ने पुष्पेंद्र को गोली किस कारण मेरी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र की हालत गंभीर है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।  इसके अलावा अन्य लोगों को भी पुष्पेंद्र और कपिल के विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गोली मारने की सही कारण का पता नहीं चल पाया है । पुष्पेंद्र के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। आरोपी कपिल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई हैं। और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। वही मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना ने त्योहारों पर पुलिस सक्रियता के दावों की कलई खोल कर रख दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा था कि त्योहारों को लेकर कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है इसके बावजूद भी आरोपी गोली मारने के बाद आराम से मौके से फरार हो गया।

धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

वेल्डिंग करने वाले के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख की फंडिंग से हड़कंप

गाजियाबाद की फरीदनगर में वेल्डिंग का काम करने करने वाले युवक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को फंडिंग करने का बड़ा मामला मामला सामने आया है

चेतना मंच |

Ghaziabad News :  गाजियाबाद के  फरीदनगर में वेल्डिंग का काम करने करने वाले एक युवक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को फंडिंग करने का बड़ा मामला मामला सामने आया है। युवक के खाते में पाकिस्तान से 30 दिन के अंदर 70 लाख रुपए आए हैं । यह युवक यूपी एटीएस छापामारी के दौरान गाजियाबाद फरीदनगर के एटीएम से पकड़ा गया है। इस बारे में गाजियाबाद ग्रामीण के डीसीपी विवेक चंद्र यादव के मुताबिक रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान से फंडिंग की बात सामने आई है।

जांच एजेंसियां कर रही हैं जांच

रियाजुद्दीन का बैंक खाता बिहार के चंपारण के इजहरुल हसन नामक व्यक्ति के मोबाइल से ऑपरेट किया जा रहा था

यह बैंक खाता बिहार के चंपारण जिले के एड्रेस से चलाया जा रहा था।  यूपी एटीएस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त को फरीदनगर गाजियाबाद से पकड़ा है। अभियुक्त रियाजुद्दीन से एटीएस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

30 दिन के अंदर पाकिस्तान से 70 लाख आए रुपए युवक के खाते में

पुलिस सूत्रों के अनुसार एटीएस युवक से पूछताछ कर रही है और क्योंकि उसके खाते में 30 दिन के अंदर पाकिस्तान से आतंकियों के लिए 70 लाख रुपए की फंडिंग हुई। जिसके खाते में फंडिंग की गई उस अभियुक्त का नाम रियाजुद्दीन बताया गया है जबकि इसका मोबाइल नंबर इज़हारुल हुसैन चंपारण बिहार का है। खाते में फंडिंग के बदले रियाजुद्दीन को 10000 प्रति माह दिए जा रहे थे।

पेटीएम छापेमारी के दौरान रियाजुद्दीन नाम युवक को पकड़ा गया 

रियाजुद्दीन के खाते में पुलिस के मुताबिक पिछले 30 दिन में 70 लाख पाकिस्तान की फंडिंग हुई और यह भी जानकारी में आया है कि वह फंडिंग करने के एवज में दस हजार अपने खाते में पैसा डलवाने के लेता था। जांच एजेंसी पता लगा रही हैं कि इस व्यक्ति के कितने खाते हैं और कितनी पाकिस्तान से फंडिंग आई है।

पाकिस्तान से फंडिंग करने वाला खातेदार पिलखवा में वेंडिंग का काम करता है

पकड़े गए रियाजुद्दीन के बारे में पता लगा है कि वह वेल्डिंग का काम करता है और यहां गाजियाबाद में वह एटीएम पर आया था और यूपी एटीएस ने के मुताबिक  सूचना के आधार पर जब उसके खाते में पैसे आए तभी से निगाह बनाई जा रही थी और जब वह गाजियाबाद के फरीदनगर में एटीएम पर आया छापेमारी के दौरान उसे पकड़ा गया। यूपी का खुफिया विभाग उसके खाते में 30 दिन के अंदर धड़ाधड़ 70 लाख रुपए ट्रांसफर देख  हरकत में आया और उसे छापामारी करके पकड़ लिया गया और अब जांच एजेंसी उसके अन्य खातों का पता लग रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Ghaziabad News
मीना कौशिक

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Children’s Day- ‘आज के बच्चे कल का भारत’, क्या था चाचा नेहरू का वो प्रसिद्ध भाषण

Supriya Srivastava |

Jawahar Lal Nehru Birthday and Children’s Day Special- आज आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती है। इनका जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था। इन्हें बच्चों से इतना अधिक प्यार था कि इन्हें चाचा नेहरू के नाम से भी जाना जाता था। बच्चों के प्रति उनके लगाव को देखते हुए भारत की संसद में यह फैसला लिया कि इनके जन्मदिन के अवसर को बाल दिवस के रुप में मनाया जाए। यही वजह है कि प्रतिवर्ष 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है।

बाल दिवस का इतिहास (History of Children’s Day)-

आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर प्रतिवर्ष देशभर में बाल दिवस (Children’s Day on Jawahar Lal Nehru Birthday) मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे और वह उन्हें हमारे देश का भविष्य मानते थे। अपनी एक प्रसिद्ध भाषण में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी ने कहा था कि – “आज के बच्चे कल का भारत होंगे जिस तरह से हम उनका पालन पोषण करेंगे, उससे देश का भविष्य तय होगा।” साल 1964 में जब पंडित जवाहरलाल नेहरु का निधन हो गया उसके बाद भारत के संसद में बच्चों के प्रति उनके लगाव को देखते हुए उनकी याद में प्रतिवर्ष उनके जन्मदिन के अवसर को बाल दिवस समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद से लगातार प्रतिवर्ष 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

बाल दिवस के मौके पर जाने चाचा नेहरू जी के बारे में कुछ खास बातें –

आज बाल दिवस के साथ-साथ भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 134 पुण्य जयंती है। 14 नवंबर 1889 को उत्तर प्रदेश राज्य के इलाहाबाद वर्तमान में प्रयागराज जिले में इनका जन्म हुआ था। देश को आजादी दिलाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू की भूमिका भी अग्रणी रही।

साल 1915 में एक सार्वजनिक सभा में प्रेस के खिलाफ बनाए गए कानून के विरोध में भाषण देने के बाद इनका राजनीति के क्षेत्र में पहला कदम पड़ा। कानून के विरोध में दिया गया उनका भाषण इतना दमदार था कि जैसे ही उनका भाषण समाप्त हुआ डॉक्टर तेज बहादुर सप्रू में उन्हें गले लगा लिया और जमकर इनकी सराहना की। इसके बाद महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए जन आंदोलनों में इन्होंने भाग लेना शुरू किया। इसके बाद ही यह कांग्रेस पार्टी के अग्रणी नेता और देश की स्वतंत्रता संग्राम की वैश्विक आवाज व चेहरा बनकर उभरे। ये महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांत के पूर्ण समर्थक थे। साल 1921 में प्रिंस ऑफ वेल्स के दौरे के बहिष्कार का आह्वान करने के बाद इन्हें ब्रिटिश शासित भारत में जेल भी भेजा गया। इसके बाद इन्हें अलग-अलग कारणों से कई बार जेल जाना। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने की वजह से इन्हें 3 साल के लिए जेल की सजा हुई। जेल में रहने के दौरान ही नेहरू जी ने “द डिस्कवरी ऑफ इंडिया” और “ग्लिम्पसेज ऑफ वर्ल्ड हिस्ट्री” नामक दो अत्यंत लोकप्रिय पुस्तकें लिखी। 15 अगस्त 1947 को जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली तब इन्हें आजाद भारत का पहला प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। उस दौरान इनके मंत्रिमंडल में 14 मंत्रियों में से पांच गैर कांग्रेसी मंत्री थे।

एक प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू जी अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के प्रति उदार और लोकतांत्रिक दृष्टिकोण रखते थे।

पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में स्थापित की गई कुछ अहम संस्थाएं –

1. आईटीआई – 1948

2. आईआईटी 1951

3. योजना आयोग 1950

4. एम्स 1952

5. भिलाई स्टील प्लांट 1955

6. सेल (SAIL) 1954

7. बीएआरसी 1954

8. ओएनजीसी (ONGC) 1956

9. डीआरडीओ (DRDO) 1958

10. आईआईएम (IIM) 1961

11. एनआईडी (NID) – 1961

12. इसरो- 1962

13. भेल (BHEL)- 1964

14. HAL- 1964

National Education Day 2023 की थीम है ये, अबुल कलाम के जन्मदिन पर मनाया जाता है ये दिन

Tata Steel: 800 लोगों की छंटनी करेगी टाटा स्टील, बयान जारी कर कही ये बात

चेतना मंच |

Tata Steel: इस्पात बाजार के संकट में होने का हवाला देते हुए टाटा ग्रुप की टाटा स्टील 800 लोगों की छंटनी करने जा रही है। यह छंटनी नीदरलैंड में उसके इज्म्यूडेन साइट पर की जाएगी। कंपनी ने यह भी कहा है कि कर्मचारियों की छंटनी “प्रतिस्पर्धा और लाभप्रदता” सुनिश्चित करने के उपायों के तहत किया जा रहा है। हालांकि टाटा स्टील ने एक अच्छी खबर यह भी दी कि नई नियुक्तियों पर रोक नहीं होगी क्योंकि कंपनी को सुविधा में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की अभी भी आवश्यकता है।

नौकरी में कटौती से टाटा स्टील के प्रबंधन, कर्मचारी और सहायक पदों पर लगभग 500 कर्मचारी प्रभावित होंगे।  टाटा स्टील ने कहा कि शेष 300 नौकरियों में कटौती अस्थायी कर्मचारियों की होगी और कंपनी उन रिक्तियों को नहीं भरेगी जो सीधे उत्पादन से संबंधित नहीं हैं। एक बयान में कहा गया, “टाटा स्टील द्वारा अपनी बाजार स्थिति में सुधार करने और लागत कम करने के सभी प्रयासों के बावजूद, और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है।”

Tata Steel Layoffs

टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, “इस्पात बाजार पिछले कुछ समय से गंभीर संकट में है। वर्तमान और भविष्य में संरचनात्मक प्रतिस्पर्धात्मकता और लाभप्रदता सुनिश्चित करने के लिए, टाटा स्टील नीदरलैंड महत्वपूर्ण उपाय लागू कर रहा है, जिसमें इज्म्यूडेन (IJmuiden) में 800 नौकरियों की कटौती भी शामिल है।

टाटा स्टील IJmuiden में लगभग 9,200 कर्मचारी

एम्स्टर्डम से लगभग 30 किमी दूर समुद्री तट पर स्थित इज्म्यूडेन फैक्ट्री में वर्तमान में लगभग 9,200 कर्मचारी हैं। टाटा स्टील नीदरलैंड्स ने अप्रैल-सितंबर 2023 में `2,317 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि उसे कर्मियों की लागत कम करने की जरूरत है।  ये कदम एक स्वच्छ, हरित और अधिक गोलाकार स्टील कंपनी में तब्दील होने के हित में भी हैं, इसमें पर्याप्त निवेश भी किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा स्टील फैक्ट्री को नीदरलैंड के कुल कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्सर्जन के लगभग सात प्रतिशत के लिए दोषी ठहराया जा रहा है, जो इसे देश का सबसे बड़ा प्रदूषक बनाता है। टाटा स्टील ने कहा कि वह 2030 तक कोयले और लौह अयस्क पर आधारित उत्पादन को धातु स्क्रैप और हाइड्रोजन पर चलने वाले अवन से बदलने की योजना बना रही है। कंपनी स्टील बनाने के अधिक पर्यावरण-अनुकूल तरीके अपनाने की योजना पर डच सरकार के साथ काम कर रही है, लेकिन अभी तक उस वित्तीय सहायता पर कोई समझौता नहीं हुआ है जो वह चाह रही है।

नई भर्तियों पर रोक नहीं

हालाँकि, उत्पादन में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए पूरी तरह से भर्ती पर रोक नहीं लगाई जाएगी। सितंबर में समाप्त तिमाही के लिए, टाटा स्टील ने समेकित आधार पर `6,196 करोड़ का आश्चर्यजनक शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो स्ट्रीट अनुमानों से परे था। यह उसके यूरोपीय परिचालन के कमजोर प्रदर्शन से प्रभावित था।

इसकी तुलना में, स्टील प्रमुख ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,514.42 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, टाटा समूह की कंपनी का समेकित राजस्व एक साल पहले की तिमाही में दर्ज 59,878 करोड़ से 7% गिरकर 55,682 करोड़ हो गया। इसका EBITDA भी 6,060 करोड़ से 29.6% गिरकर 4,268 करोड़ हो गया।

Chhath Puja 2023: नई दिल्ली आनंद विहार स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Chhath Puja 2023: अत्यधिक भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बंद की गई प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री, इनको मिली छूट

चेतना मंच |

Chhath Puja 2023: छठ पूजा को लेकर स्टेशनों पर भारी भीड़ बढ़ गई है। बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी के लोग छठ पूजा को लेकर अपने घरों को लौट रहे हैं। ऐसे में स्टेशनों पर और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेशनों पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसको देखते हुए उत्तरी रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली (एनडीएलएस) और आनंद विहार टर्मिनल (एएनवीटी) रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है। इस कदम का उद्देश्य छठ त्योहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करना और बेहतर भीड़ प्रबंधन करना है। बता दें यह प्रतिबंध 18 नवंबर, 2023 (शनिवार) तक लागू रहेगा।

हालाँकि, जोनल रेलवे ने इन दोनों स्टेशनों पर आने वाले उन लोगों को छूट दी है जो अपनी सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं। उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा, “बूढ़े, अनपढ़ और महिला यात्रियों आदि की सहायता के लिए स्टेशनों पर आने वाले लोग, जो खुद की सुरक्षा करने की स्थिति में नहीं हैं, उन्हें इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी।”

Chhath Puja Special Trains

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए अनारक्षित विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत के कारण स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटरों पर भी भारी भीड़ देखी जा रही है। प्लेटफॉर्म टिकट अनारक्षित टिकट काउंटरों से खरीदे जाते हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, पश्चिमी रेलवे के सूरत स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यात्री छठ पर्व के लिए बिहार जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ रहे थे। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

Trains for Chhath Puja 2023

बता दें कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अन्य जोनल रेलवे के सहयोग से 300 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के लिए कई पहल की हैं। सुरक्षा कर्मचारियों और स्टेशन कर्मचारियों की तैनाती के अलावा, वरिष्ठ मंडल अधिकारी विभिन्न स्टेशनों पर स्थिति की चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा, सुरक्षा, सुविधाएं, साफ-सफाई के साथ-साथ सतर्कता भी बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन के दौरान अनुकूल माहौल का अनुभव हो सके। राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने यात्रियों को उनकी सुरक्षा के लिए निर्दिष्ट कतार प्रणाली का पालन करने और रेलवे अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी है।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

राशिफल 14 नवंबर 2023- आज इन राशियों के लिए दिन रहेगा उतार चढ़ाव भरा

Supriya Srivastava |

14 नवंबर 2023-(मंगलवार) (राशिफल 14 नवंबर 2023) जानते हैं आपके दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) के मुताबिक कैसा बीतने वाला है आज आपका दिन।

मेष राशि (Aries)-

व्यापारियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। व्यापारिक योजनाएं सफल होने की संभावना हैं। परिवार में शादी विवाह संबंधित कोई फैसला लिया जा सकता है। घर से दूर नौकरी में कार्यरत लोगों को आज थोड़ा अकेलापन महसूस होगा। प्रेम संबंध में आज एक दिन बेहद अनुकूल है।

वृषभ राशि (Taurus)-

आज वृषभ राशि के जातक ऊर्जावान महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से मन प्रसन्नचित रहेगा। कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी के द्वारा कुछ बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। विद्यार्थी खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते है, जिसमें वो सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आज पिछली गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

मिथुन राशि (Gemini)-

रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा। कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए आज का दिन अनुकूल है, भविष्य में इसका बेहतरीन लाभ मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer)

आपके विरोधी आपके खिलाफ कोई षडयंत्र तो रचेंगे, लेकिन वह उसमें खुद ही फंस जाएंगे। पैतृक संपत्ति से जुड़ा कोई विवाद आज आपको परेशान कर सकता है,लेकिन जल्द ही इसका समाधान भी मिल जायेगा। आप अपने कौशल से कोई बड़ा काम करके सफलता पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहेगी। कारोबार में आपको कोई बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है। यदि आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो उससे भी आज आपको छुटकारा मिलेगा।

सिंह राशि (Leo)-

नौकरी कर रहे जातक अपने कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन कर सकते हैं। यदि आप नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य में हाथ आजमाना चाहते हैं,तो आपकी वह इच्छा भी पूरी होगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अत्यधिक जिम्मेदारिया मिल सकती है, जिससे मन थोड़ा परेशान हो सकता है। धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है।

कन्या राशि (Virgo)-

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला परिणाम लेकर आने वाला है। आज जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले। आर्थिक परेशानियां दूर होगी। आप अपने व्यापारिक और घरेलू जीवन में तालमेल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। मित्रों के साथ आप कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं। आज किसी नए व्यवसाय की शुरुआत करना लाभदायक रहेगा।

तुला राशि (Libra)-

आपकी संतान और जीवनसाथी के बढ़े हुए खर्चों से आपका बजट डगमगा सकता है।।पिताजी आपकी प्रत्येक कार्य में मदद करेंगे. स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आपका स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको कामकाज के सिलसिले में किसी पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका काम मिल सकता है। आप धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

वृश्चिक राशि (Scorpio)-

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे,जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। कार्यक्षेत्र की चुनौतियों से काफी हद तक आपको निजात मिलेगी। विद्यार्थी पढ़ाई की ओर एकाग्र होकर जुटेंगे एवं सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। आपको व्यापार में अटका हुआ धन प्राप्त होने से आपके काफी रुके हुए काम बनेंगे,जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

धनु राशि (Sagittarius)-

धनु राशि के जातकों के लिए दिन शुभ परिणाम लेकर आएगा। आपको व्यापारिक क्षेत्रों में कोई बड़ा काम करने के लिए मिल सकता है। परिवार के किसी सदस्य से आज आपको खुशखबरी सुनने को मिलेगी। नौकरी कर रहे लोग कार्यक्षेत्र में अपने आप को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिसमें वह कामयाब अवश्य होंगे। कला व संगीत से जुड़े लोगों को आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है। यदि आपके परिवार में किसी वरिष्ठ सदस्य से कोई कलह चल रही है, तो आपकी विनम्रता से वो सुलझ जाएगी।

मकर राशि (Capricorn)-

आपको साझेदारी में किसी व्यापार को करने से बचना होगा,नहीं तो पार्टनर आपके साथ कोई धोखा करने की कोशिश कर सकता है। नौकरी कर रहे लोगों के कार्य में यदि कुछ रुकावटें आ रही थी,तो वह कुछ समय और बनी रहेगी,उसके बाद ही आपको उनसे सफलता मिलेगी। आज किसी पेट संबंधित समस्या होने के कारण परेशानी होगी।

कुम्भ राशि (Aquarius)-

कार्यक्षेत्र में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। परिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने में आप कामयाब रहेंगे। व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज लाभ मिलता दिख रहा है। लंबे समय से चली आ रही है आर्थिक समस्याएं खत्म होगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मीन राशि (Pisces)-

आज का दिन आपके लिए धन के मामले में उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। व्यापार से जुड़े निर्णय बेहद सोच समझ कर ले अन्यथा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में किया गया कार्य आपका सिर दर्द बन सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम है। प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त होगी। छोटे व्यापारी आज कुछ परेशान नजर आएंगे।

अखिलेश यादव बोले SP कराएगी जातिगत जनगणना, BJP को बताया किसान विरोधी

चेतना मंच |

सोमवार को मध्य प्रदेश के सीधी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा(SP) प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने व्यक्तिगत और राजनीतिक पहलुओं पर चर्चा की, जातिगत जनगणना करवाने की बात की।

सपा(SP) गरीब के लिए काम करती है

उन्होंने यह बताया कि समाजवादी सरकार में  गरीब लोगों के हित में काम किया जाता था ।अखिलेश याद सामाजवादी पार्टी के काम की सराहना करते हुए उदाहरण देकर बताया कि अगर गांवों में ट्रांसफॉर्मर फुक जाता था तो 24 घंटे के भीतर ही सही कर दिया जाता था। अखिलेश यादव जनसभा सम्बोधित करते हुए बताये कि उनकी पार्टी गरीब जनता के हित में काम कर रही है और वो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम प्रताप के लिए जनता से वोट मांगते हुए बोले कि अन्य पार्टी के लोग अपने लिए चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं SP प्रत्याशी गरीब लोगों के लिए चुनाव में भाग ले रहे हैं।

केंद्र सरकार की अलोचना की

चित्रकूट में चुनावी जनसभा में भाषण के दौरान, अखिलेश यादव ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की आलोचना की और बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों  पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने भाजपा को किसानों के हक में नहीं खड़ा होने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आज भी गरीब है। सरकार किसानों को सुविधा देनी चाहिए थी वो नहीं दी है। उन्होंनेे उम्मीद जताई कि दलित, आदिवासी, पिछडे व अल्पसंख्यक मिलकर समाजवादी पार्टी को वोट देंगे।

समाजवादी पार्टी (SP) जातिगत जनगणना कराएगी

मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने देश में व्याप्त आर्थिक असमानता  पर टिप्पणी करते हुए बोले कि कोई कल्पना कर सकता है कि भारत जैसे  140 करोड़ वाला विशाल देश में कुल धन का 95 प्रतिशत केवल 5% लोगों के पास है। SP सुप्रीमो ने बताया कि वो भविष्य में बिहार की तरह जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में हैं। उन्होने कहा कि अगर जनता समाजवादी पार्टी को मौका देती है तो जातिगत जनगणना कराएगी जाएगी।

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: गहराया दोनों नेताओं के बीच का विवाद

चेतना मंच |

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: कांग्रेस के दो नेताओं रणदीप सुरजेवाला और आचार्य प्रमोद कृष्णम के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कांग्रेस के इन दो नेताओं की आपसी कलह अब खुलकर सामने आ गई है। इसी बीच बीजेपी को भी इस विवाद का फायदा उठाने का मौका मिल गया है। चुनावी मौसम में इस अवसर को वो छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है।

सेमीफाइनल लाइन अप तय हुआ, भारत का सामना सेमीफाइनल में इस टीम से होगा

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद: प्रमोद कृष्णम का सुरजेवाला पर फिर पलटवार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आज एक ट्वीट कर अपनी ही पार्टी के नेता रणदीप सुरजेवाला पर हमला बोला। रणदीप सुरजेवाला को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस के ‘भाग्य’ की विडंबना यही है कि एक ऐसे ‘लफंडर’ को पार्टी का महासचिव बना रखा है, जिसने राज्य सभा के चुनाव में ‘विधायक’ रहते हुए, भाजपा के उम्मीदवार और जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का ‘पाप’ सिर्फ एक ‘अश्लील’ CD के ‘प्रसारण’ को रुकवाने के लिए किया।”

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

इससे पहले सुरजेवाला ने भी बोला था कृष्णम पर हमला, प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इससे पहले आचार्य प्रमोद कृष्णम पर निशाना साधा था और उनके पार्टी के बड़े नेताओं को हिंदू शब्द से नफरत वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा था कि “आपको ऐसे महत्वहीन लोगों को छोड़ देना चाहिए। आप इस तरह के उलजलूल लोगों को छोड़िए। आप ऐसे लोगों को बयानों पर मत जाइए।” सुरजेवाला मध्यप्रदेश में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए इंदौर में थे।

इसलिए दिया था रणदीप सुरजेवाला ने रिएक्शन

रणदीप सुरजेवाला ने ये प्रतिक्रिया आचार्य प्रमोद कृष्णम के एक बयान पर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि “कांग्रेस के कुछ नेता राम को नहीं मानते और हिंदू से नफरत करते हैं। यह लोग हिंदू नहीं हो सकते। सारी दुनिया जानती है कि राम मंदिर के निर्माण को रोकने के लिए कितने प्रयास हुए, जिससे सनातन धर्म में विश्वास रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। अब ये सवाल है कि कौन भगवान राम से नफरत करता है या कौन उनसे प्रेम करता है और भगवान राम के प्रति श्रद्धा रखता है, तो मुझे नहीं लगता कि इस रहस्य पर कोई पर्दा पड़ा हुआ है।”

प्रमोद कृष्णम-सुरजेवाला विवाद

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

फ्लाईओवर से 25 फ़ुट नीचे गिरा युवक, महिला और बच्चा, जानें क्‍या हुआ इनका

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में एक हादसे के बाद एक व्यक्ति, एक महिला और एक बच्चा फ्लाईओवर से लगभग 30 फुट नीचे गिर गए। जैसे ही यह हादसा हुआ तो आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरीक़े से तीनों घायलों को संभाला और पुलिस को सूचना दी।

बाइक अनियंत्रित होने से हुआ था हादसा

बुलंदशहर NH 91 हाईवे के अगवाल फ्लाईओवर पर यह हादसा हुआ। दरअसल यहाँ पर एक व्यक्ति एक महिला और एक बच्ची बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी उनके साथ एक हादसा हो गया। दरअसल बाइक मध्यम गति में चल रही थी लेकिन किसी कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद फ्लाईओवर की रेलिंग से जाकर बाइक टकरा गई। बाइक फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरायी और व्यक्ति महिला और बच्चा फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। बताया जा रहा है कि तक़रीबन 25-30 फुट की ऊँचाई से तीनों फ्लाईओवर से नीचे गिरे जिस कारण घायल हो गए। जैसे ही आस पास के लोगों ने यह नजारा देखा कि फ़्लाइओवर से महिला व्यक्ति और बच्चा नीचे गिर गए हैं वे तुरंत एकत्रित हो गए। मौक़े पर मौजूद किसी शख़्स ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौक़े पर आई।

Uttar Pradesh News in hindi

महिला की हालत गंभीर

पुलिस ने मौक़े पर पहुँचते ही तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक़ महिला को जटिया अस्पताल पहुंचाया गया है। महिला की हालत थोड़ी गंभीर बतायी जा रही है। व्यक्ति के और बच्चे के भी चोट आई है। बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई थी जिस कारण वह जाकर फ्लाईओवर की रेलिंग से टकरा गई। इसी वजह से बच्चा महिला और व्यक्ति नीचे गिर गए और घायल हो गए। इलाक़े के लोगों की सूझ-बूझ ने किसी भी हानि से तीनों को बचा लिया। लोगों ने तुरंत एकत्रित होकर उनका साथ दिया उनको संभाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भी तय कार्रवाई के तहत तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

चेतना मंच |

रोहित-विराट की गेंदबाजी: भारत ने विश्व कप के अपने आखिरी लीग मैच में भी आसान जीत दर्ज की। भारत ने नीदरलैंड्स की टीम को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। यूं तो इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही भारत ने हर मैच में ही जीत हासिल की है, लेकिन दीपावली के अवसर पर आई ये इस जीत कुछ खास ही थी। इसकी वजह इस मैच में भारत द्वारा कुछ अलग किया जाना है, पिछले कई मैचों में 5 गेंदबाजों से ही गेंदबाजी कराने वाली टीम इंडिया ने इस मैच में अपने 9 गेंदबाजों को आजमाया।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: सालों बाद गेंदबाजी में हाथ दिखाए कोहली और रोहित ने

इस मैच में विराट कोहली लंबे समय बाद एक बार फिर एक स्पेल करते नजर आए, तो वहीं कप्तान रोहित, ओपनर गिल और सूर्य कुमार यादव ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए। कोहली को लगभग 10 साल बाद इंटरनेशनल मैचों में कोई विकेट मिला। इस विश्व कप में कोहली दूसरी बार गेंदबाजी करने उतरे। विराट ने अपने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया।

इसी तरह चोटों के कारण गेंदबाजी से दूर रहे कप्तान रोहित भी 7 साल बाद गेंदबाजी करने उतरे। उन्हें भी करीब 10 साल बाद जाकर विकेट हासिल हुआ। रोहित को अपने पहले ही ओवर में विकेट मिला। रोहित शर्मा ने 5 गेंदों पर 7 रन देकर 1 विकेट लिया।

गिल और सूर्या ने भी की इस मैच में गेंदबाजी

अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में अपनी धाक मनवाने वाले दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी इस मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाए। गिल को गेंदबाजी करते हुए ज्यादा नहीं देखा गया है। वो कभी कभार ही गेंदबाजी करते हैं। शुभमन ने अपने 2 ओवरों में 11 रन दिए, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला।

गिल के अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने भी इस मैच में गेंदबाजी में हाथ आजमाए। सूर्या ने इस मैच में पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी की। सूर्य कुमार यादव ने भी इस मैच में 2 ओवर डाले और इनमें 17 रन खर्च लिए, उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिल सका। भारत की ओर से केवल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने ही गेंदबाजी नहीं की।

रोहित-विराट की गेंदबाजी

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कुमार विश्‍वास श्रीराम की मूर्ति के साथ डाक्‍टर से मिलने पहुंचे

चेतना मंच | Updated :

Kumar Vishwas : हाल ही में देश के जाने माने कवि कुमार विश्‍वास अपनी ताजा तरीन कविता को लेकर नहीं बल्कि एक अलग ही विवाद में फंस गए थे। हालांकि कि एक कवि और वो भी विख्‍यात कवि को ऐसे विवादों में फंसना शोभा नहीं देता है। हाल ही में उनके सुरक्षा कर्मियों और एक डाक्‍टर के बीच मारपीट की घटना घटित हुई और इसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन विवाद को बढ़ते देख कुमार विश्‍वास ने बड़ा दिल दिखाया और दीपावली की शाम उस डाक्‍टर पल्‍लव वाजपेयी के घर भगवान श्रीराम की तस्‍वीर भेंट करने के लिए जा पहुंचे।

कुमार विश्‍वास डाक्‍टर के घर दीपावली पर पहुंचे

देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास अचानक दीपावली की शाम डॉ. पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंच गए। वहां उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों से हुए विवाद पर एक बार फिर डॉ. पल्लव से क्षमा मांगी और उन्हीं के साथ उनके घर पर दिवाली मनाई और उन्‍हें भगवान श्रीराम की मूर्ति भी भेंट की।

सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास विवादों में

कुमार विश्‍वास के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच मारपीट की घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कवि कुमार विश्वास विवादों में छा गए। कवि कुमार की तरफ से इस पूरे विवाद पर तमाम सफाई पेश करने के बावजूद मामले की जांच जारी है। सीआरपीएफ ने भी हाल ही में जांच पूरी होने तक विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को ड्यूटी से हटा लिया। इनकी जगह नए जवानों को तैनात किया गया है। इसी बीच, रविवार की शाम दीपावली के दिन कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर पहुंच गए। और इस दौरान उन्होंने डाक्‍टर के परिवार के साथ दीपावली भी मनाई।

Kumar Vishwas News in hindi

कुमार विश्वास सवालों के घेरे में

मारपीट का यह विवाद सामने आने के बाद से कुमार विश्वास सवालों के घेरे में थे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का रवैया भी आक्रामक हो गया था। आईएमए ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी। माना जा रहा है कि अपनी छवि को पहुंच रहे नुकसान को देखते हुए और विवाद खत्म करने की कोशिश के तहत कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर के घर पहुंचे और उनसे क्षमा मांगी। और उनके परिवार के साथ दीपावली मनाकर गिले शिकवे मिटाने का भरपूर प्रयास भी किया।

भगवान राम की मूर्ति भेंट की

डॉ. कुमार विश्वास ने प्रताप विहार निवासी डॉ. पल्लव वाजपेयी के परिचितों के माध्यम से उनके घर जाने का समय मांगा और दीपावली की शाम उनके घर पहुंच गए। उनसे और उनके परिवार से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना। उन्हें भगवान राम की मूर्ति भी भेंट की। और दीपावली संग में मनाकर परिवार और डाक्‍टर के मन का गिला शिकवा मिटाने का प्रयास भी किया।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

छठ महापर्व पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने की बेहतरीन व्‍यवस्‍था

चेतना मंच |

Chath special trains इन दिनों देशभर में त्‍योहारों का सीजन चल रहा है। इन्‍हीं त्‍योहारों में उत्तर भारत का सबसे बड़ा त्योहार छठ बस चंद दिनों बाद आने वाला है। इस त्‍योहार के लिए देशभर से लोग अपने-अपने घर इस त्‍योहार को मनाने चले जाते हैं। बिहार और यूपी में छठ धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि धीरे धीरे इसे मनाने वाले अन्‍य प्रदेशों में भी बहुतायत में हो गए हैं। त्‍योहार पर घर जाने की इसी वजह से इस रूट की ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। छठ पर्व पर रेलवे ने देशभर में 283 स्‍पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही स्‍पेशल ट्रेने

भारतीय रेलवे विभाग लोगों को सुविधा देने के लिए इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाता है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके। आइए जानते हैं 13 नवंबर से छठ तक कौन सी ट्रेनें चलने जा रही हैं।

 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी। अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी।

Chath special trains in hindi

 रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

>>गाड़ी संख्या 09029 उदना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

>>गाड़ी संख्या 09031 उदना-कटिहार स्पेशल ट्रेन

>>गाड़ी संख्या 09195/09196 उदना-भागलपुर-उदना स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है। इसी कड़ी में इस बार त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in पर लागिन करें।

छठ पर घर जाने का जबरदस्‍त है रुझान

इस छठ महापर्व को लेकर उत्‍तर भारतियों में इतना जबरदस्‍त रुझान है कि लोग रेलवे और बसों में घर जाने के लिए जी जान लगा देते हैं। इसी रुझान को देखते हुए रेलवे भी इन लोगों को सुविधा देने के लिए कई स्‍पेशल ट्रेने चलाती है। ताकि इन यात्रियों की परेशानी दूर हो सके और ये लोग सुगमता से अपने घर पहुंच कर त्‍योहार मना सकें।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

मात्र 10 साल की उम्र में अपना पहला युद्ध लड़ने वाले महाराजा रणजीत सिंह कैसे बने महाराजा

महाराजा रणजीत सिंह अपने न्यायपूर्ण और धर्मनिरपेक्ष शासन के लिए भी जाने जाते थे। वे अपने दरबार में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को बड़े से बड़े पद दिया करते थे।

चेतना मंच |

Story of Maharaja Ranjit Singh: रणजीत सिंह सिख साम्राज्य के संस्थापक और प्रथम महाराजा थे। उनका जन्म 13 नवंबर 1780 को गुजरांवाला में हुआ था जो अब हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान में है। वह महा सिंह के पुत्र थे, जो सुकरचकिया मिसल के प्रमुख थे। युद्ध के कौशल और उसका कैसे नेतृत्व करना चाहिए इसकी सीख वे अपने पिता से लिए थे।

बता दें कि रणजीत सिंह एक कुशल शासक और योद्धा थे। वे अपने न्यायपूर्ण और धर्मनिरपेक्ष शासन के लिए भी जाने जाते थे। ऐसे में आज के इस लेख में हम महाराजा रणजीत सिंह और उनके कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियाों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

महाराजा रणजीत सिंह के महत्वपूर्ण उपलब्धियां

सिख साम्राज्य के संस्थापक महाराजा रणजीत सिंह बचपन से ही अपने पिता से जंग के बारे में जानकारी लेते थे। उन्होंने अपनी पहली लड़ाई 10 साल की उम्र में लड़ी है। इसके बाद जब वे 17 साल के थे तो उन्होंने अफगानिस्तान के राजा ज़मान शाह दुर्रानी को भी रोका था ताकि वे भारत आक्रमण न कर सके।

जब रणजीत सिंह 20 साल के हो गए थे तो वे महाराजा का ताज पहने थे। महाराजा रणजीत सिंह को एक कुशल शासक और योद्धा के रूप में जाना जाता है जिन्होंने एक मजबूत सेना का बुनियाद डाला था और काफी दूर तक अपने साम्राज्य का विस्तार किया था।

यही कारण था कि वे लाहौर और मुल्तान के पूर्व मुगल प्रांतों के अलावा काबुल का कुछ हिस्सा और पूरा पेशावर उनके साम्राज्य के अंतरगत आता था। रणजीत सिंह के साम्राज्य की सीमाएं लद्दाख तक जाती थीं।

अमृतसर के हरिमंदिर साहिब को सोने में मढ़कर बनाया स्वर्ण मंदिर

महाराजा रणजीत सिंह एक और बात के लिए काफी फेमस है। अपने राज के दौरान उन्होंने अमृतसर के हरिमंदिर साहिब को सोने में मढ़कर उसे स्वर्ण मंदिर बना दिया था। यह वही स्वर्ण मंदिर है जिसे गोल्डेन टेंपल के नाम से भी जाना जाता है।

यहां हर रोज लाखों सिख आते है और अपनी आस्था को प्रकट करते हैं। यह सिक्ख धर्म में सबसे प्रतिष्ठित आध्यात्मिक स्थलों में से एक माना जाता है।

सिख साम्राज्य के संस्थापक को न्यायपूर्ण और धर्मनिरपेक्ष शासक के रूप में भी जाने जाता है। वे एक ऐसे महाराज थे जो अपने दरबार में हिंदू और मुस्लिम दोनों को ऊंचा से ऊंचा पद दिया करते थे। उनकी मृत्यु 27 जून 1839 को लाहौर में हुई थी। उन्हें भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता है।

आईजीएल टीम ने आगजनी की घटना के बाद किया बेहतरीन कार्य  

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। आईजीएल टीम द्वारा दिवाली की रात आगजनी की घटना में बेहतरीन कार्य किया गया। 10 मिनट में आईजीएल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। जिसमें पांच फायर सिलेंडर इस्तेमाल किए गए।

सूचना मिलते ही आईजीएल ने आग बुझाने का किया प्रयास

मिली सूचना के अनुसार सेक्टर 34 नोएडा, नर विहार-1, अपार्टमेंट में दिनांक 12 नवंबर 2023 दिवाली की रात तकरीबन रात्रि 11:00 पर आग लगने की सूचना मिली और सूचना मिलते ही आईजीएल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम ने मौके पर जाकर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही आग को बुझा दिया।

 आग लगने के कारण मकान में वाशिंग मशीन, इनवर्टर, गीजर इत्यादि जलकर खाक

डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष श्री एनपी सिंह जी द्वारा सोमवार को आईजीएल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम, जोनल हेड श्री देवेंद्र सिंह जी और नर विहार सोसायटी के निवासी श्री अतुल सरीन जी से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। आग लगने के कारण मकान में वाशिंग मशीन, इनवर्टर, गीजर इत्यादि जलकर खाक हो गए थे।  बातचीत के दौरान श्री देवेंद्र सिंह जी द्वारा बताया गया कि शहर में जहां भी आग लगती है उसकी सूचना फायर डिपार्टमेंट के साथ-साथ आईजीएल कंपनी को भी दी जाती है। श्री देवेंद्र जी द्वारा बताया गया कि दीपावली त्योहार जो दिए, मोमबत्ती और पटाखों का त्यौहार है। इसके मद्देनजर आईजीएल कंपनी द्वारा आगजनी की घटना में मदद करने हेतु 8 टीमें बनाई गई थी। तीनों टीम नोएडा शहर में विभिन्न जगहों पर मौजूद थी। ताकि जब भी खबर मिले टीम मौके पर तुरंत पहुंच सके और गैस लाईन की सेफ्टी कर सके।

Noida News in hindi 

 शहर में आग लगने की सूचना तत्‍काल दी जाती है टीम को

श्री देवेंद्र जी द्वारा बताया गया कि आईजीएल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम के पास आग पर काबू करने के लिए फायर सिलेंडर इत्यादि गाड़ी में ही मौजूद थे। जैसा कि हम सभी को मालूम है जब शहर में कहीं भी आग लगती है उसकी सूचना पुलिस विभाग के साथ-साथ आईजीएल कंपनी को भी दी जाती है ताकि जहां कहीं भी आग लगी है वहां आईजीएल की लाइन को तुरंत बंद किया जाए जिससे आग अधिक न फैल सके। आग लगने की सूचना फायर विभाग के साथ-साथ आईजीएल कंपनी को भी दी गई। सूचना मिलते ही आईजीएल ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस टीम ने तुरंत रिस्पांस दिखाते हुए 10 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया और आईजीएल की लाइन को बंद किया और फायर डिपार्मेंट के पहुंचने से पहले ही आग बुझाने के 5 सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हुए आग को बुझा दिया।

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

CM गहलोत का BJP पर गन्भीर आरोप, कन्हैयालाल के आरोपी का संबंध BJP से

चेतना मंच |

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को यह कहा कि उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल तेली की हत्या में शामिल व्यक्तियों का रिश्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) से था। आपको बता दें कि कन्हैयालाल तेली की  दुकान पर 28 जून 2022 को हुई हत्या ने पूरे देश में शोक की लहर उत्पन्न कर दी थी।

CM गहलोत का आरोप BJP नेता  कन्हैयालाल के हत्यारे को छुड़ाने आए थे

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने BJP पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा है कि कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने उनकी हत्या से कुछ दिन पहले एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था, और भाजपा नेता ने उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन आए थे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अशोक गहलोत ने बताया है कि “अपराधियों का संबंध भाजपा से है। घटना के कुछ दिन पहले, पुलिस ने इन आरोपियों को किसी अन्य मामले में गिरफ्तार किया था और कुछ भाजपा नेता उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस स्टेशन गए थे।”

BJP का सम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश

अशोक गहलोत के अनुसार् भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है। आपको बता दें कि यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखती है। पीएम मोदी  उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के संदर्भ में यह बयान दिए थे। प्रधानमंत्री ने कहा था, “कन्हैया लाल की हत्या राज्य सरकार पर एक बड़ा दाग है। उदयपुर में इतनी जघन्य घटना इसलिए हुई क्योंकि वहां कांग्रेस सरकार है जो आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है।”

महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में

चेतना मंच |

Noida News नोएडा शहर के सेक्‍टर 93 बी के ओमेक्‍स गैंड सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता की सारी सीमाएं पार करने वाला श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र चर्चाओं में है। इस बार श्रीकांत त्‍यागी को चर्चाओं में लाने का कारण बना है सुप्रीम कोर्ट का एक बड़ा फैसला। श्रीकांत की एक अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ी टिप्‍पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिंसा का रास्‍ता अपनाने वाले को सुरक्षा व्‍यवस्‍था के पक्ष दलील देने का कोई अधिकार नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद श्रीकांत त्‍यागी एक बार फि‍र मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है।

क्‍या है नया मामला

दरअसल नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्‍यागी ने एक गिरोह से अपनी जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकार्ट में याचिका दायर की थी जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद श्रीकांत त्‍यागी ने सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सुप्रीम कोर्ट में लंबी बहस चलने के बाद देश की सर्वोच्‍च न्‍यायालय में इस मामले में गंभीर टिप्‍पणी की है।

कोर्ट कहा कि जिस व्यक्ति ने हिंसा का रास्ता चुना है और उसके पास मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं है, उसे यह दलील देने का कोई अधिकार नहीं है कि राज्य सरकार उसके प्रतिद्वंद्वियों से उसके जीवन की सुरक्षा का उपाय करे। जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं है। पीठ ने कहा, ‘हम भारत के संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत यहां दिए गए फैसले में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं हैं। अपील की विशेष अनुमति की याचिका खारिज की जाती है। इस फैसले के बाद गालीबाज श्रीकांत त्‍यागी को करारा झटका लगा है और एक बार फि‍र वो मीडिया की सुर्खियों में आ गया है।

Noida News in hindi 

कब चर्चाओें में आया श्रीकांत त्‍यागी

वर्ष 2022 के अगस्‍त महीने में सेक्‍टर 93 बी के ओमेक्‍स गैंड सोसाइटी में अवैध अतिक्रमण को लेकर श्रीकांत त्‍यागी और एक महिला के बीच वाद विवाद का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें श्रीकांत त्‍यागी ने महिला के साथ मारपीट तथा गालीगलौज की थी। श्रीकांत के खिलाफ महिला से बदसलूकी, अभद्रता और मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करके 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपी की गिरफ्तारी मेरठ से हुई थी। श्रीकांत त्यागी को जेल भेजे जाने की घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश भी की गई थी। फरारी के दौरान त्यागी के घर हुए अवैध अतिक्रमण को नोएडा प्राधिकरण के बुलडोजर ने तोड़ दिया था। गालीबाज श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जहां 72 दिन गुजारने के बाद अक्टूबर 2022 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी।

दुबई से लेकर नोएडा तक फैला है महादेव ऐप का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

जल्दी-जल्दी खाना खाने वाले हो जाएं सावधान! नहीं दिया ध्यान तो बढ़ेंगी मुश्किलें, सही सेहत के लिए जानें बचाव का तरीका

जल्दीबाजी में खाना खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है। आयुर्वेद भी इस तरीके से खाना खाने को गलत बताता है।

चेतना मंच |

Health Tips in Hindi: समय की कमी और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है। वे सही से अपने खान-पान और खाने के तरीकों पर ध्यान नहीं दे पाते है जिस कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। बहुत से लोग ऐसे भी है जल्दीबाजी के कारण सही से खाना नहीं खाते है और जैसे तैसे खा कर निकल जाते है।

जानकार जल्दी-जल्दी खाने के तरीके को सही नहीं मानते है और इसे कई बीमारियों का कारण बताते है। यही नहीं आयुर्वेद भी इस तरीके से खाना खाने को गलत मानता है और इसके कई नुकसान भी गिनाता है। ऐसे में जल्दी-जल्दी खाना खाने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है, आइए आज के इस लेख में हम यह जान लेते हैं।

क्या कहते है जानकार

एक्सपर्ट्स की अगर माने तो जल्दीबाजी में खाना खाने से लोगों को गैस और ब्लॉटिंग की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि खाना खाते समय हवा भी आपके पेट में चला जाता है जिससे यह परेशानी होती है। यही नहीं कई रिसर्च में यह भी साफ हुआ है कि जो लोग जल्दी-जल्दी खाना खाते है उनका वजन भी बढ़ जाता है।

जो लोग तेजी से खाना खाते है उनमें इंसुलिन रेजिस्टेंस का भी खतरा काफी बढ़ जाता है जिससे उनमें हाई बीपी और इंसुलिन का लेवल भी बढ़ने का खतरा बन जाता है। इसके आलावा लोगों में टाइप-2 डायबिटीज का रिस्क भी बढ़ जाता है जिससे उनके डायबिटीज के मरीज के बनने की भी आशंका काफी बढ़ जाती है। लोगों की इस आदत से उनका मेटाबॉलिक सिस्टम भी बिगड़ने का खतरा बन जाता है।

ऐसे खाना चाहिए खाना

हेल्थ एक्सपर्ट्स की अगर माने तो लोगों को समय देकर और काफी आराम से खाना खाना चाहिए। उन्हें खाते समय किसी किस्म की जल्दीबाजी नहीं करना चाहिए। अगर खाना खाने का समय नहीं है तो लोगों को टिफिन ले कर जाना चाहिए और जब उन्हें फ्री टाइम मिले इतेमिनान से खाना खाना चाहिए।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Chetna Manch इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)

गालीबाज नेता श्रीकांत त्‍यागी की अर्जी सुप्रीम कोर्ट से खारिज

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News नोएडा की एक सोसाइटी में एक महिला से विवाद के बाद उसपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बड़बोले गालीबाज नेता की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस बड़बोले नेता की की पिछले साल एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट करता हुआ दिखता है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा के लिए दायर याचिका खारिज की

श्रीकांत त्‍यागी ने अपनी जान को खतरा बताकर सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी लगाई थी। जिसमें सुरक्षा की गुहार कोर्ट से लगाकर पुलिस फोर्स के साथ में होने से अपने रुतबा को बनाने की योजना थी। लेकिन उसके सुरक्षा के लिए दायर इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।

Uttar Pradesh News in hindi 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय को नहीं बदलेगी सुप्रीम कोर्ट

नोएडा के 93 बी के ग्रैंड ओमेक्‍स सोसाइटी में पौधारोपण करना त्‍यागी को भारी पड़ गया। एक महिला ने उसके पौधारोपण पर एतराज किया था। जिसके बाद श्रीकांत त्‍यागी ने उस महिला के साथ अभद्रता की और गालीगलौज करते हुए मारपीट भी किया। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया और उसके बाद ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। अब जब श्रीकांत ने अपनी जान का खतरा बताकर पुलिस सुरक्षा की याचिका दायर की तो सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्णय से इत्‍तफाक रखती है और उसे बदलना नहीं चाहती है। इसलिए याचिका को निरस्‍त किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक व्‍यक्ति जिसने हिंसा का रास्‍ता अख्तियार किया और इंसान को महत्‍व नहीं दिया ऐसे आदमी को सरकार से अपनी जान के लिए सुरक्षा पाने का अधिकार नहीं मिल सकता।   

सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर आतिशबाजी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

कोलकाता: 7 बार विधायक रहे टीएमसी नेता राम प्यारे राम का निधन, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

राम प्यारे राम इस क्षेत्र के एक धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में शोक की लहर है।

चेतना मंच |

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक राम प्यारे राम का दिवाली के दिन यानी रविवार को निधन हो गया है। उनका निधन एक निजी अस्पताल में हुआ है। पूर्व विधायक राम प्यारे राम काभी दिनों से बीमार चल रहे थे और इस कारण वे अस्पताल में भर्ती भी थे। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोपहर 11 बजे के आसपास उनका निधन हुआ था।

उनके निधन की खबर सुनने के बाद राजनीति से जुड़े लोगों की भीड़ उनके घर लगनी लगी थी। ऐसे में कोलकाता कॉरपोरेशन के मेयर बॉबी हकीम ने भी उनके घर का रूख किया था और उन्हें आखिरी विदाई दी है। टीएमसी नेता का अंतिम संस्कार आज हो रहा है, ऐसे में लोगों की भारी भीड़ उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए उनके घर पर पहुंची है।

कौन थे पूर्व विधायक राम प्यारे राम?

पूर्व विधायक राम प्यारे राम अपनी राजनीति के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में राजनीति का एक अध्याय समाप्त हो गया है। बता दें कि उनके निधन से कोलकाता बंदरगाह क्षेत्र में शोक की लहर है। इस क्षेत्र में वह एक धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक नेता के रूप में जाने जाते थे। वह खुद भी इस बात पर अक्सर मजाक में कहते थे, “मेरे नाम के आगे राम, पीछे राम। मेरे जैसा धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हो ही नहीं सकता!”

राम प्यारे राम का राजनीतिक जीवन बहुत लंबा रहा है और वे सात बार विधायक बने है। वह कोलकाता नगर निगम के 10 बार पार्षद भी रहे है। 1971 में कोलकाता के कवितार्थ सीट से वे पहली बार कांग्रेस के विधायक बने थे। इसके बाद वह काफी चुनाव लड़े थे और बाद में जब कांग्रेस ने उन्हें निकाल दिया था तो वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े थे।

इसके बाद वामपंथ की सरकार की सरकार चली गई थी और फिर ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार सत्ता में आई थी जिसमें वे बाद में शामिल भी हो गए थे।

कुछ महीने पहले बेटे का हुआ था एक्सिडेंट

बता दें कि कुछ महीने पहले राम प्यारे राम के बेटे का निधन हो गया था। वह एक दुर्घटना का शिकार हो गया था। इस हादसे से पूर्व विधायक को काफी गहरा सदमा पड़ा था। इधर राम प्यारे राम के निधन पर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया है।

दुख जताते हुए सीएम ममता ने कहा है कि राम प्यारे राम एक महान नेता थे। उनके निधन से राज्य ने एक कुशल और अनुभवी नेता को खो दिया है। राम प्यारे राम के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।

चंद रुपयों के लिए युवक की धारदार हथियार से की हत्या, परिवार का क्‍या हुआ हाल

चेतना मंच |

Uttar Pradesh News बुलंदशहर में चंद रुपयों के लिए एक युवक की दर्दनाक तरीक़े से हत्या कर दी गई। दिवाली के मौक़े पर युवक अपने घर आया था लेकिन उसे पता नहीं था कि दिवाली की खुशियां नहीं उसे मौत नसीब होगी। चंद रुपयों के लिए युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस फ़िलहाल पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।

युवक की धारदार हथियार से हत्या

मामला बुलंदशहर की कोतवाली देहात क्षेत्र के गाँव ताजपुर का है। यहाँ पर रहने वाला बंटी दिल्ली में नौकरी करता है। बंटी दिल्ली में नौकरी करता है इसलिए ज्‍यादातर समय दिल्ली में ही रहता है। बंटी दिवाली के मौक़े पर अपने मूल गाँव आया था। दिवाली के दिन देर रात गाँव में ही उसका एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया। दरअसल विवाद की वजह थी शराब और उसके पैसे। शराब के पैसों को लेकर विवाद हुआ और इतना बढ़ता चला गया कि इसी विवाद में बंटी की हत्या हो गई। आस पास के लोगों ने जैसे ही यह सब देखा तो वह बंटी और उस व्यक्ति की ओर बढ़ें। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी मौक़े से फ़रार हो गया।

Uttar Pradesh News in hindi

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

जैसे ही लोगों ने बंटी को देखा तो उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहाँ पता चला कि बंटी के अस्पताल पहुँचने से पहले ही मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। अभी तक आरोपी नहीं पकड़ा गया है लेकिन जल्द ही पुलिस का दावा है कि आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। दिवाली के मौक़े पर घर में खुशियों का माहौल था तभी घर के चिराग के बुझ जाने से मातम छा गया। परिवार का युवक की हत्या हो जाने के बाद रो रोकर बुरा हाल है। परिवार में कोहराम मच गया है।

दिवाली की रात मौत बनकर दौड़ी लाल कार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दिवाली की रात मौत बनकर दौड़ी लाल कार

चेतना मंच |

Noida News नोएडा। दिवाली पर खुशियां मना रहे लोगों पर एक लाल कार मौत बनकर दौड़ी। बेकाबू रफ्तार में दौड़ रही इस लाल कार ने नोएडा के थाना सेक्‍टर 113 क्षेत्र में एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों को बुरी तरीके से रौंद दिया। हादसे में घायल एक बुजुर्ग व्‍यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

https://twitter.com/i/status/1724005338754756830

 

 

सोसाइटी के बाहर टहलते समय कार ने रौंदा

एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्‍थी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-119 में स्थित एल्डिको आमंत्रण हाउसिंग सोसाइटी के बाहर कुछ लोग टहल रहे थे। दीपक नामक युवक ने बताया कि उसके मौसा विजय कुमार उम्र करीब 72 वर्ष और उनके दामाद सौरभ सिंह (40 वर्षीय) और पड़ोस में रहने वाली 8 साल की बच्ची को अचानक एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने कुचल दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को नोएडा के कैलाश अस्‍पताल में भर्ती कराया। उन्‍होंने बताया कि विजय कुमार की हालत खतरे में है। जबकि सौरभ सिंह और बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। यह बच्ची विजय कुमार के पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहती है।

घटना का एफआईआर दर्ज

एडीसीपी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी बना ली गई है।

Noida News in hindi

नशे में धुत कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया, युवक को टक्‍कर मारी

इसी तरह की एक अन्‍य घटना में ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी के 7 एवेन्यू के बाहर नशे में धुत कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवारों ने एक युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए।

दुबई से लेकर नोएडा तक फैला है महादेव ऐप का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

दीप जगमगाते रहे,सब के घर झिलमिलाते रहे,नोएडा पुलिस की सराहना

झुग्गियों में रहने वाले बच्चों एवं परिवारों को मिठाई व मोमबत्ती वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

चेतना मंच |

Noida News : नोएडा कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने गरीब व असहाय  लोगों के घरों को रौशन करने तथा खुशियां बाटने के लिए जगह जगह मिठाई व मोमबत्ती बांटी ।  नोएडा कमिशनरेट पुलिस की इस कोशिश की सब जगह सराहना हो रही है।

धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत

झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को बांटी मिठाइयां

नोएडा कमिशनरेट पुलिस ने दीप जगमगाते रहे, सब के घर झिलमिलाते रहे, साथ हो सब अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहें, की सोच के साथ झुग्गियों में रहने वाले बच्चों एवं परिवारों को मिठाई व मोमबत्ती वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा द्वारा थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गरीब, असहाय एवं झुग्गियों में रहने वाले बच्चों एवं परिवारों में मिठाइयां एवं मोमबत्तियां देकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
थाना फैस -3 के प्रभारी ने भी झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को मिठाइयां मोमबत्ती देकर गरीब परिवारो की दीपावली में खुशियां लाने का प्रयास किया।  नोएडा कमिशनरेट पुलिस की इस पहल की सभी जगह सराहना हो रही है लोग कह रहे कि पुलिस में अपनी पहल से कई गरीब परिवारो के घरों को खुशियों से भर दिया है।

मरने के बाद भी स्थापित है भजन सम्राट गुलशन कुमार का नाम व काम ‌

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

नशे में धुत कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया, युवक को टक्‍कर मारी

चेतना मंच |

Trending Video News ग्रेटर नोएडा की गौर सिटी के 7 एवेन्यू के बाहर नशे में धुत कार सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कार सवारों ने एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार सवार आरोपी फरार हो गए।

सोसाइटी निवासी ने बनाया वीडियो

दूसरा वीडियो में भी लोगों को टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि कार सवार नशे में धुत थे। काफी देर से उत्पात मचा रहे थे। सोसाइटी के एक निवासी ने घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल है।

कार में सवार युवक नशे में धुत थे

निवासियों ने बताया कि दिवाली की देर रात एक सफेद रंग की कार सोसाइटी के बाहर रोड पर घूम रही थी। कार में सवार युवक नशे में धुत थे। रोड पर कार को लहरा कर चला रहे थे। कई अन्य वाहन टकराने से बच गए। उसके बाद आरोपियों ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी।

Trending Video News in hindi

पीड़ित युवक सड़क किनारे बनी पार्किंग एरिया में खड़ा था

पीड़ित युवक सड़क किनारे बनी पार्किंग एरिया में खड़ा हुआ था। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए। टक्कर लगने से पीड़ित को चोटें आई हैं। वहीं सोसाइटी के एक फ्लैट की बालकनी से किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वहां मौजूद अन्‍य लोगों को भी कुचलने का प्रयास

वहीं बिसरख कोतवाली पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसके अलावा दूसरे वीडियो में आरोपी वहां मौजूद लोगों को भी कुचलने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान लोगों ने कार के आगे से भागकर जान बचाई।

दुबई से लेकर नोएडा तक फैला है महादेव ऐप का गंदा धंधा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

VIDEO: Tiger 3′ के लिए क्रेजी हुए फैंस ने थिएटर में ही फोड़ दिए पटाखे, मची अफरातरी

Supriya Srivastava |

FireCrackers in Theatre: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ 12 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे में खूब कमाई की। ‘टाइगर 3’ क्या क्रेज दर्शकों के सर पर चढ़कर बोल रहा है। इसका जीता जाता उदाहरण है वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो।

FireCrackers in Theatre while watching Tiger 3

जैसा कि सबको पता है कि सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई है। और ये फिल्म अभिनेता के लिए बेस्ट दिवाली गिफ्ट साबित हुई है। ‘Tiger 3’ फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अब जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हो गई है तो दर्शक पूरी तरह से क्रेजी हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर ‘टाइगर 3’ की स्क्रीनिंग से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिनेमाहॉल के अंदर ही फिल्म देखने पहुंचे फैंस ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो महाराष्ट्र के नासिक में स्थित मेलगांव के मोहन सिनेमा का बताया जा रहा है।

देखें वीडियो:


फैंस के नाम दर्ज हुई FIR:

थिएटर के अंदर पटाखे जलाने का वीडियो वायरल होते ही यह खबर पुलिस के निशाने पर आ गई। खबरों के मुताबिक थिएटर के अंदर पटाखे जलाने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Tiger 3 Review: टाइगर की दहाड़ के साथ सलमान खान की धमाकेदार दीवाली, जानें दर्शको का रिस्पॉन्स