Sunday, 19 May 2024

Greater Noida News : आंदोलन से पहले किसानों को डरा रही पुलिस, प्रदर्शन को लेकर कही ये बात, किसानों का फूटा गुस्सा

Greater Noida News:  किसान सभा द्वारा 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही…

Greater Noida News : आंदोलन से पहले किसानों को डरा रही पुलिस, प्रदर्शन को लेकर कही ये बात, किसानों का फूटा गुस्सा

Greater Noida News:  किसान सभा द्वारा 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी चल रही है। प्राधिकरण और प्रशासन द्वारा वादाखिलाफी के बाद अब किसान प्राधिकरण का घेराव करेंगे। आंदोलनकारी किसानों को डराने के मकसद से 16 जुलाई को रात ईटेड़ा गांव में सुरेंद्र यादव और पतवारी गांव में गवरी मुखिया के घर बिसरख पुलिस के थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और प्रदर्शन में शामिल न होने की बात कही।

Greater Noida Farmer Protest

किसान सभा के प्रवक्ता डा. रुपेश वर्मा ने बताया कि किसान सभा द्वारा 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करने के लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। महिला किसानों द्वारा गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसानों की तैयारी को देख प्राधिकरण और प्रशासन दोनों भयभीत हो चुके हैं। पुलिस गांव गांव जाकर किसान सभा के सदस्यों को डराने और धमकाने का काम कर रही है। पुलिस लोगों के जानमाल की सुरक्षा और उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने के बजाए प्राधिकरण के एजेंट के तौर पर काम कर रही है। हम पुलिस की इस कार्रवाई की घोर निंदा करते है।

गैर कानूनी हरकतों से किसानों में रोष

उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब 9 बजे गवरी मुखिया और सुरेंद्र यादव के घर पुलिसकर्मी पहुंचे। उन्हें 18 जुलाई के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध आंदोलन में शामिल नहीं होने के बाबत भयभीत करने की कोशिश की। पुलिस नाजायज तौर पर किसानों की आवाज का दमन करना चाहती है। किसान सभा और किसानों में गौतम बुद्ध नगर पुलिस की इस दमनकारी नीति और गैरकानूनी हरकत से काफी रोष है। किसान पुलिस की धमकियों से डरने वाली नहीं है और जोश के साथ प्रदर्शन करने को तैयार हैं। Greater Noida News

बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के फिर बिगड़े बोल, काले रंग वाले इंसानों को किया सरेआम बेइज्जत Baba Bageshwar

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post