Tuesday, 21 May 2024

Greater Noida News : अमृतपुर मार्केट और जगत फार्म पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

 अमन भाटी Greater Noida News : सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित अमृतपुर मार्केट और जगत फार्म पर हो रहे…

Greater Noida News : अमृतपुर मार्केट और जगत फार्म पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

 अमन भाटी

Greater Noida News : सोमवार की सुबह ग्रेटर नोएडा स्थित अमृतपुर मार्केट और जगत फार्म पर हो रहे अवैध अतिक्रमण पर प्राधिकरण का बुलडोजर चलाया गया। जगत फार्म पर हो रहे अतिक्रमण पर प्राधिकरण द्वारा कई बार कार्रवाई की गई है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लोग प्राधिकरण अधिकारियों के जाने के बाद दोबारा से ठेली और दुकान लगानी शुरू कर देते हैं। जिस वजह से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है।

Greater Noida News :

 

राहगीरों को करना पड़ता है समस्याओं का सामना

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल  5 एवं अर्बन विभाग के द्वारा बढ़ते अतिक्रमण पर शिकंजा लगाया गया। अमृतपुर मार्केट व जगत फार्म पर बहुत ज्यादा अतिक्रमण बढ़ता जा रहा था। जिसके कारण मार्केट मे जाम अत्यधिक लगा रहता था। राहगीरों को निकलने में बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ता था। जिसको आज वर्क सर्किल 5 के सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी एवं अर्बन विभाग के सहायक प्रबंधक दिनेश कुमार, प्रवीण सक्सेना, महेश चौहान, डिविज़न फ़ाईव व अर्बन विभाग के द्वारा बढ़ते अतिक्रमण को हटाया गया।

अवैध अतिक्रमण की वजह से लगता है जाम

दरअसल ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म मार्केट सबसे बड़ी मार्केट है यहां रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है। जगत फार्म की सड़कों पर लोगों द्वारा अवैध तरीके से ठेली और दुकान में लगाई गई है जिससे आम नागरिक का निकलना मुश्किल हो जाता है और पूरे दिन जाम लगा रहता है। जिसके खिलाफ आज प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।

कई बार की जा चुकी है प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई

जब इस बारे में राहगीरों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन कोई फायदा नहीं है। ठेली वाले प्राधिकरण के अधिकारियों के जाते ही दोबारा से अवैध अतिक्रमण करना शुरू कर देते हैं। जिससे फिर वही समस्याओं का सामना करना पड़ता है दुकानदार दो और 3 हजार रुपेय में अपनी दुकानों के आगे अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा दे देते हैं।

Rajsthan News: ब्रेकिंग- मि‍ग 21 दुर्घटनाग्रस्त, 2 ग्रामीणों की मौत, पायलट सुरक्षित

Related Post