Monday, 20 May 2024

Noida News : रास्ता मांगना कार सवार को पड़ गया भारी, जमकर की पिटाई

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थार सवार तीन युवकों ने कार सवार दो लोगों की जमकर पिटाई कर…

Noida News : रास्ता मांगना कार सवार को पड़ गया भारी, जमकर की पिटाई

Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थार सवार तीन युवकों ने कार सवार दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की सोने की चेन भी टूट कर गिर गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

Noida News

सेक्टर-50 ओवरसीज अपार्टमेंट निवासी अमन टंडन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त चेतन शर्मा के साथ ग्रेटर नोएडा की अल्फा-2 मार्केट आया था। खरीदारी करने के बाद वह अपनी होंडा अमेज कार से वापस जा रहे थे। इस दौरान सामने से थार सवार तीन युवक आए। रास्ता संकरा होने के कारण थार नहीं निकल पाई, जिस पर युवकों ने उसे कार पीछे हटाने को कहा। इसके बाद युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उसकी सोने की चेन गिर गई और मोबाइल भी टूट गया। मारपीट होता देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद थार सवार युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

दलित प्रेरणा स्थल में की तोडफ़ोड़, दो गिरफ्तार

थाना फेस-1 पुलिस ने सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर लगी मूर्तियों के पास बने पैड स्टल को तोडऩे के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल के सुरक्षा अधिकारी एवं उप निरीक्षक श्यामलाल पुलिसकर्मियों के साथ दलित प्रेरणा स्थल में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दो युवक मूर्ति के पास बने पैड स्टल को तोड़ते हुए दिखाई दिए। दोनों को पुलिसकर्मी ने मौके पर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सौरव व राहुल बताया। दोनों आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने तथा लोक संपत्ति निर्माण अभियान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। Noida News

Noida News : बार बार फोन कर धमकी देने वाले को महिला ने सिखाया सबक

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post