Wednesday, 8 May 2024

Greater Noida News: रास्ते में नगदी लूटने के बाद पीटा, 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Greater Noida News: चेतना मंच, थाना कासना में 4 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट व नगदी लूटने के आरोप में…

Greater Noida News: रास्ते में नगदी लूटने के बाद पीटा, 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज

Greater Noida News: चेतना मंच, थाना कासना में 4 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज मारपीट व नगदी लूटने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस काफी गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मारपीट के घटना के बाद सिरसा गाँव का निवासी अमित ने पुलिस से शिकायत की है। रिपोर्ट में उन्होनें बताया कि गत 27 जुलाई की शाम को वह अपने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान सौरभ व उसके 2 साथी दुकान पर आए और उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। पहले तो अमित ने खुद अपना बचाव किया लेकिन बात नहीं बनी तब
आस-पड़ोस के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Greater Noida News: मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी 

अमित ने बताया कि 28 जुलाई की रात्रि को वह अपनी कार से दुकान का सामान लेकर जा रहा था। सिरसा गोल चक्कर के पास उसने कुछ सामान खरीदने के लिए अपनी कार रोकी। इस दौरान सौरव गजेंद्र व उनके दोनों साथियों ने उसे घेर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी जेब में रखे 14200 रूपये लूट लिए। जाते-जाते आरोपियों ने उसकी गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की।

Greater Noida News: मारपीट के दौरान आरोपियों ने घटना की वीडियो बनाई
पीडि़त का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने पूरी घटना की वीडियो बनाई और उसे पूरे गांव में वायरल कर दिया। उसने इस घटना की जानकारी थाना कासना पुलिस को दी। पीडि़त के मुताबिक थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई इसके बाद उसने एसीपी और डीसीपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। कासना पुलिस ने पीड़ित को पूरा भरोसा दिया है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ कर सजा दी जाएगी।

 

Nuh Violence Update: नूंह में कैसे पढ़ी जाएगी जुम्मे की नमाज़ , गृह मंत्री अनिल विज ने जारी किया बयान

Related Post