Monday, 7 October 2024

T20 World Cup: सेमीफाइनल में भारत को मिली हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

T20 World Cup: टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह…

T20 World Cup: सेमीफाइनल में भारत को मिली हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

T20 World Cup: टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाया है। इंडिया 169 रन का लक्ष्य नहीं बचा पाई। गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला। इंग्लैंड 16वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत हासिल कर लिया था।

इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स ने 183 के स्ट्राइक रेट से 86 रन की पारी खेली थी। कप्तान जोस बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से 80 का स्कोर किया। दोनों ही बल्लेबाजों ने कोई गलती नहीं की और बड़ी ही आसानी से लक्ष्य आराम के साथ बना लिया था।

टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हुए टोटल 16 सेमीफाइनल में किसी टीम की ये सबसे बड़ी हार, या सबसे बड़ी जीत है। जीत-हार के लिहाज से एक रिकॉर्ड बना है और एक की बराबरी हो चुकी है।

इंग्लैंड ने भारत को हराकर सेमीफाइनल में सबसे अधिक 10 विकेट से जीत का रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही सबसे कम ओवर में जीत की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने ही 16 ओवर में श्रीलंका को हराया था। 12 साल पहले, यानी 2010 में। ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में हुआ था।

भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

इंग्लैंड ने 169 के लक्ष्य को 16 ओवर में ही आसानी के साथ बना लिया था। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने 170 रन की साझेदारी बना लिया था।

जोस बटलर ने किया कमाल

जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन की पारी खेली थी। उन्होंने केवल 49 गेंदों पर इतना स्कोर बना लिया था। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा था।

 

Related Post1