Sunday, 19 May 2024

Super Exclusive : नोएडा में भू-माफिया कर रहे हैं खेल पर खेल, बुलडोजर बाबा यहां हैं फेल

– आर.पी. रघुवंशी नोएडा। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर नोएडा शहर में भू—माफियाओं के बड़े-बड़े खेल…

Super Exclusive : नोएडा में भू-माफिया कर रहे हैं खेल पर खेल, बुलडोजर बाबा यहां हैं फेल

– आर.पी. रघुवंशी

नोएडा। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर नोएडा शहर में भू—माफियाओं के बड़े-बड़े खेल लगातार जारी हैं। इस शहर के बीचोंबीच स्थित सोरखा गांव में चल रहे ‘अवैध खेल’ के मामले में ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से मशहूर UP के CM योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है।

Super Exclusive

आपको बता दें कि चेतना मंच ने 5 जनवरी व 12 जनवरी 2023 को नोएडा के बीचोंबीच स्थित ग्राम सोरखा जाहिदाबाद के खसरा सं0 18 की 43 बीघा जमीन पर हुए घोटाले का पर्दाफाश किया था। हमने बताया था कि कैसे एसडीएम दादरी के न्यायालय में चले मुकदमें में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही एवं पैरोकारी के अभाव में बेशकीमती जमीन को आबादी की जमीन घोषित करा लिया गया। इलाहाबाद न्यायालय (हाईकोर्ट) तक से हारने के बाद अब नोएडा प्राधिकरण ने देश की सुप्रीम अदालत की शरण ली है।

(यहां पढ़ें दोनों पहली खबर)

Exclusive News : नोएडा में जारी है भू-माफियाओं का खेल, बुल्डोजर बाबा हुए फेल

Super Exclusive : नोएडा क्षेत्र में भू-माफियाओं की “चांदी”, खूब बटोर रहे हैं माल

इसी प्रकरण में अब नया कारनामा उजागर हुआ है। इस कारनामें से साफ जाहिर है कि कैसे राजस्व अधिकारियों एवं नोएडा प्राधिकरण के अफसरों की मिलीभगत से भू-माफिया के हौंसले बुलंद हैं। जो जमीन एसडीएम दादरी की न्यायालय से वर्ष-2014 में अकृषिक (आबादी की जमीन) घोषित की जा चुकी एवं जिसका मुकदमा लड़ने नोएडा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट की शरण में गया है, उसी जमीन खसरा सं0 18 में 5000 वर्गमीटर जमीन दीपचंद, हरदास तथा चमन द्वारा मैसर्स नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड (80 विनय ब्लॉक द्वितीय तल लक्ष्मीनगर दिल्ली, निदेशक अभिनव गुप्ता निवासी रतन अपार्टमेंट कविनगर गाजियाबाद) के पक्ष में विक्रय कर दी गई। जमीन का बैनामा होने के बाद तहसीलदार (न्यायिक) दादरी के न्यायालय से खरीददार नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में इस जमीन का दाखिल खारिज भी हो गया। जबकि जमीन 2014 में ही आबादी घोषित हो चुकी थी और तहसील न्यायिक दादरी का दाखिल खारिज का अधिकार नहीं रह गया था। इतना ही नहीं, एक खेल यह भी हुआ है कि इस भूमि का बैनामा कृषिक दरों वाली भूमि के नाम पर कराकर स्टाम्प की बड़ी चोरी भी की गयी है।

Super Exclusive

मामला यहीं पर नहीं रुका, बल्कि नियोन बिल्डकोन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खसरा संख्या 18 में खरीदी हुई 5000 वर्गमीटर जमीन की पुन: बिक्री मैसर्स न्यूटैक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. (डायरेक्टर अधिराज चौधरी निवासी रामपुरी गाजियाबाद) के पक्ष में कर दी गई। तहसीलदार दादरी के न्यायालय द्वारा इस खरीद फरोख्त का भी दाखिल खारिज बिना किसी अधिकार के अप्रैल 2021 में कर दिया गया। आरोप है कि यह सारा खेल मोटा ‘लेन-देन’ करके किया गया।

नोएडा प्राधिकरण, जो कि इस जमीन को आबादी की जमीन घोषित किए जाने की एसडीएम से लेकर उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) के आदेशों के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट की दौड़ लगा रहा है। उसी के नाक के नीचे उक्त भूमि पर अवैध कॉमर्शियल मार्केट बनाकर भू-माफिया लोगों को फर्जी तरीके से एक-एक दुकान करोड़ों रुपये मूल्य में बेचकर प्राधिकरण को अगूंठा दिखा रहे हैं। यहां तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकरी इस सबसे अंजान होने का नाटक कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि अधिकारी किसानों के खिलाफ तो सुप्रीम कोर्ट तक लड़ रहे हैं, लेकिन भू-माफियाओं के साथ मिलकर प्राधिकरण को अरबों रुपये का चूना लगा रहे हैं।

सोरखा की 43 बीघा जमीन में से जिस 5 बीघा जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स खड़ा किया गया है। उस निर्माण की जानकारी तब सामने आई, जब एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सेक्टर-76 में न्यूटेक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. द्वारा बनाई जा रही कॉमर्शियल मार्केट में ग्राउंड फ्लोर पर एक दुकान की बुकिंग करनी चाही। न्यूट्रेक इंफ्राबिल्ड कंपनी का प्रचार पम्पलेट देखकर उस व्यक्ति को शक हुआ। उसने नोएडा प्राधिकरण में उक्त बिल्डर के बारे में छानबीन की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि सेक्टर-76 में न्यूटेक इंफ्राबिल्ड प्रा.लि. को नोएडा प्राधिकरण से कोई भी कॉमर्शियल भूखंड आवंटित नहीं हुआ है। यानि सारा खेल अवैध ढंग से खेला जा रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि छोटे-छोटे कस्बों व गांवों में रोज चलने वाला बाबा का बुलडोजर नोएडा में क्यों नहीं चल रहा है। ऐसा तो नहीं है कि नोएडा के ‘खेल’ में बाबा का भी कुछ ‘मेल-जोल’ हो गया है?

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida

Related Post