Sunday, 28 April 2024

Dadri News : 98 प्रतिशत अंक लाने पर प्रियांशी को दी बधाई

Dadri News :  दादरी तहसील के रूपबास गांव निवासी नरेश की सुपुत्री छात्रा प्रियांशी ने 10वीं कक्षा में 98 प्रतिशत…

Dadri News : 98 प्रतिशत अंक लाने पर प्रियांशी को दी बधाई

Dadri News :  दादरी तहसील के रूपबास गांव निवासी नरेश की सुपुत्री छात्रा प्रियांशी ने 10वीं कक्षा में 98 प्रतिशत नंबर लाकर सेंटूड कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने बताया कि प्रियांशी होनहार हैं और पढऩे में रुचि रखती थी। शिक्षा से बढ़कर इस दुनिया में कुछ भी नहीं है बगैर शिक्षा के जिंदगी अधूरी है अंधकार है इसीलिए हर माता-पिता को मन में ठान लेना चाहिए कि अपने बच्चों को लिखा पढ़ा कर आईपीएस, जज व अच्छे पद पर पहुंचाने की कोशिश करनी है। उसी बीच प्रियांशी के चाचा दिनेश एडवोकेट का कहना है कि बेटी प्रियांशी अपने पढ़ाई में सबसे ज्यादा ध्यान देती थी। बधाई देने के दौरान इकराम प्रधान, नवाब सिंह, किरण आदि मौजूद थे।

Related Post