Sunday, 28 April 2024

Noida Corona News: नरेंद्र भूषण का निर्देश- कोविड मेडिकल किट में दवाइयों के नाम और फायदे लिखें

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Noida Corona News) में कोविड-19 (Noida Covid 19) के नोडल अफसर नरेंद्र भूषण (Narendra Bhooshan) ने…

Noida Corona News: नरेंद्र भूषण का निर्देश- कोविड मेडिकल किट में दवाइयों के नाम और फायदे लिखें

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर (Noida Corona News) में कोविड-19 (Noida Covid 19) के नोडल अफसर नरेंद्र भूषण (Narendra Bhooshan) ने सरकारी अस्पतालों में कोविड जांच (Covid test kit) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए काउंटर के आगे घेरा बनाने के निर्देश दिए।

गुरुवार सुबह बादलपुर स्थित स्व. मंगलसेन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Noida Corona News) का निरीक्षण करने पहुंचे नरेंद्र भूषण ने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कोविड जांच कराने आए मरीजों से बातचीत की। उनसे कोविड जांच कराने की वजह पूछा और संक्रमित रिपोर्ट आने पर तत्काल आइसोलेट होने (Home Isolation) की सलाह दी। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया और डीप फ्रीजर में रखी कोविड वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। नोडल अफसर ने मेडिकल किट देखा। उनमें रखी दवाइयों के नाम और किस दवा से क्या लाभ मिलेगा, इसे पर्ची पर लिखकर रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को पता रहे और वे मेडिकल किट में रखी दवाइयों की पहचान आसानी से कर सकें।

Covid 19 Guidelines: कोरोना मरीज होम आइसोलेशन के लिए अपनाएं ये नियम

उन्होंने मरीजों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले वरिष्ठ नागरिक से इतना लेट आने का कारण भी पूछा। सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिए कि निगरानी समितियों व आशाओं से अब तक टीके की पहली व दूसरी डोज न लगवाने वालों के बारे में जानकारी प्राप्त करें और उन्हें तत्काल टीका लगवाएं।

रजिस्टर में हर मरीज का ब्योरा (नाम, पता मोबाइल नंबर आदि) जरूर लिखें। नोडल अफसर ने 15 से 18 साल तक के किशोरों को पहली व वरिष्ठ नागरिकों को तीसरी डोज लगवाने पर जोर दिया। साथ ही अस्पताल परिसर व आसपास सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

Related Post