ट्रेडिंग में चल रहा स्लीप टूरिज्म क्या है? भारत की ये जगहें रहेगी खास

ट्रेडिंग में चल रहा स्लीप टूरिज्म क्या है? भारत की ये जगहें रहेगी खास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:28 AM
bookmark
Sleep Tourism : अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो आपने स्लीप टूरिज्म (Sleep Tourism) के बारे में जरूर सुना होगा। आजकल Sleep Tourism काफी ट्रेंड में भी है। कई लोगों के लिए स्लीप टूरिज्म शब्द नया होगा लेकिन कई लोग Sleep Tourism का लुत्फ भी उठा चुके होंगे। अगर आप भी Sleep Tourism के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। चलिए जानते हैं कि क्या है Sleep Tourism जो खूब ट्रेंड कर रहा है। घर से दूर पहाड़ों में जाकर घूमना भला किसे पसंद नहीं। हर किसी की ये दिली ख्वाहिश होती है कि वो अपनी जिन्दगी में घूमें-फिरे और खूब मस्ती करें क्योंकि आजकल के दौड़-भाग भरे जीवन में हर कोई काफी परेशान रहने लगा है और  काफी स्ट्रेस लेने लगा है। ऐसे में कई लोग पहाड़ों पर जाकर अपना स्ट्रेस कम करते हैं। कई रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि नई और खूबसूरत जगहों का सफर करने से मानसिक तनाव कम होता है। भारत में Travelers ट्रैवलिंग के कई मॉर्डन तरीके आजमाते हैं जिनमें से एक Sleep Tourism भी है। स्लीप टूरिज्म से ये साफ है कि इसमें आपको सोने की सलाह दी जाती है।

क्या होता है Sleep Tourism?

Sleep Tourism ट्रैवलिंग की एक नई एक्टिविटी है जिसे नैपकिन या नैप हॉलिडे भी कहा जाता है। स्लीप टूरिज्म में आपको नेचर की खूबसूरती के बीच नींद लेने की सलाह जाती है। नींद ही एकमात्र ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करके दिमाग को काफी रिलैक्स फील करा सकते हैं। स्लीप टूरिज्म में नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा भरपूर नींद भी लेना पड़ता है। इसमें स्वीमिंग, ट्रैकिंग, पार्लर सेशन और योग के अलावा नींद लेने का माहौल भी बनाया जाता है। इसके जरिए अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों में काफी हद तक सुधार आ सकता है। चलिए जानते हैं कि भारत की किन खूबसूरत वादियों में आप Sleep Tourism कर सकते हैं।

भारत में स्लीप टूरिज्म के लिए कौन-कौन सी जगहें है खास?

Rishikesh करें लिस्ट में शामिल

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप Sleep Tourism करना चाहते हैं तो आपके लिए Rishikesh एकदम बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है। ऋषिकेश में ठहरना, खाना और घूमना दूसरी जगहों के मुकाबले सस्ता है। इसके अलावा नेचुरल ब्यूटी से घिरे ऋषिकेश को भारत की योग नगरी के नाम से भी पुकारा जाता है। यहां कई टूरिस्ट मेडिटेशन और योग करने के लिए आते हैं। ये जगह स्लीप टूरिज्म के लिए एकदम बेस्ट है क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच नींद लेना आपके दिमाग का स्ट्रेस एकदम खत्म कर देगा।

Goa रहेगा बेस्ट

अगर भारत में मौज-मस्ती के लिए किसी शहर को जाना जाता है तो वो है गोवा। गोवा मौज-मस्ती के अलावा Sleep Tourism के लिए भी काफी अच्छी जगह है। समुद्र किनारे बसी गोवा की नेचुरल ब्यूटी हर किसी को दिवाना बना देती है। समुद्र के किनारे चमचमाती रेत पर आप नींद लेकर नेचर को काफी करीब महसूस कर सकते हैं।

दक्षिण भारत की ये जगहें रहेगी खूबसूरत

यूं तो दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और दूसरे राज्यों की कई ऐसी चर्चित जगहें हैं जो Sleep Tourism के काफी मशहूर है। लेकिन कुर्ग, मैसूर, मुन्नार और कई दूसरी जगहें पूरी तरह हरियाली से घिरी हुई है। यहां आप हरे-भरे पहाड़ों के बीच बादलों की चादर ओढ़कर आराम से सो सकते हैं साथ ही इन खूबसूरत इलाकों में घूमकर अपना Stress कम कर सकते हैं।

प्रकृति ने जहां बिखेरे हैं अनूठे रंग, मध्य प्रदेश की धरती कहते हैं उसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ट्रेडिंग में चल रहा स्लीप टूरिज्म क्या है? भारत की ये जगहें रहेगी खास

ट्रेडिंग में चल रहा स्लीप टूरिज्म क्या है? भारत की ये जगहें रहेगी खास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:28 AM
bookmark
Sleep Tourism : अगर आपको घूमने फिरने का शौक है तो आपने स्लीप टूरिज्म (Sleep Tourism) के बारे में जरूर सुना होगा। आजकल Sleep Tourism काफी ट्रेंड में भी है। कई लोगों के लिए स्लीप टूरिज्म शब्द नया होगा लेकिन कई लोग Sleep Tourism का लुत्फ भी उठा चुके होंगे। अगर आप भी Sleep Tourism के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आने वाली है। चलिए जानते हैं कि क्या है Sleep Tourism जो खूब ट्रेंड कर रहा है। घर से दूर पहाड़ों में जाकर घूमना भला किसे पसंद नहीं। हर किसी की ये दिली ख्वाहिश होती है कि वो अपनी जिन्दगी में घूमें-फिरे और खूब मस्ती करें क्योंकि आजकल के दौड़-भाग भरे जीवन में हर कोई काफी परेशान रहने लगा है और  काफी स्ट्रेस लेने लगा है। ऐसे में कई लोग पहाड़ों पर जाकर अपना स्ट्रेस कम करते हैं। कई रिसर्च में ऐसा सामने आया है कि नई और खूबसूरत जगहों का सफर करने से मानसिक तनाव कम होता है। भारत में Travelers ट्रैवलिंग के कई मॉर्डन तरीके आजमाते हैं जिनमें से एक Sleep Tourism भी है। स्लीप टूरिज्म से ये साफ है कि इसमें आपको सोने की सलाह दी जाती है।

क्या होता है Sleep Tourism?

Sleep Tourism ट्रैवलिंग की एक नई एक्टिविटी है जिसे नैपकिन या नैप हॉलिडे भी कहा जाता है। स्लीप टूरिज्म में आपको नेचर की खूबसूरती के बीच नींद लेने की सलाह जाती है। नींद ही एकमात्र ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने मेंटल हेल्थ को दुरुस्त करके दिमाग को काफी रिलैक्स फील करा सकते हैं। स्लीप टूरिज्म में नई-नई जगहों को एक्सप्लोर करने के अलावा भरपूर नींद भी लेना पड़ता है। इसमें स्वीमिंग, ट्रैकिंग, पार्लर सेशन और योग के अलावा नींद लेने का माहौल भी बनाया जाता है। इसके जरिए अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों में काफी हद तक सुधार आ सकता है। चलिए जानते हैं कि भारत की किन खूबसूरत वादियों में आप Sleep Tourism कर सकते हैं।

भारत में स्लीप टूरिज्म के लिए कौन-कौन सी जगहें है खास?

Rishikesh करें लिस्ट में शामिल

अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है और आप Sleep Tourism करना चाहते हैं तो आपके लिए Rishikesh एकदम बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है। ऋषिकेश में ठहरना, खाना और घूमना दूसरी जगहों के मुकाबले सस्ता है। इसके अलावा नेचुरल ब्यूटी से घिरे ऋषिकेश को भारत की योग नगरी के नाम से भी पुकारा जाता है। यहां कई टूरिस्ट मेडिटेशन और योग करने के लिए आते हैं। ये जगह स्लीप टूरिज्म के लिए एकदम बेस्ट है क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता के बीच नींद लेना आपके दिमाग का स्ट्रेस एकदम खत्म कर देगा।

Goa रहेगा बेस्ट

अगर भारत में मौज-मस्ती के लिए किसी शहर को जाना जाता है तो वो है गोवा। गोवा मौज-मस्ती के अलावा Sleep Tourism के लिए भी काफी अच्छी जगह है। समुद्र किनारे बसी गोवा की नेचुरल ब्यूटी हर किसी को दिवाना बना देती है। समुद्र के किनारे चमचमाती रेत पर आप नींद लेकर नेचर को काफी करीब महसूस कर सकते हैं।

दक्षिण भारत की ये जगहें रहेगी खूबसूरत

यूं तो दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और दूसरे राज्यों की कई ऐसी चर्चित जगहें हैं जो Sleep Tourism के काफी मशहूर है। लेकिन कुर्ग, मैसूर, मुन्नार और कई दूसरी जगहें पूरी तरह हरियाली से घिरी हुई है। यहां आप हरे-भरे पहाड़ों के बीच बादलों की चादर ओढ़कर आराम से सो सकते हैं साथ ही इन खूबसूरत इलाकों में घूमकर अपना Stress कम कर सकते हैं।

प्रकृति ने जहां बिखेरे हैं अनूठे रंग, मध्य प्रदेश की धरती कहते हैं उसे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ये टिप्स रिश्तों की खटास को करेगी दूर, लव लाइफ में भर जाएगी मिठास

ये टिप्स रिश्तों की खटास को करेगी दूर, लव लाइफ में भर जाएगी मिठास
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:25 AM
bookmark
Healthy Relationship Tips : रिलेशनशिप (Relationship) में छोटे-मोटे, नोंक-झोंक होना आम बात है लेकिन अगर यही नोंक-झोंक बड़ी लड़ाई बन जाए तो रिश्ता खत्म होना तय है। कई बार आप जाने-अनजाने में कोई ऐसी गलती कर देते हैं जिसके आपका पार्टनर (Partner) आपसे दूरियां बनाना शुरू कर देता है और देखते ही देखते ये दूरियां इस हद तक बढ़ जाती है रिश्ता खत्म करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचता है। ऐसे में अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं या फिर शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं और आपके रिश्तों में दूरियां बनने लगी है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे चुनिंदा टिप्स लेकर आए हैं, जो आपके टूटते हुए रिश्तों को बचाने में मदद कर सकती है क्योंकि समय रहते ही रिश्तों में आई खटास को दूर करना जरूरी है ताकि आपका रिलेशनशिप (Relationship) भी हेल्दी बन सके।

सम्मान (Respect)

हर किसी रिश्ते में एक-दूसरे का सम्मान करना बेहद जरूरी होता है। इज्जत (Respect) हर रिश्ते में सबसे ज्यादा मायने रखता है क्योंकि जब आप किसी के साथ रिश्ते में रहते हैं और  उनका सम्मान करते हैं, तो आपका रिश्ता और भी मजबूत होता चला जाता है। इसके अलावा रिश्ते में प्यार पैदा होता है साथ ही आप पार्टनर के साथ सेफ फील करते हैं। अगर आप अपने पार्टनर का सम्मान नहीं करते हैं तो आपके पार्टनर के दिल में हमेशा एक डर बना हुआ रहता है। जिसके कारण रिश्ता धीरे-धीरे टूट जाता है। आपने कई रिश्तों को देखा होगा जो हद से ज्यादा प्यार होने के बावजूद भी टूट जाते हैं। इन रिश्तों के टूटने का कारण सम्मान ना करना ही होता है।

भरोसा (Trust)

किसी भी रिश्ते में भरोसा होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। जब आप अपने Partner पर भरोसा करते हैं तो आप उनसे किसी भी तरह की बातें खुलकर कर सकते हैं और ईमानदारी से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इससे आपका रिश्ता और मजबूत बनता चला जाता है। साथ ही लड़ाई-झगड़े भी खत्म हो जा ते हैं। इसलिए अगर आपका पार्टनर आप के ऊपर भरोसा करता है तो आपको उनकी बातों को समझना चाहिए।

माफ करना (Forgive)

कई बार आपका Partner कोई ऐसी गलती कर देता है जिससे आपका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, और आप अपने पार्टनर के लाखों माफी मांगने के बावजूद उन्हें माफ नहीं करते हैं। ऐसे में आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आपके Partner से अनजाने में कोई गलती हो गई और वो आपसे माफी मांग रहा है तो आपको उन्हें माफ कर देना चाहिए ताकि आपके रिश्तों में मिठास बरकरार रहे।

ओपन कम्युनिकेशन (Open Communication)

आज कल के रिश्तों में ओपन कम्युनिकेशन (Open Communication) काफी मायने रखता है। ओपन कम्युनिकेशन रिश्तों को मजबूत करने में बेहद जरूरी होता है। हर पार्टनर चाहता है कि उसका पार्टनर हर टॉपिक पर उससे खुलकर बात करे। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर से खुलकर बातें करते हैं तो आपका रिश्ता काफी Strong होता है।

हर बच्चा भुगतता है अपने माता-पिता के कर्मों का फल, स्वामी प्रेमानंद महाराज ने दी बड़ी सीख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।