Tuesday, 7 May 2024

Noida News : नोएडा शहर की बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले फोनरवा अध्यक्ष

Noida News / नोएडा शहर में इन दिनों बिजली की बड़ी समस्या है। नोएडा में व्याप्त बिजली की समस्याओं को…

Noida News : नोएडा शहर की बिजली की समस्याओं को लेकर मंत्री से मिले फोनरवा अध्यक्ष

Noida News / नोएडा शहर में इन दिनों बिजली की बड़ी समस्या है। नोएडा में व्याप्त बिजली की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक के साथ फोनरवा ने एक बैठक की थी। बैठक के बाद फोनरवा द्वारा बताए गए कार्यों एवं अधिकारियों द्वारा बताई गई बजट की कमी और उसके निवारण में आ रही समस्याओं, सुझावों व मांगों को लेकर फोनरवा के अध्यक्ष योगेन्दर शर्मा ने बिजली मंत्री ए. के. शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मंत्री को बताया गया कि बरसों से नोएडा में हर बार गर्मियों में बुरा हाल होता है। हर वर्ष गर्मियों के दिनों में नो पावर कट जोन नोएडा नो पावर में बदल जाता है।

Noida News

बजट का रोना

योगेन्दर शर्मा ने कहा कि हमारे शहर के सेक्टरों में कई बार पूरे दिन विधुत कटौती होती है। बारिश, आंधी आते ही सबसे पहले बिजली चली जाती है। जब हमने इस संबंध में शहर के सभी अभियंताओं, एसडीओ, मुख्य अभियंता और प्रबंध निदेशक के साथ बैठक की तब उन्होंने बताया कि हमें जो बजट मिला था वह नाकाफी है। इस समय शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए जर्जर पोल को बदलने, केबिल बदलने, पैनल को बदलने आदि बहुत सारी जरूरत है, इनके लिए और अधिक बजट की जरूरत है। यदि यह बजट मिलता है तो हम इन समस्याओं का निस्तारण कर नोएडा को आगामी वर्षों बिजली की समस्या से निजात पा सकते है। योगेन्दर शर्मा ने विद्युत मंत्री से अनुरोध किया कि जब शहर सबसे अधिक राजस्व विद्युत बिल के रूप में दे रहा है तो विभाग को भी शहर के लिए पैसा खर्च करना चाहिए बजट मिलना चाहिए।
आगामी वर्षों के लिए अभी से प्लान बनाना चाहिए। नवंबर से जनवरी के बीच सभी लाइनों की, जब बिजली की कम जरूरत होती है तो इन सभी लाइनों की मरम्मत किया जाना चाहिए, जिससे अगले वर्ष से यह समस्या न हो।

मिला आश्वासन

योगेन्दर शर्मा ने चेतना मंच को बताया कि विद्युत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। मंत्री ने प्रबंधक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से दूरभाष पर वार्ता भी की तथा उन्हें नोएडा के लिए जितना बजट चाहिए उतना ही प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। Noida News

Greater Noida : किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन, डॉ. महेश शर्मा ने दिया मदद का आश्वासन

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post