Friday, 3 May 2024

JEE Mains 2023 Result : 20 प्रतिभागियों ने हासिल किया परफेक्ट 100

JEE Mains 2023 Result के जनवरी सत्र का परिणाम आज National Testing Agency ( NTA) के द्वारा घोषित कर दिया…

JEE Mains 2023 Result : 20 प्रतिभागियों ने हासिल किया परफेक्ट 100

JEE Mains 2023 Result के जनवरी सत्र का परिणाम आज National Testing Agency ( NTA) के द्वारा घोषित कर दिया गया है जिसमें से 20 प्रतिभागियों ने इस इंजीनियरिंग परीक्षा में 100 अंक प्राप्त किये हैं। इन सभी 20 प्रतिभागियों में केवल पुरुष प्रतिभागी ही शामिल हैं। NTA के द्वारा JEE Mains रिस्पांस शीट भी जारी कर दी गयी है जो कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

नौ लाख प्रतिभागियों को था इंतजार

JEE Mains 2023 Result के जनवरी सत्र के परिणाम का इंतज़ार लगभग 9 लाख प्रतिभागियों के द्वारा किया जा रहा था। कल ही ऑफिशियल वेबसाइट पर JEE Mains 2023 Result के जनवरी सत्र की परीक्षा की आंसर शीट जारी की गयी थी जिसके बाद से ही प्रतिभागियों के मन में जल्दी ही रिजल्ट प्राप्त होने के आसार बढ़ गए थे। सोमवार रात को ही इस महत्वपूर्ण परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए थे जिसमें शीर्ष स्थान पर कोई भी महिला प्रतिभागी उपस्थित नहीं है। इस परीक्षा में क्वालीफाई हुए छात्रों को JEE advanced परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। JEE Mains 2023 Result के टॉप 2,50,000 प्रतिभागियों को advanced परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा जिसमें सफल होने के बाद ही एनआईटी, जीएफटीआई और अन्य जेईई मेन में भाग लेने वाले संस्थानों में छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा।

कब हुई थी जनवरी सत्र की परीक्षा?

जनवरी सत्र की यह परीक्षा 24, 25, 28, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित करायी गयी थी जिसमें 8.6 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 95.79 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज हुई थी।

50 उम्मीदवारों का रोका गया NTA score

NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि 50 प्रतिभागियों के NTA score को रोक दिया गया है क्योंकि वे जांच के दायरे में आते हैं। प्रतिभागियों के द्वारा प्राप्त किये गए NTA score प्रतिशत में नहीं बल्कि सामान्यीकृत अंक हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगली परीक्षा अप्रैल में आयोजित करायी जाएगी।

Adani Shares: अडाणी समूह के शेयर में हुई बढ़त

Related Post