Wednesday, 11 December 2024

Noida News : भगत सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग में गाड़े झंडे, जीते अनेक मैडल

Noida News : हाल ही में दिल्ली में हुई चौथी ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Boxing Championship)  में ग्रेटर नोएडा के खिलाडिय़ों…

Noida News : भगत सिंह एकेडमी के खिलाडिय़ों ने बॉक्सिंग में गाड़े झंडे, जीते अनेक मैडल

Noida News : हाल ही में दिल्ली में हुई चौथी ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Boxing Championship)  में ग्रेटर नोएडा के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र व शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी (Shaheed Bhagat Singh Boxing Academy)  का नाम रोशन किया है।

बता दें कि नोएडा स्थित शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी में जाने माने बॉक्सिंग कोच प्रीतम टोकस (Pritam Tokas) युवा खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। एकेडमी द्वारा नोएडा स्टेडियम में खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जाती है। एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त बॉक्सरों ने दिल्ली में 18 और 19 नवंबर को आयोजित की गई चौथी ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं।

प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा से जय यादव, प्रशांत नागर, अभय मलिक, अक्षत, हर्ष जतराना, कुणाल कपासिया व अतुल यादव ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि संजली यादव, मानसी चौहान, दीपांशी शर्मा, देव शर्मा, कृष व दक्ष कुमार ने सिल्वर मेडल जीता। जय यादव को इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब दिया गया। वहीं प्रशांत नागर, हर्ष व अभय मलिक को मोस्ट प्रोमाइजिंग बॉक्सर का अवार्ड दिया गया।

शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी (Shaheed Bhagat Singh Boxing Academy) के कोच प्रीतम टोकस ने बताया कि उनकी एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे मुक्केबाज बेहद प्रतिभाशाली हैं। जिस तरह से उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाकर रखा उससे उम्मीद है कि आने वाले समय में एकेडमी के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश व क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

Related Post