Saturday, 14 September 2024

Adipurush : सेंसर बोर्ड से मिला यू सर्टिफिकेट, डायरेक्टर के कृति को किस करने पर भी हुई कण्ट्रोवर्सी

Adipurush फ़िल्म इस समय की सबसे ज्यादा चर्चित फ़िल्म बन चुकी है। जहाँ एक तरफ सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म…

Adipurush : सेंसर बोर्ड से मिला यू सर्टिफिकेट, डायरेक्टर के कृति को किस करने पर भी हुई कण्ट्रोवर्सी

Adipurush फ़िल्म इस समय की सबसे ज्यादा चर्चित फ़िल्म बन चुकी है। जहाँ एक तरफ सेंसर बोर्ड ने इस फ़िल्म को देखने के बाद यू सर्टिफिकेट प्रदान किया है तो वहीं तिरुपति में फ़िल्म की लीड फीमेल कास्ट कृति सेनन को डायरेक्टर ओम राउत के द्वारा तिरुपति में गालों पर किस करने को लेकर ढेर सारी कण्ट्रोवर्सी हो रही है।

Adipurush

फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है और इसी कारण फ़िल्म की पूरी टीम को प्रोत्साहन देने के लिए तिरुपति में एक शानदार स्क्रीनिंग भी रखी गयी थी। स्क्रीनिंग इवेंट के दौरान तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची कृति सेनन और डायरेक्टर ने जाते समय एक दूसरे को गळे लगाया और कृति को गालों पर किस किया। हालांकि इस और मंदिर परिसर के पुजारी ने आपत्ति जतायी है।

ट्रेलर और गानों में दिख रहा है युवाओं के लिए मैसेज

Adipurush फ़िल्म के ट्रेलर और रिलीज़ हुए गानों को देख कर यह स्पष्ट हो चुका है कि फ़िल्म को केवल मनोरंजन के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है। फ़िल्म में भारत की सर्वश्रेष्ठ पौराणिक कथाओं का सटीक चित्रण किया गया है और इनके जरिये युवा पीढ़ी को संदेश देने की कोशिश की गयी है। भारत क्यो विरासत को भव्यता के साथ प्रस्तुत करने वाली Adipurush फ़िल्म बेशक लोगों को काफी पसंद आने वाली है और ख़ास कर प्रभास के फैंस इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

टी -सीरीज के भूषण कुमार भी शामिल हैं निर्माताओं की टीम में

Adipurush का निर्देशन ओम राउत के द्वारा किया गया है। वहीं फ़िल्म की निर्माताओं की टीम लिस्ट काफी लम्बी है जिसमें टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और यूवी क्रिएशंस के रेट्रोफाइल्स, प्रमोद और वामसी के राजेश नायर आदि लोग मौजूद हैं। फ़िल्म की लीड कास्ट में जाने माने सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड की ख़ूबसूरत एवं टैलेंटेड अभिनेत्री कृति सेनन मौजूद हैं।

आज तक की न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी को कर रहा था तंग, अब मांग रहा है माफी

Related Post1