Monday, 6 May 2024

Ghaziabad : लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखों के धमाके से छत उड़ी

Ghaziabad : लोनी थाना क्षेत्र के ऋषि मार्केट कॉलोनी में बंद पड़े मकान से भीषण धमाके के साथ छत अच्छा…

Ghaziabad : लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखों के धमाके से छत उड़ी

Ghaziabad : लोनी थाना क्षेत्र के ऋषि मार्केट कॉलोनी में बंद पड़े मकान से भीषण धमाके के साथ छत अच्छा तोड़ने से कॉलोनी में हड़कंप मचा। और चारों तरफ छत गिरने के साथ वहां बिखरे हुए बम पटाखों के रैपर माइक। धमाका इतनी जोरदार था कि आसपास के घर भी खेल गए और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

Ghaziabad

पता चला कि यह मकान काफी लंबे अरसे से बंद पड़ा हुआ था दो कमरों के मकान में इस पर बाहर से ताला लगा हुआ था। आम जनता की स्थिति के अनुसार खुलासा हुआ है कि यहां पर अवैध पटाखा फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मकान में उसे समय कोई नहीं था यह जानकारी सामने आई है । घटना में किसी के आता हाथ होने की खबर नहीं है।

धमाके की आवाज सुनते ही कॉलोनी वाले हो गए दहशत में और घरों से निकल आए.. धमाके की आवाज होते ही सभी अपने घरों से बाहर निकल आए और देखा कि दो कमरों के मकान में धुआं निकल रहा था और दूर तक पटाखों के रैपर पड़े हुए थे और मकान की छत गिरी हुई थी.. धमाकों की आवाज से चारों तरफ हड़कंप मच गया और वहां दहशत का माहौल है।

 

Ghaziabad

पुलिस जानकारी पुलिस की जानकारी में सामने आया कि यह मकान बंद पड़ा हुआ था और बाहर से ताला था लेकिन काफी समय पहले पटाखों का काम होता था और मकान के मालिक हरियाणा में रह रहे हैं उनका नाम मिट्ठू और गुलशन है।

6 वर्ष पूर्व इस मकान में पटाखा फैक्ट्री का अवैध निर्माण होता था

पुलिस के मुताबिक 6 वर्ष पूर्व पुलिस ने यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की थी और यह मकान लंबे अरसे से अब बंद पड़ा हुआ था।

स्थानीय लोगों का क्या है कहना?

स्थानीय लोगों ने प्रश्न उठाया है की 6 वर्ष पूर्व अगर यहां कार्रवाई की गई होती तो यहां पटाखे इतनी भारी संख्या में नहीं दिखते इसका मतलब यह है कि यहां बिना किसी बना के चुपचाप पटाखों का निर्माण हो रहा था। पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों में कॉलोनी के बीचो-बीच पताका फैक्ट्री के निर्माण से दहशत और चिंता है। स्थानीय लोगों ने कहा अच्छी बात यह है कि धमाके के दौरान मकान में कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। और जान माल की हानि हो सकती थी।

लंबे अरसे से बंद पड़ा था मकान..

एसीपी रजनीश उपाध्यक्ष के मुताबिक ऐसा जानकारी में सामने आया कि यह मकान बंद पड़ा हुआ था और उसके दरवाजे पर ताला था और यह मकान मिट्ठू और गुलशन नाम का बताया गया है जो पानीपत हरियाणा में रहते हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली में लगा GRAP-3, होगा लॉकडाउन

Related Post