Friday, 3 May 2024

Noida : एजी एनवायरों पर ठोंका 5 लाख रूपये का जुर्माना (Rs 5 Lakh Fine)

नोएडा।  डोर टू डोर कूड़ा एकतित्र करने वाली कंपनी एजी एनवायरों  (AG Environs) पर नोएडा प्राधिकरण ने पांच लाख का…

Noida : एजी एनवायरों पर ठोंका 5 लाख रूपये का जुर्माना (Rs 5 Lakh Fine)

नोएडा।  डोर टू डोर कूड़ा एकतित्र करने वाली कंपनी एजी एनवायरों  (AG Environs) पर नोएडा प्राधिकरण ने पांच लाख का जुर्माना  (Rs 5 Lakh Fine) लगाया है। कंपनी को नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  ने ही कूड़ा एकत्रित करने के लिए हायर किया है। पहले भी लापरवाही बरतने पर कंपनी के खिलाफ प्राधिकरण एक्शन ले चुकी है। इसके अलावा सेक्टर-18, 26 में भी ढाबा और फूड कार्नर पर जुर्माना लगाया गया है। इन सभी ने कूड़ा फैलाया हुआ था। प्राधिकरण ओएसडी इंदू प्रकाश  (OSD Indu Prakash) ने बताया कि कल नोएडा के सेक्टर-26  (Sector -26) स्थित जयपुरिया प्लाजा  (Jaipuria Plaza) का निरीक्षण किया गया। यहां के व्यापारियों ने शिकायत की कि एजी एनवारों द्वारा यहां से डोर टू डोर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। जांच में ये मामला यही पाया गया। ऐसे में कंपनी को चेतावनी देते हुए उस पर पांच लाख का जुर्माना लगाया। इसके अलावा सेक्टर-26 में मोती महल डीलेक्स पर गंदगी फैलाने पर 25 हजार, डिलीश बीबीक्यू पर 10 हजार व सेक्टर-18 में मुरादाबादी बिरयानी  (Moradabadi Biryani) पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया।

15 नामचीन होटल (Hotel )व 4 सोसायटी  (Society) पर जुर्माना लगाने की तैयारी

गीले कूड़े का निस्तारण नहीं करने वाले बड़े कूड़ा उत्पादक के खिलाफ सख्ती बरतने की शुरुआत कर दी है।  अब तक 15 होटल और रेस्तरां को नोटिस जारी किया गया है। इनको अलग-अलग समय देकर गीले कूड़े के निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा चार सोसायटी को भी नोटिस जारी किए जा चुके है। इनमे सेक्टर-50 की मेघदूतम सोसायटी, ओमेक्स ट्विन टावर, महागुन मैपल और आम्रपाली इडेन पार्क है। इन सभी को नोटिस जारी किया गया था। अब इन पर जुर्माना लगाने की तैयारी की जा रही है।

रोजाना 50 किलो (50 kg) कूड़ा निकालने वाली जगहें बल्क वेस्ट जनरेटर bulk waste generator

कूड़ा प्रबंधन नियमों के मुताबिक की रोजाना 50 किलो (50 kg) से ज्यादा हर दिन कूड़ा निकालने वाली जगहें बल्क वेस्ट जनरेटर (bulk waste generator) की श्रेणी में आएंगी। यह नियम प्राधिकरण ने अगस्त-2020 से लागू किया हुआ है। इन बड़े कूड़ा उत्पादकों की संख्या शहर में करीब 775 है। शहर से निकलने वाले हर दिन तकरीबन 600 टन गीले कूड़े में 450 टन गीला कूड़ा इन बड़े कूड़ा उत्पादकों का होता है। प्राधिकरण की तरफ से इंतजाम करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है।

Related Post