Friday, 3 May 2024

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर इंटरनेट पर शोक की लहर, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर गायिका भारत की स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता था लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)…

Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर इंटरनेट पर शोक की लहर, इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

भारतीय सिनेमा जगत की मशहूर गायिका भारत की स्वर कोकिला के नाम से जाना जाता था लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) उन्होंने आज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली। बीते 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) जिंदगी से जंग लड़ रही थीं। लंबे समय से ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ते लड़ते लता मंगेशकर ने आज हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर ली है। उनके निधन पर मशहूर फिल्मी हस्तियों व राजनेताओं ने शोक जताया है…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narender Modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला। उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी। लता दीदी के निधन पर मुझे अपने साथी भारतीयों के साथ शोक है। उनके परिवार से बात की और संवेदना व्यक्त की।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind)
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि लता जी का निधन मेरे लिए हृदयविदारक है, जैसा कि दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए है। उनके गीतों की विशाल श्रृंखला में भारत के सार और सुंदरता को प्रस्तुत करते हुए पीढ़ियों ने अपनी आंतरिक भावनाओं की अभिव्यक्ति पाई। भारत रत्न लता जी की उपलब्धियां अतुलनीय रहेंगी।

अमित शाह(Amit Shah)
मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूँ कि समय-समय पर मुझे लता दीदी का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा। अपने अतुलनीय देशप्रेम, मधुर वाणी और सौम्यता से वो सदैव हमारे बीच रहेंगी। उनके परिजनों व असंख्य प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति शांति

सनी देओल(Sunny Deol)
सनी देओल ने लता दीदी को दी श्रद्धांजलि, कहा- यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि लताजी अब नहीं रहीं, उन्हें बहुत याद किया जा रहा है। एक युग का अंत!

वीवीएस लक्ष्‍मण(Vvs Lakshman)
वीवीएस लक्ष्‍मण ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा- भारत रत्न लता मंगेशकर दीदी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनकी आवाज और धुन अमर रहेगी। दुनियाभर में उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।

विराट कोहली(Virat Kohli)
लता मंगेशकर के निधन पर विराट कोहली ने जताया शोक, लिखा- लता जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके मधुर गीतों ने दुनियाभर में लाखों लोगों को छुआ। उन सारे गीतों और यादों के लिए धन्यवाद। उनके परिवार और प्रियजनों के लिए मेरी गहरी संवेदना है।

श‍िवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan)
श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा लता दीदी आपके बिना इस देश के गीत और संगीत सूने हैं। आपकी कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता है

एआर रहमान(AR Rehman)
एआर रहमान ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजल‍ि- प्‍यार, सम्‍मान और प्रार्थना

खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav)
खेसारीलाल यादव ने लता मंगेशकर को याद करते हुए कहा- भारत ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया। आपके गाने हमारे लिए प्रेरणा थीं और हमेशा रहेंगी। आपके हर एक गाने को सुनकर बड़ा हुआ और आज आप चली गईं, लेकिन आप हमेशा हमारे दिलों में और संगीत की दुनिया मे अमर रहेंगी। ताई आप जैसा कोई नहीं और न कोई होगा। उन्होंने कहा कि लता जी का जीवन सम्पूर्ण इतिहास है। हम धन्य हैं कि हम उस देश मे पैदा हुए, जहां कण कण में लता जी की आवाज गूंजती है।

वसुंधरा राजे(Vasundhra Raje)
लता मंगेशकर की सुरीली आवाज भारतीय सिनेमा की रीढ़ की हड्डी थी

मनोज मुंतशिर(Manoj Muntshir)
मैं निराशावादी नहीं हूँ, लेकिन ये झूठी आशा भी नहीं रखता कि फिर कभी कोई लता मंगेशकर इस धरती पर जन्म लेगी। ऐसे चमत्कार दोहराने में प्रकृति भी अक्षम है। अलविदा दीदी। आज आँखें नम हैं, लेकिन मैं जीवन भर ये सोचकर मुस्कराता रहूँगा कि मेरी क़लम से निकले पहले गीत को दीदी ने आवाज़ दी थी।

हेमा मालिनी(Hema Malini)
हेमा मालिनी ने भी ट्वीट कर लिखा 6 फरवरी को काला दिन बताया। और लता मंगेशकर के निधन को व्यक्तिगत क्षति कहा।

Read Also: Lata Mangeshkar Death: जिस का जीतना हो आँचल यहां पर, उस को सौगात उतनी मिलेगी…काफी संघर्षों से भरा रहा लता मंगेशकर का जीवन

Related Post