Tuesday, 7 May 2024

Twin Tower : ट्विन टॉवर के जमींदोज होने को लेकर उत्साह भी और चिंता भी

Noida : नोएडा। वह दिन अब बेहद करीब है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बने सेक्टर-93 का ट्विन टावर जमींदोज…

Twin Tower : ट्विन टॉवर के जमींदोज होने को लेकर उत्साह भी और चिंता भी

Noida : नोएडा। वह दिन अब बेहद करीब है कि भ्रष्टाचार की बुनियाद पर बने सेक्टर-93 का ट्विन टावर जमींदोज हो जाएगा। नोएडा के सेक्टर-93 स्थित ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता और उत्साह दोनों है। दरअसल, यह पूरा विवाद वर्षों पुराना है। इसमें अदालतों के फैसलों से कई नाटकीय मोड़ आए हैं। लेकिन, आखिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब 28 अगस्त को इस ट्विन टावर को ध्वस्त करने का फैसला ले लिया गया है।

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीते कई महीनों से नोएडा स्थित सुपरटेक ग्रुप के प्रोजेक्ट एमराल्ड कोर्ट के 2 निर्माणाधीन टावर्स को गिराने की तैयारी चल रही है। बायर्स की शिकायत के बाद एपेक्स और सियाने टावर्स को गिराने का आदेश कोर्ट ने दिया है।

इनका बनना जहां घर खरीदारों के लिए एक बड़ा धोखा था, वहीं इनको गिराने की प्रक्रिया भी कम तकलीफदेह नहीं है। गिराने की प्रक्रिया के दौरान घरों को होने वाले संभावित नुकसान से लेकर विस्फोट से उड़ने वाली धूल तक हर कदम यहां रहने वालों के लिए खौफ के साए में रहने के समान है।

सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के मामले में भी प्लॉट नंबर 4 पर आवंटित जमीन के पास ही लगभग 70 हजार वर्गमीटर जमीन का टुकड़ा निकल आया, जिसकी अतिरिक्त लीज डीड 21 जून 2006 को बिल्डर के नाम कर दी गई, लेकिन ये दो प्लॉट्स 2006 में नक्शा पास होने के बाद एक प्लॉट बन गया। इस प्लॉट पर सुपरटेक ने एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया। इस प्रोजेक्ट में ग्राउंड फ्लोर के अलावा 11 मंजिल के 16 टावर्स बनाने की योजना थी।

Related Post