Noida News (चेतना मंच)। नोएडा में वाहन चोर आए दिन लाखों रुपये के वाहनों पर हाथ साफ कर पुलिस गश्त के दावों की कलई खोल रहे हैं। अलग-अलग स्थान से वाहन चोरों ने पुलिस कांस्टेबल सहित 6 लोगों के वाहनों पर हाथ साफ कर दिया।
कोतवाली नगर, गाजियाबाद की कैला भट्टा पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने थाना बादलपुर में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कांस्टेबल ने बताया कि वह बीते 2 वर्षों से शकुंतला एनक्लेव गिरधरपुर में किराये पर रह रहा है। 21 नवंबर की रात वह अपनी रात्रि ड्यूटी खत्म कर घर आया था घर आने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया। शाम के समय जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार होकर कमरे से बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी।
Noida News in hindi
थाना दादरी में ग्राम दौला रजपुरा निवासी अली हसन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीते 12 नवंबर को रजापुर स्टेशन होते हुए भंगेल जा रहा था। श्मशान घाट के पास वह अपनी बाइक खड़ी कर खेत में शौच करने के लिए चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस हो आया तो उसकी बाइक गायब थी। इसी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर से तुलसी विहार निवासी विपिन कुमार की बाइक चोरी हो गई। विपिन कुमार किसी कार्य से बैंक आया था और उसने अपनी बाइक बाहर खड़ी कर दी थी।
थाना फेस 2 क्षेत्र की एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आए संजय रविदास की बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कुलेसरा निवासी संजय रविदास ने बताया कि वह बीते 16 नवंबर को एक कंपनी में इंटरव्यू देने के लिए आया था जल्दबाजी में वह अपनी बाइक में चाबी लगा छोड़ गया। इंटरव्यू देने के बाद जब वह कंपनी से बाहर आया तो उसे बाइक गायब मिली।
वहीं, थाना फेस 3 क्षेत्र के सेक्टर 64 स्थित कंपनी के बाहर से शिवशरण की बाइक चोरी हो गई दास रिपोर्ट में शिव शरण ने बताया कि वह सेक्टर 64 की एक कंपनी में काम करता है। 16 नवंबर को वह कंपनी के बाहर बाइक खड़ी कर कंपनी में चला गया। शाम के समय छुट्टी होने पर जब बाहर निकला तो उसकी बाइक चोरी हो चुकी थी।
मेट्रो स्टेशन से आर्ई फोन चोरी
नोएडा में मेट्रो स्टेशनों पर सक्रिय चोर लोगों की जेबों को साफ कर रहे हैं। आए दिन मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की घटनाएं हो रही है बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर चोरों ने एक व्यक्ति की जेब से दो आईफोन मोबाइल चोरी कर लिये।
सेक्टर 44 कार्तिक कुंज निवासी सिद्धार्थ सिंह ने थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनका भाई दिल्ली जाने के लिए बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। मेट्रो ट्रेन में चढऩे के दौरान अज्ञात चोर ने उसकी जेब से दो आईफोन मोबाइल चोरी कर लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
प्रोजेक्ट मैनेजर डकार गया कंपनी का लाखों रुपये, कर गया ये काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।