Tuesday, 7 May 2024

Noida News : सेक्टर-51 के सी.ब्लॉक के पार्क बदहाल, सीईओ से शिकायत

Noida : नोएडा। सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए ने सी ब्लॉक स्थित दोनों पार्कों कर बदहाली पर सख्त नाराजगी जताई है। इस…

Noida News : सेक्टर-51 के सी.ब्लॉक के पार्क बदहाल, सीईओ से शिकायत

Noida : नोएडा। सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए ने सी ब्लॉक स्थित दोनों पार्कों कर बदहाली पर सख्त नाराजगी जताई है। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी को पत्र भेजकर पार्कों की दशा सुधारने का अनुरोध किया है। आरडब्ल्यूए का कहना है कि चार महीने पहले भी इस बाबत सीईओ को शिकायत भेजी गई थी, लेकिन उस पर अब तक गौर नहीं किया गया। आरडब्ल्यूए ने कहा है कि अगर प्राधिकरण के अधिकारी सेक्टर के पार्कों का निरीक्षण नहीं करेंगे, ठेकेदार काम नहीं करेगा, बिना निरीक्षण के ही बिल पास कर दिया जाएगा और आरटीआई का जवाब नहीं दिया जाएगा तो फिर शहर स्वच्छ और सुंदर कैसे बनेगा।

सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सी ब्लॉक के निवासियों की ओर से लगातार पार्कों की बदहाली दूर करने का अनुरोध किया जा रहा है, लेकिन उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ठेकेदार न तो पार्क की सफाई की ओर ध्यान देता है न ही पार्कों को हरा भरा रखने की ओर कोई कदम उठाता है। पार्क की मेंटिनेंस के लिए कोई लेबर भी नहीं आती हैं। पार्क की घास सूख चुकी है, जबकि यह मौसम मानसून का है। ठेकेदार लगातार इन पार्कों की मेंटेनेंस का बिल प्राधिकरण से वसूलता आ रहा है और हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

संजीव कुमार ने बताया कि आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण की सीईओ ऋतु माहेश्वरी से अनुरोध किया है कि इस समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाएं और हॉर्टिकल्चर विभाग व ठेकेदार को पार्कों की मेंटेनेंस और साफ-सफाई पर ध्यान देने का आदेश दें। उन्होंने सेक्टर 51 के सभी पार्कों के नोएडा प्राधिकरण के साथ हुए एग्रीमेंट कांटेक्ट की कॉपी आरडब्ल्यूए को मुहैया कराने की मांग की है।

पत्र में इस बात की भी शिकायत की गई है कि सेक्टर-51 आरडब्ल्यूए की ओर से अनेक आरटीआई ऑनलाइन माध्यम से नोएडा प्राधिकरण से जानकारी के लिए लगाई गई, परंतु नोएडा प्राधिकरण उसका जवाब नहीं देता है।

Related Post