Monday, 20 May 2024

Greater Noida : बीच सड़क पर बरसाई गोली, बदमाशों ने किया युवक के अपहरण का प्रयास

Greater Noida (चेतना मंच)। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने आज दिनदहाड़े सूरजपुर कस्बे में एक युवक के साथ मारपीट कर…

Greater Noida : बीच सड़क पर बरसाई गोली, बदमाशों ने किया युवक के अपहरण का प्रयास

Greater Noida (चेतना मंच)। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने आज दिनदहाड़े सूरजपुर कस्बे में एक युवक के साथ मारपीट कर उसे अगवा करने का प्रयास किया गया। गनीमत यह रही कि रास्ते में जाम लगा होने पर आरोपी युवक को अपने साथ नहीं ले जा पाए और उसे छोड़कर फरार हो गए। सूरजपुर कस्बे में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। इस वारदात के कई वीडियो वायरल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बदमाश असलाह से लैस थे और उन्होंने फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है।

Greater Noida News in hindi

मूल रूप से सुत्याना गांव निवासी सुभाष पुत्र रोहतास अपने परिजनों के साथ सूरजपुर कस्बे में महामेधा वाली गली में रह रहे हैं। आज दोपहर करीब 2:00 बजे वह केसीएस स्कूल से अपने बच्चों को लेकर स्कॉर्पियो से घर की तरफ आ रहे थे। एचडीएफसी बैंक के सामने ब्रेजा कार सवार युवकों ने अपनी कार स्कॉर्पियो के सामने अड़ा कर उन्हें रुकवा लिया। कार से उतरे रोहित पुत्र करतार आकाश पुत्र ओमकार तथा उसके दो अन्य साथियों ने सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने सुभाष को पिछली सीट पर खींच लिया और एक युवक स्कॉर्पियो के ड्राइविंग सीट पर सवार हो गया। इसके बाद बदमाश स्कार्पियो में ही सुभाष के साथ उसे लखनावली गांव की तरफ लेकर भागे।

सुभाष के शोर मचाने पर और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान रोड पर जाम लगा होने वह भीड़ को देखकर युवक सुभाष को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सुभाष ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित ने बताया कि सत्याना गांव निवासी रोहित वह आकाश उसे पुरानी रंजिश रखते हैं और पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तहरीर ले ली है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

चार आरोपी हुए गिरफ्तार

सेंट्रल जोन के एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को ब्रेजा कार सवार 4 युवकों ने सूरजपुर कस्बे में सुत्याना गांव निवासी सुभाष पुत्र रोहतास की स्कॉर्पियो कार को ओवरटेक का रुकवा लिया था। ब्रेजा कार से उतरे चारों युवकों ने सुभाष के साथ मारपीट शुरू कर दी। सुभाष ने हमलावर युवकों से बच कर भागने का प्रयास किया। हमलावरों ने सुभाष को उसकी ही स्कॉर्पियो कार में बंधक बना लिया। चारों युवक सुभाष के साथ मारपीट कर उसे दादरी की तरफ ले जाने लगे। इस दौरान सुभाष के छोटे बच्चे डरे सहमे स्कॉर्पियो में ही बैठे हुए थे।

घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा होने तथा रोड पर लगे जाम की वजह से हमलावर युवक थोड़ी दूर ही सुभाष को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इस संबंध में सुभाष ने रोहित पुत्र करतार निवासी ग्राम सुत्याना, अभिषेक पुत्र रतन लाल निवासी कुनकुरा थाना मवाना मेरठ, मयंक उर्फ कल्लू पुत्र अनूप सिंह व विजय पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम नंगली आजमाबाद इंचोली मेरठ के खिलाफ मारपीट व अगवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का पक्ष आया सामने

इस मामले को लेकर पुलिस का पक्ष सामने आया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस केे मीडिया सेल की ओर से बताया गया है कि सुभाष कश्यप पुत्र रोहतास मूल निवासी सुत्याना थाना ईकोटेक थर्ड वर्तमान में थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत यामाहा फैक्ट्री के पीछे विशाल मेगा मार्ट के पास महामेगा गली में स्वयं का मकान बनाकर रहते हैं। इनके दो बच्चे कस्बा सूरजपुर स्थित के सी एस गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। उनकी पुत्री उम्र लगभग 11 वर्ष कक्षा 5 में व पुत्र उम्र लगभग 7 वर्ष कक्षा एक में अध्यनरत है। स्कूल की छुट्टी दोपहर 1:30 बजे होती है। जो अभिभावक अपने बच्चों को छुट्टी के बाद खुद लेने आते हैं वह लगभग पहले ही स्कूल पहुंच जाते हैं। आज भी प्रति दिन की भांति सुभाष कश्यप अपने दोनों बच्चों को लेने अपनी स्कॉर्पियो से स्कूल पहुंच गए थे।

वहां से दोनों बच्चों को लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे, कुछ दूर आगे बढ़ने पर अचानक एक ब्रेजा कार से चार लोग उतरे और उन्होंने उनकी स्कॉर्पियो को रोका और गाड़ी की चाबी लेकर चारों अंदर चले गए। उनमें से एक आदमी स्कॉर्पियो चलाने लगा। ब्रेजा में सवार एक अन्य व्यक्ति आगे आगे ब्रेज़ा लेकर चलने लगा। कुछ दूर आगे जाने पर जाम की स्थिति व लोगों को इकट्ठा होते देखकर तथा अचानक सामने ट्रक आ जाने पर ट्रक में स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर सुभाष कश्यप व उनके दोनों बच्चों को छोड़कर स्कॉर्पियो से उतरकर यह चारों लोग भाग गए।

घटना की पृष्ठभूमि के संबंध में अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह स्पष्ट हुआ है कि विगत 14 जून को सुभाष कश्यप के चाचा के बच्चों से सुत्याना के ही कुछ लड़कों की लड़ाई हुई थी। इसके संबंध में उनकी ओर से थाना ईकोटेक 3 में अभियोग भी पंजीकृत कराया गया था। घटना के संबंध में अन्य बिंदुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। सुभाष कश्यप व उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति सामान्य है। सम्पूर्ण प्रकरण के संबंध में सुभाष कश्यप द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर रोहित पुत्र करतार सिंह और आकाश पुत्र ओमकार तथा दो अन्य के विरुद्ध थाना सूरजपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी विशेष टीमें बनाकर सुनिश्चित की जाएगी।

दोनों पक्ष एक ही गांव के रहने वाले है, इनकी आपस में पुरानी रंजिश चल रही थी। वादी सुभाष कश्यप द्वारा बताया गया कि संपूर्ण घटनाक्रम के दौरान गोली चलने जैसी कोई घटना नहीं घटित हुई है, आसपास के लोगों से भी जानकारी करने पर गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। उनके हाथ में जो चोट आई है वह उन चारों व्यक्तियों के साथ हुए संघर्ष /छीना झपटी के दौरान आई है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में गोली चलने की बात जिनके द्वारा कही जा रही है वह घटनास्थल पर नहीं थे। फिर भी साक्ष्यों के एकत्रीकरण हेतु घटनास्थल के आसपास व्यवस्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी प्राप्त की जा रही है।

15 August 2023: दिल्ली हवाईअड्डे पर 15 अगस्त को गैर निर्धारित उड़ानें प्रतिबंधित रहेंगी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post