Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्र में एक युवती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। रविवार की सुबह युवती की हत्या की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन फानन में पुलिस के कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंच चुके हैं।
Greater Noida News
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 क्षेत्रांतर्गत एक घर में रविवार की सुबह एक युवती की हत्या किए जाने की सूचना थाना पुलिस को मिली। जिसके बाद थाना इकोटेक 3 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इसके अलावा पुलिस के कई वरिष्ठ अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच पड़ताल कर रहे हैं। फिलहाल हत्या किए जाने के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मृतक युवती की उम्र करीब 23 साल बताई जा रही।
आशंका जाहिर की जा रही है कि 23 वर्षीय युवती की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई है। ऑनर किलिंग की संभावना भी नजर आ रही है। बताया जाता है कि एक कमरे में हत्या कर शव को दूसरे कमरे में ले जाया गया। घर के किसी व्यक्ति पर हत्या करने की आशंका। प्रेम प्रसंग को भी हत्या की वजह माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या की यह घटना ईकोटेक 3 थाना इलाके के गांव हबीबपुर की है। गांव में रहने वाली 23 साल की पिंकी अपने घर के एक कमरे में सो रही थी। रात को अज्ञात हत्यारे ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि युवती की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। देखने से मालूम होता है कि उसकी हत्या ईंट-पत्थर से हमला कर की गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवती के परिजनों ने उसका कही रिश्ता तय कर दिया था। उसकी शादी दिसंबर में होने वाली थी। युवती की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिस वक्त उसकी हत्या हुई उस दौरान घर पर उसका पूरा परिवार मौजूद था। वहीं, युवती की हत्या रात को हुई थी जबकि पुलिस को सूचना दिन में दी गई। पुलिस हत्या के हर पहलू को लेकर मृतका के परिजनों के साथ वहां रहने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
सेंट्रल नोएडा की डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया कि घर के अंदर एक युवती का शव मिला है। उसकी हत्या की गई है। हत्या की वजह को लेकर युवती के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारण का पता चलेगा। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
नशे में धुत्त क्रेटा कार के ड्राइवर ने 3 गायों को पहुंचाया गोलोक, 2 घायल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।