Friday, 26 April 2024

Delhi News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कम की जाएगी यात्रियों की भीड़, किया जा रहा ये कार्य

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेल परियोजनाओं को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और दिल्ली के उप राज्यपाल…

Delhi News : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कम की जाएगी यात्रियों की भीड़, किया जा रहा ये कार्य

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रेल परियोजनाओं को लेकर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच हुई बैठक में रेल परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान बताया गया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।

Delhi News

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच हुई बैठक में बताया गया कि होलम्बी कलां में विश्व स्तरीय फ्रेट टर्मिनल का विकास, शकूरबस्ती में कोचिंग टर्मिनल, दया बस्ती में ग्रेड सेपरेटर, बिजवासन में फ्रेट एवं कोचिंग टर्मिनल का विकास, आनंद विहार और तिलक ब्रिज के बीच तीसरी एवं चौथी लाइन पर विकास कार्य किया जा रहा है।

इसके अलावा बताया गया कि रेलवे दिल्ली क्षेत्र में रेलवे द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है ताकि रेल यात्रियों की भीड़ को कम करने के साथ-साथ अधिक से अधिक यात्रियों को संभाला जा सके।

समीक्षा बैठक के दौरान सफदरजंग, दिल्ली कैंट और बिजवासन स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विचार-विमर्श हुआ। इसके अलावा बैठक में प्रथम स्वीकृति, भूमि सौंपने जैसे विभिन्न मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों की ओर से दिए गए सुझावों पर सहमति बनी।

सबसे अहम मुद्दा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण का विषय रहा। बैठक में सुझाव दिये गये कि रेलवे को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कार्य करना चाहिए और ट्रेन परिचालन में गतिशीलता के विषय एवं सुरक्षा को प्रभावित वाले कारणों का ब्यौरा देते हुए माननीय न्यायालय से संपर्क करना चाहिए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post