Wednesday, 22 May 2024

Covid 19- कोरोना की नए वेरिएंट के साथ वापसी, सर्दियों में बढ़ सकती है मुश्किलें

Covid 19- विश्व भर में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर अपने नए वैरीअंट के साथ वापसी कर…

Covid 19- कोरोना की नए वेरिएंट के साथ वापसी, सर्दियों में बढ़ सकती है मुश्किलें

Covid 19- विश्व भर में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस एक बार फिर अपने नए वैरीअंट के साथ वापसी कर रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है।

लगभग 2 साल तक पूरे विश्व में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस (Covid 19) का जिक्र अब लगभग खत्म हो चुका है। इस वायरस के संक्रमण से जुड़े मामले भी अब बहुत कम देखने को मिल रहे हैं। यह विश्व भर के लोगों के लिए एक राहत की खबर थी, लेकिन अब जब सब कुछ पूरी तरह से सामान्य हो चुका है ऐसे में एक बार फिर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

चीन, जहां से निकल कर इस वायरस ने पूरे विश्व में तबाही मचाई थी, वहीं से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। चीन के कई प्रांतों में ऑमिक्रोन के दो नए वेरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 के संक्रमण का मामला सामने आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक ओ विक्रम के इन दोनों वेरिएंट्स में संक्रमण तेजी से फैलता है।

कोरोना (Covid 19) के इन नए नए वेरिएंट्स को देखते हुए विशेषज्ञों ने आने वाली सर्दियों के महीने में एक बार फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ने की चेतावनी दे दी है। फिलहाल अभी चीन में ही इन दोनों ने वेरिएंट्स के संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं। लेकिन यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले समय में इसे अन्य देशों में फैलने में समय नहीं लगेगा। ।

Health News : भारतीय कंपनी के कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत

Related Post