Sunday, 28 April 2024

Greater Noida News : आधी रात को सड़कों पर डेरा डाल कर बैठ गई महिलाएं, जानें क्या है मामला

Greater Noida News : दादरी के मोहल्ला गंज की सैकड़ों महिलाएं देर रात अचानक सड़क पर उतर आई और नारेबाजी…

Greater Noida News : आधी रात को सड़कों पर डेरा डाल कर बैठ गई महिलाएं, जानें क्या है मामला

Greater Noida News : दादरी के मोहल्ला गंज की सैकड़ों महिलाएं देर रात अचानक सड़क पर उतर आई और नारेबाजी करते हुए जीटी रोड पर डेरा डाल कर बैठ गई। महिलाओं के साथ साथ भारी संख्या में पुरुष भी सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया।

जीटी रोड पर डेरा डाल कर बैठे महिला, पुरुषों और बच्चों ने दादरी नगरपालिका परिषद के वार्ड 19 मोहल्ला गंज के सभासद अक्षय शर्मा के नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से लोगों की कहासुनी भी हुई। लोगों का कहना है कि पुलिस कुछ लोगों को अपने साथ कोतवाली ले गई। बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

Greater Noida News

दादरी नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या 19 के सभासद अक्षय शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। गर्मी के कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार बिजली विभाग को इस बारे में शिकायत की गई। शुक्रवार को सुबह से ही बिजली नदारद रही। इससे लोगों को काफी समस्या हो रही थी। लोगों ने कई बार बिजली विभाग को इस बारे में बताया गया। इसके चलते लोगों को अपने दैनिक काम करने में भी दिक्कतों का सामाना करना पड़ा।

देर शाम को भी लोगों की शिकायत का समाधान नहीं हुआ। इससे लोगों का धैर्य जवाब दे गया और सड़क पर उतर आए। लोगों का कहना है कि मौके पर पहुंची पुलिस सभासद अक्षय शर्मा सहित चार लोगों को अपने साथ ले गई। बाद में सभी को छोड़ दिया गया। वहीं इस संबंध में दादरी कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय का कहना है कि बिजली की समस्या को लेकर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पहुंचे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत कर समझाया बुझाया जिसके बाद लोग सड़क से हट गए।

घरों की टंकियों में खत्म हुआ पानी

निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में काफी दिनों से बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कल बिजली कटौती की वजह से लाइट नहीं है जिससे घरों की टंकियों में पानी खत्म हो गया। घरों में खाना बनाने के लिए भी पानी नहीं बचा। ऊपर से बढ़ती गर्मी के कारण घर में रुकना मुश्किल हो गया। लोग गर्मी से परेशान हो गए। निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने पर भी बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

थाना दादरी पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा अपनी बिजली की समस्या को लेकर जीटी रोड पर आकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया गया था, मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा लोगों को वहां से हटवा दिया गया है। यातायात सुचारू रूप से संचलित है। मौके पर शांति-व्यवस्था सम्बन्धी कोई समस्या नही है।

Noida News : ग्रेनो में नहीं है सरकारी एक्सपो सेंटर, उद्यमी कहां करें अपने उत्पाद प्रदर्शित

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post