Sunday, 19 May 2024

Greater Noida : दहशत में है महिला डाक्टर का पूरा परिवार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार सोसायटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर के साथ दबंग…

Greater Noida : दहशत में है महिला डाक्टर का पूरा परिवार

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की जलवायु विहार सोसायटी में अवैध निर्माण का विरोध करने पर महिला डॉक्टर के साथ दबंग पड़ोसी द्वारा मारपीट करने के बाद पूरा परिवार दहशत में है। पीडि़त डॉक्टर व उनके परिजन पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठा रहे हैं। पीडि़ता का कहना है कि अतिक्रमण का विरोध करने पर पड़ोसी ने उनके साथ अभद्रता तथा मारपीट की, इसके बावजूद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस संबंध में पूर्व में भी उनके द्वारा कई शिकायती पत्र दिए गए लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी परिणति उनपर हमले के रूप में सामने आई है।

Greater Noida

चेतना मंच के साथ एक बातचीत में पीडि़ता डॉ रश्मि शर्मा ने बताया कि वह दनकौर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में नेत्र विशेषज्ञ परीक्षण अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मई माह में जलवायु विहार सोसाइटी में ग्राउंड फ्लोर पर मकान खरीदा था। उनका आरोप है कि उनके फ्लोर के ऊपर रहने वाले अरुण कुमार ने कॉमन एरिया पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया हुआ है। अरुण कुमार फ्लैट के बैक साइड में भी अतिक्रमण करने के प्रयास में था। इस संबंध में उन्होंने कई बार उसे काम कराने से मना किया लेकिन वह बाज नहीं आया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सोसायटी के तत्कालीन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एके वर्मा से भी की थी।

शिकायतों के बावजूद भी अरुण कुमार व उसके परिजन उनसे अभद्रता करते थे। इस पर उन्होंने अक्टूबर माह में अरुण के खिलाफ दो बार थाना बीटा-2 व डब्ल्यूएचओ चौकी में भी लिखित शिकायत दी थी। शिकायतों के बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। गत 7 दिसंबर को उनके वृद्ध माता पिता ने उन्हें फोन कर बताया कि अरुण कुमार अवैध निर्माण करा रहा है। इस सूचना पर वह ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर पहुंची और अरुण कुमार द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण का विरोध किया। इस दौरान अरुण, उसकी पत्नी पूजा व उनकी एक रिश्तेदार ने उन के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।

डॉक्टर रश्मि शर्मा का आरोप है कि वाद विवाद के दौरान उन्होंने अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो बनानी शुरू की तो अरुण कुमार ने फोन छीन लिया और उनका गिरेबान पकड़कर धक्का-मुक्की कर गाली गलौज की। इसके बाद अरुण की पत्नी पूजा व उनकी रिश्तेदार ने उन्हें सड़क पर गिरा लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान वह मदद के लिए चिल्लाती रही लेकिन आरोपी लगातार उनके साथ मारपीट करते रहे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर फ्लैट से बाहर आए उनके वृद्ध पिता शिव कुमार पालीवाल (80 वर्ष) व मां श्रीमती उषा पालीवाल (78) वर्ष के साथ भी इन लोगों ने गाली गलौज कर धमकी दी। मौके पर आए लोगों ने उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया जिसके बाद उन्होंने डॉयल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई जहां से उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

डॉ रश्मि के मुताबिक पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एफ आई आर दर्ज की है। उन्होंने सवाल उठाया कि वह अरुण कुमार द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की लगातार शिकायतें आरडब्लूए व पुलिस से कर रही थी। शिकायतों के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उनके साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने उल्टे उन्हीं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह तो वही कहावत हो गई कि ‘लुटे पिटे भी हम और दंड भी हमें भरना है’। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस ज्यादती के खिलाफ वह न्याय के लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के समक्ष न्याय की गुहार लगाएंगी।

डॉक्टर के पति हैं एयरफोर्स से रिटायर ग्रुप कैप्टन

पीडि़त डॉक्टर रश्मि सिंह के पति एसएम शर्मा एयरफोर्स से ग्रुप कैप्टन के पद से रिटायर हुए हैं। हाल में वह गुजरात के सैनिक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं। घटना के बाद गुजरात से ग्रेटर नोएडा आने पर वह भी अपनी पत्नी व परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए। रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन एसएम शर्मा ने बताया कि रिटायर होने के बाद उन्होंने इस उम्मीद से इस कॉलोनी में यह फ्लैट खरीदा था कि उनका परिवार सुरक्षित रहेगा। सोसाइटी में बाहरी लोगों के बजाय अब उनका पड़ोसी ही उनके परिवार के लिए खतरा बन गया हैं। उनकी पत्नी के साथ मारपीट की घटना में पुलिस ने निष्पक्ष न्याय करने के बजाय दबाव बनाने के लिए उल्टा उनके परिजनों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होंने कहा कि वह नौकरी के सिलसिले में अधिकतर गुजरात में रहते हैं ऐसे में इस घटना ने उनकी चिंता बढ़ा दी हैं। मामले की निष्पक्ष जांच व कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर वह नोएडा की पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे।

आनन फानन में पुलिस ने दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

जलवायु विहार सोसाइटी में 7 को दिसंबर को हुई मारपीट का मामला मीडिया में उछलने के बाद थाना बीटा-2 पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि थाना पुलिस शुक्रवार दोपहर तक इस मामले को पड़ोसियों की आपसी मारपीट का छोटा-मोटा मामला बताकर लीपापोती करने में जुटी हुई थी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जलवायु विहार सोसाइटी में डॉ रश्मि शर्मा के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो की जांच पड़ताल के बाद इस मामले मे पूजा और प्रियंका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

International news : सिंगापुर में पूर्व प्रेमिका के मंगेतर के घर के बाहर आग लगाने के जुर्म में भारतीय मूल के युवक को जेल

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post