Monday, 20 May 2024

जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने की राह बनेगी सुगम, पॉड टैक्सी के लिए जारी हुआ ग्लोबल टैंडर Noida News

Noida News / ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना…

जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने की राह बनेगी सुगम, पॉड टैक्सी के लिए जारी हुआ ग्लोबल टैंडर Noida News

Noida News / ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। इस एयरपोर्ट तक समुगमता से पहुंचने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। ऐसे ही एक उपाय को आगे बढ़ाते हुए युमना विकास प्राधिकरण ने एक ग्लोबल टैंडर जारी किया है।

Noida News

चलेंगी बिना ड्राइवर वाली टैक्सी

चेतना मंच इस समचार को पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित कर चुका है कि जेवर एयरपोर्ट को प्रस्तावित फिल्म सिटी तथा तमाम औद्योगिक सेक्टरों से जोड़ने कके लिए विशेष किस्म की टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। इस प्रकार की टैक्सी को पॉड टैक्सी कहते हैं। यह टैक्सी बिना ड्राइवर के चलती है। इस टैक्सी सेवा को भारत में पहली बार जेवर एयरपोर्ट के आसपास ही चलाया जाएगा। पॉड टैक्सी के लिए संचालन कंपनी ढूंढने के मकसद से एक ग्लोबल टैंडर जारी किया गया है।

यमुना प्राधिकरण ने जारी किया ​ग्लोबल टैंडर

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एयरपोर्ट से फिल्म सिटी और औद्योगिक सेक्टरों को जोड़ने के लिए पॉड टैक्सी को शासन से मंजूरी मिलने के बाद एक कदम और बढ़ गया है। यमुना विकास प्राधिकरण यीडा ने इसका निर्माण कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है। अब 10 अगस्त को बिड खोली जाएगी और इससे पहले प्रीबिड बैठक होगी।

दरअसल, फिल्म सिटी, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और औद्योगिक सेक्टरों को आपस में जोड़ने के लिए एलिवेटिड ट्रैक पर बिना ड्राइवर वाली पॉड टैक्सी यमुना प्राधिकरण चलाएगी। इसके लिए पिडले माह केबिनेट ने मंजूरी दे दी थी। साथ ही 2026 तक इसे चलाने का लक्ष्य दिया है। यह दुनिया की सबसे लंबा 14.6 किमी का कॉरिडोर होगा इस इस पर 12 स्टेशन व 112 पॉड चलाए जाएंगे। नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक 60 रुपये में सफर तय किया जा सकेगा। इसे पीपीपी मॉडल पर तैयार जाएगा और 35 साल का अनुबंध होगा। पॉड टैक्सी 14 साल पहले 18 देशों में शुरू हुई थी और यह परिजयोजना अब केवल 8 देशों में ही चल रही है। विदेशों में सबसे अधिक 12.2 किमी का कॉरिडोर है।

Noida News – पॉड टैक्सी के लिए यह होंगे स्टेशन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट,  सेक्टर 35, सेक्टर 34, सेक्टर 33, सेक्टर 32, सेक्टर 29, सेक्टर 21 में 3 तथा सेक्टर 2 स्टेशन बनाए जाएंगे। पॉड टैक्सी यीडा के 60 मीटर, 75 मीटर और 100 मीटर रोड पर ही चलाई जाएगी। इन रुट पर एयरपोर्ट से फिल्म सिटी केवल 6 किमी है, जबकि हैंडीक्राफ्ट र्म एमएसएमई पार्क, अपरैल पार्क, टॉय पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क को मिलाकर सभी औद्योगिक सेक्टरों से जोड़ा जाएगा। Noida News

Noida News : कबाड़ी की गिरफ्तारी से खूली बड़ी पोल, बच्चों तक से कराता था अपराध

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post