Thursday, 2 May 2024

New Delhi News : कई महीनों से ओवर फ्लो होती नाली

New Delhi News : नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र के खैबर पास मैस के रिहायशी इलाके में कई दिनों…

New Delhi News : कई महीनों से ओवर फ्लो होती नाली

New Delhi News : नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र के खैबर पास मैस के रिहायशी इलाके में कई दिनों से नाली का पानी ओवर फ्लो होकर बह रहा है, हालात ऐसे हैं कि बाहर आता गंदा पानी एक तालाब की शक्ल ले चुका है, जिसके चलते लोगों को आने जाने में बहुत तकलीफ हो रही है, बदबू के मारे लोगों का जीना भी दूभर हो रहा है, गंदे और रुके नाली के पानी की वजह से मच्छर मक्खी तो पैदा हो ही रहे हैं और किसी भी तरह के हादसे का पूरा पूरा खतरा बना पड़ा है, कोई भी उस गंदे पानी में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो सकता है, लेकिन किसी का भी ध्यान इसकी गंभीरता पर नहीं जा रहा है, स्थानीय लोग इस परेशानी का सामना तो कर ही हैं लेकिन इसके निवारण के लिए कुछ नहीं कर रहे, स्थानीय प्रशासन का ध्यान भी इस पर नहीं गया है। समस्या के प्रति स्थानीय प्रशासन की लापरवाही एक गंभीर हादसे को जन्म दे सकती है।  नाली का पानी विभिन्न प्रकार की बीमारियों का स्रोत बन सकता है ।

Noida की बड़ी खबर : नोएडा में बनेगा दिल्ली जैसा कनॉट प्लेस

New Delhi News :

 

इस समस्या का कारण कई दिनों से नाली की सफाई और रख रखाव न होना है।  नाली टूटी फूटी पड़ी है जिसकी कई साली से मरम्मत नहीं हुई है, मरम्मत ना होने के चलते पानी का बहाव रुक गया और पानी नाली के बाहर आने लगा है।

इसके लिए सबसे पहले स्थानीय लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचा जा सके, और नाली की मरम्मत कराई जा सके और भविष्य के किसी भी खतरे से बचा जा सके l

Greater Noida News : अल्फा 1 की सड़कों पर लगा कूड़े और पत्तों का अंबार, दे रहे बीमारियों को निमंत्रण

Related Post