Monday, 6 May 2024

दिल्ली मेरठ हाईवे पर अचानक बच्चे के आने से हुआ हादसा, कई गाड़ियां टकराई

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में गांव सिकारोड पर शुक्रवार सुबह फ्लाईओवर पर कार हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई

दिल्ली मेरठ हाईवे पर अचानक बच्चे के आने से हुआ हादसा, कई गाड़ियां टकराई

Ghaziabad News गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में गांव सिकारोड पर शुक्रवार सुबह फ्लाईओवर पर कार हादसे में 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। दिल्ली मेरठ हाईवे पर बच्चे के अचानक कार के सामने आने से और उन्‍हें बचाने के चक्‍कर में कई गाड़ियों के अचानक टकराने से हड़कंप मच गया। गाड़ियों में बैठे अन्य लोगों को भी चोट आई है जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक बच्चे सड़क पर किनारे खड़े हुए थे तभी उनमें से एक बच्चा अचानक सड़क पर आ गया। फ्लाईओवर पर तेज गति से गाड़ियां आ रही थी। पहले गाड़ी ने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन तीनों गाड़ियां तेज गति से ब्रेक लगाने से आपस में टकरा गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। और बच्चे की भी कार दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है।

एक बच्चे के सड़क पर अचानक आने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चे सड़क के किनारे खड़े हुए थे तभी एक बच्चे के अचानक सड़क पर आने से बड़ा हादसा हो गया। गाजियाबाद में सिकरोड गांव के पास बने फ्लाईओवर पर कुछ बच्चे गाड़ियां देख रहे थे, तभी अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया और तेज गति से आ रही गाड़ी से टकरा गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर तेज गति से आ रही कई अन्य गाड़ियां भी आपस में टकरा टकरा गई और गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Ghaziabad News in hindi

यह था घटनाक्रम

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में स्थित सिकरोडा गांव के पास शुक्रवार की सुबह कुछ बच्चे सड़क किनारे खडे थे। संभवत हो सकता है वह बच्चे वहां खेल रहे हो….तभी एक बच्चा सड़क पर आ गया और तेज गति से आ गाड़ी की चपेट में बच्चा आ गया बच्चे की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

गाड़ियों में अन्य लोगों को भी आई है चोट

बच्चा अचानक सड़क पर आ गया, गाड़ी ने बचाने की कोशिश की। पीछे से कई गाड़ियां स्पीड से आ रही थी और धड़ाधड़ ब्रेक ना लगने की स्थिति में एक दूसरे से गाड़ियां टकरा गईं और सड़क पर चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर बच्चों की मौत हो गई और अन्य तमाम लोगों को भी जो गाड़ी में थे चोट आई है। कार में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई थी और उन्‍हें उपचार के बाद वापस भेजा गया।

घटना दिल्ली मेरठ हाईवे पर फ्लाईओवर पर हुई

यह घटना कल्लूगढ़ी अंडरपास के ऊपर बने फ्लाईओवर की है। घटना के बाद सड़क पर दूर तक जाम लग गया और चारों तरफ हड़कंप मच गया। सूचना पाकर कुछ ही देर में मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। तीनों गाड़ियों में बेठे लोगों को मामूली चोट आई हैं। उन्हें चिकित्सा के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतक बच्चे के शव को परिजनों को सौंपा गया

इस घटना के बाद मतृक बच्चे के परिजन शव को अपने साथ ले गए। मसूरी थाना प्रभारी ने बताया कि तेज गति के चलते हुए इस हादसे में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। जबकि अन्य सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

प्रस्तुति मीना कौशिक

बड़ी खबर : नोएडा में पूर्व उपराज्यपाल बने साइबर ठगों के शिकार, बैंक अकाउंट किया खाली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post