Friday, 26 April 2024

Noida News : मोबाइल चोरी करना पड़ गया भारी, चोरों का हुआ ये हाल

Noida News (चेतना मंच)। दो शातिर चोरों को घरों में घुसकर चोरी करना भारी पड़ गया। थाना सेक्टर 39 पुलिस…

Noida News : मोबाइल चोरी करना पड़ गया भारी, चोरों का हुआ ये हाल

Noida News (चेतना मंच)। दो शातिर चोरों को घरों में घुसकर चोरी करना भारी पड़ गया। थाना सेक्टर 39 पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Noida News

थाना प्रभारी अजय चाहर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुछ चोर स्टेलर पार्क में बैठते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रभास यादव पुत्र इंद्रजीत यादव व नितेश पुत्र रवि कुमार को स्टेलर पार्क के पास हिरासत में लिया।

तलाशी में इनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त मोबाइल फोन चोरी का है। उन्होंने इस मोबाइल फोन को गत दिनों चोरी किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

दादरी में भी तीन चोर पकड़ गए

इसके अलावा थाना दादरी पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का एक बेट्रा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई हुई है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आजाद पुत्र मोहम्मद शाह, साजिद पुत्र शाहिद व साजिद पुत्र हनीफ को कटहेरा नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी बाइक पर बेट्रा ले जा रहे थे।

पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उक्त बेट्रा चोरी का है। उन्होंने यह बैट्रा सरस्वती शिशु मंदिर के पास स्थित विकास कुमार की दुकान के बाहर से चोरी किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया है।

Noida News : करने जा रहे थे बड़ी वारदात, इस गलती से चढ़े पुलिस के हत्थे

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post